Rajasthan Constable GK प्रैक्टिस पेपर 12 राजस्थान GK और राजस्थान की संस्कृती विषय

Rajasthan Constable GK प्रैक्टिस पेपर 12 राजस्थान GK और राजस्थान की संस्कृती विषय के अतिमहत्वपूर्ण प्रशन परीक्षा में आ सकते है – राजस्थान पब्लिक सर्विस कमीशन  (RPSC) ने Police Constable के लिए आवेदन भरवा लिए है. तथा Raj Police Constable Exam के योजना के लिए लगभग सारी तैयारियां पूरी कर ली है. Raj Police Constable Exam का आयोजन फ़रवरी के बाद शुरु कर दिया जायेगा. कांस्टेबल भर्ती परीक्षा के सिलेबस में  राजस्थान GK और राजस्थान की संस्कृती विषय शामिल है.

राजस्थान पुलिस कांस्टेबल भर्ती के लिए आवेदन कर चुके सभी उम्मीदवार Raj Police Constable Exam के लिए अपनी तैयारी करने में जुट गये थे. इन सभी उम्मीदवारों की तैयारी में मदद करने के लिए हम राजस्थान GK और राजस्थान की संस्कृती के अतिमहत्वपूर्ण प्रशन पोस्ट लेकर आये है. इस पोस्ट में हमने ऐसे प्रशन शामिल किये है जो Raj Police Constable Exam में शामिल किये जा सकते है. इनकी मदद से आप अपनी तैयारी और अच्छी कर पाएंगे. और परीक्षा में अधिक अंक प्राप्त कर सकेंगे. 

Rajasthan Constable GK प्रैक्टिस पेपर 12
Rajasthan Constable GK प्रैक्टिस पेपर 12

इसी प्रकार के Quiz रोज अपने फ़ोन पर पाने के लिए हमारे WhatsApp और टेलीग्राम ग्रुप को Join करें

Rajasthan Constable GK प्रैक्टिस पेपर 12

Q.1) 17 जुलाई 1946 को किस राज्य में बीरबल दिवस मनाया गया? 

  1. बीकानेर
  2. जोधपुर
  3. जयपुर
  4. उदयपुर

Ans. बीकानेर

Q.2) राजपूताना की किस रियासत में आजाद मोर्चे की स्थापना हुई ? 

  1. जोधपुर
  2. जयपुर
  3. कोटा
  4. बीकानेर

Ans. जयपुर

Q.3) 1944 में बूंदी राज्य लोक परिषद के गठन करता कौन थे ? 

  1. ऋषि दत्त मेहता
  2. हरि मोहन माथुर
  3. गोपाल कोठिया
  4. मोतीलाल अग्रवाल

Ans. ऋषि दत्त मेहता

Q.4) डूंगरपुर प्रजामंडल की स्थापना 1944 में की गई थी? 

  1. रामनारायण चौधरी
  2. प्रताप सिंह बारहठ
  3. भोगीलाल पांडया
  4. माणिक्य लाल वर्मा

Ans. भोगीलाल पांडया

Q.5) मेवाड़ प्रजामंडल की स्थापना किसके द्वारा की गई है? 

  1. माणिक्यलाल वर्मा
  2. भोगीलाल पांडया
  3. मोहनलाल सुखाड़िया
  4. पंडित गौरीशंकर ओझा

Ans. माणिक्यलाल वर्मा

Q.6) मेवाड़ प्रजामंडल आंदोलन की स्थापना कब हुई? 

  1. 1934
  2. 1938
  3. 1940
  4. 1942

Ans. 1938

Q.7) जवाहरलाल नेहरू की अध्यक्षता में अखिल भारतीय देशी राज्य प्रजा परिषद का 7 वां अधिवेशन कहां आयोजित हुआ? 

  1. अजमेर
  2. जोधपुर
  3. उदयपुर
  4. जयपुर

Ans. उदयपुर

Q.8) भारत छोड़ो आंदोलन के दौरान जेंटलमेन एग्रीमेंट किन के मध्य संपन्न हुआ था? 

  1. मिर्ज़ा इस्माइल और रामकरण जोशी
  2. के एम मुंशी और जय नारायण व्यास
  3. के एम मुंशी और माणिक्य लाल वर्मा
  4. मिर्ज़ा इस्माइल और हीरालाल शास्त्री

Ans. मिर्ज़ा इस्माइल और हीरालाल शास्त्री

Q.9) नवंबर 1941 ईस्वी में मेवाड़ प्रजामंडल के प्रथम अधिवेशन का उद्घाटन किसके द्वारा किया गया? 

  1. आचार्य कृपलानी
  2. विजयलक्ष्मी पंडित
  3. माणिक्यलाल वर्मा
  4. बलवंतसिंह मेहता

Ans. आचार्य कृपलानी

Q.10) उत्तरदायी शासन की स्थापना की मांग स्वीकार करने पर भरतपुर के महाराजा को गड्डी छोड़ने के लिए बाध्य किया गया ? 

  1. विजेंद्र सिंह
  2. मान सिंह
  3. जगन सिंह
  4. किशन सिंह

Ans. किशन सिंह

Q.11) चन्द्रप्रभुजी का मेला कहां भरता है? 

  1. तिजारा, अलवर
  2. धुलेव, उदयपुर
  3. चाकसू, जयपुर
  4. लालसोट, दौसा

Ans. तिजारा, अलवर

Q.12) मल्लीनाथ जी का मेला कहां लगता है? 

  1. तिलवाड़ा
  2. खरनाल
  3. बिलाड़ा
  4. चाकसू

Ans. तिलवाड़ा

Q.13) गोपाष्टमी का त्यौहार कब भरता है? 

