राजस्थान कांस्टेबल परीक्षा के 30 राजस्थान सामान्य ज्ञान महत्वपूर्ण प्रशन

राजस्थान कांस्टेबल परीक्षा के 30 राजस्थान सामान्य ज्ञान महत्वपूर्ण प्रशन| 30 Rajasthan GK Important Question for Police Constable Exam 2022 – राजस्थान पुलिस में भर्ती होने के लिए बहुप्रचलित परीक्षाओं में से एक राजस्थान पुलिस कांस्टेबल की भर्ती परीक्षा है. इस भर्ती के लिए हर साल लाखों बेरोजगार युवा आवेदन करते है. इस परीक्षा की तैयारी युवा एक परीक्षा पूरी होते ही अगली परीक्षा की तैयारी में लग जाते है. हाल ही में राजस्थान पुलिस कांस्टेबल भर्ती के आवेदन पुरे हुए है. इस भर्ती में 16 लाख से भी अधिक उम्मीदवारों ने आवेदन किया है. इस भर्ती का आयोजन 4438 पदों को भरने के लिए किया जा रहा है. 

राजस्थान कांस्टेबल परीक्षा के 30 राजस्थान सामान्य ज्ञान महत्वपूर्ण प्रशन
राजस्थान कांस्टेबल परीक्षा के 30 राजस्थान सामान्य ज्ञान महत्वपूर्ण प्रशन

इस भर्ती परीक्षा की तैयारी में उम्मीदवार पहले से लग गये थे. कुछ Students ने इसकी तैयारी लगभग पूरी भी कर ली है. और कुछ की अभी चल रही है. आप सभी विद्यार्थियों की तैयारी में मदद करने के लिए हम राजस्थान सामान्य ज्ञान से जुड़े कुछ महत्वपूर्ण प्रश्न यहाँ पर साँझा कर रहे है. इन सभी प्रशनो के उत्तर इनके आगे ही दिए गये है. राजस्थान पुलिस कांस्टेबल में आने वाले अन्य महत्वपूर्ण प्रशन इस पोस्ट के आखिरी में दिए गये. 

राजस्थान कांस्टेबल परीक्षा के 30 राजस्थान सामान्य ज्ञान महत्वपूर्ण प्रशन

Q.1) गूदड़ सम्प्रदाय की प्रमुख पीठ है? 

  1. जोधपुर
  2. दांतडा
  3. दिल्ली
  4. बीकानेर

Ans. दांतडा

Q.2) दादू पंथ का अधिकांश साहित्य किस बोली में लिपिबध्द है ? 

  1. मेवाड़ी
  2. मेवाती
  3. बांगड़ी
  4. ढूढ़ाड़ी

Ans. ढूढ़ाड़ी

Q.3) राजस्थान में शैव को मानने वाली रियासत कोनसी है? 

  1. जयपुर
  2. जोधपुर
  3. अलवर
  4. बीकानेर

Ans. जोधपुर

Q.4) सन्यासियों के सुल्तान के उपनाम से किसे जाना जाता है? 

  1. ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती
  2. पीर हाजी निजामुद्दीन
  3. हमीद उद दीन नागौरी
  4. गुल्हाम खाँ

Ans. हमीद उद दीन नागौरी

Q.5) निम्न में से पुष्टिमार्ग के प्रवर्तक कौन है? 

  1. निम्बार्काचार्य
  2. रामानंदाचार्य
  3. रामानुजाचार्य
  4. वल्लभाचार्य

Ans. वल्लभाचार्य

Q.6) नागलपीठ किस सम्प्रदाय से संबंधित है? 

  1. लालदासी
  2. नाथपीठ
  3. दादू
  4. बिशनोई

Ans. लालदासी

Q.7) भक्ति आंदोलन राजस्थान में फैलने वाले संत थे? 

  1. निम्बार्क
  2. नानक
  3. दादू
  4. सूरदास

Ans. दादू

Q.8) संत पीपा के अनुसार मोक्ष का साधन है? 

  1. भक्ति
  2. ध्यान
  3. साधना
  4. पाप

Ans. भक्ति

Q.9) ईश्वर केवल मनुष्य के सद्गुण को पहचानता है उसके दुर्गुण व जाती नही पूछता। आगामी दुनिया में कोई जाति नही हुई यह सिद्धान्त किस भक्ति संत का था? 

  1. रामानंद
  2. दादू
  3. नानक
  4. रामानुज

Ans. रामानंद

Q.10) सलेमाबाद (अजमेर) किस सम्प्रदाय का केंद्र है? 

  1. दादू
  2. रामस्नेही
  3. निम्बार्क
  4. लालदासी

Ans. निम्बार्क

राजस्थान कांस्टेबल परीक्षा के 30 राजस्थान सामान्य ज्ञान महत्वपूर्ण प्रशन

Q.11) राजस्थान में वल्लभ सम्प्रदाय का प्रमुख धार्मिक स्थल है? 

  1. किशनगढ़
  2. राजसंमद
  3. नाथद्वारा
  4. उदयपुर

Ans. नाथद्वारा

Q.12) मीरा के पिता का नाम था? 

  1. राव दूदा
  2. वीरमदेव
  3. राणा सांगा
  4. रतनसिंह

Ans. रतनसिंह

Q.13) अभिलेखों के अनुसार राजस्थान में 8 वी सदी के मध्य किस देवता की सर्वोच्च रूप से पूजा की जाती थी ? 

  1. शिव
  2. विष्णु
  3. ब्रह्मा
  4. सूर्य

Ans. शिव

Q.14) बालिन्दजी के गुरु कौन थे? 

