Railway Group D करंट अफेयर्स प्रैक्टिस पेपर 1 | Railway Group D Current Affairs Practice Paper 1 परीक्षा के नजरिये से 25 अतिमहत्वपूर्ण प्रशन – रेलवे ग्रुप डी के लिए आवेदन पहले ही करवाए जा चुके है. लम्बे समय से अभ्यर्थियों को इसके एग्जाम का इन्तेजार है. जल्दी ही RRB Railway Group D के एडमिट कार्ड भी जारी कर दिए जायेंग. उम्मीदवारों ने RRB Railway Group D परीक्षा के लिए तैयारी लम्बे समय से शुरु कर दी है. कुछ आवेदकों की तैयारी लगभग पूरी हो चुकी है वहीँ कुछ की अभी चल रही है.
रेलवे ग्रुप डी परीक्षा के लिए तैयारी कर रहे सभी उम्मीदवारों के लिए हम यह Railway Group D करंट अफेयर्स प्रैक्टिस पेपर 1 लेकर आये है. इस पोस्ट में हमने ऐसे प्रशन शामिल किये है जो Railway Group D Exam में आ सकते है. इनकी मदद से आप अपनी तैयारी और अच्छी कर पाएंगे. और परीक्षा में अधिक अंक प्राप्त कर सकेंगे.
इसी प्रकार के Quiz रोज अपने फ़ोन पर पाने के लिए हमारे WhatsApp और टेलीग्राम ग्रुप को Join करें
Railway Group D करंट अफेयर्स प्रैक्टिस पेपर 1
Q.1) हाल ही में किसने “OMISURE” नाम के एक RT-PCR को मंजूरी दे दी है?
- आईसीएमआर
- डीआरडीओ
- निति आयोग
- योजना आयोग
Ans. आईसीएमआर
Q.2) निम्न में से किसके द्वारा भारतीय मूल के अमेरिकी राजनयिक अतुल केशप को यूएस-इंडिया बिजनेस काउंसिल का अध्यक्ष नियुक्त किया गया है?
- यूनेस्को
- विश्व बैंक
- युको
- यूएस चैंबर्स ऑफ कॉमर्स
Ans. यूएस चैंबर्स ऑफ कॉमर्स
Q.3) निम्न में से किस राज्य सरकार ने मैंगलोर में राज्य का पहला LNG टर्मिनल स्थापित करने के लिए समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए है?
- महाराष्ट्र सरकार
- गुजरात सरकार
- कर्नाटक सरकार
- केरल सरकार
Ans. कर्नाटक सरकार
Q.4) केंद्रीय आयुष मंत्री का नाम बताइए, जिन्होंने हाल ही में तेलंगाना में हार्टफुलनेस इंटरनेशनल योग अकादमी की आधारशिला रखी है?
- हरदीप सिंह पूरी
- राजनाथ सिंह
- सर्बानंद सोनोवाल
- पीयूष गोयल
Ans. सर्बानंद सोनोवाल
Q.5) भारत के स्थायी प्रतिनिधि का नाम बताइए, जिन्होंने हाल ही में 2022 के लिए सुरक्षा परिषद की आतंकवाद निरोधी समिति का अध्यक्ष पद ग्रहण किया है?
- संजय सिंह
- संदीप सिंह
- टीएस तिरुमूर्ति
- विजय दासिंग
Ans. टीएस तिरुमूर्ति
Q.6 गूगल ने हाल ही में कितने मिलियन डॉलर में इजरायली साइबर सुरक्षा स्टार्टअप सिम्प्लीफाई का अधिग्रहण किया है?
- 200 मिलियन डॉलर
- 300 मिलियन डॉलर
- 400 मिलियन डॉलर
- 500 मिलियन डॉलर
Ans. 500 मिलियन डॉलर
Q.7) जिशान ए लतीफ ने हाल ही में किस पत्रकारिता श्रेणी में रामनाथ गोयनका पुरस्कार जीता है?
- विडियो पत्रकारिता श्रेणी
- फोटो पत्रकारिता श्रेणी
- एसएमएस पत्रकारिता श्रेणी
- पेंटिंग पत्रकारिता श्रेणी
Ans. फोटो पत्रकारिता श्रेणी
Q.8) भारतीय रिजर्व बैंक ने हाल ही में दीपक कुमार और किसे नए कार्यकारी निदेशक के रूप में नियुक्त किया है?
- संजय कुमार वर्मा
- विजय कुमार
- संजीत सिंह
- अजय कुमार चौधरी
Ans. अजय कुमार चौधरी
Q.9) निम्न में से किस बैंक ने हाल ही में मनी ट्रांसफर सर्विस स्कीम के तहत अंतर्राष्ट्रीय प्रेषण व्यवसाय के लिए फिनो पेमेंट्स बैंक को मंजूरी दे दी है?
- वित मंत्रालय
- शिक्षा मंत्रालय
- भारतीय रिजर्व बैंक
- निति आयोग
Ans. भारतीय रिजर्व बैंक
Q.10) निम्न में से किस मीडिया कंपनी ने 2019 में किए गए उनके काम के लिए देश भर के पत्रकारों के लिए रामनाथ गोयनका उत्कृष्टता पत्रकारिता अवार्ड की घोषणा की है?
- द टाइम्स ग्रुप
- इंडियन एक्सप्रेस ग्रुप
- जी न्यूज़
- रायटर्स
Ans. इंडियन एक्सप्रेस ग्रुप
Q.11) केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने हाल ही में किस शहर में भारत के पहले ओपन रॉक संग्रहालय का उद्घाटन किया है?
