SSC CHSL Current Affairs Quiz 2 – SSC CHSL Important Quiz करंट अफेयर्स के 30 महत्वपूर्ण प्रशन

Join telegram Chennel Join Now
Join WhatsApp Group Join Now

SSC CHSL Current Affairs Quiz 2 – स्टाफ सिलेक्शन कमीशन ने SSC CHSL Admit Card जारी कर दिए है. और 24 मई से 10 जून तक SSC CHSL Exam का योजना करवाया जायेगा. जिन उम्मीदवारों इस परीक्षा में शामिल होने जार रहे उन्हें बता दे की SSC CHSL Exam में Current Affairs विषय के प्रशन शामिल किये जाते है. इसलिए परीक्षा में जाने से पहले इस पोस्ट को अच्छे से पढ़े. 

इस पोस्ट में हमने वर्तमान मने हुए घटनाओं यानि करंट अफेयर्स के कुछ महत्वपूर्ण प्रशन शामिल किये है. यह SSC CHSL Important Quiz पोस्ट हमने आप सभी उम्मीदवारों की मदद करने के लिए शेयर किया है. इसे अपने दोस्तों के साथ भी शेयर करें ताकि वे भी हिस्ट्री विषय की प्रैक्टिस कर सके. 

SSC CHSL Current Affairs Quiz 2 - SSC CHSL Important Quiz
SSC CHSL Current Affairs Quiz 2 – SSC CHSL Important Quiz

SSC CHSL Current Affairs Quiz 2 – SSC CHSL Important Quiz

Q. निम्न में से किस बैंक को हाल ही में DAY-NRLM द्वारा SHG लिंकेज में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाला बैंक घोषित किया गया है? 

  1. बैंक ऑफ़ इंडिया
  2. केनरा बैंक
  3. यस बैंक
  4. एचडीएफसी बैंक✅

Q. वाइस चीफ लेफ्टिनेंट जनरल, मनोज पांडे को हाल ही में किस भारतीय सेना का प्रमुख नियुक्त किया गया है? 

  1. जल सेना
  2. वायु सेना
  3. थल सेना✅
  4. इनमे से कोई नहीं

Q. राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने हाल ही में किस देश की यात्रा के दौरान पीले ट्यूलिप फूल की एक प्रजाति का नाम “मैत्री रखा है? 

  1. इंग्लैंड
  2. नीदरलैंड✅
  3. आयरलैंड
  4. चीन

Q. वित्त वर्ष 2021-22 में भारत ने कितने अरब डॉलर का रिकॉर्ड निर्यात किया है? 

  1. 218 अरब डॉलर
  2. 318 अरब डॉलर
  3. 418 अरब डॉलर✅
  4. 518 अरब डॉलर

Q. पाठ्येतर गतिविधियों को बढ़ावा देने के लिए किस राज्य सरकार ने हाल ही में सरकारी स्कूलों में “हॉबी हब” स्थापित करने की योजना शुरू की है? 

  1. गुजरात सरकार
  2. केरल सरकार
  3. पंजाब सरकार
  4. दिल्ली सरकार✅

Q. आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री वाईएस जगन मोहन रेड्डी में हाल ही में राज्य में कितने नए जिलों का उद्घाटन किया है? 

  1. 7 जिलों
  2. 10 जिलों
  3. 13 जिलों✅
  4. 23 जिलों

Q. अलेक्जेंडर वुसिच को हाल ही में फिर से किस देश का राष्ट्रपति चुना गया है?

  1. जापान
  2. चीन
  3. अमेरिका
  4. सर्बिया✅

Q. भारत के किस शहर की एक पत्रकार, आरिफा जौहरी ने हाल ही में “चमेली देवी जैन पुरस्कार 2021” जीता है? 

  1. दिल्ली
  2. मुंबई✅
  3. कोलकाता
  4. चेन्नई

Q. केंद्र सरकार ने हाल ही में 100 से अधिक मिलिट्री सिस्टम और हथियारों की कौन सी सूची जारी की है? 

  1. 1
  2. 2
  3. 3✅
  4. 4

Q. भारत के यूनिफाइड पेमेंट्स इंटरफेस UPI ने हाल ही में वॉल्यूम के मामले में कितने करोड़ का आंकड़ा पार किया है? 

  1. 500 करोड़✅
  2. 600 करोड़
  3. 700 करोड़
  4. 1000 करोड़

Q. केंद्र सरकार ने हाल ही में कितने वर्ष से अधिक उम्र के लोगो को बूस्टर डोज लगाने की घोषणा की है?

  1. 50 वर्ष
  2. 40 वर्ष
  3. 20 वर्ष
  4. 18 वर्ष✅

Q. हाल ही में किसके द्वारा जारी रिपोर्ट के मुताबिक, विश्व की 99% आबादी प्रदूषित हवा में सांस ले रही है? 

  1. निति आयोग
  2. योजना आयोग
  3. शिक्षा आयोग
  4. विश्व स्वास्थ्य संगठन✅

Q. निम्न में से किस प्रसिद्ध कवि और साहित्यकार को “मैं तो यहां हूं” कविताओं के संग्रह के लिए “सरस्वती सम्मान 2021” से सम्मानित किया गया? 

