Sriganganagar Nagar Palika Bharti 2022 श्रीगंगानगर नगर निगम भर्ती नोटिफिकेशन जारी

Join telegram Chennel Join Now
Join WhatsApp Group Join Now

Sriganganagar Nagar Palika Bharti 2022 श्रीगंगानगर नगर निगम भर्ती नोटिफिकेशन जारी  – श्रीगंगानगर नगर निगम ने वरिष्ठ तकनीकी सहायक, कनिष्ठ तकनीकी सहायक, लेखा सहायक, MIS मैनेजर और शहरी रोजगार सहायक के पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी किया है इन पदों पर नौकरी पाने के इच्छुक अभ्यर्थी ऑफलाइन माध्यम से आवेदन फॉर्म भर सकते श्रीगंगानगर नगर निगम भर्ती में ऑफलाइन आवेदन करने की विस्तृत प्रक्रिया आगे बताई गई है. इस भर्ती का आयोजन इंदिरा गाधी शहरी रोजगार गारंटी योजना के अंतर्गत करवाया जा रहा है. इसकी घोषणा राजस्थान के मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत ने बजट 2022-23 में की थी. 

अगर आप Sri Ganganagar Nagar Palika Bharti Offline Application, भरना चाहते है तो अपना आवेदन पत्र स्वप्रमाणित शैक्षणिक डाक्यूमेंट्स के साथ दिनांक 26 जुलाई 2022 तक कार्यालय जिला कलेक्टर एवं जिला परियोजना अधिकारी समन्वय, श्रीगंगानगर में व्यक्तिगत  रूप से प्रस्तुत कर सकते हैं। इस भर्ती में आवेदन की अंतिम तिथि 26 जुलाई 2022 शाम 5:00 बजे तक रखी गयी है. Sriganganagar Nagar Palika Bharti 2022 की Application Fee, Last Date, Age, Education Qualification आदि बातों की पूरी जानकारी नीचे दी गयी है. 

Sriganganagar Nagar Palika Recruitment 2022
Sriganganagar Nagar Palika Recruitment 2022

Sriganganagar Nagar Palika Vacancy Details  2022

श्रीगंगानगर नगर निगम भर्ती 2022 नोटिफिकेशन अलग-अलग प्रकार के ख़ाली पदों को भरने के लिए जारी किया गया है. इन पदों की विस्तृत जानकारी निचे दी गयी सारणी में देखे:  

Post NameNo Posts
कनिष्ठ तकनीकी सहायक (डिग्री /डिप्लोमा)23
लेखा सहायक12
MIS मैनेजर12
शहरी रोजगार सहायक25

Sriganganagar Nagar Palika Bharti 2022 Age Limit

  • Minimum Age –  21 Years 
  • Maximum Age – 40 Years 

Sriganganagar Nagar Palika Bharti 2022 में आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु सीमा 21 वर्ष और अधिकतम आयु सीमा 40 वर्ष रखी गयी है. आयु की गणना 01 जून 2022 को आधार मन कर किया जायेगा और आयु में छुट हर केटेगरी के रिजर्वेशन प्रावधानों के अनुसार दी जाएगी. 

Sriganganagar Nagar Palika Bharti 2022 Application Fee

श्रीगंगानगर नगर निगम भर्ती 2022 में आवेदन करने हेतु उम्मीदवारों से किसी भी प्रकार की  कोई आवेदन शुल्क नही ली जाएगी. यानि इसका ऑफलाइन आवेदन निशुल्क रखा गया है. 

