ICAR IARI Technician T-1 Syllabus and Old Papers| Indian Council of Agricultural Research Vacancy 2021| भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद तकनीशियन T-1 Syllabus 2022 – भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद ने Technician T1 Matric level के पदों पर भर्ती के लिए परीक्षा जल्द ही शुरू होने वाले है. इस भर्ती परीक्षा का आयोजन कुल 641 Technician T1 Matric level के पदों को भरने के लिए किया जा रहा है. इसका आवेदन 18 December से लेकर 10 January 2022 तक करवाया गया था. आईसीएआर आईएआरआई तकनीशियन एडमिट कार्ड 2022 भी जारी कर दिए गये है.
ICAR IARI Technician T-1 Exam का आयोजन 28 फरवरी को शुरू होगा और 05 मार्च तक चलेगा. इस भर्ती में आवेदन करने वाले सभी उम्मीदवारों के लिए हम इस पोस्ट में ICAR IARI Technician T-1 Syllabus and Old Papers शेयर कर रहे है. इनकी मदद से अभ्यर्थी अपनी तैयारी को और भी अच्छा कर सकते है. और एक सही समय सीमा में अपने सिलेबस का रिविजन भी कर सकते है.
Technician T1 Syllabus – ICAR IARI Technician T-1 Syllabus and Old Papers
अगर आपने भी तकनीशियन भारती परीक्षा के लिए आवेदन किया है तो आपको भी इसके सिलेबस की जरूरत पड़ेगी. इस सिलेबस में शामिल किये सभी विषयों के अनुसार ही आप अपनी तैयारी कर सकेंगे. इस पोस्ट में हमने ICAR IARI Technician T1 Syllabus 2022 विस्तृत रूप से शेयर किया है. इस सिलेबस में 4 विषये शामिल किये है: सामान्य ज्ञान (General Knowledge), गणित (Maths), विज्ञान (Science) और सामाजिक विज्ञान.
इन चारों विषयों में शामिल टॉपिक्स की विस्तृत जानकरी निचे दी गयी है:
हिंदी भाषा में यहाँ से पढ़े:-
- सामान्य ज्ञान: प्रश्न भारत और उसके पड़ोसी देशों से संबंधित वर्तमान घटनाओं के ज्ञान का परीक्षण करने के लिए डिज़ाइन किया जा सकता है, विशेष रूप से इतिहास, संस्कृति, भूगोल, आर्थिक विज्ञान, सामान्य नीति और वैज्ञानिक अनुसंधान से संबंधित।
- गणित: संख्या प्रणाली, मौलिक अंकगणितीय संचालन, बीजगणित, ज्यामिति, क्षेत्रमिति, त्रिकोणमिति और सांख्यिकीय चार्ट पर मैट्रिक स्तर के प्रश्न।
- विज्ञान: भौतिक और रासायनिक पदार्थों पर मैट्रिक स्तर के प्रश्न – प्रकृति और व्यवहार, जीवन की दुनिया, प्राकृतिक घटना, वर्तमान और प्राकृतिक संसाधनों के प्रभाव।
- सामाजिक विज्ञान: भारत और समकालीन विश्व लोकतांत्रिक राजनीति पर मैट्रिक स्तर के प्रश्न, आर्थिक विकास और आपदा प्रबंधन को समझना।
Read this Syllabus in English Language:-
- General Knowledge: Question may be designed to test knowledge of current events relating to India and its neighboring countries especially pertaining to History, Culture, Geography, Economic Science, General Policy & Scientific Research.
- Mathematics: Matric level questions on Number System, Fundamental Arithmetical Operations, Algebra, Geometry, Mensuration, Trigonometry and Statistical Charts.
- Science: Matric level questions on Physical and Chemical Substances – nature and Behavior, World of Living, Natural Phenomenon, Effects of Current and Natural Resources.
- Social Science: Matric level questions on India and the Contemporary World Democratic Politics, Understanding Economic Development and Disaster Management.
ICAR Technician T-1 Exam Pattern
आईसीएआर आईएआरआई तकनीशियन भर्ती परीक्षा का एग्जाम पैटर्न निचे दिया गया है:
- ICAR Technician Exam में कुल 100 प्रश्न पूछे जायेंगे.
- ICAR Technician Exam एग्जाम 100 मार्क्स का होगा.
- ICAR Technician Exam के लिए 90 मिनट का समय दिया जायेगा.
- ICAR Technician Exam Negative marking रखी गयी है जिसमे एक प्रशन गलत करने पर 1/4th Mark काटा जायेगा.
Subject | Questions | Marks |
General Knowledge (GK) | 25 | 25 |
Mathematics | 25 | 25 |
Science | 25 | 25 |
Social Science | 25 | 25 |
Total | 100 | 100 |
ICAR Technician T-1 Old Papers – ICAR IARI Technician T-1 Syllabus and Old Papers
28 फरवरी को आयोजित होने वाले तकनीशियन भर्ती परिक्ष की तैयारी कर रहे अभ्यर्थियों के लिए Technician T-1 Previous Year Paper बहुत ही मददगार साबित हो सकते है. इन ओल्ड पेपर से अभ्यर्थी परीक्षा में आने वाले प्रशनो का अनुमान लगा सकते है. और पेपर के फोर्मेट को भी समझ सकते है. हमने इस पोस्ट में निचे Technician T-1 Previous Year Paper Download करने का एक डायरेक्ट लिंक शेयर कर दिया है. और साथ ही इसकी आंसर के भी शेयर कर दी है. आप इस डाउनलोड करके अपनी तैयारी में इसकी मदद ले सकते है:
Download ICAR IARI Technician T-1 Old Papers – Click here
Download ICAR IARI Technician T-1 Old Paper Answer Key – Click here
Useful Links for ICAR IARI Technician T-1 Syllabus and Old Papers
Download Technician T-1 Syllabus | Click here |
Official Website | Click here |
Our Website | Click here |