ग्राम सेवक परीक्षा में आने वाले राजस्थान GK के 30 महत्वपूर्ण प्रशन|Rajasthan GK Subject Important Questions for Rajasthan Gram Sevak Exam 2021 राजस्थान ग्राम सेवक परीक्षा में पूछे जाने वाले राजस्थान सामान्य ज्ञान के महत्वपूर्ण (Important) प्रश्न – राजस्थान ग्राम सेवक परीक्षा जल्द ही आयोजित होने वाले है. उम्मीदवार की तैयारी लगभग पूरी हो चुकी है. अब सभी आवेदक इसके सिलेबस का Revision करने में लग गये है वहीं कुछ उम्मीदवार इसके Practice Test भी दे रहे है. इन सभी के revision में हेल्प करने के लिए हम आपके लिए राजस्थान ग्राम सेवक परीक्षा में पूछे जाने वाले कुछ जरुरी सवाल लेकर आये है. यह सभी प्रश्न राजस्थान सामान्य ज्ञान विषय से जुड़े है जो की निचे दिए गये है. इनकी उत्तर कुंजी इस पोस्ट के आखिरी में दी गयी है जहाँ से आप अपना उत्तर मिला सकते है.
Table of Contents
ग्राम सेवक परीक्षा में आने वाले राजस्थान GK के 30 महत्वपूर्ण प्रशन
Q.1) लौह अयस्क से लोहा बनाने की प्राचीनत्तम भट्टियॉ कहां मिली है ?
- रेढ
- नगरी
- सुनारी
- जोधपुर
Ans) सुनारी
Q.2) निम्न मे से लूनी नदी के किनारे स्थित पुरातात्विक स्थल है ?
- तिलवाड़ा
- बालाथल
- नोह
- बैराठ
Ans). तिलवाड़ा
Q.3) निम्न मे से बडी संख्या मे मालव सिक्के व आहत मुद्राएं कहां प्राप्त हुई है ?
- बागोर
- बालाथल
- नगर
- इनमें से कोई नहीं
Ans). नगर
Q.4) स्वर्णनगरी नाम से जाना जाने वाला शहर है ?
- जोधपुर
- गंगानगर
- जालोर
- जैसलमेर
Ans) जैसलमेर
Q.5) निम्न मे से चम्बल नदी का प्राचीन नाम कौनसा है ?
- चर्मण्वती
- कामधेनु
- चम्पा नदी
- इनमे से कोई नही
Ans. चर्मण्वती
Q.6) कालीबंगा सभ्यता के लोग किस लिपि का प्रयोग करते थे ?
- र्तृधव
- प्राकृत
- पाली
- खरोष्ठी
Ans. र्तृधव
Q.7) एक घर मे एक साथ छह चूल्हे किस पुरातात्विक स्थल से प्राप्त हुए है ?
- बागोर
- गिलूण्ड
- आहड़
- कालीबंगा
Ans. आहड़
Q.8) गणेश्वर सभ्यता का संबंध किस नदी से है ?
- सिन्धु
- कांतली
- सरस्वती
- आहड़
Ans. कांतली
ग्राम सेवक परीक्षा में आने वाले राजस्थान GK के 30 महत्वपूर्ण प्रशन
Q.9) राजस्थान में केशरियानाथजी का मेला चेत्र बुदी अष्टमी को कहां पर लगता हैं ?
- मेवाड़ में चारभुजा गांव
- मेवाड़ में धुलेव गांव
- राश्मी गांव ( चितौड़गढ )
- कोलायत गांव (बीकानेर )
Ans. मेवाड़ में धुलेव गांव
Q.10) राजस्थान में राणी सती का मेला कहां लगता हैं ?
- झुन्झूनूं में
- जोधपुर में
- कोटा में
- जयपुर में
Ans. झुन्झूनूं में
Q.11) राजस्थान में किस आदिवासी जाति के लोग मेलों में अपना साथी चुनते हैं ?
- डामोर
- सहरिया
- भील
- गरासिया
Ans. सहरिया
Q.12) राजस्थान में मुसलमानों द्वारा ताजिये निकाले जाते हैं ?
