Rajasthan ITI Application Form 2022 राजस्थान आईटीआई एप्लीकेशन फॉर्म शुरू यहाँ करे आवेदन

Join telegram Chennel Join Now
Join WhatsApp Group Join Now

Rajasthan ITI Application Form 2022 | Rajasthan ITI Admission Form Started राजस्थान आईटीआई एप्लीकेशन फॉर्म शुरू – आईटीआई आवेदन फॉर्म का इन्तेजार कर रहे सभी युवाओं के लिए बड़ी खबर, ITI Admission Application Form 2022 शुरू हो गये है. राजस्थान कौशल नियोजन एवं उद्यमिता विभाग द्वारा आयोजित करवाई जाने वाली ITI Course Admission की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. यह ITI Admission Form राज्य के विभिन्न आईटीआई संस्थानों में प्रवेश के लिए भरवाए जा रहे है.आईटीआई एडमिशन फॉर्म 29 मई से 08 जुलाई 2022 तक भरे जायेंगे. अभ्यर्थी ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर  ITI Online Application Form भर  सकते है. 

Rajasthan ITI Application Form 2022 से जुडी लगभग सभी जानकारियां हमने इस पोस्ट में शेयर की है जैसे की ITI Application Fee, ITI Admission Age Limit, ITI Admission Eligibility, Documents for ITI Application Form, ITI Application last Date, ITI Online Application Process आदि. यह साडी जानकारी आप ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर भी जान सकते है. इसके लिए ऑफिसियल वेबसाइट का डायरेक्ट लिंक इस पोस्ट के लास्ट में दिया गया है.

Rajasthan ITI Application Form 2022
Rajasthan ITI Application Form 2022

राजस्थान आईटीआई फॉर्म भरने की योग्यता Rajasthan ITI Admission Eligibility 

अगर कोई अभ्यर्थी राजस्थान आईटीआई एडमिशन फॉर्म 2022 भरना चाहता है तो वह 8वीं कक्षा पास करके भी भर सकता है. इसके आलावा अगर आप 10वीं, 12वीं पास है तो भी इसके लिए आवेदन फॉर्म भर सकते है. 

राजस्थान आईटीआई फॉर्म भरने की योग्यता की आयु सीमा Rajasthan ITI Application Form Age Limit 2022

इस कोर्स के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की कम से कम आयु सीमा 14 वर्ष रखी गयी है. Rajasthan ITI Admission Form भरने के लिए अधिकतम आयु सीमा निर्धारति नही की गयी है. यानि इसके लिए कोई भी Maximum Age Limit नही रखी गयी है. 

राजस्थान आईटीआई एप्लीकेशन फॉर्म फीस कितनी है? Rajasthan ITI Application Form

Rajasthan ITI Application Form Fees सामान्य वर्ग के अभ्यर्थियों के लिए 100/- रूपये रखी गयी है. वहीँ जो उम्मीदवार SC या ST वर्ग के अंतर्गत आते है उनके लिए आवेदन शुल्क 75/- रूपये रखी गयी है. 

राजस्थान आईटीआई एप्लीकेशन फॉर्म दिशा निर्देश Useful Instructions for Rajasthan ITI Admission Form 2022

  • राजकीय/प्राइवेट औधोगिकप्रशिक्षण संस्थानों में प्रवेश हेतु रजिस्ट्रेशन, आवेदन पत्र एवं विकल्प पत्र राजस्थान सरकार के एकीकृत पोर्टल sso.rajasthan.gov.in/E-mitra Kiosk के माध्यम से ऑनलाइन ही भरे जायेंगे.
  • आवेदक द्वारा भरी गई सूचना प्रशिक्षण अवधि एवं उसके बाद भी उपयोगी होगी, अतः सूचना सावधानी से भरी जावे। इस सूचना को प्रवेश, फीस, छात्रवृति, परीक्षा, अंकतालिका, प्रमाणपत्र इत्यादि समस्त कार्यों में उपयोग लिया जाएगा.
  • ऑनलाईन आवेदन, से ई-मित्र पर व्यक्तिशः अथवा पोर्टल के द्वारा निर्धारित प्रवेश आवेदन शुल्क रुपये 100/- (non refundable) सामान्य अभ्यार्थी के लिए तथा रुपये75/- (non refundable)अनुसुचित जाति, अनुसचित जनजाति अभ्यार्थी के लिए, शुल्क जमा करवा कर अभियार्थी द्वारा स्वयं या E-mitra Kiosk द्वारा किया जा सकता है.
  • अभ्यर्थी ऑनलाईन आवेदन करने से पहले प्रवेश विवरणिका एवं उपलब्ध सीटो का अवलोकन अवश्य कर ले जो वेबसाईट पर उपलब्ध है. अभ्यर्थी इस तथ्य को ध्यानपूर्वक नोट करे कि ऑनलाईन आवेदन पत्र में उसके द्वारा सभी प्रविष्टियां सही अंकित की है. किसी भी प्रकार से गलत सूचना भरने अथवा जानबूझ कर गलत तथ्य प्रस्तुत करने की अवस्था में आवेदक की अभ्यर्थिता प्रवेश के किसी भी चरण पर रद्द की जा सकती है, जिसके लिये वह स्वयं जिम्मेवार होगा.
  • Rajasthan ITI Application Form भरते समय विद्यार्थी पूछी गयी सभी जानकारी को सही से भरे और इस बात का जरुर ध्यान रखे की आवेदक अपना नाम, पिता का नाम, माता का नाम, जन्मतिथि, 8वीं/10वीं परीक्षा की अंक तालिका के आधार पर ही भरें. 
  • विद्यार्थी आवेदन फॉर्म को पूरी तरह से भर कर और उसकी जाँच करके Submit कर सकता है और उसके बाद आवेदन शुल्क का चालान Download कर ले. इस चालान नंबर की मदद से आप E-mitra पर अथवा online माध्यम से फीस जमा करवा सकता है. ध्यान रहे जब आप एप्लीकेशन फॉर्म जमा करवा देंगे तभी इस फॉर्म को आवंटन की प्रक्रिया में समलित किया जायेगा.
  • आवेदन करने के पश्चात फॉर्म को डाउनलोड करने और उसका प्रिंट लेने से जुड़े दिशानिर्देश: 
    • आवेदन पत्र submit and lock होने के उपरान्त आवेदक इसका प्रिन्ट ले सकता हैं तथा डाउनलोड भी कर सकेगा। अपने यूजरनेम व पासवर्ड की सहायता से वह कभी भी अपने फार्म का प्रिव्यू देख सकेगा एवं प्रिन्ट भी कर सकेगा।
    • आवेदन पत्र के प्रिंट को भलीभांति जाँच ले कोई नाम, पिता का नाम, लिंग, अंको में संशोधन हो तो निर्धारित तिथि को संशोधन करवा सकते है।
    • आवेदन पत्र की हार्ड कॉपी प्रवेश कार्यालय को नहीं भेजी जानी है।
    • आवेदक एक प्रिन्ट आउट निकाल कर एक प्रति अपने पास सुरक्षित रखे।
    • Seat आवंटन के पश्चात् सम्बंदित संस्थान में reporting के समय फॉर्म का प्रिंट आउट प्रस्तुत करे।

