Rajasthan RTE Admission Lottery Result Merit List 2022 Released Today आरटीई प्रवेश की लॉटरी लिस्ट आज जारी – Rajasthan RTE Free Education Merit List 2022, RTE Free Private School Admission Merit List Released today, RTE Admission Lottery List 2022 – राजस्थान में शिक्षा के सत्तर को सुधरने के लिए चलाये गये शिक्षा का अधिकार अधिनियम के अंतर्गत प्राइवेट स्कूलों में प्रवेश के लिए लाटरी मेरिट लिस्ट आज 17 मई को जारी कर दी गयी है. एन आई सी के सहयोग से सुबह 11:00 बजे शिक्षा संकुल में लॉटरी के जरिए विद्यार्थियों के प्रवेश का वरीयता कार्यक्रम तय किया गया।
Rajasthan RTE School Admission 2022 के लिए ऑनलाइन आवेदन 2 मई से 15 मई 2022 तक भरवाए गए थे। Rajasthan RTE Admission Lottery Result Merit List 2022 आज 17 मई 2022 को जारी कर दी गई है। Rajasthan RTE School Admission 2022 के लिए जिन अभ्यर्थियों ने के लिए आवेदन किया था अपना राजस्थान आरटीई एडमिशन रिजल्ट मेरिट लिस्ट चेक कर सकते हैं। राजस्थान आरटीई एडमिशन मेरिट लिस्ट देखने के लिए इस पोस्ट में विस्तृत प्रोसेस दिया गया है.
Rajasthan RTE Admission Lottery Result Merit List 2022 Kab Jaari Hogi?
राजस्थान आरटीई प्रवेश की लॉटरी लिस्ट आज 17 मई 2022 को जारी कर दी गयी है. इस योजना का लाभ लेने के लिए जिन उम्मीदवारों ने इसमें आवेदन किया था वे Rajasthan RTE Admission Lottery Result Merit List 2022 साला सेतु की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर देखे सकते है. Rajasthan RTE Free Private School Admission Scheme के लिए हर साल लाखों बच्चों को निशुल्क शिक्षा प्रदान की जाती है. इस योजना में राजस्थान के बालकों के अभिभावकों द्वारा आवेदन किया जाता है.
राजस्थान आरटीई एडमिशन रिजल्ट मेरिट लिस्ट आवश्यक सूचना
- इस प्रोग्राम के माध्यम से बालकों का RTE के तहत प्रवेश हेतु,केंद्रीकृत ऑनलाइन लॉटरी द्वारा निर्धारित प्राथमिकता क्रम देखा जा सकता है।
- वही बालक प्राथमिकता क्रम चयन में शामिल किये गये है जिन्होंने ऑनलाइन आवेदन किया है एवं पात्र है।
- योग्य बालको को प्राथमिकता क्रम प्रदान किया गया है एवं अयोग्य बालको के सामने अस्वीकृति कारण बताया गया है ।
- लॉटरी के बाद दिनांक 25 मई 2022 तक निर्धारित प्रारूप भर इच्छित विद्यालय में रिपोर्ट करना आवश्यक है। अन्य किसी भी समस्या के लिए सम्बंधित विद्यालय से अथवा हेल्प सेंटर पर संपर्क करें ।
How to Rajasthan RTE Admission Lottery Result Merit List 2022
राजस्थान आरटीई प्रवेश की लॉटरी लिस्ट आज जारी हो चुकी है. अगर आपने भी इस योजना के लिए आवेदन भरा है तो इसकी मेरिट लिस्ट/चयनित उम्मीदवारों की लिस्ट निचे बताये गये प्रोसेस की मदद से डाउनलोड कर सकते है:
Step 1 – सबसे पहले उम्मीदवार https://rajpsp.nic.in/ पर जाएँ
Step 2 – यहाँ पर आपको दो विकल्प दिए जायेंगे जिनके जरिये आप राजस्थान आरटीई प्रवेश की लॉटरी लिस्ट देख सकेंगे.
Step 3 – पहले विकल्प में आप “स्कूल की लोकेशन” के आधार पर लिस्ट देख सकते है
और दुसरे विकल्प में आप “स्कूल के नाम के द्वारा” आप Rajasthan RTE Result Merit List देख सकते है.
Step 4 – इनमे से जो भी विकल्प आप उच्चित लगे उसकी जानकारी दर्ज करें
Step 5 – अब कैप्चा भरे और “खोजे” बटन पर क्लीक कर दे.
Step 6 – अब आपके सामने आपके एरिया की सभी स्कूलों की लिस्ट खुल जाएगी
Step 7 – इनमे से अपनी स्कूल के नाम पर क्लीक करके राजस्थान आरटीई प्रवेश की लॉटरी लिस्ट में अपना नाम देख सकते है.
Useful Links Rajasthan RTE Admission Lottery Result Merit List 2022
Rajasthan RTE Admission Result Merit List Release Date | 17 May 2022 |
Download RTE Admission Merit List | Click here |
Official Website | Click here |
Our Website | Click here |