REET Counseling Result 2022| REET Level 1 Final Cut off 2022| REET Level 1 Merit List 2022 – फाइनली रीट लेवल 1 काउंसेलिंग की आवेदन प्रक्रिया समाप्त हो चुकी है. यह भर्ती परीक्षा बड़े विवादों के कारण कैंसिल होते होते बची है. REET Level 1 के कुल 15500 पदों पर नियुक्तियाँ देने की प्रक्रिया लगभग शुरू हो चुकी है. आने वाले 15 दिनों में अभ्यर्थियों के दस्तावेजों (Documents) का सत्यापन पूरा कर लिया जायेगा. शिक्षा विभाग द्वारा दस्तावेजों (Documents) के सत्यापन होने के बाद अगले सप्ताह तक REET Counseling Result 202 यानि REET Level 1 Final Cut off 2022 जारी कर दी जाएगी. इसके बाद चुने गये अभ्यर्थियों को जिले वार पोस्ट का आवंटन करना शुरू कर दिया जायेगा. शिक्षा विभाग से मिले सूत्रों के अनुसार मार्च तक पदों के आवंटन की प्रक्रिया को पूरा कर दिया जायेगा.
REET Level 1 Cut Off जारी कर दी गयी है. अगर आप ने भी रीट लेवल 1 में हिस्सा लिया था तो आप भी मेरिट लिस्ट हमारे द्वारा निचे दी गयी डायरेक्ट लिंक की मदद से जान सकते है.
रीट लेवल 1 काउंसेलिंग फॉर्म भरने वाले सभी उम्मीदवार जो REET Counseling Result 2022 का इन्तेजार कर रहे थे, उनके लिए यह एक बड़ा अपडेट निकल कर आया है. अगर आपने भी REET Counseling Form 2022 भरा है और इसके फाइनल रिजल्ट के बारे में जानना चाहते तो शिक्षा विभाग की ऑफिसियल वेबसाइट को समय-समय विजिट करते रहे. हमारी वेबसाइट WED India 2018 इससे जुड़े अन्य अपडेट आपको देती रहेगी.
Latest Update on REET Level 1 Final Merit List and Cut Off Marks – REET Counseling Result 2022
हाल ही में शिक्षा विभाग के निदेशक कानाराम ने REET Counseling Result 2022 से जुदा एक स्टेटमेंट दिया है जिसमे उन्होंने कहा की “आवेदन प्रक्रिया पूरी हो गई है। जल्द ही आगे की कार्रवाई शुरू करेंगे। जो भी निर्देश सरकार की ओर से मिलेंगे, उसके अनुसार कार्य करेंगे। अभी दस्तावेज सत्यापन का कार्य किया जाएगा।”
सूत्रों के माने तो रीट लेवल 1 टीचर मेरिट लिस्ट रिजल्ट 2022 जल्द ही जारी कर दिया जयेगा. इस बार REET Level 1 Final Merit List जारी होने में ज्यादा लम्बा समय लगने के के पीछे कही सारे कारण भी है. जैसा की आप सभी जानते है REET Level 2 का पेपर धांधली के चलते कैंसिल कर दिया गया है. और इसी के कारन REET Counseling Result 2022 जारी होने में भी देरी हो गयी है.
