Gadar 2 Box Office: बॉक्स ऑफिस पर Sunny Deol का हथोड़ा पड़ा भारी, 300 करोड़ पूरे

Gadar 2 Box Office Collection: Sunny Deol स्टारर फिल्म ‘Gadar 2’ बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ कमाई कर रही है। फिल्म ने महज 8 दिनों में ही बॉक्स ऑफिस पर 300 Crore के आंकड़े को पार कर लिया है। यह सनी देओल के करियर की पहली फिल्म है जिसने इस आंकड़े को छुआ है। वहीं इस साल की यह दूसरी ऐसी फिल्म है जो 300 Crore का कारोबार करने में कामयाब हो पाई है।

Gadar 2 Box Office Collection

इससे पहले बॉलीवुड के किंग खान Shah Rukh Khan की फिल्म ‘Pathan’ ने बॉक्स ऑफिस पर 300 Crore के आंकड़े को छुआ था। पिछले 8 दिनों में फिल्म ‘Gadar 2’ कुल 305 करोड़ का कारोबार कर चुकी है। फिल्म की कमाई ने अन्य फिल्म निर्माताओं को राहत की सांस दिलाई है।

लंबे समय से बॉलीवुड की फिल्में बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर पा रही थी। रणवीर सिंह से लेकर रणबीर कपूर की फिल्में भी बॉक्स ऑफिस पर फिसड्डी साबित हुई। सिर्फ साउथ और हॉलीवुड की फिल्में ही शानदार कमाई दिखा रही थी। ऐसे में ‘Pathan’ और ‘Gadar 2’ ने बॉक्स ऑफिस पर कमाई के कई सारे रिकॉर्ड को स्थापित किया। इन फिल्मों की सफलता से दोबारा बॉलीवुड में अच्छे दिन आना शुरू हो गए हैं।

15 अगस्त से मिला बड़ा फायदा – Gadar 2 Box Office

फिल्म ‘ग़दर 2’ ने 300 Crore के इस मुकाम को हासिल किया है, उसमें एक बड़े वीकेंड का भी हाथ है। 11 अगस्त को रिलीज होने के बाद फिल्म ने 3 दिनों में 100 Crore से ज्यादा की कमाई कर ली थी। ऐसे में मंगलवार को फिल्म के कारोबार में 15 अगस्त के नेशनल हॉलिडे की वजह से बड़ा उछाल देखने को मिला। 15 अगस्त के दिन ही फिल्म ने करीब 57 Crore का कारोबार कर लिया था। इस वजह से 300 Crore के लिए फिल्म की राह आसान बन गई।

Gadar 2 कर सकती है 400 करोड का कारोबार

जिस तरह से फिल्म ‘Gadar 2’ तेजी से कमाई कर रही है, उससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि यह आसानी से 400 Crore की भी कमाई कर सकती है। दर्शकों में फिल्म को लेकर बेहद ही ज्यादा उत्साह देखने को मिल रहा है। दर्शकों ने साल 2001 में फिल्म ‘Gadar’ को बेशुमार प्यार दिया था, उसी तरह से इसके सीक्वल को भी उतना ही प्यार दिया जा रहा है। सिनेमाघर में आलम यह है कि लोग ट्रैक्टर-ट्राली लेकर इस फिल्म को देखने के लिए जा रहे हैं।

अब फिल्म ‘ग़दर 3’ भी बनेगी

फिल्म निर्माताओं ने ‘ग़दर 2’ के इतने ज्यादा हिट होने की उम्मीद नहीं की थी। फिल्म की बॉक्स ऑफिस पर अपार सफलता को देखते हुए निर्माताओं ने ‘ग़दर 3’ को बनाने का भी निर्णय ले लिया है। राइटर शक्तिमान के द्वारा फिल्म ‘ग़दर 3’ की स्क्रिप्ट भी लिख लिख गई है। हालांकि निर्माताओं ने अभी इस स्क्रिप्ट को फाइनल नहीं किया है।

सनी देओल को फीस को लेकर भी डील हो चुकी है। एक रिपोर्ट में बताया गया था कि ‘Gadar 2’ के लिए सनी देओल ने जहां 25 Crore लिए हैं, तो वहीं इसके तीसरे पार्ट के लिए वह 65 करोड रुपए में राजी हो चुके हैं। वहीँ फिल्म के अन्य कलाकारों को भी पहले से ज्यादा फीस दी जाएगी।

फिल्म निर्माताओं ने ‘Gadar’ की स्टार कास्ट के साथ ज्यादा बदलाव नहीं किया। साल 2001 में रिलीज हुई Gadar: एक प्रेम कथा में सनी देओल, अमीषा पटेल और उनके बच्चे के रूप में उत्कर्ष शर्मा दिखाई दिए थे। इसके सीक्वल में भी इन तीनों ही कलाकार को मुख्य भूमिका में दिखाया गया है। जिस वजह से दर्शकों को इस फिल्म ने बांधे रखा। हालांकि चर्चा यह है की ‘Gadar 3’ की स्टार कास्ट में मुख्य स्टार कास्ट तो वही रहेगी, लेकिन इसमें कई अन्य बड़े कलाकारों को भी जोड़ा जाएगा। इस फिल्म को और भी ज्यादा बड़े लेवल पर बनाने के बारे में सोचा जा रहा है।

Akshay Kumar की OMG 2 से थी टक्कर

सनी देओल की फिल्म को अक्षय कुमार की OMG 2 से टक्कर मिली थी। हालंकि इससे ‘Gadar 2’ के बॉक्स ऑफिस पर ज्यादा प्रभाव नहीं पड़ा। अगर 11 अगस्त के दिन सिर्फ ‘Gadar 2’ रिलीज़ होती तो यह फिल्म Pathan के द्वारा बनाये गए सभी रिकॉर्ड को तोड़ देती। OMG 2 से साथ रिलीज़ होने की वजह से Gadar 2 को ज्यादा स्क्रीन नहीं मिल पाई। लेकिन अक्षय की फिल्म के कारोबार पर जरूर Gadar 2 का असर दिखा है।

Leave a Comment