  1. सुन्दरदास
  2. रामचरण जी
  3. मंगलाराम जी
  4. दादूदयाल जी

Ans. दादूदयाल जी

Q.15) “मंत्र प्रकाश “किस संत के आध्यात्मिक विचारों का संकलन है? 

  1. संत लालदास
  2. संत सुन्दरदास
  3. संत चरण दास
  4. संत हरिदास

Ans. संत हरिदास

Q.16) वंदे मातरम गीत की धुन बजाने वाला कलाकार था? 

  1. जमाल सेन
  2. हरिसिंह
  3. भीमसेन
  4. चांद खान

Ans. जमाल सेन

Q.17) राजस्थान के प्रसिद्ध संतूर वादक थे ? 

  1. उस्ताद विलायत खां
  2. बंसी गोपाल
  3. पन्नालाल घोष
  4. पंडित शिवकुमार शर्मा

Ans. पंडित शिवकुमार शर्मा

Q.18) लल्लन प्रिया उपनाम से ठुमरियों की रचना करते थे? 

  1. नवाब वाजिद अली शाह
  2. उस्ताद चांद खान
  3. सदरुद्दीन खान
  4. उस्ताद जाकिर हुसैन

Ans. नवाब वाजिद अली शाह

Q.19) मेवाती घराने के घग्घे नजीर खान किस शासक के दरबारी गायक थे? 

  1. प्रताप सिंह
  2. मालदेव
  3. जसवंत सिंह
  4. मान सिंह

Ans. जसवंत सिंह

Q.20) किशोरी आमोणकर का संबंध किस घराने से था? 

  1. अतरौली
  2. अल्लादिया
  3. किराना
  4. रंगीला

Ans. अल्लादिया

राजस्थान कांस्टेबल परीक्षा के 30 राजस्थान सामान्य ज्ञान महत्वपूर्ण प्रशन

Q.21) शास्त्रीय संगीत पर रचना राधा गोविंद संगीत सार के रचयिता थे? 

  1. देवार्षि बृजपाल भट्ट
  2. हीरानंद व्यास
  3. देवार्षि भट्ट द्वारकानाथ
  4. चतुर लाल सेन

Ans. देवार्षि बृजपाल भट्ट

Q.22) संगीत सार व राग मंजरी के लेखक है? 

  1. राणा कुंभा
  2. राज कवि भट्ट
  3. महाराणा प्रताप
  4. महाकवि पद्माकर

Ans. राज कवि भट्ट

Q.23) राग कल्पद्रुम के रचयिता है? 

  1. कृष्णानंद व्यास
  2. राधा कृष्ण
  3. राणा हमीर
  4. महाराणा कुंभा

Ans. कृष्णानंद व्यास

Q.24) राजस्थान के पंडित शिवकुमार शर्मा का संबंध किस वाद्ययंत्र से है? 

  1. सारंगी
  2. चेन्नई
  3. संतूर
  4. सरोद

Ans. संतूर

Q.25) हिंदी के राजदरबारी कवि कि श्रृंगार रस की प्रसिद्ध कृति है? 

  1. पृथ्वीराज रासो
  2. सतसई
  3. पद्मावत
  4. गीत गोविन्द

Ans. गीत गोविन्द

Q.26) पंडित जसराज का संबंध है ? 

  1. मेवाती घराने से
  2. जयपुर घराने से
  3. डांगर घर आने से
  4. अतरौली घराने से

Ans. मेवाती घराने से

Q.27) राजस्थान के प्रसिद्ध पखावज वादक है? 

  1. पंडित रामनारायण पंडित
  2. पुरुषोत्तम दास
  3. उस्ताद असद अली खान
  4. उस्ताद हिदायत खान

Ans. पुरुषोत्तम दास

Q.28) जिस यंत्र को बजाने के लिए उस्ताद विलायत खाँ विख्यात है? 

  1. तबला
  2. सरोद
  3. सितार
  4. इसराज

Ans. सितार

Q.29) नृत्य की कत्थक शैली का आदिम घर आना है? 

  1. लखनऊ
  2. बनारस
  3. जयपुर
  4. इनमें से कोई नहीं

Ans. जयपुर

Q.30) जिस वाद्ययंत्र को बजाने के लिए उस्ताद अहमद अली खान विख्यात है वह है? 

  1. तबला
  2. सरोद
  3. सितार
  4. इसराज

Ans. सरोद

राजस्थान कांस्टेबल परीक्षा के 30 राजस्थान सामान्य ज्ञान महत्वपूर्ण प्रशन

सभी प्रशनों के उत्तर उनके Options के बाद ही लिख दिए गये है. आप प्रशन के ख़तम होने के बाद एक हाईलाइट किया हुआ उत्तर (Ans) देख सकते है. अगर किसी भी प्रशन का उत्तर आपको गलत लगता है तो आप हमारे WhatsApp Group में ज्वाइन होकर एडमिन को मेसेज कर सकते है. 

Disclaimer 

ऊपर साँझा किये गये प्रश्न उत्तर शिक्षा के उद्देश्य से दिए गये है. अगर प्रश्नों में किसी भी प्रकार की त्रुटी पाई जाती है. तो आप हमारे WhatsApp ग्रुप एडमिन से बात करके इन्हें सही करवा सकते है. इनमे से सभी प्रश्न या कोई भी प्रशन ग्राम सेवक परीक्षा में आएगा या नही इसकी हम कोई गारंटी नही लेते है. 

Leave a Comment