- ईदुलजुहा के अवसर पर
- बारावफरात के अवसर पर
- मोहर्रम के अवसर पर
- उपरोक्त में से कोई नही
Ans. मोहर्रम के अवसर पर
Q.13) राजस्थान में कपिल मुनि का मेला कहा लगता हैं ?
- नसीराबाद
- कोलायत
- चाकसू
- करौली
Ans. कोलायत
Q.14) “गुड फ्रायडे” किस धर्म से सम्बन्धित हैं ?
- हिन्दू सम्प्रदाय से सम्बन्धित
- बौद्ध सम्प्रदाय से सम्बन्धित
- ईसाई सम्प्रदाय से सम्बन्धित
- मुस्लिम सम्प्रदाय से सम्बन्धित
Ans. ईसाई सम्प्रदाय से सम्बन्धित
Q.15) राजस्थान में सचिया माता का प्राचीन सूर्य मन्दिर स्थित हैं ?
- चित्तौड़
- पोकरण
- मण्डोर
- ओसियां
Ans. ओसियां
Q.16) राजस्थान में विदेशी पर्यटकों को सबसे अधिक आकर्षित करने वाला क्या लगता हैं ?
- नागौर
- जयपुर
- पुष्कर
- जोधपुर
Ans. पुष्कर
Q.17) राजस्थान में “सास-बहू” का मन्दिर कहा स्थित हैं ?
- सोमनाथ में
- आहड़ में
- अरथूना में
- नागदा में
Ans. नागदा में
Q.18) राजस्थान में परबतसर-नागौर का पशु मेला कहलाता हैं ?
- जसवंत पशु मेला
- तेजाजी पशु मेला
- कर्णसिंह पशु मेला
- बलदेवराम पशु मेला
Ans. तेजाजी पशु मेला
Q.19) राजस्थान के किस दुर्ग के अंदर “कटार दुर्ग” स्थित है ?
- मेहरानगढ़ दुर्ग में
- कुम्भलगढ़ दुर्ग में
- रणथम्भौर दुर्ग में
- चित्तौड़गढ़ दुर्ग में
Ans. कुम्भलगढ़ दुर्ग में
Q.20) राजस्थान के किस दुर्ग को “घुलरगढ़ व डोडगढ़” दुर्ग के नाम से भी जाना जाता है ?
- मेहरानगढ़ दुर्ग
- रणथम्भौर दुर्ग
- सोनारगढ़ दुर्ग
- गागरोन दुर्ग
Ans. गागरोन दुर्ग
ग्राम सेवक परीक्षा में आने वाले राजस्थान GK के 30 महत्वपूर्ण प्रशन
Q.21) राजस्थान के किस दुर्ग में मिट्ठे साहब (सूफी संत हमीदुद्दीन चिश्ती) की दरगाह स्थित है ?
- रणथम्भौर दुर्ग (सवाई माधोपुर)
- लोहागढ़ दुर्ग (भरतपुर)
- तारागढ़ दुर्ग (अजमेर)
- गागरोन दुर्ग (झालावाड़)
Ans. गागरोन दुर्ग (झालावाड़)
Q.22) राजस्थान में गागरोन का दुर्ग किन नदियों के तट पर बना हुआ है ?
- परवन व नेवज
- पार्वती व परवन
- आहू व काली सिन्ध
- चम्बल व बनास
Ans. आहू व काली सिन्ध
Q.23) निम्न मे से प्रताप की सेना का पठान सेना नायक कौन था ?
- नुसरत खॉ
- जलाल खॉ
- शेर खॉ
- हाकिम खॉ
Ans. हाकिम खॉ
Q.24) बीकानेर के प्रसिद्ध किले का निर्माणकर्ता किसे कहा जा सकता है ?
- दलपतसिंह
- अनूपसिंह
- रायसिंह
- गंगासिंह
Ans. रायसिंह
Q.25) किस इतिहासकार ने चौहानो का ब्राह्मण वंश से उत्पन्न होना माना हैं?