Sriganganagar Nagar Palika Bharti 2022 Educational Qualifications

Sriganganagar Nagar Palika Bharti Eligibility Criteria 

श्रीगंगानगर नगर निगम भर्ती 2022 में शामिल किये गये वरिष्ठ तकनीकी सहायक, कनिष्ठ तकनीकी सहायक, लेखा सहायक, MIS मैनेजर और शहरी रोजगार सहायक के पदों पर आवेदन करने हेतु उम्मीदवारों के पास निम्नलिखित शेक्षणिक योग्यता होनी जरुरी है: 

पद का नामशैक्षणिक योग्यता
कनिष्ठ तकनीकी सहायक (डिग्री /डिप्लोमा)सिविल अभियांत्रिकी में डिग्री/ डिप्लोमा
लेखा सहायकबी.कॉम / सी. ए. इन्टरमिडियेट (आई.पी.सी.) / ICWA (इन्टर) / कम्पनी सेकेण्डरी (इन्टर)
MIS मैनेजरBCA
शहरी रोजगार सहायकस्नातक + RSCIT कोर्स उत्तीर्ण

Sriganganagar Nagar Palika Bharti 2022 Salary 

श्रीगंगानगर नगर निगम भर्ती 2022 में शामिल सभी पदों के लिए अलग-अलग सैलरी का प्रावधान है. इन सभी पदों की अनुसार सैलरी का वर्गीकरण निम्न प्रकार है: 

Post NameSalary per Month
कनिष्ठ तकनीकी सहायक (डिग्री /डिप्लोमा)20,000/-
लेखा सहायक12,000/-
MIS मैनेजर12,000/-
शहरी रोजगार सहायक7,500/-

 श्रीगंगानगर नगर निगम भर्ती आवश्यक शर्तें व नियम

श्रीगंगानगर नगर निगम भर्ती 2022 में आवेदन करने से पहले उम्मीदवार विभाग द्वारा रखी गयी शर्तो को एक बार अच्छे से पढ़ ले. उसके बाद ही आवेदन फॉर्म भरने जाये. यह सभी शर्ति निम्न प्रकार है: 

