Activate SBI WhatsApp Banking Services: सिर्फ एक मेसेज से चालू कर सकेंगे एसबीआई व्हाट्सएप बैंकिंग सेवा

Join telegram Chennel Join Now
Join WhatsApp Group Join Now

SBI WhatsApp Banking Service Kaise Active Kare: नमस्कार साथियों, आज इस पोस्ट में हम आपके लिए लेकर आये है SBI Bank की एक शानदार सेवा के बारे में विस्तृत जानकारी. आप में से बहुत से रीडर SBI बैंक के ग्राहक हो सकते है या फिर आप भी SBI Bank Online Account खोलना चाहते होंगे. तो आप सभी के लिए SBI की तरफ से एक सेवा शुरू की गयी है जिसका नाम SBI WhatsApp Banking Service. 

इस  एसबीआई व्हाट्सएप बैंकिंग सेवा का लाभी SBI के सभी ग्राहकों को दिया जा रहा है. इसकी मदद से ग्राहक अपने WhatsApp से ही बैंक स्टेटमेंट, चेक आर्डर, बैंक बैलेंस चेक करने जैसी सेवाओं का लाभ उठा सकता है. आज की इस पोस्ट में हम आपको बतायेंगे की कैसे आप इस SBI WhatsApp Banking Service को एक्टिवेट कर सकते है. और अगर आप इस सेवा को बंद करवाना चाहते है तो वो भी इस पोस्ट में बताया जायेगा. 

How to Activate SBI WhatsApp Banking Services on mobile
How to Activate SBI WhatsApp Banking Services on mobile

SBI WhatsApp Banking Service Required Documents

⭐ आवेदक का मोबाइल नंबर

⭐ आवेदक का बैंक खाता संख्या

SBI WhatsApp Banking Service Activate Kaise Kare

Step 1: इसके लिए SBI ग्राहक को अपने फोन पर एक टेक्स्ट संदेश में WAREG Account Number लिखकर +919022690226 पर भेजना होगा।

Step 2: उसके कुछ देर बाद आपके फोन में व्हाट्सएप बैंकिंग एक्टिवेशन हो जाएगा।

Step 3: उसके बाद आप व्हाट्सएप बैंकिंग की सभी सेवाओं का लाभ उठा सकते हैं।

Activate SBI WhatsApp Banking Services on Mobile
Activate SBI WhatsApp Banking Services on Mobile

एसबीआई व्हाट्सएप बैंकिंग के साथ बैंक बैलेंस कैसे चेक करें

Step 1: सबसे पहले आपको अपने फोन में एसबीआई हेल्पलाइन नंबर +919022690226 सेव करना होगा।

Step 2: इसके बाद अपने व्हाट्सएप में जाएं और hi टाइप कर मैसेज भेजें।

Step 3: तो उसकी तरफ से जवाब आता है।  उसमें आपको पहले नंबर पर ही बैंक बैलेंस का ऑप्शन मिलेगा।

Step 4: इसके लिए आपको 1 टाइप करके मैसेज भेजना होगा।

Step 5: इसके बाद आपके सामने एक नया मैसेज आएगा जिसमें आपका बैंक बैलेंस होगा।

Check SBI Bank Balance on WhatsApp
Check SBI Bank Balance on WhatsApp

SBI WhatsApp Banking Service Mini Statement Check Process

  • इसके लिए आपको व्हाट्सएप पर एसबीआई हेल्पलाइन नंबर खोलना होगा। फिर नमस्ते लिखकर संदेश भेजें।
  • उसके बाद एक नया मैसेज दिखाई देगा जिसमें मिनी स्टेटमेंट नाम का एक और विकल्प आएगा। इसमें 2 लिख कर भेज दें।
  • इसके बाद आपका मिनी स्टेटमेंट कुछ ही देर में आपके सामने होगा।

SBI WhatsApp Banking Deactivation Process

  1. अगर आप इस SBI WhatsApp Banking Service को बंद करना चाहते हैं तो इसके लिए आपको अपने व्हाट्सएप में एसबीआई के हेल्पलाइन नंबर को खोलना होगा और वहां हाय टाइप करके संदेश भेजना होगा।
  2. उसके बाद एसबीआई की ओर से एक मैसेज आएगा।  उसमें ग्राहक को तीसरा विकल्प मिलेगा जो SBI WhatsApp Banking Deactivation का विकल्प होगा जिसके लिए 3 लिखकर मैसेज भेजें।
  3. फिर एक और संदेश दिखाई देगा जो पूछेगा कि क्या आप वास्तव में निष्क्रिय करना चाहते हैं।  इसमें Yes लिखकर भेज दें।  उसके बाद एसबीआई व्हाट्सएप बैंकिंग निष्क्रिय कर दी जाएगी।

Important Links

SBI Bank Website 

सरकारी नौकरियों और योजनाओं की जानकारी यहाँ से पायें

FAQ

एसबीआई व्हाट्सएप बैंकिंग क्या है?

यह एसबीआई की एक तरह की नई सेवा है जिसके माध्यम से एसबीआई ग्राहक केवल अपने व्हाट्सएप के माध्यम से अपना बैंक बैलेंस या मिनी स्टेटमेंट चेक कर सकते हैं।

SBI व्हाट्सएप बैंकिंग एक्टिवेशन प्रक्रिया क्या है?

इसे एक्टिवेट करने के लिए आपको इसके नंबर पर मैसेज करना होगा। जिसका प्रोसेस हमने यहां ऊपर बताया है।

Join WhatsApp Group Join Now
Join telegram Chennel Join Now

Leave a Comment