Rajasthan Gram Sevak Mains Syllabus 2022| RSMSSB VDO Mains Syllabus 2022| ग्राम सेवक मुख्य परीक्षा सिलेबस 2022 – ग्राम सेवक प्री परीक्षा समाप्त होने के बाद ग्राम सेवक प्री भर्ती परीक्षा में pass होने वाले सभी उम्मीदवार Gram Sevak Mains Exam की तैयारी में लग गये है. लेकिन Gram Sevak Mains Syllabus 2022 के बारे में पूरी पुख्ता जानकारी ना होने के कारण इन सभी उम्मीदवार को कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा था. Gram Sevak Mains Exam की तैयारी करने के लिए राजस्थान ग्राम सेवक मुख्य परीक्षा सिलेबस 2022 महत्वपूर्ण है.
अब राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ने इन सभी अभ्यर्थियों की ये चिंता दूर कर दी है. RSMSSB ने Gram Sevak Mains Syllabus 2022 जारी कर दिया है. साथ ही Gram Sevak Main Exam Pattern 2022 भी जारी कर दिया गया है. राजस्थान VDO Main Exam Syllabus 2022 जारी करने की जानकारी कर्मचारी चयन बोर्ड ने अपने ऑफिसियल ट्विटर अकाउंट पर दी है और साथ ही इसका VDO Main Exam Syllabus PDF in Hindi अपनी ऑफिसियल वेबसाइट पर भी जारी कर दिया है.
Rajasthan Gram Sevak Mains Syllabus PDF 2022/RSMSSB VDO Mains Syllabus 2022
Rajasthan Gram Sevak Mains Syllabus को कर्मचारी चयन बोर्ड ने कुल 9 हिस्सों में विभाजित किया है. यह सभी 9 हिस्से 9 अलग अलग विषय (Subject) है. राजस्थान ग्राम सेवक मुख्य परीक्षा में इन्ही 9 विषयों में से प्रहसन पूछे जायेंगे. Rajasthan Gram Sevak Mains Exam की तैयारी कर रहे सभी अभ्यार्थी को इसी ग्राम सेवक मुख्य परीक्षा सिलेबस 2022 को आधार मान कर परीक्षा की तैयारी करना होगा.
ग्राम सेवक मुख्य परीक्षा में उन सभी उम्मीदवारों को हिस्सा दिया गया है जिन्होंने Gram Sevak Pre Exam Cut Off Marks को में pass किया है. अगर आप ने भी इस परीक्षा में हिस्सा लिया था और पास किया है तो आपको इसकी मुख्य परीक्षा की तैयारी जरुर करनी चाहिए. अगर आपको अपने RSMSSB VDO Result 2022 को लेकर पूरा भरोषा नही है तो भी इसकी तैयारी जरुर शुरु कर दे. ग्राम सेवक प्री परीक्षा में आप पास होंगे या नही इसका सटीक सनुमन लगाने के लिए आप हमारे Gram Sevak Pre Exam Cut Off Marks पोस्ट को पढ़ सकते है.
Rajasthan Gram Sevak Mains Exam Pattern 2022 ग्राम सेवक मुख्य परीक्षा एग्जाम पैटर्न
राजस्थान ग्राम सेवक परीक्षा पैटर्न 2022 हमने विस्तृत रूप से इस पोस्ट में निचे साँझ किया है. आप RSMSSB VDO Mains Exam 2022 इसी एग्जाम पैटर्न के अनुसार आयोजित किया जायेगा:
(1). कुल अंक – प्रश्न-पत्र अधिकतम 100 अंकों का होगा।
(2). परीक्षा समय – प्रश्न पत्र की अवधि दो घंटे होगी।
(3). कुल प्रशन – प्रश्न-पत्र में कुल 120 प्रश्न होंगे
(4). प्रशन का प्रकार – सभी प्रश्न बहुविकल्पी होंगे तथा सभी प्रश्नों के अंक समान होगे।
(5). नेगेटिव मार्किंग – किसी प्रश्न विशेष के गलत उत्तर के लिए परीक्षार्थी के प्राप्तांकों में से उस प्रश्न के पूर्णांक का एक-तिहाई अंक (1/3) काटा जावेगा।
Rajasthan Gram Sevak Mains Syllabus in Hindi 2022