- पुणे
- चेन्नई
- पटना
- हैदराबाद
Ans. हैदराबाद
Q.12) निम्न में से किस मंत्रालय के द्वारा जारी प्रारंभिक आंकड़े के अनुसार, भारत ने दिसम्बर में सबसे अधिक मासिक निर्यात 37 बिलियन डॉलर का रिकॉर्ड बनाया है?
- जनजातीय मंत्रालय
- शिक्षा मंत्रालय
- खेल मंत्रालय
- वाणिज्य और उद्योग मंत्रालय
Ans. वाणिज्य और उद्योग मंत्रालय
Q.13) निम्न में से किस राज्य सरकार ने मैनपुर सैनिक स्कूल का नाम पहले चीफ डिफेंस ऑफ स्टाफ सीडीएस जनरल बिपिन रावत पर रखने की घोषणा की है?
- केरल सरकार
- महाराष्ट्र सरकार
- गुजरात सरकार
- उत्तर प्रदेश सरकार
Ans. उत्तर प्रदेश सरकार
Q.14) भारत का कौन सा राज्य देश का पहला एलपीजी सक्षम और धूम्रपान मुक्त राज्य बन गया है?
- केरल
- गुजरात
- महाराष्ट्र
- हिमाचल प्रदेश
Ans. हिमाचल प्रदेश
Q.15) इनमे से किस राज्य में पहला खिलौना निर्माण कोप्पल टॉय क्लस्टर बनांये जाने की घोषणा की गयी है?
- गुजरात
- केरल
- कर्नाटक
- दिल्ली
Ans. कर्नाटक
Q.16) वैश्विक क्रिप्टो सुपर ऐप क्रिप्टोवायर ने भारत का कौन सा क्रिप्टोकरेंसी IC15 वैश्विक सूचकांक जारी किया है?
- 1
- 2
- 3
- 4
Ans. 1
Q.17) ह्यूस्टन COVID-19 वैक्सीन Corbevax को हाल ही में किसने भारत में उपयोग के लिए मंजूरी दे दी है?
- स्वास्थ्य मंत्रालय
- शिक्षा मंत्रालय
- निति आयोग
- ड्रग्स कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया
Ans. ड्रग्स कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया
Q.18) सिक्किम के राज्यपाल गंगा प्रसाद ने हाल ही में “जवाहरलाल नेहरू रोड” का नाम बदलकर किसके नाम पर रखने की घोषणा की है?
- महात्मा गाँधी मार्ग
- इंदिरा गाँधी मार्ग
- नरेंद्र मोदी मार्ग
- राजनाथ सिंह मार्ग
Ans. नरेंद्र मोदी मार्ग
Q.19) 2022 यूपी विधानसभा चुनाव कितने चरण में होगा?
- 5 चरण
- 6 चरण
- 7 चरण
- 9 चरण
Ans. 7 चरण
Q.20) निम्न में से किस देश ने हाल ही में काननू बनाकर बाल विवाह पर पाबंदी लगा दी है?
- जापान
- रूस
- ऑस्ट्रिया
- फिलीपींस
Ans. फिलीपींस
Q.21) भारत के शीर्ष अंकशास्त्री जेसी चौधरी ने हाल ही में लगभग कितने प्रतिभागियों को प्राचीन विज्ञान के बारे में शिक्षित करके गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया है?
- 3000 प्रतिभागियों
- 6000 प्रतिभागियों
- 9000 प्रतिभागियों
- 12000 प्रतिभागियों
Ans. 6000 प्रतिभागियों
Q.22) निम्न में से किस राज्य सरकार ने हाल ही में राज्य में “स्टूडेंट स्टार्ट-अप एंड इनोवेशन पॉलिसी (SSIP) 2.0” की है?
- केरल सरकार
- महाराष्ट्र सरकार
- बिहार सरकार
- गुजरात सरकार
Ans. गुजरात सरकार
Q.23) निम्न में से किस बैंक ने हाल ही में “क्राइसिस फॉर बिजनेस कंटिन्यूइटी” के तहत सर्वश्रेष्ठ ऑटोमेशन के लिए यूआईपाथ ऑटोमेशन एक्सीलेंस अवार्ड्स 2021 जीता है?
- देना बैंक
- साउथ इंडियन बैंक
- बैंक ऑफ़ इंडिया
- इंडियन बैंक
Ans. साउथ इंडियन बैंक
Q.24) बिजली तथा नवीकरणीय ऊर्जा मंत्री का नाम बताइए, जिन्होंने हाल ही में “Automatic Generation Control” लांच किया है?
- संजय कुमार सिंह
- राजनाथ सिंह
- हरदीप सिंह पूरी
- राज कुमार सिंह
Ans. राज कुमार सिंह
Q.25) केंद्र सरकार ने विजय पॉल शर्मा को हाल ही में किस आयोग के अध्यक्ष के रूप में फिर से नियुक्त किया है?
- योजना आयोग
- निति आयोग
- कृषि लागत और मूल्य आयोग
- शिक्षा आयोग
Ans. कृषि लागत और मूल्य आयोग
इसी प्रकार के Quiz रोज अपने फ़ोन पर पाने के लिए हमारे WhatsApp और टेलीग्राम ग्रुप को Join करें
Disclaimer
ऊपर दिया गये Railway Group D करंट अफेयर्स प्रैक्टिस पेपर 1 में से कोई प्रशन RRB Group D Pre Exam में आएगा या नही इसका वादा हम नही करते है. यह पेपर सिर्फ आपके Practice के उद्देश्य से शेयर किया गया है. अगर ऊपर दिए गये प्रशनों में से किसी भी प्रशन का उत्तर गलत होता है तो आप हमे हमारे WhatsApp ग्रुप के एडमिन को मेसेज कर सकते है और उस प्रशन की जानकरी दे सकते है. उसे समय पर ठीक कर दिया जायेगा.