RBI Udgam Portal: दोस्तों आपके पास बैंक में अपना अकाउंट तो जरूर होगा। आज के समय में बैंक अकाउंट होना बहुत आवश्यक है। लगभग हर व्यक्ति, छोटा हो या बड़ा उसने बैंक में अपना अकाउंट बना रखा है। लेकिन क्या आपको पता है कि हमारे बैंकों में करोड़ों रुपए ऐसे भी हैं जिसका कोई मालिक नहीं है जी हां आपने बिल्कुल सही पढ़ा ऐसे भी रुपए हैं हमारे बैंक में जमा जिसका कोई दावेदार नहीं है।
आइए जानते हैं एक ऐसे पोर्टल के विषय में जिसके तहत आपको इसकी पूरी जानकारी दी जाएगी।RBI Udgam Portal को हमारे आरबीआई गवर्नर द्वारा लॉन्च किया गया। क्या है उद्गम पोर्टल? उद्गम पोर्टल का उद्देश्य क्या है ? उद्गम पोर्टल की विशेषताएं क्या है ? इन सभी विषयों पर आज हम आपको इस लेख के माध्यम से बताएंगे तो अंत तक लेख को अवश्य पढ़ें।
RBI Udgam Portal क्या है?
आरबीआई गवर्नर शक्ति दास ने RBI Udgam Portal को लांच किया। उन्होंने प्रेस कांफ्रेंस के जरिए इस पोर्टल के विषय में बताया। जिसमें उन्होंने कहा कि बैंक में करोड़ों रुपए लावारिस पड़े हुए हैं । उन्होंने आग्रह किया बैंक धारकों से कि आप अपने बैंक पर अपने लावारिस पैसों के लिए क्लेम कर सकते हैं। इस पोर्टल के माध्यम से उनके क्लेम का निवारण किया जाएगा।
RBI Udgam Portal Overview
पोर्टल का नाम | RBI Udgam Portal |
पोर्टल को लागू करने वाला | RBI गवर्नर शक्ति कांत दास |
पोर्टल का उद्देश्य | बैंक में जमा लावारिश धन का पता करना |
योजना प्रकार | सरकारी योजना |
ऑफिशल वेबसाइट | https://udgam.rbi.org.in/ |
RBI Udgam Portal पर रजिस्टर कैसे करें?
RBI Udgam Portal का लाभ उठाने के लिए आपको सर्वप्रथम इस पर अपने आपको रजिस्टर करना होगा। पोर्टल पर रजिस्टर करने के लिए निम्नलिखित चरण का पालन करे।
Step 1: इस पर रजिस्टर करने हेतु सर्वप्रथम आपको उद्गम पोर्टल के ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा।
Step 2: वेबसाइट पर पहुंचने के बाद आपको वहां पर अपना नाम, मोबाइल नंबर दर्ज करना होगा
Step 3: फिर आपको पासवर्ड डालना होगा।
Step 4: अंत में आपको कैप्चा कोड डालकर खुद को उद्गम पोर्टल पर रजिस्टर कर लेना है।
लावारिश धन का उद्गम पोर्टल के माध्यम से पता कैसे लगाएं
आपको अपने अनक्लेम्ड राशि का पता लगाने के लिए निम्नलिखित स्टेप्स को फॉलो करना होगा।
Step 1: सर्वप्रथम आपको RBI Udgam Portal के ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर लॉगिन करना होगा।
Step 2: तत्पश्चात आपको अपना मोबाइल नंबर पासवर्ड और कैप्चा कोड को डालना है।
Step 3: रजिस्टर किए हुए मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी जाएगी। उस ओटीपी को आपको अपने मोबाइल पर भरना है।
Step 4: तत्पश्चात आपको अपने खाता खाता में रजिस्टर नाम को दर्ज करना है तथा अपने बैंक के नाम को दर्ज करना है।
Step 5: उसके बाद आपको अपने आईडी को दर्ज करना है जैसे आधार कार्ड, पैन कार्ड, वोटर कार्ड इत्यादि।
Step 6: अंत में आपको सच पर क्लिक करना है। अगर आपके किसी भी बैंक अकाउंट में आपका बकाया हुआ राशि होगा तो आपको पता चल जाएगा।
RBI Udgam Portal का उपयोग किस किस बैंक में कर सकते है?
RBI Udgam Portal का उपयोग आप किस बैंक के लिए कर सकते हैं? इसका विवरण हम आपको नीचे प्रदान करें।
- State Bank of India
- Punjab National Bank
- Central Bank of India
- Dhan Lakshmi Bank limited
- South Indian Bank limited
- DBS Bank India limited
- City Bank
इन सभी बैंक में आप अपना लावारिश धन को देख सकते है।
FAQ ‘s
Q.1: RBI Udgam Portal योजना क्या है?
Ans: भारतीय रिजर्व बैंक के गवर्नर शशिकांत के द्वारा RBI Udgam Portal की शुरूआत किया गया है जिसके तहत बैंक में जमा लावारिस धन के विषय में आप जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।
Q.2: RBI Udgam Portal मे रजिस्टर करने हेतु जरूरी दस्तावेज क्या है?
Ans: इस योजना के तहत आपके पास बैंक में खाता हो,कोई एक पहचान पत्र हो,मोबाइल नंबर होना आवश्यक है।
अंतिम शब्द
दोस्तों हम उम्मीद करते हैं कि आपको आज हमारे लेख के माध्यम से RBI Udgam Portal के विषय में संपूर्ण जानकारी प्राप्त हो गई। हमने आज आपने लेख के माध्यम से आपको बताया कि उद्गम पोर्टल क्या है ? उद्गम पोर्टल में रजिस्टर कैसे करें ? उद्गम पोर्टल को लॉगिन कैसे करें ? तथा उद्गम पोर्टल के लिए कौन-कौन से बैंक जरूरी है ?
दोस्तों हम आशा करते हैं कि आपको हमारा यह लेख आपकों पसंद आया होगा और यह आपके लिए बहुत फायदेमंद साबित हो। उदगम पोर्टल के विषय में अपने दोस्तों को भी बताएं, हमारे लेख को शेयर कर के ।अंत तक इस लेख को पढ़ने के लिए आपका धन्यवाद।