इस पोस्ट में हम आपको RSMSSB VDO Mains Syllabus 2022 की विस्तृत जानकारी देंगे. राजस्थान ग्राम सेवक मुख्य परीक्षा सिलेबस में शामिल किये गये सभी 9 विषयों से जुड़े टॉपिक्स के बारे में भी आपको अवगत करवाएंगे. Rajasthan Gram Sevak Mains Syllabus जानने के लिए इस पोस्ट को पूरा पढ़े:
RSMSSB VDO Mains Syllabus 2022: प्रश्न-पत्र में निम्नलिखित विषय सम्मिलित होंगे –
(1) सामयिक विषय
- राज्य, राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय स्तरों पर मुख्य सामयिक सरकारी विषय, घटनाएं और क्रीडा
(2) भूगोल और प्राकृतिक संसाधन –
- विश्व की विस्तृत भौतिक विशिष्टताएं महत्वपूर्ण स्थान, पर्वत और महासागर ।
- भारत की पारिस्थितिक और वन्य जीवन ।
- राजस्थान का प्राकृतिक भूगोल, राजस्थान की जलवायु वनस्पतियां एवं मृदा क्षेत्र विस्तृत भौतिक खण्ड, जनसंख्या, बेरोजगारी, दरिद्रता, सूखा, अकाल और मरूस्थलीकरण की समस्याएं
- राजस्थान के प्राकृतिक संसाधन खान एवं खनिज, वन, भूमि एवं जल, पशु संसाधन वन्य जीव एवं संरक्षण
(3) भारत और राजस्थान के विशेष संदर्भ के साथ कृषि और आर्थिक विकास :
- राजस्थान की खाद्य एवं वाणिज्य फसल, कृषि आधारित उद्योग,
- मुख्य सिचाई एवं नदी घाटी परियोजनाए,
- मरुस्थल एवं बंजर भूमि के विकास के लिए परियोजनाएं।
- वृहत् उद्योग।
- जनजातियों और उनकी अर्थव्यवस्था ।
(4) इतिहास और संस्कृति:
निम्नलिखित के विशिष्ट संदर्भ के साथ भारत और राजस्थान के मुख्य स्मारक तथा साहित्यिक कृति, इतिहास और संस्कृति :
- जनजातियों और उनकी अर्थव्यवस्था
- बोलियां और साहित्य
- संगीत, नृत्य और रंगशाला
- धार्मिक आस्था, सम्प्रदाय, सन्त, कवि, योद्धा सन्त, “लोक देवता” और “लोक देवियाँ।
- हस्तशिल्प
- मेले और त्यौहार, रूढिया, वस्त्र एवं आभूषण उनके लोक एवं जनजातीय पहलुओं के विशिष्ट संदर्भ सहित।
(5) साधारण मानसिक योग्यता ।
(6) तर्कशक्ति और विश्लेषणात्मक योग्यता ।
(7) अंग्रेजी, हिन्दी और गणित ।
(8) राज्य, जिला, तहसील और पंचायत स्तर पर राजस्थान में प्रशासनिक ढ़ांचा ।
(9) कम्प्यूटर का बुनियादी ज्ञान।
How to Download Rajasthan Gram Sevak Mains Syllabus 2022
राजस्थान ग्राम सेवक मुख्य परीक्षा सिलेबस 2022 राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ने अपनी ऑफिसियल वेबसाइट पर जारी कर दिया है. इसे डाउनलोड करने के लिए आप हमारे द्वारा निचे बताया गया आसान सा प्रोसेस फॉलो कर सकते है.
Step 1. सबसे पहले आपको कर्मचारी चयन बोर्ड की ऑफिसियल वेबसाइट https://register.eshram.gov.in/ पर जाना होगा.
Step 2. इसके होम पेज पर दिए गये “News Notifications” पर क्लीक करें.
Step 3. अब यहाँ पर दिए गये नोटीफिकेसन में से आपको RSMSSB VDO Mains Syllabus 2022 पर क्लीक करना है.
Step 4. इसपर क्लीक करने के बाद निचे एक डाउनलोड का ऑप्शन दिखेगा इसपर क्लीक करके आप अपना Rajasthan Gram Sevak Mains Syllabus and Exam Pattern Download कर सकते है.
Useful Links for Rajasthan Gram Sevak Mains Syllabus
Download RSMSSB VDO Mains Syllabus 2022 | Click here |
Download Gram Sevak Mains Exam Pattern | Click here |
Official Website | Click here |