RRB NTPC Tier 2 Exam Date and Exam Center List Released – Railway Recruitment Board ने RRB NTPC Tier 2 Exam Date Release कर दिया है. साथ ही रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड द्वारा जिन एग्जाम सेंटर पर इसकी परीक्षा आयोजित की जाएगी उनकी लिस्ट भी जारी कर दी गयी है. RRB NTPC Tier 1 Result रेलवे बो र्ड ने पहले ही जारी कर दिया है. जिन उम्मीदवारों का चयन RRB NTPC Tier 2 के लिए हुआ है वे सभी अपने रजिस्ट्रेशन नंबर व पासवर्ड की मदद से RRB website पर लॉग इन करके RRB NTPC Tier 2 Exam Date and Exam Center List देख सकते है.
आपकी जानकारी के लिए बता दे की रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड RRB NTPC Bharti का आयोजन कुल 35802 पदों को भरने के लिए करवा रहा है. इन पदों में Commercial Apprentice, Station Master, Junior Accounts Assistant cum Typist, Senior Clerk Cum Typist, Senior Commercial Cum Ticket Clerk, Senior Time Keeper, Traffic Assistant, Commercial Cum Ticket Clerk, Accounts Clerk Cum Typist, Junior Clerk Cum Typist, Junior Time Keeper, Trains Clerk के पद शामिल है. RRB NTPC Vacancy में कुल 12630885 उम्मीदवारों ने आवेदन भरा था.
RRB NTPC Tier 2 Exam Date Kya hai?
आरआरबी एनटीपीसी टियर 2 एग्जाम डेट क्या है? आरआरबी एनटीपीसी टियर 2 एग्जाम कब होगा? RRB NTPC Tier 2 Exam Date 09 – 10 May 2022 रखी गयी है. Railway Recruitment Board ने आरआरबी एनटीपीसी टियर 2 परीक्षा तिथि का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है. इस नोटिफिकेशन को आप RRB Official Website पर लॉग इन करके चेक कर सकते है. RRB NTPC Tier 2 Exam Date and Exam Center List Download करने के लिए विस्तृत प्रोसेस इस पोस्ट में आगे दिए गये है.
How to Check RRB NTPC Tier 2 Exam Date and Exam Center List
RRB NTPC Tier 2 Exam Date and Exam Center List Check करने के लिए उम्मीदवार हमारे द्वारा निचे बताये गये प्रोसेस को फॉलो कर सकते है.
- RRB NTPC Tier 2 Exam Date Notification Download करने के लिए सबसे पहले RRB की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाएँ.
- ऑफिसियल वेबसाइट पर डायरेक्ट न जाकर हमारे द्वारा इस पोस्ट के लास्ट में दी गयी लिंक पर क्लीक करें
- अब आपके सामने लॉग इन पेज खुल जायेगा.
- यहाँ पर अपने Registration No. व Password (DOB) लगा कर लॉग इन कर ले.
- डैशबोर्ड पर लेटेस्ट अपडेट में जाकर RRB NTPC Tier 2 Exam Date and Exam Center List Notification PDF डाउनलोड कर ले.
RRB NTPC Tier 2 CBT Exam Pattern
- RRB NTPC Tier 2 CBT Exam के लिए 20 गुना उम्मीदवारों को चयन किया गया है.
- RRB NTPC Tier 2 CBT Exam 1/3rd की नेगेटिव मार्किंग होगी.
- Gen/ EWS – 40%
- SC/ ST/ OBC(NCL) – 30%
- PwBD के उम्मीदवारों को Qualifying Marks में 2% की अधिक छुट मिलेगी.
- Time Duration: 90 Minutes
Subject | Questions | Marks |
Maths | 35 | 35 |
Reasoning | 35 | 35 |
GK | 50 | 50 |
Total | 120 | 120 |
Useful Links for RRB NTPC Tier 2 Exam Date and Exam Center List
RRB NTPC Tier 2 Exam Date | 09 – 10 May 2022 |
Download RRB NTPC Tier 2 Exam Date Notification | Click here |
RRB NTPC Tier 2 Exam City List | Click here |
Check NTPC Tier 1 Eligibility | Click here |
Official Website | Click here |
Our Website | Click here |
FAQs for RRB NTPC Tier 2 Exam Date and Exam Center List
आरआरबी एनटीपीसी टियर 2 एग्जाम कब होगा?
RRB NTPC Tier 2 Exam City List कैसे डाउनलोड करें?
सरकारी नौकिरयों की जानकारी सबसे पहले पाने के लिए निचे दिए गये WhatsApp और Telegram Group ज्वाइन करें