- डॉ़ ओझा
- डॉ़ भण्डारकर
- कनिंघम
- सी़ वी़ वैद्य
Ans. डॉ़ भण्डारकर
Q.26) चंदरवदाई ने राजपूतों की उत्पत्ति मानी है ?
- अग्नि कुण्ड से
- मध्य एशिया से
- विशुद्ध भारतीय
- सम्मिश्रण जाति
Ans. अग्नि कुण्ड से
Q.27) प्राचीन भारत का स्वर्ण युग कहलाता है ?
- कुषाण काल
- गुप्तकाल
- हर्यककाल
- मौर्यकाल
Ans. गुप्तकाल
Q.28) बिजौलिया के कृषक आन्दोलन का नेतृत्व किसने किया ?
- हरिभाऊ उपाध्याय
- विजयसिंह पथिक
- जमनालाल बजाज
- रामचरण दास
Ans. विजयसिंह पथिक
Q.29) आउवा में किस पोलीटिकल एजेन्ट का वध कर दिया था ?
- बर्टन
- शावर्स
- जी. एच. मेकमेंसन
- ब्लैक
Ans. जी. एच. मेकमेंसन
Q.30) राजकवि सोमदेव किसके दरबार में था ?
- विग्रहराज चतुर्थ
- पृथ्वीराज चौहान द्वितीय
- पृथ्वीराज चौहान तृतीय
- पृथ्वीराज चौहान प्रथम
Ans. विग्रहराज चतुर्थ
ग्राम सेवक परीक्षा में आने वाले राजस्थान GK के 30 महत्वपूर्ण प्रशन
Q.31) चौहानों का सर्वाधिक विस्तार किस शासक के काल में हुआ था ?
- पृथ्वीराज
- वासुदेव
- विग्रहराज चतुर्थ
- अर्णोराज
Ans. विग्रहराज चतुर्थ
Q.32) सॉंभर के चौहानों का संस्थापक है ?
- चन्दराज
- हर्षनाथ
- वासुदेव
- जयराज
Ans. वासुदेव
Q.33) किस शासक ने पॉंच वैधशालाओं का निर्माण करवाया था ?
- मानसिंह
- भारमल
- सवाई जयसिंह
- मिर्जा राजा जयसिंह
Ans. सवाई जयसिंह
Q.34) जयपुर की स्थापना कब की गई थी ?
- 18 नवम्बर, 1727
- 23 दिसम्बर, 1737
- 1 नवम्बर, 1754
- 12 जुलाई, 1627
Ans. 18 नवम्बर, 1727
Q.35) किस मुगल शासक ने राजस्थान से जजिया कर हटा दिया ?
- शाहजहां
- अलाउद्दीन खिलजी
- औरंगजेब
- अकबर
Ans. अकबर
उत्तर कुंजी (Answer Sheet)| ग्राम सेवक परीक्षा में आने वाले राजस्थान सामान्य ज्ञान (Rajasthan GK) के 30 महत्वपूर्ण प्रशन
सभी प्रशनों के उत्तर उनके Options के बाद ही लिख दिए गये है. आप प्रशन के ख़तम होने के बाद एक हाईलाइट किया हुआ उत्तर (Ans) देख सकते है. अगर किसी भी प्रशन का उत्तर आपको गलत लगता है तो आप हमारे WhatsApp Group में ज्वाइन होकर एडमिन को मेसेज कर सकते है.
Disclaimer
ऊपर साँझा किये गये प्रश्न उत्तर शिक्षा के उद्देश्य से दिए गये है. अगर प्रश्नों में किसी भी प्रकार की त्रुटी पाई जाती है. तो आप हमारे WhatsApp ग्रुप एडमिन से बात करके इन्हें सही करवा सकते है. इनमे से सभी प्रश्न या कोई भी प्रशन ग्राम सेवक परीक्षा में आएगा या नही इसकी हम कोई गारंटी नही लेते है.
ग्राम सेवक परीक्षा में आने वाले राजस्थान GK के 30 महत्वपूर्ण प्रशन