Rajasthan Motor Vibhag SI Result 2022 Released Today| Rajasthan Motor Vibhag SI Vacancy Result 2022| Rajasthan Motor Vehicle Sub Inspector Result 2022 – राजस्थान मोटर विभाग SI भर्ती परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया गया है. जिन उम्मीदवारों ने Rajasthan Motor Vibhag SI Exam में हिस्सा लिया है वे सभी अपना Rajasthan Motor Vibhag SI Result 2022 ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर देखे सकते है इसके लिए डायरेक्ट लिंक इस पोस्ट के लास्ट में दिया गया है.
राजस्थान मोटर विभाग ने Sub Inspector के पदों पर भर्ती का Notification जारी कर दिया है| इस भर्ती के जरिये राजस्थान मोटर विभाग द्वारा कुल 197 खाली पदों पर भर्ती की जाएगी. इसका आवेदन 02 December से सुरु होगा और 31 December 2021 तक चलेगा| योग्य एवं इच्छुक अभ्यार्थी इसका Online आवेदन Official Website पर जाकर कर सकते है, इसके लिए डायरेक्ट लिंक इस पोस्ट के लास्ट में दी गयी है| Rajasthan Motor Vibhag SI Bharti 2021 की Application Fee, Last Date, Age, Education Qualification आदि बातों की पूरी जानकारी नीचे दी गयी है. Rajasthan Motor Vibhag SI Exam Date जारी कर दी गयी है इसकी विस्तृत जानकारी आपको इस पोस्ट के Rajasthan Motor vibhag SI Exam Date 2022 के सेक्शन में मिल जाएगी.
Table of Contents
How to Check Rajasthan Motor Vibhag SI Result 2022
- राजस्थान Rajasthan Motor Vibhag SI Result 2022 चेक करने के लिए आपको सबसे पहले RSMSSB की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा|
- RSMSSB ऑफिसियल वेबसाइट के होम पेज पर आपको ‘Latest News’ से के सेक्शन पर क्लिक करना है.
- इस पेज पर Rajasthan Motor Vibhag SI Result 2022 Notification पर क्लिक करना है.
- अब पीडीऍफ़ डाउनलोड करने के लिए एक आप्शन आएगा इस पर क्लीक करके पीडीऍफ़ को डाउनलोड कर ले.
- अब आप पीडीऍफ़ में सर्च बॉक्स में अपना Roll number लगा कर अपना रिजल्ट चेक कर सकते है.
Rajasthan Roadways Bharti 2021 – इस बम्पर भर्ती में आवेदन के लिए यहाँ पर Click करें
इस पोस्ट में हम आपको Rajasthan Motor Vibhag SI Bharti 2022 Notification Date, Rajasthan Motor Vibhag SI Bharti 2021 Online Application Starting Date, Rajasthan Motor Vibhag SI Vacancy 2021 Last Date, Rajasthan Motor Vibhag SI Recruitment 2021 Application Fee, Rajasthan Motor Vibhag SI Bharti 2021 Eligibility Criteria, Rajasthan Motor Vibhag SI Bharti 2021 Selection Process, Rajasthan Motor Vibhag SI Result 2022 आदि बातों के बारे में जानकारी देंगे.
हमारी वेबसाइट WedIndia राजस्थान मोटर विभाग भर्ती से जुडी हर एक बात को कवर करेगी जिससे आपको किसी भी प्रकार की समस्या का सामाना ना करना पड़े. अगर इस आर्टिकल को पढने के बाद भी आपको किसी प्रकार का कोई डाउट आता है तो आप हमारे WhatsApp Group को ज्वाइन करके एडमिन से बात कर सकते है.
Important Date for Rajasthan Motor Vibhag SI Bharti 2021
राजस्थान होम गार्ड भर्ती का Notification 24 नवम्बर 2021 को ही जारी कर दिया गया है. इसके आवेदन अब 02 December 2021 को सुरु किये जायेंगे और इसके आवेदन 31 December 2021 तक चलेंगे. आप सभी उम्मीदवारों से हमारी request है की समय पर अपना Rajasthan Motor Vibhag SI Recruitment 2021 Application Form भर दे ताकि बाद में साईट ना चलने की वजह से आपको समस्या का सामना ना करना पड़े.
