Get UIDAI PVC Aadhar Card Online at Your Home 2022| Check Aadhar PVC Card Status Easily

Join telegram Chennel Join Now
Join WhatsApp Group Join Now

Get UIDAI PVC Aadhar Card at Your Home| UIDAI Aadhaar PVC Card| UIDAI PVC Card| Plastic Aadhar Card अपने घर पर पाएँ सिर्फ 50 रूपये में  – UIDAI (Unique Identification Authority of India) ने हाल ही में Plastic आधारित PVC Aadhar Card आधार कार्ड जारी करने की शुरुआत की है। यह कार्ड Use करने  में आसान और टिकाऊ है। इसमें कई सुरक्षा विशेषताओं से लैस तस्वीरों और जनसांख्यिकीय विवरणों के साथ एक डिजिटल रूप से हस्ताक्षरित सुरक्षित क्यूआर कोड होगा। यूआईडीएआई का कहना है कि अगर आपका मोबाइल नंबर आधार कार्ड के साथ रजिस्टर्ड नहीं है तो भी आप इस Aadhaar PVC card को ऑर्डर कर सकते हैं।

Also Read Best Study App for 10th Class Students

Aadhar PVC Card जारी करने के पीछे कागज के आधार कार्ड के फटने, पानी से खरबा होने. कलर के चले आदि समस्याओं के समाधान के लिए सरकार ने PVC Aadhar Card लॉन्च किया है। Aadhaar PVC Card पॉलीविनाइल कार्ड भी कहते है, जो ATM Card  के आकार के समान दिखता है। पीवीसी आधार कार्ड अपने छोटे आकार के कारण आप इसे आसानी से अनेप बटुए में ले जा सकता है। इसके अलावा, देश के सभी नागरिक आधिकारिक पोर्टल uidai PVC card पर पंजीकरण करके इस PVC Aadhar Card को घर बैठे मंगवा सकते है. 

PVC Aadhar Card Online Order Price| PVC  Aadhar Card Application Fee

PVC Aadhar Card Online Order Price बहुत ही कम रुपय है. प्लास्टिक आधार कार्ड को ऑनलाइन आर्डर करने के लिए आपको मात्र 50 देने पड़ेंगे. यह 50 आपसे आधार कार्ड को प्रिंट करने और उसे स्पीड पोस्ट के जरिये आप तक पहुचाने में लगने वाले खर्च के खातिर लिए जाते है. इस PVC Aadhar Card Online Order Price में GST भी शामिल होता है यानि इसपर लगने वाला टैक्स भी इसी कीमत में जुड़ा हुआ है. इसलिए आपको अलग से किसी भी प्रकार का कोई टैक्स नही देना होगा. 

Rajasthan Gram Sevak Admit Card 2022 जल्द ही रिलीज़ होने वाले है नोटीफिकेसन जारी हो गया है.

How to Get UIDAI PVC Aadhar Card Online Order

PVC Aadhar Card Online Order करने के लिए आपको निचे दिया गया सिंपल सा प्रोसेस फॉलो करना होगा. इस प्रोसेस की मदद से आप आसानी से PVC Aadhar Card Online Order कर सकेंगे. बस आपको हमारे द्वारा बताये गये स्टेप्स को सही उपयोग में लेना है, और आपका आधार Aadhar PVC Card Online आपके घर तक पहुच जायेगा: 

Step 1: सबसे पहले आपको UIDAI की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा जो की कुछ इस प्रकार से दिखाई देगी: https://uidai.gov.in or https://resident.uidai.gov.in 

Step 2: यहाँ “My Aadhar” पर जाकर ‘Order Aadhar Card’ सेवा पर क्लिक करना होगा. 

Step 3: यहाँ आपको निचे फोटो में दिखाए अनुसार लॉग इन का बटन दिखाई देगा: 

Step 4: सामने दिए गये कोलम में अपना 10-अंकीय आधार संख्या (UID) या 16-अंकीय Virtual Identification Number (VID) या 28-अंकीय Enrollment ID दर्ज करना होगा।

Step 5: इसके बाद आपको निचे दिखाए गये Security Code को टाइप करना होगा.