  1. राज्य सरकार के द्वारा इन्दिरा गाँधी शहरी रोजगार गारन्टी योजना के अन्तर्गत समय-समय पर जारी दिशा-निर्देश इस विज्ञप्ति का भाग माने जायेगें।
  2. इस योजना का प्रशासनिक विभाग, स्वायत्त शासन विभाग, राजस्थान सरकार है।
  3. इस योजनान्तर्गत उक्त संविदा पदों के वर्ग के वर्गीकरण एवं संविदा अनुबन्ध के संबंध में कार्मिक विभाग, राजस्थान सरकार के द्वारा समय-समय पर जारी अधिसूचना/ आदेश / परिपत्र आदि के द्वारा प्रदत्त विभिन्न दिशा निर्देशों के तहत आरक्षण रोस्टर के अनुसार है।
  4. इच्छुक अभ्यर्थी को अपना आवेदन पत्र निर्धारित प्रारूप में जिसमें आवेदित पद का नाम, पिता / पति का नाम जाति मूल निवासी, आयु, जन्म तिथि, शैक्षणिक योग्यता स्थायी पता, वर्ग जिसके लिये आवेदन किया गया है. मोबाईल नम्बर, ई-मेल आईडी आदि का अंकन करते हुए तथा जाति. मूल निवासी आयु जन्म तिथि, शैक्षणिक योग्यता, स्थायी पता, वर्ग तथा सन्तान संबंधी घोषणा-पत्र आदि सभी दस्तावजों की स्वय प्रमाणित सत्य प्रतिलिपि संलग्न करेगें। आवेदन पत्र का प्रारूप श्रीगंगानगर जिले की ऑफिसियल वेबसाईट sriganganagar.rajasthan.gov.in पर भी देखा जा सकता है।
  5. उक्त संविदा सेवायें पूर्णतया अनुबंध पर आधारित है जिसकी अवधि वित्तीय 2022-23 वर्ष तक अर्थात् 31 मार्च, 2023 तक प्रथमतः प्रभावी होगी।यदि सेवायें संतोषप्रद नहीं रहती है तो अनुबंधित कार्मिक को कभी भी अनुबंध समाप्ति कर सेवा से पृथक कर दिया जावेगा।
  6. पदों की संख्या घटाई बढाई जा सकती है।
  7. आरक्षित वर्ग के लिये राज्य सरकार के नियमानुसार पद आरक्षित होगें एवं विशेष योग्यजन हेतु नियमानुसार आरक्षण देय होगा।
  8. 1 जनवरी 2023 को आवेदन की न्यूनतम आयु 21 वर्ष व अधिकतम आयु 40 वर्ष मान्य होगी।
  9. किसी भी तरह का विवाद होने पर अन्तिम निर्णय जिला परियोजना समन्वयक श्रीगंगानगर का मान्य होगा तथा किसी भी तरह के विवाद कि स्थिति में न्यायिक क्षेत्र श्रीगंगानगर जिला मुख्यालय होगा।
  10. संविदा भर्ती पूर्णतया मैरिट पर आधारित होगी। इसके लिए साक्षात्कार का कोई प्रावधान नहीं है।
  11. संविदा अभ्यार्थियों के प्राप्त आवेदनों के आधार पर संविदा पदों की पदवार निर्धारित न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता के प्राप्तांकों के आधार पर मैरिट तैयार की जावेगी तथा सफल / चयनित अभ्यार्थीयों से अनुबंध उन्हें आवंटित संबंधित निकाय द्वारा किया जावेगा।
  12. संविदा कनिष्ठ तकनीकी सहायक के पद हेतु 80 प्रतिशत पद डिग्रीधारियों से तथा 20 प्रतिशत पद डिप्लोमाधारियों से भरे जावेगें।
  13. एक अभ्यार्थी द्वारा केवल एक ही नगरीय निकाय में संविदा अनुबंध किया जावेगा अन्यथा सभी संविदा अनुबंध निरस्त कर दिये जायेगें।
  14. OBC प्रमाण पत्र आवेदन की अन्तिम दिनांक 30.06.2022 से एक वर्ष से अधिक पुराना मान्य नहीं होगा एवं EWS का प्रमाण पत्र वित्तीय वर्ष 2022-23 हेतु वैध ही मान्य होगा।
  15. शहरी रोजगार सहायक संविदा पद हेतु स्नातक + RSCIT उत्तीर्ण होना आवश्यक है परन्तु मैरिट लिस्ट का संधारण केवल स्नातक डिग्री के प्राप्तांक के आधार पर ही किया जावेगा RSCIT हेतु का कोई प्रावधान नहीं रखा जायेगा।संविदा भर्ती वरियता के आधार पर की जायेगी तथा पदवार सभी पदों के लिये कुल पदों की पृथक-पृथक कमशः 20 प्रतिशत पदों की प्रतीक्षा सूची तैयार की जावेगी।
  16. संविदा भर्ती हेतु कोई आवेदन शुल्क देय नहीं है अर्थात् आवेदन निःशुल्क किया जायेगा।
  17. संविदा भर्ती किये जाने के उपरांत नगरीय निकायों का आवंटन जिला कलेक्टर एवं जिला परियोजना समन्वयक श्रीगंगानगर द्वारा पदवार वर्गानुसार लॉटरी से किया जावेगा।
  18. संविदा से भरे जाने वाले पदों की भर्ती श्रीगंगानगर जिले की समस्त स्थानीय निकायों के लिये श्रीगंगानगर जिले की नगर परिषद् / नगर पालिकाओं संविदा पदों के लिये की जा रही है।
  19. आवेदक का राजस्थान राज्य का मूल निवासी होना अनिवार्य होगा।
  20. आवेदन पत्र प्राप्त करने की अन्तिम तिथि 26.07 .22- सायं 5:00 बजे तक रहेगी।
  21. राजस्थान के अन्य पिछडा वर्ग, अति पिछडा वर्ग एवं आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के आरक्षित पदों हेतु पात्र एवं उपयुक्त आवेदक उपलब्ध नहीं होने पर इन पदों को नियमानुसार सामान्य प्रक्रिया से भरा जायेगा।
  22. महिला हेतु रिक्तियों का आरक्षण क्षैतिज प्रवर्गानुसार सामान्य महिला 20 प्रतिशत विधवा महिला 8 प्रतिशत एवं विवाह विधिन्न महिला 2 प्रतिशत होगा। महिला अभ्यार्थियों का आरक्षण उसके संबंधित प्रवर्ग में जिनकी वे महिला आवेदक है आनुपातिक रूप से समायोजित किया जावेगा।
  23. स्पष्टीकरण किसी वर्ग अनारक्षित पद, सामान्य वर्ग / अनुसूचित जाति, अन्य पिछडा वर्ग, अति पिछडा वर्ग, आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग की पात्र एवं उपयुक्त महिला आवेदक उपलब्ध नहीं होने पर उस पद को उसी वर्ग के पुरुष आवेदक से भरा जावेगा। विवाहित महिला आवेदक का अपने पिता का नाम, निवास स्थान एवं आय के आधार पर जारी अन्य पिछड़ा वर्ग / अति पिछडा वर्ग का नॉन किमीलियर का प्रमाण पत्र प्रस्तुत करना होगा पति के नाम एवं आय के आधार पर जारी प्रमाण पत्र मान्य नहीं होगा.