Rajasthan Motor Vibhag SI Bharti Exam Date 2022
राजस्थान मोटर विभाग SI भर्ती एग्जाम डेट क्या है? राजस्थान मोटर विभाग SI भर्ती एग्जाम डेट की घोषणा राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड द्वारा कर दी गयी है. Rajasthan Motor Vibhag SI Bharti Exam Date 1st पेपर और 2nd पेपर के लिए परीक्षा तिथि 12 फ़रवरी 2022 को रखी गयी है. वहीँ 3rd पेपर के लिए परीक्षा तिथि 13 फ़रवरी 2022 रखी गयी है. Rajasthan Motor Vibhag SI Bharti Exam के पहले दिन दो पारियों में परीक्षा का आयोजन किया जायेगा. पहली पारी सुबह 10 बजे से 12 बजे तक चलेगी वहीं दूसरी पारी 2.30 PM से 4.30 PM तक चलेगी.
3rd पेपर कर आयोजन 13 फ़रवरी 2022 को किया जायेगा. यह पेपर सुबह 10 बजे से शुरु होगा और 1 बजे तक चलेगा. 3rd पेपर में कुल समय 3 घंटे का दिया गया है. Rajasthan Motor Vibhag SI Bharti में आवेदन करने वाले सभी आवेदक अपना Rajasthan Motor Vibhag SI Admit Card जारी होने के बाद RSMSSB की ऑफिसियल वेबसाइट से जाकर डाउनलोड कर सकते है. मोटर विभाग SI एडमिट कार्ड जारी करने की तिथि अभी घोषित नही की गयी है. इसके लिए कर्मचारी चयन बोर्ड अलग से नोटीफिकेसन जारी करेगा.
Rajasthan Motor Vibhag SI Bharti 2021 Vacancy Details
Rajasthan Motor Vibhag SI Vacancy 2021 के तहत कुल 197 खाली पदों पर भर्ती की जाएगी जिसमें गैर अनुसूचित क्षेत्र के 168 पद और अनुसूचित क्षेत्र के 29 पद शामिल है. इसकी और विस्तृत जानकारी के लिए आप Official Notification को पढ़ सकते है जिसका लिंक हमने इस पोस्ट के लास्ट में दिया है.
Rajasthan Motor Vibhag SI Bharti 2021 Age Limit
Rajasthan Motor Vibhag SI Vacancy के लिए आवेदकों की आयु कम से कम 18 वर्ष होना जरुरी है वही अधिकतम आयु सीमा 40 वर्ष रखा गया है. इस Age limit के अनुसार वे सभी अभ्यार्थी आवेदन कर सकते है जिनकी आयु 01 January 2022 तक 18 वर्ष की हो गयी हो और 40 वर्ष से कम हो.
- Minimum Age – 18 Years
- Maximum Age – 40 Years
Note – Age will be calculated on the basis of 01 January 2022 and Age Relaxation will be given age per rules of Reserved Categories.
Rajasthan Motor Vibhag SI Bharti 2021 Application Fee
इस भर्ती में सामान्य वर्ग (General), पिछड़ा वर्ग (BC), सबसे पिछड़ा वर्ग (MBC) वर्ग के आवेदक जो क्रीमी लेयर के अन्तर्गत आते है उनके लिए आवेदन शुल्क Rs. 450/- रखा गया है. जबकि आर्थिक पिछड़ा वर्ग (EWS), नॉन क्रीमी लेयर के अन्तर्गत आने वाले अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC) और एमबीसी (MBC) वर्ग के लिए आवेदन शुल्क Rs. 350/- , वहीँ SC, ST, विशेष योग्यजन अभ्यार्थियों के लिए यह आवेदन शुल्क Rs. 250/- रखा गया है.
आवेदन शुल्क का भुगतान ऑनलाइन माध्यम से किया जायेगा.
