RPSC Exam Calendar 2022| आरपीएससी परीक्षा कैलेंडर 2022

RPSC Exam Calendar 2022| आरपीएससी परीक्षा कैलेंडर 2022| आरपीएससी एग्जाम कैलेंडर 2022 Download Rajasthan Public Service Commission Exam Calendar 2022 –  राजस्थान पब्लिक सर्विस कमीशन बोर्ड राजस्थान राज्य में सबसे जादा सरकारी परीक्षाओं का योजना करवाने वाली बोर्ड है. RPSC ने आज 2022 में आयोजित करवाए जाने वाली  सभी परीक्षाओं के लिए RPSC Exam Calendar 2022 जारी कर दिया है. आरपीएससी परीक्षा कैलेंडर 2022 जारी करने के पीछे का मुख्य कारण विभिन्न पदों के लिए तेयारी कर रहे अभ्यार्थियों की सहूलियत को ध्यान में रखना है. एग्जाम कैलेंडर के मदद से सभी अभ्यार्थियों को अपनी तैयारी का टाइम टेबल सेट करने में मदद मिलेगी. 

RPSC Exam Calendar 2022 में राजस्थान पब्लिक सर्विस कमीशन द्वारा हर साल आयोजित करवाई जाने वाली सभी परीक्षाओं की तिथियों के बारे में जानकारी दी गयी है. अगर आप भी आरपीएससी द्वारा आयोजित करवाई जाने वाली किसी भर्ती की तैयारी कर रहे है, तो इस कैलेंडर के बारे में आपका जानना जरुरी है. 

Board Name Rajasthan Public Service Commission
Stateराजस्थान
Workसरकारी नौकरी परीक्षा आयोजित करवाने वाली संस्था
Head OfficeGhooghara Ghati, Jaipur Road, Ajmer
Telephone Number 0145-2635200

RPSC Exam Calendar 2022 में शामिल परीक्षाओं के नाम 

राजस्थान पब्लिक सर्विस कमीशन बोर्ड राजस्थान में बहुत से सरकारी नौकरी से जुड़े व अन्य परीक्षाओं का आयोजन करवाता है. 21 दिसंबर 2021 को जारी किये गये आरपीएससी परीक्षा कैलेंडर 2022 में RPSC ने कुल 14 परीक्षाओं के बारे में जानकरी दी है. 

इन भर्तियों में राजस्थान राज्य एवं अधीनस्त सेवाएं सयुंक्त प्रतियोगिता (मुख्य) परीक्षा (Rajasthan State and Subordinate Services Joint Competition (Main) Examination), सहायक आचार्य संविधा परीक्षा 2021 (Assistant Professor Constitution Exam 2021), सहायक कृषि अधिकारी संविधा परीक्षा 2021 (Assistant Agriculture Officer Constitution Examination 2021), सहायक विध्युत निरीक्षक भर्ती (Assistant Electrical Inspector Recruitment), सहायक अभियोजन अधिकारी भर्ती ( Assistant Prosecution Officer Recruitment), पुस्तकालयाध्यक्ष भर्ती (Librarian Bharti), सहायक अभियोजन अधिकारी (Assistant Prosecution Officer Recruitment) भर्ती के अलावा अन्य भर्तियों की परीक्षा तिथि के बारे में जानकारी शामिल की गयी है. इसकी विस्तृत जानकारी आपको निचे दिए गये पीडीएफ में मिल जाएगी, इस पीडीएफ का डाउनलोड लिंक इस पोस्ट के लास्ट में है. 

👉अन्य सरकारी नौकरियों के बारे में यहाँ पर जाने 🗞️
1. Rajasthan Gram Sevak Admit Card 2021
2. UPSSSC UP Female Health Worker Recruitment 2021
3. Rajasthan Roadways Bharti 2021
4. Rajashtan SI Syllabus in Hindi
5. नया Rajasthan Forest Guard Syllabus Download करने के लिए यहाँ पर जाये.
6. RPSC Second Grade Bharti 2021 का नोटीफिकेसन जल्द होगा जारी
7. प्रधान मंत्री कौशल विकास योजना जॉब पाने के लिए यहाँ पर क्लिक करें

Rajasthan Public Service Commission Exam Calendar 2022

इस पोस्ट में हम आपको आरपीएससी परीक्षा कैलेंडर 2022, RPSC Exam Calendar 2022 PDF kaise Download kare, RPSC Exam Date Calendar 2022 Pdf Kaise Download Kare, आरपीएससी एग्जाम कैलेंडर 2022 पीडीएफ कैसे डाउनलोड करें, आरपीएससी एग्जाम डेट कैलेंडर 2022 कैसे देखें आदि के बारे में जानकारी देंगे. 

How to Download RPSC Exam Calendar 2022

आरपीएससी परीक्षा कैलेंडर 2022 डाउनलोड करने के लिए हम आपको एक आसन प्रोसेस निचे बता रहे है, इसे फॉलो करके आप भी ऑफिसियल वेबसाइट से आरपीएससी परीक्षा कैलेंडर 2022 डाउनलोड कर सकते है: 

Step 1 – सबसे पहले आपको RPSC की ऑफिसियल वेबसाइट अपर जाना होगा. RPSC Official Website कुछ इस प्रकार दिखाई देती है: 

rpsc website home page

Step 2 – आरपीएससी वेबसाइट के होम पेज पर राईट हैण्ड साइड में आपको “News and Events” का सेक्शन मिलेगा.

Download UPSC Exam Calendar 2022

Step 3 – इस न्यूज़ and इवेंट्स वाले सेक्शन में “Press Note regarding RPSC Exam calendar 2021” का नोटीफिकेसन मिलेगा इस पर क्लीक करें, क्लीक करते ही आपके सामने आरपीएससी परीक्षा कैलेंडर 2022 पीडीऍफ़ open हो जायेगा. 

Step 4 – अब इस आप डाउनलोड कर सकते है. 

Rajasthan Public Service Commission Exam Calendar 2022 Download 

आरपीएससी द्वारा ली जाने वाली सभी परीक्षाओं का  परीक्षा कैलेंडर 2022 यहाँ से डाउनलोड करें: 

Download Exam Calendar 2022 – Click here

Leave a Comment