Bhartiya Pashupalan Nigam Limited Recruitment 2022| BPNL Vacancy 2022| भारतीय पशुपालन निगम भर्ती 2325 पदों के लिए – भारतीय पशुपालन निगम ने कुल 7875 खली पदों को भरने के लिए भर्ती का Notification जारी किया है. इस भर्ती के जरिये भारतीय पशुपालन निगम, प्रशिक्षण नियंत्रण अधिकारी, प्रशिक्षण प्रभारी, प्रशिक्षण समन्वयक और प्रशिक्षण सहायक के खाली पदों पर भर्ती पर भर्ती करेगा. इसका आवेदन शुरु हो चूका है और 03 फ़रवरी 2022 तक चलेगा| योग्य एवं इच्छुक अभ्यार्थी इसका Online आवेदन Official Website पर जाकर कर सकते है, इसके लिए डायरेक्ट लिंक इस पोस्ट के लास्ट में दी गयी है| Bhartiya Pashupalan Nigam Limited Recruitment 2021 की Application Fee, Last Date, Age, Education Qualification आदि बातों की पूरी जानकारी नीचे दी गयी है|
पोस्ट में हम आपको Bhartiya Pashupalan Nigam Limited Recruitment 2022 Notification Date, Bhartiya Pashupalan Nigam Limited Recruitment 2022 Online Application Starting Date, Bhartiya Pashupalan Nigam Limited Vacancy 2022 Last Date, Bhartiya Pashupalan Nigam Limited Bharti 2022 Application Fee, Bhartiya Pashupalan Nigam Limited Vacancy 2022 Salary, Bhartiya Pashupalan Nigam Limited Bharti 2022 Selection Process, Bhartiya Pashupalan Nigam Limited Recruitment 2022 Application Process आदि बातों के बारे में जानकारी देंगे.
हमारी वेबसाइट WedIndia2018 पर भारतीय पशुपालन निगम भर्ती 2022 से जुडी हर एक बात को कवर करेगी जिससे आपको किसी भी प्रकार की समस्या का सामाना ना करना पड़े. अगर इस आर्टिकल को पढने के बाद भी आपको किसी प्रकार का कोई डाउट आता है तो आप हमारे WhatsApp Group को ज्वाइन करके एडमिन से बात कर सकते है.
Table of Contents
Important Date for Bhartiya Pashupalan Nigam Limited Recruitment 2022
राजस्थान होम गार्ड भर्ती नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है. इसके आवेदन शुरू किये जा चुके है. और इसके आवेदन 03 फ़रवरी 2022 तक चलेंगे. आप सभी उम्मीदवारों से हमारी request है की समय पर अपना Bhartiya Pashupalan Nigam Limited Vacancy 2021 भर दे ताकि बाद में साईट ना चलने की वजह से आपको समस्या का सामना ना करना पड़े.
Bhartiya Pashupalan Nigam Limited Recruitment 2022 Details
Bhartiya Pashupalan Nigam Limited Bharti 2022 के तहत कुल 7875 खाली पदों पर भर्ती की जाएगी जिसमें प्रशिक्षण नियंत्रण अधिकारी के 75 पद, प्रशिक्षण प्रभारी के 600 पद, प्रशिक्षण समन्वयक के 1200 पद और प्रशिक्षण सहायक के 6000 पद शामिल है. इसकी और विस्तृत जानकारी के लिए आप Official Notification को पढ़ सकते है जिसका लिंक हमने इस पोस्ट के लास्ट में दिया है.
- प्रशिक्षण नियंत्रण अधिकारी – 75 पद
- प्रशिक्षण प्रभारी – 600 पद
- प्रशिक्षण समन्वयक – 1200 पद
- प्रशिक्षण सहायक – 6000 पद
Total Vacancies – 7875 Posts
अन्य सरकारी नौकरियों की जानकारी
Rajasthan SI Physical Test Admit Card
E shram Card Registration Process
Rajasthan Fireman Admit Card Released
Bhartiya Pashupalan Nigam Limited Recruitment 2022 Age Limit
Bhartiya Pashupalan Nigam Limited Bharti 2022 में आवेदकों की आयु अलग अलग पदों के लिए अलग रखी गयी है. जिसमे प्रशिक्षण नियंत्रण अधिकारी पद के लिए आयु 25 से 45 वर्ष के बिच होनी चाहिए, प्रशिक्षण प्रभारी के लिए 21 से 40 वर्ष के बिच होनी चाहिए, प्रशिक्षण समन्वयक के लिए 21 से 40 वर्ष के बिच और प्रशिक्षण सहायक के लिए 21 से 40 वर्ष के बिच होनी चाहिए.
- प्रशिक्षण नियंत्रण अधिकारी – 25 वर्ष – 45 वर्ष
- प्रशिक्षण प्रभारी – 21 वर्ष – 40 वर्ष
- प्रशिक्षण समन्वयक – 21 वर्ष – 40 वर्ष
- प्रशिक्षण सहायक – 18 वर्ष – 40 वर्ष
Bhartiya Pashupalan Nigam Limited Recruitment 2022 Application Fee
Bhartiya Pashupalan Nigam Limited Bharti 2021 भर्ती में चारों पदों के लिए आवेदन शुल्क अलग रखी गयी है,पदों के अनुसार आवेदन शुल्क निचे दी गयी है. आवेदन शुल्क का भुगतान ऑनलाइन माध्यम से किया जायेगा. उम्मीदवार फॉर्म सबमिट करने के बाद Debit Card/Credit Card/Net Banking आदि की मदद से अपनी आवेदन शुल्क का भुगतान कर सकते है.