Note – उम्मीदवार फॉर्म सबमिट करने के बाद Debit Card/Credit Card/Net Banking आदि की मदद से अपनी आवेदन शुल्क का भुगतान कर सकते है.
- General/OBC & MBC (Creamy Layer) – Rs. 450/-
- EWS/OBC & MBC ( Non-Creamy Layer) – Rs. 350/-
- SC/ST/Physically Disabled – Rs. 400/-
Rajasthan Motor Vibhag SI Bharti 2021 Educational Qualifications
राजस्थान मोटर विभाग SI भर्ती 2021 में आवेदन करने किए लिए आवेदक के पास निम्नलिखित शेक्षणिक योग्यताएं होना अनिवार्य है:
- किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से दसवीं परीक्षा उत्तीर्ण।
- तीन वर्षीय मैकेनिकल इंजीनियरिंग/ऑटोमोबाईल इंजीनियरिंग में डिप्लोमा या भारत सरकार/राज्य सरकार द्वारा घोषित समकक्ष योग्यता।
- एक प्रतिष्ठित ऑटोमोबाईल कार्यशाला में PETROL और DIESEL इंजन के हल्के मोटर वाहन, भारी माल वाहनों और भारी यात्री वाहनों की मरम्मत का कम से कम 01 वर्ष का कार्य अनुभव ।
- मोटरसाईकिल, भारी माल वाहनों एवं भारी यात्री वाहनों को चलाने के लिए/प्राधिकृत करने के लिए परिवहन यान श्रेणी का ड्राईविंग लाईसेन्स होना अनिवार्य होगा। इस अधिसूचना में अन्तर्विष्ट कोई बात उन व्यक्तियों पर जिनके नाम 01 जुलाई, 1989 से पूर्व मोटर वाहन निरीक्षक अथवा सहायक मोटर वाहन निरीक्षक (किसी भी नाम से जाने जाते हो) के पद पर नियुक्ति के लिए राज्य सरकार द्वारा के विचाराधीन थे अथवा उस अधिकारी पर जो 01 जुलाई, 1989 से पूर्व ऐसे पद पर नियुक्त किया गया हो, अथवा उस अधिकारी पर जो किसी गैर तकनीकी प्रकृति के कृत्यों को पूरा करने के लिए किया गया हो, लागू नहीं होगी।
- देवनागरी लिपि में लिखी हिन्दी का व्यवहारिक ज्ञान एवं राजस्थान की संस्कृति का ज्ञान ।
Rajasthan Motor Vibhag SI Bharti 2021 Exam Pattern
Paper | Subject | Marks | Time |
Paper-1 | General Knowledge and Everyday science | 100 Marks | 2 Hrs |
Paper-2 | Language test | 100 Marks | 2 Hrs. |
Paper-3 | Automobile and Mechanical engineering | 200 Marks | 3 Hrs. |
Rajasthan Motor Vibhag SI Vacancy Syllabus
- Rajasthan Motor Vibhag SI Vacancy 2021, SI के पद पर चयन के लिए तीन पेपर आयोजित किए जाएंगे. इनमे से पहले पेपर में सामान्य ज्ञान और General Science के बारे में पुच्छा जायेगा, तीसरे पेपर में भाषा से जुड़ा टेस्ट होगा और तीसरे पेपर में ऑटोमोबाइल और यांत्रिकी अभियांत्रिकी से जुड़े सवाल पूछे जायेंगे.
- राजस्थान मोटर वाहन उप निरीक्षक भर्ती की तैयारी करने के लिए आवेदक 10वीं और साथ में पॉलिटेक्निक डिप्लोमा से जुड़ा सिलेबस पढ़ सकते है. अभ्यार्थी इसकी अधिक जानकारी के लिए Rajasthan Motor vibhag Official Website पर जा सकते है.
Useful Links for Rajasthan Motor Vibhag SI Bharti 2021
Download Rajasthan Motor Vibhag SI Result 2022 | Click here |
Official Notification | Click here |
Official Website | Click here |