SSC CGL Recruitment 2022 एसएससी सीजीएल ने ग्रुप बी और सी के 25000 पदों पर आवेदन शुरु

SSC CGL Recruitment 2022  – एसएससी सीजीएल ने ग्रुप बी और सी के असिस्टेंट इस्पेक्टर, असिस्टेंट के विभन्न पदों पर भर्ती का अधिकारिक नोटिफिकेशन जारी किया. SSC CGL Recruitment 2022  के तहत ग्रुप बी और सी के असिस्टेंट इस्पेक्टर, असिस्टेंट के विभन्न के कुल 25000 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन भरवाएगा. ग्रुप बी और सी भर्ती के पदों पर आवेदन करने के इच्छुक और योग्य उम्मीदवार इस पोस्ट को पूरा पढ़े. ग्रुप बी और सी भर्ती की योग्यता व अन्य सभी जानकारियों के बारे में अधिक जानने के लिए अधिकारिक नोटिफिकेशन को जरुर पढ़े. 

इच्छुक उम्मीदवार SSC CGL Online Application, 17 September 2022 से लेकर 01 October 2022 तक भर सकते है. SSC CGL Recruitment 2022  का आवेदन फॉर्म भरने के लिए अभ्यर्थी SSC  की अधिकारिक वेबसाइट को विजिट करने. अधिकारिक वेबसाइट व आवेदन करने की डायरेक्ट लिंक इस पोस्ट के लास्ट में शेयर की गयी है. SSC CGL Recruitment 2022  की Application Fee, Last Date, Age, Education Qualification आदि बातों की पूरी जानकारी नीचे दी गयी है.

SSC CGL Recruitment 2022
SSC CGL Recruitment 2022

Important Date for SSC CGL Recruitment 2022  

एसएससी सीजीएल ग्रुप बी और सी के असिस्टेंट इस्पेक्टर, असिस्टेंट के विभन्न पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन 17 सितम्बर 2022 से 01 अक्टूबर 2022 तक कर सकते है, एग्जाम डेट की जानकारी नही दी गई है, 

SSC CGL Recruitment 2022  Age Limit

SSC CGL Bharti 2022 में आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु सीमा 18 वर्ष और अधिकतम आयु सीमा 30 वर्ष रखी गयी है. आयु की गणना 01 January 2022 को आधार मान कर किया जायेगा. आयु सीमा सभी वर्गों के रिजर्वेशन प्रावधानों के अनुसार दी जाएगी, इसकी सम्पूर्ण जानकारी ऑफिसियल नोटिफिकेशन में दी गयी है. 

SSC CGL Recruitment 2022  Application Fee

SSC CGL Bharti 2022 का आवेदन फॉर्म भरने के बाद सभी उम्मीदवारों को अपनी केटेगरी के अनुसार आवेदन शुल्क जमा करवाना होगा. केटेगरी के अनुसार आवेदन शुल्क निचे दी गयी है: 

  • General / OBC/EWS : Rs. 100/-
  • SC/ST/PWD : Rs. 0/-

Note – आवेदन शुल्क का भुगतान ऑनलाइन माध्यम से किया जा सकता है. इसके लिए आप डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, नेट बैंकिंग का इस्तेमाल कर सकते है. 

SSC CGL Recruitment 2022 Educational Qualifications

Post Name Qualifications
Assistant Audit Officer / Assistant Accounts OfficerGraduate + CA/CS/MBA (Desirable)
Junior Statistical Officer (JSO) PostGraduate with 60% Marks in Math in 12th Class or Graduate With Statistics
Other PostsGraduate in Any Stream

SSC CGL Syllabus Exam Pattern 2022

SSC CGL Syllabus (Tier -I) and Exam Pattern

SectionQuestionsMarks
Quantitative Aptitude2550
English Language and Reasoning2550
General Intelligence & Reasoning2550
General Awareness2550
Total100200

SSC CGL Syllabus (Tier -II) and Exam Pattern 

PaperSubjectQuestionsMarks
IQuantitative Aptitude100200
IIEnglish Language and Comprehension200200
IIIStatistics100200
IVFinance Economics Math100200

SSC CGL Syllabus (Tier -III) and Exam Pattern 

Mode of ExaminationSubjectMaximum MarksTime
Pen and Paper ModeDescriptive Type Paper in English or Hindi (Writing of Essay/ Precis/ Letter/ Application etc.)10060 Minutes

SSC CGL Recruitment 2022 Selection Process

  • Tier- 1 : Written Exam (CBT)
  • Tier- 2 : Written Exam (CBT)
  • Tier- 3 : Descriptive Test (Essay, Letter) 
  • Tier- 4 : Dest / CPT
  • Document Verification
  • Medical Examination

How to Apply for SSC CGL Recruitment 2022

हमारे द्वारा निचे बताये गये स्टेप्स को फॉलो करके SSC CGL Recruitment 2022 में आवेदन कर सकते है: 

  1. सबसे पहले ऑफिसियल नोटिफिकेशन को पढ़ कर पात्रता की जांच करें
  2. उसके बाद इस पोस्ट के आखिरी में दी ‘Apply Online’ लिंक पर क्लिक करें
  3. आवेदन पत्र में पूछी गयी सभी जानकारी सही से भरें
  4. आवश्यक दस्तावेज स्कैन करके अपलोड करें
  5. अब आवेदन शुल्क का भुगतान भुगतान कर दें 
  6. इसके बाद आवेदन पत्र का प्रिंट आउट निकलवा ले

Useful Links for SSC CGL Recruitment 2022 

इस भर्ती से जुडी अधिक जानकारी के लिए Telegram Group Join करें 👉Click here
Apply OnlineClick here
Official NotificationClick here
Official WebsiteClick here
अन्य सरकारी नौकरी के अपडेट यहाँ पायेंClick here

FAQs for SSC CGL Recruitment 2022  

SSC CGL Recruitment 2022  आवेदन कब शुरू होगा?

Ans. का ऑनलाइन आवेदन 17 September 2022 से शुरू होंगे. 

एसएससी सीजीएल ग्रुप बी और सी भर्ती के आवेदन की अंतिम तिथि क्या है?

Ans. इस भर्ती में आवेदन की अंतिम तिथि 01 October 2022 रखी गयी है. 

SSC CGL Recruitment 2022  ऑनलाइन आवेदन कैसे करे? 

Ans. ग्रुप बी और सी भर्ती में आवेदन करने की विस्तृत प्रक्रिया इस पोस्ट में शेयर की गयी है. इसे फॉलो करके आप अपना आवेदन फॉर्म खुद घर बेठे कर सकते है. 

Leave a Comment