Step 6: अब “Send OTP” बटन पर क्लीक करके OTP मंगवाए. और OTP को Verify करें. 

Step 7: अब आपको निचे दिखाई गयी फोटो के अनुसार “Order PVC Aadhar Card” बटन पर क्लीक करें. 

Step 8: इसके बाद यह आपको Aadhaar PVC Card का Preview दिखायेगा. अब next बटन पर क्लीक करें.

Step 9: इसके बाद ‘Make Payment’ बटन पर क्लिक करें, यह आपको  पेमेंट गेटवे पर ले जायेगा, जहां आपको Aadhar PVC Card की Fee देने के लिए क्रेडिट/डेबिट कार्ड, नेट बैंकिंग और यूपीआई का विकल्प मिलेंगे।

Payment करने के बाद आपको भुगतान की रसीद प्राप्त होगी, इस पर डिजिटल सिग्नेचर होगा। आपको मोबाइल नंबर पर SMS के जरिये Service Request Number मिलेगा। आप इस नंबर का उपयोग कार्ड के डिलीवर होने तक प्रक्रिया को ट्रैक करने के लिए कर सकते हैं।

How to Get PVC Aadhar Card Online Download When my Number is not Registered with Aadhaar Card

अगर आपका आधार कार्ड में मोबाइल नंबर नही जुड़े हुए है तो भी आप अपना पीवीसी आधार कार्ड डाउनलोड कर सकते है. इसके लिए प्रोसेस निचे दिया गया है:

Step 1: सबसे पहले ऊपर बताये गये प्रोसेस के Step 1 व Step 2 के अनुसार आपको UIDAI Aadhar Card की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा. 

Step 2: इसके बाद निचे बताई गयी फोटो के अनुसार “Order Aadhaar PVC Card” Button पर क्लिक करना है:

Step 3: अब आपको अपना 10 अंक का आधार नंबर ढालना होगा और साथ में वहाँ दिखाए गये Security कोड को भी ढालना होगा.

Step 4: यदि मोबाइल नंबर पंजीकृत नहीं है, तो ‘My mobile number is not registered’  विकल्प पर क्लीक करें और अपना दूसरा  कोई भी चालू मोबाइल नंबर लगाये. 

Step 4: अब ‘Send OTP’ बटन पर क्लीक करें. 

Step 5: ‘ओटीपी’ सत्यापन प्रक्रिया पूरी करने के बाद ‘सबमिट’ पर क्लिक करें।

Step 6: इसके बाद यह आपको Aadhaar PVC Card का Preview दिखायेगा. 

Step 7: इसके बाद ‘Make Payment’ बटन पर क्लिक करें, यह आपको  पेमेंट गेटवे पर ले जायेगा, जहां आपको PVC Aadhaar Card की Fee देने के लिए क्रेडिट/डेबिट कार्ड, नेट बैंकिंग और यूपीआई का विकल्प मिलेंगे।

Payment करने के बाद आपको भुगतान की रसीद प्राप्त होगी, इस पर डिजिटल सिग्नेचर होगा। आपको मोबाइल नंबर पर SMS के जरिये Service Request Number मिलेगा। आप इस नंबर का उपयोग कार्ड के डिलीवर होने तक प्रक्रिया को ट्रैक करने के लिए कर सकते हैं।

