Rajasthan Police Constable GK Important Question आज पुलिस कांस्टेबल परीक्षा के लिए GK महत्वपूर्ण प्रशन

Rajasthan Police Constable GK Important Question आज पुलिस कांस्टेबल परीक्षा के लिए GK महत्वपूर्ण प्रशन – इस पोस्ट में हम आज 14 May को होने जा रही 2nd शिफ्ट के राजस्थान पुलिस कांस्टेबल पेपर के लिए महत्वपूर्ण प्रशन शेयर कर रहे है. जो उम्मीदवार आज परिक्ष देने जा रहे है वे सभी इन 20 राजस्थान पुलिस कांस्टेबल महत्वपूर्ण प्रशनो को जरुर पढ़े.

14 मई पुलिस कांस्टेबल परीक्षा की दूसरी शिफ्ट शाम 3 बजे से शुरू होगी और 5 बजे तक चलेगी. अगर आप रोज परीक्षा से पहले कुछ महत्वपूर्ण प्रशन पाना चाहते है तो हमारे Telegram Channel और WhatsApp Groups को जरुर ज्वाइन करें. और साथ ही अपने दोस्तों को भी ज्वाइन करने के लिए कहे, ताकि वे भी इसका लाभ उठा सके है.

Rajasthan Police Constable GK Important Question
Rajasthan Police Constable GK Important Question

Rajasthan Police Constable GK Important Question आज पुलिस कांस्टेबल परीक्षा के लिए GK महत्वपूर्ण प्रशन

✒️📖 परीक्षा की दृष्टि से महत्वपूर्ण राजस्थान GK ✒️📖

Q.1 कोटा के क्रांतिकारियों ने मेजर बर्टन की हत्या की योजना कहाँ बनायी ?
उत्तर — मधुरैश मंदिर (कोटा में)

Q.2 कोटा के पाॅलिटिकल एजेन्ट की हत्या कब की गयी ?
उत्तर — 15 अक्टुबर 1857

Q.3 कोटा के विद्रोह के समय वहाँ का शासक कौन था ?
उत्तर — रामसिंह II

Q.4 कोटा के महाराव को कोटा दुर्ग में नजरबंद करवा दिया था, जिनको किसके सहयोग से मार्च 1858 को आजाद करवाया ?
उत्तर — मदनपाल (करौली)

Q.5 राजपूताने में फांसी पाने वाला 1857 की क्रांति में एकमात्र मुस्लिम क्रांतिकारी कौन था ?
उत्तर — मेहराब खाँ

13 मई राजस्थान पुलिस कांस्टेबल पेपर व आंसर के यहाँ से डाउनलोड करें

14 मई राजस्थान पुलिस कांस्टेबल पेपर व आंसर के यहाँ से डाउनलोड करें

Q.6 किस छावनी के विद्राहियों ने ‘चलो दिल्ली मारो फिरंगी’ का नारा दिया ?
उत्तर — एरिनपुरा

Q.7 1857 के संग्राम में आसोप (जोधपुर) के शासक कौन थे ?
उत्तर — शिवनाथसिंह

Q.8 1857 के संग्राम में अजितसिंह कहाँ के शासक थे ?
उत्तर — आलनिया (नागौर)

Q.9 आऊवा के क्रांतिकारियों की कुल देवी कौन थी ?
उत्तर — सुगाली देवी

Q.10 बिथौड़ा का युद्ध कब लड़ा गया था ?
उत्तर — 8 सितम्बर 1857

Q.11 चेलावास का युद्ध कब लड़ा गया था ?
उत्तर — 18 सितम्बर 1857

Q.12 आऊवा का प्रसिद्ध युद्ध कब हुआ था ?
उत्तर — 20 जनवरी 1858

Q.13 बिथौड़ा, चेलावास और आऊवा तीनों स्थान किन जिलों में है ?
उत्तर — पाली में

Q.14 बिथौड़ा के युद्ध में कौन मृत्यु को प्राप्त हुआ ?
उत्तर — ओनाड़ सिंह पंवार

Q.15 चेलावास के युद्ध में कौन मृत्यु को प्राप्त हुआ ?
उत्तर — माॅकमेशन

Q.16 कौनसे युद्ध को काले और गोरों का युद्ध कहा जाता है ?
उत्तर — चेलावास युद्ध

Q.17 मेजर बर्टन की हत्या में कोटा महाराव रामसिंह II की लिप्तता की जाँच हेतु किसकी अध्यक्षता में आयोग गठित हुआ ?
उत्तर — लार्ड राॅबर्ट

Q.18 तात्या टोपे का वास्तविक नाम क्या था ?
उत्तर — रामचन्द्र पांडुरंग

Q.19 तात्या टोपे किस विद्रोही सेना का सेनापति था ?
उत्तर — ग्वालियर

Q.20 तात्या टोपे 1857 के संग्राम के दौरान कितनी बार राजस्थान आया ?
उत्तर — 2 बार

Disclaimer – ऊपर दिए गये प्रशन परीक्षा में आएंगे या नही इसकी हम गारंटी नही लेते है. ये सिर्फ प्रैक्टिस के उद्देश्य से शेयर किये जा रहे है.

कल 15 मई की राजस्थान पुलिस कांस्टेबल परीक्षा के महत्वपूर्ण प्रशन पाने के लिए निचे टेलीग्राम पर जुड़े 👇

Leave a Comment