Northeast Frontier Railway Apprentice Recruitment 2022 अपरेंटिस के 5636 पदों पर भर्ती जारी

Join telegram Chennel Join Now
Join WhatsApp Group Join Now

Northeast Frontier Railway Apprentice Recruitment 2022नॉर्थ ईस्ट फ्रंटियर रेलवे में अपरेंटिस के 5636 पदों पर निकली भर्ती. रेलवे ने उतर पूर्व और बिहार राज्यों में अपनी विभिन्न इकाइयों में अपरेंटिस के खाली पदों को भरने के लिए यह नोटिफिकेशन जारी किया है. अपरेंटिस भर्ती के ऑनलाइन आवेदन  01 जून से 30 जून तक किये जा सकते है. इसमें आवेदन करने के लिए उम्मीदवार के पास 10वी पास के साथ नेशनल ट्रेड सर्टिफिकेट आईटीआई  होना जरुरी है. ऑनलाइन आवेदन ऑफिसियल वेबसाइट nfr.indianrailways.gov.in पर विजिट करके भर सकते है. नॉर्थ ईस्ट फ्रंटियर रेलवे अपरेंटिस की आवेदन शुल्क, आवेदन कैसे करें, परीक्षा तिथि, प्रवेश पत्र, उत्तर कुंजी, सारी जानकारी नीचे दी गई है.

Northeast Frontier Railway Apprentice Recruitment 2022
Northeast Frontier Railway Apprentice Recruitment 2022

Important Date for Northeast Frontier Railway Apprentice Recruitment 2022

नॉर्थ ईस्ट फ्रंटियर रेलवे अपरेंटिस भर्ती के पदों पर ऑनलाइन आवेदन 01 जून से शुरू होगा और 30 जून 2022 तक आवेदन भरा जा सकता है. उम्मीदवार इस अंतिम तिथि के पहले ही अपना आवेदन फॉर्म भर दे, ताकि अगर वेबसाइट में किसी प्रकार की कोई परेशानी न आये. North East Frontier Railway Apprentice Merit List जारी करने की तिथि फ़िलहाल नही दी गयी है. इसकी जानकारी आप समय-समय पर ऑफिसियल वेबसाइट को विजिट करके प्राप्त कर सकते है. 

Northeast Frontier Railway Apprentice Vacancy Details 2022

नॉर्थ ईस्ट फ्रंटियर रेलवे अपरेंटिस के कटिहार यूनिट (KIR) & वर्कशॉप (TDH)  में 919 पद, अलीपुरदुआर यूनिट (APDJ) में 522 पद, रंगिया यूनिट (RNY) में 551 पद, लुमडिंग (LMG)  S&T वर्कशॉप  (PND) & ट्रैक मशीन (MLG) यूनिट में 1140 पद, टीन्सउकिया  (TSK) यूनिट में  547 पद  न्यू बोंगैगओं वर्कशॉप (NBQS) & EWS/ BAGN यूनिट में 1110 पद, डिब्रूगढ़ वर्कशॉप (DBWS) यूनिट में  847 खाली पदों पर भर्ती की जाएगी. 

Northeast Frontier Railway Apprentice Vacancy Details 2022
Northeast Frontier Railway Apprentice Vacancy Details 2022

Northeast Frontier Railway Apprentice 2022 Age Limit 

नॉर्थ ईस्ट फ्रंटियर रेलवे अपरेंटिस भर्ती में आवेदन करने की आयु  की सीमा 15 वर्ष से 24 वर्ष तक रखी गई है अपरेंटिस भर्ती में आयु की गणना  01 अप्रैल 2022  आधार मान कर की जायगे. आयु में छुट केटेगरी के रिजर्वेशन प्रावधानों के अनुसार दी जाएगी. 

Northeast Frontier Railway Apprentice 2022 Application Fee

नॉर्थ ईस्ट फ्रंटियर रेलवे अपरेंटिस भर्ती में आवेदन शुल्क ₹ 100 रखा गया है | इसमें एससी, एसटी, पीडब्ल्यूडी, और महिलाओं के लिए कोई आवेदन निशुल्क रखा गया है। अपरेंटिस आवेदन शुल्क का भुगतान ऑनलाइन माध्यम से किया जायेगा. 

Northeast Frontier Railway Apprentice 2022 Educational Qualifications 

नॉर्थ ईस्ट फ्रंटियर रेलवे अपरेंटिस भर्ती 2022 में आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों के पास शैक्षणिक योग्यता 10वी  पास रखी गई है और इस के अलावा अभ्यर्थी के पास रिलेटेड ट्रेड में आईटीआई होना जरुरी है।    शेक्षणिक योग्यता से जुडी अधिक जानकारी के लिए अभ्यर्थी ऑफिसियल नोटिफिकेशन को पूरा पढ़े.

Useful Links for Northeast Frontier Railway Apprentice 2022 

Apply Online               –      Click here

Official Notification    –      Click here

Official Website          –      Click here

अन्य सरकारी नौकरी के अपडेट यहाँ पायें             –      Click here

Join WhatsApp Group Join Now
Join telegram Chennel Join Now

Leave a Comment