Features of UIDAI PVC Aadhar Card 

  • यह  UIDAI PVC Aadhar Card कहीं भी ले जाने में सुविधानजनक है
  • कागज के आधार के मुकाबले Aadhaar PVC Card अधिक टिकाऊ भी है.
  • यह मूल आधार कार्ड के समान पहचान के प्रमाण के रूप में कार्य करता है।
  • Aadhaar PVC Card के छपाई की गुणवत्ता अच्छी है और यह लेमिनेशन के साथ आता है
  • यह सिंथेटिक हल्के प्लास्टिक सामग्री से बना है।
  • पीवीसी कार्ड सस्ता है और आसानी से बदला जा सकता है।
  • यह क्यूआर कोड द्वारा तत्काल ऑफ़लाइन सत्यापन को सक्षम बनाता है।
  • UIDAI PVC Aadhar Card को मंगवाने के लिए सिर्फ 50/- रुपये (जीएसटी और स्पीड पोस्ट शुल्क सहित) का भुगतान करना होता है.
  • पीवीसी आधार कार्ड ऑर्डर करने के लिए आप अपने आधार नंबर/वर्चुअल आइडेंटिफिकेशन नंबर/ईआईडी का इस्तेमाल कर सकते है. 
  •  PVC Aadhar Card एक Secure Plastic Aadhar Card है जो की कहीं सारी सुरक्षा सुविधाओं के साथ आता है यानी इसमें Digital Signature, Secure QR Code जैसे Security Features होते है. 
  • पीवीसी कार्ड पोर्टेबल होते हैं और आसानी से कहीं भी ले जा सकते हैं।
  • वे सुरक्षित, सुरक्षित और टिकाऊ हैं।
  • इन कार्डों की सुरक्षा विशेषताओं में एक होलोग्राम, गिलोच पैटर्न, घोस्ट इमेज और माइक्रो टेक्स्ट शामिल हैं।

How to Check PVC Aadhar Card Status by SRN Number

PVC Aadhar Card Status and Print Status जानने के लिए निचे दी गयी प्रक्रिया को फॉलो करना होगा. इस प्रोसेस को फॉलो करके आप PVC aadhar card status track आसानी से कर सकेंगे. 

  • सबसे पहले आपको UIDAI की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा। इसके बाद आपके सामने वेबसाइट का Home Page खुल जाएगा।
  • अपने Mouse का कर्सर ‘My Aadhar’ पर ले जाते ही, एक ड्रॉपडाउन मेनू दिखाई देगा, इस मेनू में  ‘Check Aadhaar PVC Card Status’ विकल्प पर क्लिक करें। आपकी स्क्रीन पर एक नया page खुलेगा।
  • इसमें पूछी गयी Aadhaar Card number या Service Request Number जानकारी भरें व साथ Security Code भी भरें.  
  • अब ‘Send OTP’ Button पर क्लीक करें. 
  • आपके Registered number पर आये OTP को इसमें दर्ज करें और Terms and Conditions Box को check कर दें.   
  • अब ‘Submit Button’ पर क्लिक करें, आपके सामने “PVC Aadhaar Card Status” निकल कर आ जायेगा. 

PV aadhar card online order link

पीवीसी आधार कार्ड ऑनलाइन आर्डर करने के लिए और पीवीसी आधार कार्ड के लिए ऑनलाइन अप्लाई करने के लिए लिंक निचे दी गयी है: 

Aadhar Card PVC Online Order Link

Aadhar Card PVC Online Apply Link

Aadhar Card PVC Status Check Link

UIDAI Aadhar Card PVC Official Website

Types of Aadhar Cards in India

भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (यूआईडीएआई) ने निवासियों की सुविधा के लिए समय-समय पर आधार के विभिन्न रूप पेश किए हैं:

Aadhar Letter

 Aadhar Letter एक Issue Date और Print Date के साथ Sage QR कोड के साथ paper प्रिंट किया हुआ होता है. यह आधार लैटर UIDAI द्वारा आवेदक के पत्ते पर फ्री में भेजा जाता है।

eAadhaar

eAadhaar आधार का इलेक्ट्रॉनिक रूप है, जो की एक PDF के रूप में आवेदक UIDAI की ऑफिसियल वेबसाइट से डाउनलोड कर सकता है. इस पर डिजिटल हस्ताक्षर होता है, जिसमें जारी करने की तारीख और डाउनलोड तिथि के साथ ऑफ़लाइन सत्यापन के लिए QR कोड होता है। यह दो रूप में उपलब्ध होता है, पहला Masked eAadhaar व दूसरा नॉर्मल आधार कार्ड.

mAadhar

एम आधार आधार का एक डिजिटल App है जिसे आप अपने स्मार्टफोन पर Install कर सकते है. mAadhaar App को आप Google play store/iOS App Store दोनों पर डाउनलोड कर सकते है. इस App पर आप OTP के माध्यम से लॉग इन कर सकते है और अपना आधार कार्ड देख सकते है.