इसके आलावा अगर हम पिछले बार 2018 में हुयी रीट लेवल 1 भर्ती और इस बार 2021-22 लेवल 1 भर्ती की तुलना करें तो कुछ इस प्रकार से इसमें एक बड़ा फरक नजर आता है:
- रीट लेवल 1 भर्ती 2018: 26 हजार पद थे, 77 हजार आवेदन आए, यानी 1 पद के लिए सिर्फ 3 अभ्यर्थियों के बीच मुकाबला – 2018 में 26 हजार पदों के लिए सिर्फ 77 हजार आवेदन आए थे। यानी 2018 के मुकाबले 2021-22 में आवेदन की संख्या में 50 हजार का इजाफा हो गया। ऐसे में प्रतिस्पर्धा भी बढ़ गई।
- रीट लेवल 1 भर्ती 2021: 3 साल में 50 हजार अभ्यर्थी बढ़े, दस्तावेज सत्यापन के लिए दोगुने बुलाएंगे, 1 पद के लिए 8 में मुकाबला – प्रदेश में 15 हजार 500 पदों के लिए 1 लाख 25 हजार आवेदन हैं। यानी अब एक पद के लिए 8 अभ्यर्थियों के बीच मुकाबला होगा। दुगुने अभ्यर्थियों को दस्तावेज सत्यापन के लिए बुलाया जाएगा।
रीट के अंकों के आधार पर होगी रीट लेवल 1 पदों पर नियुक्ति – REET Counseling Result 2022
रीट के अंकों के आधार पर सीधी नियुक्ति, कोई अन्य नंबर नहीं जुड़ेंगे: अगर आपके मन में भी यह सवाल आ रहा है की REET Level 1 Merit List किस आधार पर जारी की जाएगी तो आपकी जानकारी के लिए बता दें की रीट 2021 के लेवल-1 में आए अंकों के आधार पर नियुक्ति दी जाएगी। यानी रीट में लेवल-1 के आधार पर ही मेरिट बनेगी। अन्य किसी भी प्रकार के कोई भी एकेडमिक नंबर नहीं जुड़ेंगे। ऐसे में अभ्यर्थियों को भी ज्यादा समस्या का सामना नहीं करना पड़ेगा।
REET Level 1 Counseling के लिए कितने आवेदन फॉर्म भरे?
जैसा की आप सभी जानते है रीट लेवल 1 भर्ती परीक्षा का आयोजन कुल 15500 पदों के लिए करवाया गया था. इन पदों के लिए लगभग 1 लाख 25 हजार उम्मीदवारों ने आवेदन किया है. इस बार REET Level 1 Counseling के लिए पिछले बारे के मुकाबले लगबग दुगुने आवेदन भरे गये है. और इसके मुकाबले पदों की संख्या भी कम है. इस साल एक पद के लिए 8 उम्मीदवारों के बिच मुकाबले है. जबकि पिछली बार यह मुकाबला लगभग 3 उम्मीदवारों के बिच था, क्योंकि पिछली बार लगभग 77 हजार उम्मीदवारों ने ही आवेदन भरा था वो भी कुल 26 हजार पदों के लिए.
How to Check REET Counseling Result 2022| REET Level 1 Merit List 2022
अगर आपने भी रीट लेवल 1 काउंसलिंग फॉर्म भरा है और रीट लेवल 1 मेरिट लिस्ट 2022 आते ही सबसे पहले देखना चाहते है तो आप हमारे द्वारा निचे बताये गये प्रोसेस को जरुर फॉलो करे:
Step 1. सबसे पहले आपको REET की 4 ऑफिसियल वेबसाइट में से किसी एक पर विजिट करना हिया.
यह 4 ऑफिसियल वेबसाइट कुछ इस प्रकार है: www.reetbser21.com ,www.reetbser21.org , www.reetbser21.net , www.reetbser21.info
Step 2. ऑफिसियल वेबसाइट एक होम पेज पर आपको ‘Important Downloads’ के सेक्शन में REET Counseling Result 2022| REET Level 1 Final Cut off 2022| REET Level 1 Merit List 2022 का नोटिफिकेशन देखना है.
Step 3. अब इस नोटिफिकेशन की लिंक पर क्लीक करे.
Step 4. इसके बाद रीट लेवल 1 मेरिट लिस्ट पीडीऍफ़ 2022 खुल जायेगा.
Step 5. अब आप इस मेरिट लिस्ट में आपना नाम चेक कर सकते है.
Useful Links for REET Level 1 Counseling Result 2022
REET Level 1 Counseling Result 2022 | Click here |
REET Counseling Documents Verification Date | In next 15 Days from 20 Feb |
REET Level 1 District Allotment Date | March Last Week |
Check REET Level 1 Result | Click here |
Official Website | Click here |
यह रिजल्ट सबसे पहले पाने के लिए Telegram Join करे | Telegram Channel |