Special BSTC 2022 Special Education D.Ed. Spl.Ed. (IDD), D.Ed.Spl. ED. (HI) D.Ed.Spl. (VI) DISLI, DTSL & D.Ed. Spl. (MD) Course 2022 Notification Released – भारतीय पुनर्वास परिषद ने Special BSTC 2022 के लिए AIOAT 2022 का अधिकारिक नोटिफिकेशन जारी कर दिया है. स्पेशल बीएसटीसी प्रवेश परीक्षा रजिस्ट्रेशन के लिए ऑनलाइन आवेदन 22 जून 2022 से शुरू होंगे और आवेदन की अंतिम तिथि 21 जुलाई 2022 रखी गयी है.
भारतीय पुनर्वास परिषद द्वारा आयोजित करवाए जाने वाले इस स्पेशल एजुकेशन और Disability Rehabilitation डिप्लोमा में प्रवेश देने के लिए AIOAT (All Indian Online Aptitude Test) का आयोजन हर साल करवाया जाता है. Special BSTC Online Application Date 22 June से 21 July 2022 रखी गयी है. Special BSTC Admit Card 25 July 2022 को जारी कर दिया जायेगा. और इसकी परीक्षा का आयोजन 30 और 31 जुलाई 2022 को किया जायेगा.
What is Special BSTC Course
स्पेशल बीएसटीसी एक डिप्लोमा कोर्स की तरह होता है जिसमें विकलांग बच्चों (सुनने, लिखने, देखने, सोचने में असमर्थ) को स्पेशल मेथड्स से पढ़ाने के लिए इसमें हिस्सा लेने वाले विद्यार्थियों को ट्रेनिंग दी जाती है. इसके लिए देश भर में कुल 717 कॉलेज है और इनमे लगभग 19 हजार सीटें खाली है. इस डिप्लोमा को करने के लिए आप भी इसका आवेदन कर सकते है और विशेष आवश्यकता वाले बच्चों को पढ़ा सकते है.
Special BSTC Online Application and Other Useful Date
इस वर्ष Special BSTC में प्रवेश के लिए बड़ा बदलाव किया गया है. इस साल से उम्मीदवारों को प्रवेश परीक्षा (Entrance Test/Aptitude Test) में हिस्सा लेना होगा. पहले इसके लिए केवल आवेदकों के शेक्षणिक प्रदर्शन के आधार पर ही मेरिट लिस्ट जारी की जाती थी. Special BSTC Online Application Date 22 June to 21 July 2022 रखी गयी है. स्पेशल बीएसटीसी एडमिट कार्ड 25 जुलाई 2022 को जारी कर दिए जायेंगे. स्पेशल बीएसटीसी प्रवेश परीक्षा का आयोजन 30 व 31 जुलाई 2022 को किया जायेगा. और 5 अगस्त को रिजल्ट की घोषणा कर दी जाएगी. परीक्षा में पास होने वाले उम्मीदवार एडमिशन काउंसलिंग के 10 अगस्त से 20 अगस्त तक फॉर्म भर सकते है.
Special BSTC 2022 Application Fee
Special BSTC Online Application Form भरने के लिए General/OBC/EWS वर्ग के उम्मीदवारों को 500 रूपये की आवेदन शुल्क देनी होगी. वहीँ SC/ST/PWD वर्ग के उम्मीदवारों को 350 रूपये की आवेदन शुल्क देनी होगी. आवेदन शुल्क का भुगतान ऑनलाइन माध्यम से किया जायेगा.
- General/OBC/EWS – Rs. 500/-
- SC/ST/PWD – Rs. 350/-
Special BSTC 2022 Education Qualification
- विशेष शिक्षा पाठ्यक्रम (Special Education Courses): इसमें प्रवेश के लिए उम्मीदवार का किसी मान्यता प्राप्त शिक्षा बोर्ड से 10 + 2 या उच्चतर माध्यमिक परीक्षा या समकक्ष में न्यूनतम 50% अंकों के साथ पास होना जरुरी है।
- विकलांगता पुनर्वास पाठ्यक्रम (Disability Rehabilitation Courses) [डीएचएलएस, डीपीओ, डीआरटी और डी.एच.ए.आर.ई.एम.टी.]: इस कोर्स में प्रवेश के लिए उम्मीदवार का 10+2 PCM/PCB के साथ या इसके समकक्ष परीक्षा में 50% Marks के साथ या किसी मान्यता प्राप्त केंद्रीय/राज्य शिक्षा बोर्ड से पास होना जरुरी है.
- सांकेतिक भाषा (Sign Language) (डीटीआईएसएल कोर्स): केवल बधिर उम्मीदवारों के लिए, इसमें आवेदन करने हेतु उम्मीदवार का किसी मान्यता प्राप्त केंद्रीय / राज्य शिक्षा बोर्ड से 10 + 2 या इसके समकक्ष न्यूनतम 45% अंकों के साथ, विकलांगता प्रमाण पत्र (बधिर), आईएसएल में कुशल ग्रहणशील और उत्पादक कौशल होना जरुरी है।
- 10+2 स्तर की परीक्षा में बैठने वाले उम्मीदवार भी आवेदन कर सकते हैं; बशर्ते वे 10+2 परीक्षा में न्यूनतम 50% अंक प्राप्त करें अन्यथा उनकी उम्मीदवारी खारिज कर दी जाएगी। हालांकि, डिप्लोमा स्तर के पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों के लिए 10+2 स्तर पर अंकों की छूट संबंधित केंद्र/संघ राज्य क्षेत्र, राज्य सरकार की नीति के अनुसार लागू होगी।
How to Apply Online for Special BSTC 2022
Special BSTC Online Application भरने के लिए उम्मीदवार निचे दिए गये विस्तृत प्रोसेस को फॉलो करें:
- अभ्यर्थी सबसे पहले अधिकारिक सुचना पत्र में दिए गये दिशा-निर्देशों को अच्छे से पढ़े
- इसके बाद हमारे द्वार इस पोस्ट के लास्ट में दी गयी आवेदन लिंक पर क्लीक करें
- यहाँ पर आपको Fresh Candidate to create Login पर क्लीक करना है.
- अब आपके सामने रजिस्ट्रेशन फॉर्म खुल जायेगा. इस फॉर्म में पूछी गयी सभी जानकारी को सही से भरे
- अब इसमें मांगे गये सभी जरुरी दस्तावेजों को स्कैन करके अपलोड कर दे.
- अब Submit बटन पर क्लीक करके फॉर्म को सुरक्षित कर दे और आवेदन शुल्क का भुगतान कर दे.
- आवेदन शुल्क का भुगतान होने के बाद आप आवेदन फॉर्म को डाउनलोड करके इसका प्रिंट निकलवा लें.
Useful Documents for Special BSTC Online Registration
- 10th मार्कशीट
- 12th मार्कशीट
- आधार कार्ड
- पासपोर्ट साइज फोटो
- सिग्नेचर
- केटेगरी सर्टिफिकेट
Important Links for Special BSTC 2022
Join Telegram for Special BSTC Latest Updates | Join Telegram |
Special BSTC Registration Link | Click here |
Special BSTC Course List | Click here |
Special BSTC Official Notification | Click here |
Official Website | Click here |
Other Updates | Click here |