- प्रशिक्षण नियंत्रण अधिकारी – रूपये 944/-
- प्रशिक्षण प्रभारी – रूपये 826/-
- प्रशिक्षण समन्वयक – रूपये 708/-
- प्रशिक्षण सहायक – रूपये 590/-
Bhartiya Pashupalan Nigam Limited Vacancy Salary
भारतीय पशुपालन विभाग भर्ती में जारी किये गये पदों के लिए अलग अलग वेतन दिया जाता है. इन सभी की विस्तृत जानकारी निचे दी गयी है:
- प्रशिक्षण नियंत्रण अधिकारी (Training Control Officer) : 21700/-
- प्रशिक्षण प्रभारी (Training Incharge): 18500/-
- प्रशिक्षण समन्वयक (Training Coordinator): 15600/-
- प्रशिक्षण सहायक (Training Assistant) : 12800/-
Bhartiya Pashupalan Nigam Limited Recruitment 2021 Educational Qualifications
प्रशिक्षण नियंत्रण अधिकारी
- भारत में विधि द्वारा स्थापित विश्वविद्यालय से किसी भी विषय में स्नातकोत्तर
- पशुपालन कृषि क्षेत्र में डेयरी फार्म, बकरी फार्म, कड़कनाथ पोल्ट्री/ मुर्गी फार्म प्रशिक्षण कार्य में अनुभव रखने वाले आवेदक को चयन में प्राथमिकता दी जायेगी.
प्रशिक्षण प्रभारी
- भारत में विधि द्वारा स्थापित विश्वविद्यालय से किसी भी विषय में स्नातक
- कौशल विकास प्रशिक्षण में प्रवेश दिलवाने कार्य में अनुभव रखने वाले आवेदक को चयन में प्राथमिकता दी जायेगी.
प्रशिक्षण समन्वयक
- भारत में किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड/ संस्था से किसी भी विषय में 12वीं उत्तीर्ण
- कौशल विकास प्रशिक्षण में प्रवेश दिलवाने कार्य में अनुभव रखने वाले आवेदक को चयन में प्राथमिकता दी जायेगी.
प्रशिक्षण सहायक
- भारत में किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड/ संस्था से किसी भी विषय में 10वीं उत्तीर्ण.
- कौशल विकास प्रशिक्षण में परामर्श प्रदान करने व प्रवेश दिलवाने क्षेत्र में अनुभव रखने वाले आवेदक को चयन में वरीयता दी जायेगी.
How to Apply for Bhartiya Pashupalan Nigam Limited Recruitment 2022
Step 1. सबसे पहले ऑनलाइन आवेदन के लिये निगम की वेबसाइट https://www.bharatiyapashupalan.com/ पर जाये या फिर हमारे द्तवारा निचे दी गयी था Apply Online की लिंक पर क्लिक करे.
Step 2. ऑनलाइन आवेदन करने से पूर्व हमारे द्वारा निचे दिया गया ऑफिसियल नोटिफिकेशन डाउनलोड करके भर्ती से सम्बंधित सभी नियम एवं शर्ते ध्यानपूर्वक पढ़ ले.
Step 3. ऑनलाइन फॉर्म में मांगी गई सभी व्यक्तिगत जानकारी आवश्यक रूप से और ध्यान पूर्वक भरे.
Step 4. ऑनलाइन आवेदन करने से पूर्व स्कैन की हुई पासपोर्ट साइज फोटो एवं हस्ताक्षर (फोटो छ: माह से ज़्यादा पुरानी नहीं होनी चाहिए) तैयार रखें.
Step 5. सभी जानकारी सही से भरने और फोटो साईन अपलोड करें के बाद “I Agree on All Terms and Conditions” पर टिक मार्क कर दे और “Next” बटन पर क्लीक कर दे.
Step 5. ऑनलाइन भुगतान :- आवेदन शुल्क का भुगतान किसी भी बैंक के डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, UPI वॉलेट और नेट बैंकिंग से किया जा सकता है | आवेदन शुल्क का भुगतान कर आवेदक कॉपी अपने पास सुरक्षित रखें |
Step 6. आवेदक को सलाह दी जाती है कि वह आवेदन पत्र एवं आवेदन शुल्क की रसीद का प्रिंट लेकर भविष्य के लिए सुरक्षित रखें | आवेदन पत्र को निगम के कार्यालय में भिजवाना आवश्यक नहीं है ।
Step 7. उपरोक्त भर्ती से सम्बंधित सभी सूचनायें निगम द्वारा डाक अथवा ई मेल आई डी के माध्यम से आवेदक को दी जायेगी | – अतः आवेदक आपकी डाक का पता एवं ई – मेल आई डी (स्वयं की) पूर्ण एवं सही लिखे | गलत पता एवं गलत ई – मेल आई डी लिखने की जिम्मेदारी स्वयं आवेदक की होगी ।
नोट :- आवेदक को सलाह दी जाती है कि ई मेल आईडी एवं मोबाइल नंबर स्वयं का भरे.
Useful Links for Bhartiya Pashupalan Nigam Limited Recruitment 2022
Apply Online | Click here |
Download Official Notification | Click here |
Download Syllabus and Exam Pattern | Click here |
Official Website | Click here |