  1. कार्तिक शुक्ला 8 को
  2. माघ कृष्णा 8 को
  3. कार्तिक कृष्णा 8 को
  4. भाद्रपद शुक्ल 8 को

Ans. कार्तिक शुक्ला 8 को

Q.14) ‘सूवाभळको’ है?

  1. खेतों में उगने वाली एक खरपतवार
  2. ऊँट के चारजामें के नीचे लगायी जाने वाली गद्दी
  3. छाछ में पकाई हुई बाजरे की खिचड़ी
  4. स्त्रियों के सिर का आभूषण

Ans. स्त्रियों के सिर का आभूषण

Q.15) ‘टेरीकोटी खादी’ का उत्पादन होता है?

  1. कोटा
  2. जयपुर
  3. पोकरण, जैसलमेर
  4. माँगलोद, बाराँ

Ans. माँगलोद, बाराँ

Q.16) कौपीन है?

  1. अफीम की एक किस्म
  2. ऊँट का एक आभूषण
  3. संन्यासियों द्वारा पहना जाने वाला आभूषण
  4. दशहरे के अवरस पर बांधी जाने वाली पगड़ी

Ans. संन्यासियों द्वारा पहना जाने वाला आभूषण

Q.17) किस संस्कार के पश्चात् ब्रह्मचर्याश्रम की शुरुआत होती है? 

  1. विद्यारम्भ
  2. उपनयन
  3. समावर्तन
  4. चूड़ाकर्म

Ans. उपनयन

Q.18) कौनसा संस्कार मनुष्य का अंतिम माना जाता है? 

  1. चुड़ाकर्म
  2. गर्भादान
  3. अंत्येष्टि
  4. श्राद्ध

Ans. अंत्येष्टि

Q.19) साँझी की माता किसे माना जाता है? 

  1. संतोषी माता
  2. सीता माता
  3. लक्ष्मी माता
  4. पार्वती माता

Ans. पार्वती माता

Q.20) कला, प्रेम और भक्ति का सामंजस्य किस चित्र शैली में है? 

  1. अलवर शैली
  2. मारवाड़ शैली
  3. किसनगढ़ शैली
  4. बूंदी शैली

Ans. किसनगढ़ शैली

Q.21) वर्गीज कुयिन किससे सम्बद्ध है? 

  1. श्वेत क्रांति
  2. पीत क्रांति
  3. हरित क्रांति
  4. नीली क्रांति

Ans. श्वेत क्रांति

Q.22) वह संस्कार, जो बालक को विद्यारम्भ हेतु गुरु के पास ले जाने के समय किया जाता है?

  1. चूड़ाकर्म
  2. सीमन्तोन्नयन
  3. यज्ञोपवीत
  4.  पाणिग्रहण

Ans. यज्ञोपवीत

Q.23) लांगुरिया नृत्य किस मेले का प्रसिद्ध है? 

  1. कैलादेवी मेला
  2. भर्तृहरि मेला
  3. पुष्कर मेला
  4. कोलायत मेला

Ans. कैलादेवी मेला

Q.24) लांगुरिया नृत्य किस मेले का प्रसिद्ध है?

  1. कैलादेवी मेला
  2. भर्तृहरि मेला
  3. पुष्कर मेला
  4. कोलायत मेला

Ans. कैलादेवी मेला

Q.25) नरहड़ का उर्स कहां आयोजित होता है? 

  1. नागौर
  2. सरवाड़
  3. झुंझुनूं
  4. गलियाकोट

Ans. झुंझुनूं

Q.26) सुहागिन स्त्रियां पति के स्वास्थ्य, दीघायु एवं मंगल कामना हेतु कौनसा व्रत करती है? 

  1. तिल चौथ
  2. अहोई अष्टमी
  3. करवा चौथ
  4. सातुड़ी तीज

Ans. करवा चौथ

Q.27) राजस्था में सर्वप्रथम किस रियासत ने सती प्रथा को गैर कानूनी घोषित किया गया ? 

  1. जयपुर
  2. कोटा
  3. उदयपुर
  4. बूंदी

Ans. बूंदी

Q.28) वह संस्कार, जो बालक को विद्यारम्भ हेतु गुरु के पास ले जाने के समय किया जाता है?

  1. चूड़ाकर्म
  2. सीमन्तोन्नयन
  3. यज्ञोपवीत
  4. पाणिग्रहण

Ans. यज्ञोपवीत

Q.29) सबसे अधिक चित्रांकन एवं सबसे लम्बी गाथा किस फड़ में मिलती है? 

  1. पाबूजी की फड़
  2. गोगाजी की फड़
  3. देवनारायण जी
  4. जसनाथजी की फड़

Ans. देवनारायण जी

Q.30) कावड़ के लिए असत्य है?

  1. कावड़ लाल रंग से रंगी जाती है
  2. इसमें कई  द्वार होते है
  3. यह एक मंदिरनुमा लकड़ी का आकृति है
  4. यह एक प्रकार का खिलौना है

Ans. यह एक प्रकार का खिलौना है

Disclaimer 

उपरोक्त राजस्थान GK और राजस्थान की संस्कृती के प्रश्न शिक्षा के उद्देश्य से साँझा किये गये है. अगर इन प्रशनों में किसी भी प्रकार की त्रुटी पायी जाती है तो इसके सही उत्तर के साथ हमारे WhatsApp ग्रुप के एडमिन को मेसेज करें. कुछ समय बाद इस ठीक कर दिया जायेगा.

Leave a Comment