  1. प्रोफेसर रामदरश मिश्र✅
  2. प्रोफेसर संजय सिंह
  3. प्रोफेसर संदीप शर्मा
  4. प्रोफेसर संकेत सिंह

Q. निम्न में से किसने हाल ही में सेमीकॉन इंडिया सलाहकार समिति की स्थापना करने की घोषणा की है? 

  1. निति आयोग
  2. भारत सरकार✅
  3. विश्व बैंक
  4. यूनेस्को

Q. हाल ही में किस बैंक ने UnionNXT और डिजिटल ट्रांसफ़ॉर्मेशन प्रोजेक्ट SAMBHAV लांच किया है? 

  1. बैंक ऑफ़ बड़ोदा
  2. केनरा बैंक
  3. यूनियन बैंक ऑफ इंडिया✅
  4. यस बैंक

Q. आरबीआई ने किस बैंक के MD और CEO एम नटराजन के कार्यकाल में 2 वर्ष का विस्तार किया है? 

  1. सिंडिकेट बैंक
  2. इंडियन बैंक
  3. आरएल बैंक  
  4. डीसीबी बैंक✅

Q. इनमे से किस राज्य सरकार ने हाल ही में आपातकाल के दौरान जनता के लिए “कावल उथवी” एप्प लांच किया है? 

  1. पंजाब सरकार
  2. गुजरात सरकार
  3. महाराष्ट्र सरकार
  4. तमिलनाडु सरकार✅

Q. भारत सरकार के पशुपालन और डेयरी विभाग ने हाल ही में किस राज्य में एक पायलट प्रोजेक्ट “वन हेल्थ” शुरू किया है? 

  1. दिल्ली
  2. उत्तराखंड✅
  3. जम्मू और कश्मीर
  4. चेन्नई

Q. क्यूएस वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग का हाल ही में कौन सा संस्करण जारी किया गया है? 

  1. 7वां
  2. 9वां
  3. 10वां
  4. 12वां✅

Q. निम्न में से किस राज्य सरकार ने हाल ही में “मुख्यमंत्री बगवानी बीमा योजना” का फसल बीमा पोर्टल लॉन्च किया है? 

  1. केरल सरकार
  2. गुजरात सरकार
  3. महाराष्ट्र सरकार
  4. हरियाणा सरकार✅

Q. पहली हिंदी लेखिका, जिनका उपन्‍यास बुकर प्राइज के लिए शॉर्टलिस्‍ट हुआ? 

  1. गीता श्री
  2. गीतांजलि श्री✅
  3. मृणाल पांडे
  4. जूपाका सुभद्रा

Q. बुकर प्राइज 2022 के लिए शॉर्टलिस्‍ट होने वाले पहले हिन्‍दी उपन्‍यास के ट्रांसलेटेड वर्जन का नाम बताएं? 

  1. मैला आंचल
  2. राग दरबारी
  3. कर्स्ड बनी
  4. टॉम्ब ऑफ सैंड✅

Q. पाकिस्‍तान के इतिहास में पहली बार अविश्‍वास प्रस्‍ताव के जरिए पद से हटाए गए प्रधानमंत्री कौन हैं? 

  1. नवाज शरीफ
  2. इमरान खान✅
  3. शहबाज शरीफ
  4. बिलावल भुट्टो

Q. RBI ने बाजार में बढ़ी हुई नकदी को सामान्‍य करने के लिए कौन-सी नई सुविधा शुरू की? 

  1. SDF✅
  2. FRRR
  3. LAF
  4. इनमें से कोई नहीं

Q. रक्षा मंत्रालय ने तीसरी पॉजिटिव इंडिजेनाइजेशन (स्वदेशीकरण) लिस्ट में कितने हथियारों और प्लेटफॉर्म्स को शामिल किया? 

  1. 101✅
  2. 112
  3. 121
  4. 147

Q. क्षा मंत्रालय ने तीसरी पॉजिटिव इंडिजेनाइजेशन (स्वदेशीकरण) लिस्ट में कितने हथियारों और प्लेटफॉर्म्स को शामिल किया? 

  1. 30✅
  2. 40
  3. 44
  4. 56

Q. आंध्र प्रदेश में 13 नए जिले अप्रैल 2022 में अस्तित्‍व में आए, अब कुल कितने जिले हो गए? 

  1. 25 जिले
  2. 34 जिले
  3. 26 जिले✅
  4. 38 जिले

Q. केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) शौर्य दिवस कब मनाया जाता है? 

  1. 10 अप्रैल
  2. 9 अप्रैल✅
  3. 8 अप्रैल
  4. 7 अप्रैल

Q. टेस्ला के सीईओ एलन मस्क ने किस सोशल मीडिया कंपनी में 9.2 प्रतिशत की हिस्सेदारी खरीद ली? 

  1. फेसबुक
  2. ट्विटर✅
  3. इंस्टाग्राम
  4. व्‍हाटसअप

Q. सेंटर फॉर मॉनिटरिंग इंडियन इकोनॉमी (CMIE) की रिपोर्ट के अनुसार भारत के किस राज्‍य में बेरोजगारी दर सबसे कम है? 

  1. छत्तीसगढ़✅
  2. पंजाब
  3. उत्‍तर प्रदेश
  4. महाराष्ट्र

Disclaimer – SSC CHSL Current Affairs Quiz 2 

ऊपर शेयर किया गया SSC CHSL Current Affairs Quiz 2 पोस्ट केवल अभ्यर्थियों की मदद के लिए है. इसमें अगर किसी भी प्रकार की कोई त्रुटी पाई जाती है, तो आप हमारे WhatsApp या Telegram Group के एडमिन को मेसेज करके सही करवा सकते है. WhatsApp व Telegram ग्रुप ज्वाइन करने के लिए निचे दी गये बटन पर क्लीक करें.

इसी प्रकार के Quiz रोज अपने फ़ोन पर पाने के लिए हमारे WhatsApp और टेलीग्राम ग्रुप को Join करें

Join WhatsApp Group Join Now
Join telegram Chennel Join Now

Leave a Comment

सरकारी नौकरी अपडेट पाने के लिए WhatsApp Join करें