UPSC NDA Application Form 2022| UPSC NDA I Exam Online Form 2022| UPSC NDA Application Notification 2022 – यूनियन पुब्लिस सर्विस कमीशन ने National Defense Academy and Naval Academy Examination के लिए NDA Application Form 2022 का Notification जारी कर दिया है| इस भर्ती के जरिये UPSC द्वारा कुल 400 खाली पदों पर भर्ती की जाएगी. NDA Exam के जरिये UPSC द्वारा NDA की विंग Army, Navy and Air Force के साथ Indian Naval Academy Course (INAC) के लिए एडमिशन लेता है.
इसका आवेदन 22 December 2021 से सुरु होगा और 11 January 2022 शाम 6.00 बजे तक चलेगा| योग्य एवं इच्छुक अभ्यार्थी इसका Online आवेदन Official Website पर जाकर कर सकते है, इसके लिए डायरेक्ट लिंक इस पोस्ट के लास्ट में दी गयी है| NDA Application Form 2022 की Application Fee, Last Date, Age, Education Qualification आदि बातों की पूरी जानकारी नीचे दी गयी है|
इस पोस्ट में हम आपको UPSC NDA Application Form 2022 Notification Date, UPSC NDA Application Form 2022 Starting Date, UPSC NDA Application Form 2022 Last Date, UPSC NDA Application Form 2022 Application Fee आदि बातों के बारे में जानकारी देंगे.
Organizing Board | UPSC |
Exam Name | UPSC NDA Exam |
Mode of Exam | Online |
Post Name | UPSC NDA Application Form |
Official Website | https://www.upsc.gov.in/ |
Post Location | All India |
Important Date for UPSC NDA Application Form 2022
Starting Date of Application | 22 December 2021 |
Last Date of Online Application | 11 January 2021 |
NDA Admit Card Release Date | March 2022 |
NDA I Exam Date | 10 April 2022 |
UPSC NDA Exam Vacancy 2022 Details
National Defence Academy NDA (Male / Female)
- Army – 208 Post (10 पद महिलाओं के लिए)
- Navy – 42 Post (03 पद महिलाओं के लिए)
- Air Force – 120 Post (06 पद महिलाओं के लिए)
Naval Academy NA Only for Male
- 10+2 Cadet Entry – 30 Post
UPSC NDA Application Form 2022 Application Fee
- General / OBC : Rs. 100/-
- SC / ST : 0/- (Nil)
- All Category Female : 0/-
Note – UP NHM Lab Technician Recruitment में आवेदन करने के लिए किसी भी प्रकार की आवेदन शुल्क नही रखी गयी है.
UPSC NDA Eligibility 2022 – Age Limit
- Minimum Age – 15.7 Years
- Maximum Age – 18.7 Years
Note – UPSC NDA Application Form भरने के लिए आवेदक का जन्म 02 जुलाई 2003 से 01 जुलाई 2006 के बिच होना चाहिए. आयु में छुट NDA I Exam Rules को आधार मान कर किया जायेगा.
UPSC NDA Eligibility 2022 – Educational Qualifications
UPSC NDA Eligibility for Army
इस academy में आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों का किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10+2 पास होना जरुरी है. और साथ ही इसमें वे सभी students भी अप्लाई कर सकते है जो फिलहाल अपने 12 class में पढ़ रहे है.
Educational Qualification for other Wings of NDA and Naval Academy
इस academy में आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों का किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से Physics and Maths Subject के साथ 10+2 पास certificate होना जरुरी है. और साथ ही इसमें वे सभी students भी अप्लाई कर सकते है जो फिलहाल अपने 12 class में पढ़ रहे है.
UPSC NDA Application Form Process
UPSC NDA Exam में लिए आवेदन करने के लिए आपको दो पार्ट भरने होंगे. इन दोनों पार्ट्स में Application Fill करने का Step by Step Process हमने आपको निचे दे रखा है. इस प्रोसेस को फॉलो करके अप एनडीए का आवेदन कर सकते है.
NDA Application Part I Application Process
Step 1 – इसके लिए आपको सबसे पहले हमारे द्वारा निचे दी गयी पार्ट 1 की लिंक पर जाना होगा.
Step 2 – अब निचे दी गयी फोटो के अनुसार “Click here for Part – 1” पर क्लीक करना है.
Step 3 – अब यह आपको एक नए पेज पर ले आएगा जहाँ पर एप्लीकेशन फॉर्म भरने से जुडी जरुरी जानकारी दी जाएगी. इस पेज को निचे की तरफ स्क्रॉल करने के बाद “हाँ” पर क्लिक करें.
Step 4 – अब इस पेज पर आपको अपनी बेसिक जानकारी जैसे की आपका नाम, पिता का नाम, माता का नाम, Address, ईमेल, मोबाइल नंबर आदि सही सही भरनी होगी और फिर “Continue” बटन पर क्लीक करना है.
इसके बाद आपको सरकार द्वारा प्रमाणित कोई भी ID जैसे की आधार कार्ड, PAN कार्ड, पासपोर्ट में से किसी एक की जानकारी यहाँ ढालनी है. और Continue पर क्लीक करना है.
Step 5 – अब फॉर्म का एक Preview खुलेगा जिसमें सभी जानकारी को आप एक बार जाँच सकते है. और फिर फाइनल फॉर्म को submit कर सकते है.
Step 6 – अब आपका पार्ट 1 का रजिस्ट्रेशन पूरा हो चूका है. और आपके मोबाइल नंबर व ईमेल पर Registration ID आ जाएगी.
NDA Application Part II Application Process
Step 1 – अब आपको हमारे द्वारा Part 2 की निचे दी गयी लिंक पर जाना होगा. और यहाँ पर अपनी Registration ID और Date of Birth enter करके लॉग इन कर लेना है.
Step 2 – अब पार्ट 2 में मांगे गये सभी Documents, Photo, sign को Notification में दिए गये Instructions के अनुसार अपलोड करना है. ध्यान रहे सभी Documents की Size और Quality ऑफिसियल नोटीफिकेसन में दी गयी जानकारी के अनुसार ही रखनी है. अगर आपके फोटो और Sign की साइज़ छोटी नही हो रही है तो आप Image Resizer App की मदद से उसे छोटा कर सकते है.
Step 3 – सबी Documents अपलोड करने के बाद आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा.
Step 4 – आवेदन शुल्क के भुगतान के बाद Application Fee Slip को डाउनलोड कर ले और साथ में Application form के Confirmation PDF को भी डाउनलोड कर ले.
Useful Links for UPSC NDA Application Form 2022
Apply Online Part I | Click here |
Part II Registration | Click here |
Re Print Application Form | Click here |
Official Notification | Click here |
UPSC NDA Syllabus | Click here |
Official Website | Click here |
Join Our WhatsApp Group | Click here |
Join Our Telegram Group | Click here |