How to Apply for Sriganganagar Nagar Palika Bharti 2022

राजस्थान श्रीगंगानगर नगर निगम भर्ती 2022 में आवेदन करने के इच्छुक अभ्यर्थी अपने एप्लीकेशन फॉर्म को भर कर उसके साथ अपने सेल्फ अटेस्टेड दस्तावेजों के साथ 26 जुलाई 2022 तक कार्यालय जिला कलेक्टर एवं जिला परियोजना अधिकारी समन्वय, श्रीगंगानगर में पहुचना होगा या फिर आप इसे स्पीड पोस्ट से भी यहाँ भिजवा सकते है. आवेदन फॉर्म में आपको अपनी जानकारी जैसे की नाम, पिता / पति का नाम जाति मूल निवासी, आयु, जन्म तिथि, शैक्षणिक योग्यता स्थायी पता, वर्ग जिसके लिये आवेदन किया जा रहा है आदि हिंदी भाषा में दर्ज करनी होगी. 

Sriganganagar Nagar Palika Application Form PDF Link हमने इस पोस्ट के लास्ट में दिया है. आवेदन फॉर्म के साथ सभी जरुरी शेक्षणिक दस्तावेज की फोटो कॉपी को सेल्फ अटेस्ट करके अटेच कर देना है. ध्यान रहे आवेदन फॉर्म में भरी गयी सभी जानकारियां सही हो और आपके दस्तावेजों के साथ मेल खा रही हो. फॉर्म में आपकी एक हाल ही में खिची गयी फोट भी लगायें. 

Useful Links for Sriganganagar Nagar Palika Bharti 2022

इस भर्ती से जुडी अधिक जानकारी के लिए Telegram Group Join करें Click here
Download Application Form Click here
Official NotificationClick here
Official WebsiteClick here
अन्य सरकारी नौकरी के अपडेट यहाँ पायेंClick here

 

FAQs for Sriganganagar Nagar Palika Bharti 2022

  1. श्रीगंगानगर नगर निगम भर्ती आवेदन फॉर्म कैसे डाउनलोड करें?  

    Ans.  Sriganganagar Nagar Palika Bharti Application Form Download Link इस पोस्ट में ऊपर दी गयी है. 

  2. श्रीगंगानगर नगर निगम भर्ती आवेदन की अंतिम तिथि क्या है? 

    Ans. Sriganganagar Nagar Palika Bharti Offline Application Last Date 26 जुलाई 2022 को शाम 5:00 तक रखी गयी है

Join WhatsApp Group Join Now
Join telegram Chennel Join Now

Leave a Comment

सरकारी नौकरी अपडेट पाने के लिए WhatsApp Join करें