WhatsApp Community Feature | WhatsApp New Features: व्हाट्सएप में कई कमाल के फीचर्स आए हैं। इन फीचर्स के आने से चैटिंग का अनुभव पहले से बेहतर हो गया है। यूजर्स भी लंबे समय से इन फीचर्स का इंतजार कर रहे हैं। तो चलिए जानते हैं कि WhatsApp New Features क्या है।
WhatsApp Community Feature
WhatsApp ने एक कम्युनिटी फीचर लॉन्च किया है। कम्युनिटी व्हाट्सएप का एक ऐसा फीचर है जिसके जरिए ग्रुप एडमिन को ग्रुप पर बेहतर नियंत्रण मिलता है। कम्यूनिटी के साथ एडमिन बड़े ग्रुप के भीतर छोटे फ़ोकस किए गए ग्रुप भी बना सकते हैं।
WhatsApp Community Feature कैसे काम करता है
अब जान लीजिए कि व्हाट्सएप कम्यूनिटी कैसे काम करता है। व्हाट्सएप के मुताबिक समाज, स्कूल के माता-पिता और कार्यस्थल जैसे कई समूहों को कम्यूनिटी के माध्यम से जोड़ा जा सकता है। ग्रुप एडमिन कम्यूनिटी के माध्यम से कोई भी अपडेट साझा कर सकते हैं। इस फीचर के जरिए यूजर्स एक ही कैटेगरी में एक ही समय में कई ग्रुप्स को मैनेज कर सकते हैं।
WhatsApp Community कैसे बनाए?
नई WhatsApp Community बनाने के लिए इन चरणों को देखें।
- Community Tab में जाएं।
- New Community पर क्लिक करें
- अब यहां अपनी Community का नाम, प्रोफाइल आइकन और विवरण डालें।
- उसके बाद अगले पेज पर वे सभी ग्रुप चुने जिन्हें आप अपनी कम्यूनिटी में जोड़ना चाहते हैं।
- इसके बाद सबमिट करें। शाबाश, आपकी पहली WhatsApp Community तैयार है।
Raised Group Members Limit
इस साल मई में व्हाट्सएप पर ग्रुप मेंबर्स की संख्या में बदलाव करते हुए इसे 256 मेंबर्स से बदलकर 512 मेंबर कर दिया गया था। लेकिन अब WhatsApp ने इसे दोगुना कर दिया है यानी अब आप एक व्हाट्सएप ग्रुप में अधिकतम 1,024 सदस्य जोड़े जा सकते हैं।
Whatsapp की नई ग्रुप मेंबर लिमिट वाकई तारीफ के लायक है क्योंकि इससे स्कूल, कॉलेज और अन्य संस्थाओं को एक बड़ा ग्रुप बनाने की सुविधा मिल जाएगी।
Video Calling with 32 Users
व्हाट्सएप पहले से ही ग्रुप वीडियो कॉल की सीमा 8 सदस्यों से बढ़ाकर 32 कर रहा है। अप्रैल महीने में व्हाट्सएप ने वॉयस कॉल के लिए 32 सदस्यों की सीमा पेश की थी। यह फीचर पारिवारिक वीडियो कॉल और लाइव मीटिंग के लिए बहुत फायदेमंद होगा।
Polling in Chat – WhatsApp New Feature
कम्यूनिटी फीचर के अलावा व्हाट्सएप ग्रुप के अंदर इन-चैट पोल भी ला रहा है। यह वैसा ही होगा जैसा ट्विटर पर पोल होते हैं। इसका उपयोग करके एडमिन ग्रुप के सदस्यों के बीच किसी टॉपिक के लिए चुनाव कर सकते हैं।
उदाहरण के तौर पर यदि आप अपने ग्रुप के सदस्यों की पसंद और नापसंद जानना चाहते हैं तो आप एक पोल बनाकर उनसे वोटिंग करने के लिए कह सकते हैं।
Screenshot Block – WhatsApp New Feature
यूजर्स की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए WhatsApp ने एक और नया फीचर Screenshot Block जारी किया है। यह फीचर व्हाट्सऐप को व्यू वन्स मैसेज के मैसेज के स्क्रीनशॉट लेने से रोकता है। इन फीचर्स के बाद यूजर्स की चैट अब ज्यादा सिक्योर हो जाएगी।
Call Links – WhatsApp New Feature
व्हाट्सएप ने ग्रुप कॉल के लिए एक नया अपडेट भी जारी किया है जिसमें अब आप व्हाट्सएप ग्रुप कॉल या मीटिंग के लिए लिंक साझा कर सकते हैं। यह फीचर गूगल मीट या जूम वीडियो कॉल मीटिंग के लिए लिंक शेयर फीचर की तरह ही काम करता है।
Upcoming Features – WhatsApp Latest Feature
व्हाट्सएप समय-समय पर अपने नए फीचर्स के द्वारा उपयोगकर्ताओं का ध्यान आकर्षित करता है। इसी कड़ी में व्हाट्सएप जल्द ही कुछ नए फीचर्स भी शामिल करने वाला है जिनके बारे में नीचे बताया गया है।
Message Yourself – WhatsApp Latest Feature
WhatsApp के इस फीचर के जरिए आप Linked Devices के बीच खुद को मैसेज भेज सकते हैं। इसकी मदद से आप आसानी से खुद को नोट्स, मैसेज, मीडिया और जरूरी दस्तावेज भेज सकते हैं।
WhatsApp Premium Subscription
व्हाट्सएप ने बिजनेस ऐप यूजर्स के लिए WhatsApp Premium Subscription भी लॉन्च किया है लेकिन इसका अपडेट फिलहाल कुछ ही यूजर्स के लिए रोल आउट किया गया है। इस फीचर के बाद बीटा यूजर्स अपने वॉट्सऐप में प्रीमियम मेन्यू देख पाएंगे। इसके अलावा यूजर्स को प्रीमियम मेन्यू में कई अतिरिक्त फीचर्स भी मिलते हैं।
Picture in Group Chat
इस फीचर में ग्रुप चैट में नाम के साथ दूसरे यूजर्स की प्रोफाइल फोटो (डीपी) भी मैसेज बबल में दिखेगी। वहीं अगर यूजर अपनी प्रोफाइल पर फोटो नहीं लगाते हैं तो वह उसी रंग में दिखाई देगा जैसा कि ग्रुप में नाम है।
FAQ
WhatsApp में क्या New Features आए हैं?
WhatsApp Group में कितने Members जोड़ सकते हैं?
WhatsApp Video Call में कितने सदस्य जुड़ सकते हैं?
Final Word
इस लेख में हम ने हाल ही में व्हाट्सएप द्वारा रिलीज किए गए नए फीचर्स के बारे में जाना और व्हाट्सएप कम्युनिटी फीचर का विश्लेषण किया। उम्मीद करते हैं कि WhatsApp New Features in Hindi से जुड़ी यह जानकारी आपके लिए फायदेमंद रही होगी।