PVC Aadhar Card

पीवीसी आधार कार्ड यूआईडीएआई द्वारा पेश किया गया आधार का नवीनतम रूप है। यह ले जाने में आसान और टिकाऊ होने के अलावा, Aadhaar PVC Card में कई सुरक्षा विशेषताओं शामिल है. इसे आप 50/- रुपये का मामूली शुल्क देकर UIDAI की ऑफिसियल वेबसाइट से ऑनलाइन ऑर्डर कर सकते है. Aadhaar PVC Card स्पीड पोस्ट द्वारा निवासी के पते पर पहुंचा दिया जाता है।

FAQs for PVC Aadhar Card Online Order

  1. क्या में PVC Aadhar Card Online Order कर सकता हूँ अगर मेरा मोबाइल नंबर आधार कार्ड से जुड़ा हुआ नही है?

    हाँ, अगर आपका Aadhar Card Mobile Number Linked नही है या फिर आपका मोबाइल नंबर आधार कार्ड में रजिस्टर्ड नही है तो भी आप अपना PVC Aadhar Card Online Order कर सकते है. 

  2. PVC Aadhar Card Order Delivery Time कितना लगता है? 

    PVC Aadhar Card Online Order करने के 5-7 दिन में ही आपके घर पहुच जाता है. ये अधिकतम समय हमने आपको बताया है क्योंकि Aadhar PVC Card को स्पीड पोस्ट के जरिये आप तक पहुचाया जाता है जिसमे बहुत ही कम समय लगता है. 

  3. PVC Aadhar Card Online Order Price कितनी होती है?

    Aadhar PVC Card Online Order Price मात्र 50 है. जिसमे आधार कार्ड को प्रिंट करने और उसे स्पीड पोस्ट के जरिये आपके घर तक भेजने के charges शामिल है. 

  4. What is Aadhar PVC Card

    Aadhar PVC Card के तरह का Plastic aadhar card है जिसे PVC sheet पर प्रिंट किया जाता है. यह कागज के आधार कार्ड से अधिक टिकाऊ और सुरक्षित होता है. 

  5. PVC Aadhar Card Online Status कैसे चेक करें?

    Aadhar pvc card status Check करना बहुत ही आसान है. इसके लिए आपको UIDAI की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा और ऊपर नेविगेशन बार में से My Aadhaar आप्शन के Drop Down मेनू से “Check Aadhaar PVC Card Status” बटन पर जाना होगा और पूछी गयी जानकरी enter करके अपने Aadhar pvc card status Check कर सकते है. 

  6. PVC Aadhar card size कितनी होती है? 

    aadhar pvc card size 86mm*54mm होती है. PVC aadhar card size in cm 0.344cm*0.054cm होती है. 

  7. Pvc aadhar card online order kaise kare? 

    pvc aadhar card online order करने के लिए  आपको UIDAI की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा और ऊपर नेविगेशन बार में से My Aadhaar आप्शन के Drop Down मेनू से “Order Aadhaar PVC Card” बटन पर जाना होगा. इसके बाद आप हमारे द्वारा इस पोस्ट में ऊपर बताये गये “How to Get UIDAI PVC Aadhar Card Online Order” section को फॉलो कर सकते है. 

Join WhatsApp Group Join Now
Join telegram Chennel Join Now

Leave a Comment

सरकारी नौकरी अपडेट पाने के लिए WhatsApp Join करें