दस्तावेज अपलोड करने से जुड़े जरुरी दिशानिर्देश 

  1. Photograph – आवेदक अपनी पासपोर्ट साईज नवीनतम रंगीन फोटो तथा हस्ताक्षर को *.jpg, *.gif, *.pngफाईल फॉर्मेट तथा अधिकतम 50 KBसाईज तक स्कैन कर अपलोड करे।
  2. Signature – आवेदक अपनी पासपोर्ट साईज नवीनतम रंगीन फोटो तथा हस्ताक्षर को *.jpg, *.gif, *.pngफाईल फॉर्मेट तथा अधिकतम 50 KBसाईज तक स्कैन कर अपलोड करे।
  3. Category A/B/C/D/E or Domicile हेतु आवश्यक दस्तावेज *.jpg, *.gif, *.png, *.pdf फाईल फार्मेट में अधिकतम 150 KBसाईज तक स्कैन कर अपलोड करे।
  4. Category B (Ex-Serviceman) के लिये पीपीओ, डिस्चार्ज डायरी, इत्यादि अन्य 3-4 कागज एक साथ एक फाईल में पी.डी.एफ. फार्मेट में अधिकतम 150KB तक अपलोड करें।
  5. सैकण्डरी परीक्षा की अंक तालिका को अपलोड करें। यदि पूरक परीक्षा उत्तीर्ण /अंक सुधार में एक से अधिक अंक तालिकाएं हो तो सभी को अपलोड करें।

ITI Admission Form Documents आईटीआई एडमिशन आवश्यक दस्तावेज 

Rajasthan ITI Admission form 2022 भरते समय विद्यार्थी निचे बताई गयी सूचि के अनुसार सभी दस्तावेज तैयार रखे:- 

  1. पासपोर्ट साईज फोटो एवं सादा कागज पर सामान्य हस्ताक्षर।
  2. आठवीं/दसवीं की अंकतालिका।
  3. मूल निवास सम्बन्धित दस्तावेज (यदि आठवीं/दसवीं राजस्थान के बाहर से की गई हो)
  4. आरक्षण श्रेणी से सम्बन्धित प्रमाणपत्र।
  5. आधार कार्ड की प्रति|

Rajasthan Admission Merit List 2022 राजस्थान आईटीआई मेरिट लिस्ट 

Rajasthan ITI Application Form 2022 प्रक्रिया पूरी होने के पश्चात अवेलेबल सीटों के अनुसार मेरिट लिस्ट जारी कर दी जाएगी. ITI Admission Merit List ऑनलाइन माध्यम से जारी की जाएगी. इसकी जानकारी आपको मेल के जरिये दे दी जाएगी. अगर आपको इसकी सुचना नही मिलती है तो आप ऑफिसियल वेबसाइट पर विजिट करके मेरिट लिस्ट डाउनलोड कर सकेंगे. मेरिट लिस्ट में नाम आने वाले उम्मीदवारों को सम्बंधित संस्थान में डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन  के लिए बुलाया जायेगा. डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के समय उम्मीदवार को अपने सभी जरुरी ओरिजनल दस्तावेज साथ लेकर जाना होगा और साथ ही आवेदन फॉर्म का प्रिंट आउट भी.

Useful Links for Rajasthan ITI Admission Form 2022

Rajasthan ITI Application Form Link – Click here

Rajasthan ITI Admission Form Notification – Click here 

Rajasthan ITI Official Website Link – Click here

For WedIndia2018 Website Home Page Click here

FAQs

  1. Rajasthan ITI Application Form Last Date क्या है? 

    Ans. Rajasthan ITI Admission Form 2022 भरने की अंतिम तिथि 08 जुलाई 2022 रखी गयी है. 

  2. Rajasthan ITI Application Process क्या है? 

    Ans. राजस्थान आईटीआई एडमिशन फॉर्म भरने का विस्तृत प्रोसेस ऊपर बताया गया है. और साथ ही ऑफिसियल नोटिफिकेशन का लिंक भी दिया गया है जिसमे Step by Step Process बताया गया है. 

Join WhatsApp Group Join Now
Join telegram Chennel Join Now

Leave a Comment

सरकारी नौकरी अपडेट पाने के लिए WhatsApp Join करें