Rajasthan Roadways RSRTC RFID Card अब घर बैठे बनायें रोडवेज का फ्री यात्रा कार्ड 2023 |Roadways Bus Ka Free Travel Pass Kaise Banwaye : अगर आप भी राजस्थान रोडवेज फ्री ट्रेवल पास बनवाना चाहते है तो इस पोस्ट को आखिरी तक पढ़े क्योंकि इसमें Rajasthan Roadways Pass Card के बारे में विस्तार से बताया गया है. यह राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम के द्वारा स्मार्ट कार्ड बनाया जाता है. राजस्थान सरकार ने छात्रों के लिए एक राहत भरी सुविधा प्रदान करी है। राजस्थान में सभी रोडवेज में छात्रों को फ्री में सफर या यात्रा करने का अब मौका मिलेगा अत: अब छात्र फ्री में ट्रेवल कर सकते है। आपको राजस्थान सरकार की इस घोषणा के बारे में विस्तार से जानना है तो इस आर्टिकल को अंत तक जरूर पढ़ें।
Table of Contents
Rajasthan Roadways RSRTC RFID Card कैसे बनाये?
राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम द्वारा यह सुविधा प्रदान की गयी है की कोई भी कहीं से भी अब अपना स्मार्ट कार्ड (RSRTC RFID Card) बनवा सकता है. राज्य सरकार द्वारा राज्य के नागरिकों को नि:शुल्क यात्रा जैसी सुविधा प्रदान की गयी है. अब सभी 41 श्रेणी के व्यक्तियों तथा वरिष्ठ नागरिक, विशेष योग्यजन, विधार्थी, पुरस्कृत शिक्षक, पत्रकार सहित अन्य के बनाये जाने वाले RFID Smart Card का रजिस्ट्रेशन ऑनलाईन प्लेटफार्म पर शिफ्ट कर दिया गया है. इससे अब आवेदक कहीं से भी रजिस्ट्रेशन कर आरएफआईडी स्मार्ट कार्ड बनवा सकते है. इसके अलावा आप अपने नजदीकी बस स्टॉप पर जाकर भी Rajasthan Roadways RFID Card बनवा सकते है.
Rajasthan Roadways RSRTC RFID Card बनवाने के लिए जरुरी दस्तावेज:
- इस पास को बनवाने के लिए आपको पासपोर्ट साइज़ फोटो
- और साथ में आप इच्छित दस्तावेज स्कैन करके उपलोड करे
- फिर आपका रजिस्ट्रेशन हो जायेगा
- इसके बाद आप अपने नजदीकी बस स्टॉप या घर पर ही स्मार्ट कार्ड मंगवा सकते हो
Charges of Rajasthan Roadways RSRTC RFID Card
राजस्थान रोडवेज निःशुल्क एवं रियायती यात्रा के लिए पात्र व्यक्ति आरएफआईडी स्मार्ट कार्ड के लिए रजिस्ट्रेशन के आधार पर सम्बन्धित दस्तावेजो (फोटो, पात्रता सम्बन्धी दस्तावेज, जन्म/आयु सम्बन्धी प्रमाण पत्र, राजस्थान मूल निवास से सम्बन्धी प्रमाण पत्र) को अपलोड करके पेमेन्ट ऑनलाइन कर सकते है.
राजस्थान रोडवेज आरएफआईडी स्मार्ट कार्ड का शुल्क बस स्टॉप से प्राप्त करने पर रू.40/- एवं स्वयं के पते पर यामी अपने घर पर डिलीवर करवाने पर चार्जेज रू.115/- आरएफआईडी स्मार्ट कार्ड शुल्क के अतिरिक्त देय होंगे.
Rajasthan Roadways RSRTC RFID Card Registration Online
राजस्थान रोडवेज RFID कार्ड ऑनलाइन आवेदन के लिए नीचे दिए गये चरणों का पालन करे :
Step 1: सबसे पहले आप राजस्थान स्टेट रोड ट्रांसपोर्ट कारपोरेशन की ऑफिसियल वेबसाइट https://rsrtcrfidsystem.co.in/ पर जाये
Step 2: इसके बाद आप RSRTC ‘Apply for New RFID Smart Card’ के लिंक पर क्लिक करे
Step 3: फिर आपको आपके आधार कार्ड नंबर, नाम, पता पुछे जाने वाली जानकारी भरनी होगी
Step 4: इसके बाद आपको सेलेक्ट करना होगा ही आपको कार्ड आपके घर मंगवाना है या नजदीकी बस स्टॉप पर
Step 5: फिर आपको अपनी पासपोर्ट साइज़ फोटो अपलोड करनी है और फिर नेक्स्ट पर क्लिक करना है
Step 6: इसके बाद आप Bus Type, Concession Name & Type , Pass Period भरकर नेक्स्ट पर क्लिक करे
Step 7: इसके बाद फोटो ID प्र्रोफ़ डालकर रजिस्टर पर क्लिक करे
Step 8: फिर इसके बाद आपको पेमेंट का भुगतान करना होगा.
Step 9: इसके बाद आवेदन पत्र सबमिट करे फिर आपको एप्लीकेशन नंबर प्राप्त होगा
Step 10: उस एप्लीकेशन नंबर से आप आवेदन को ट्रैक कर सकते हो
राजस्थान फ्री बस सर्विस कार्ड बनवाने के लिए यहाँ पर क्लीक करे
FAQs for Rajasthan Roadways Free Pass 2023
-
Rajasthan Roadways RSRTC RFID Card क्या है?
Ans. RSRTC RFID Card, राजस्थान रोडवेज द्वारा अपने यात्रियों के लिए बनाया गया एक ट्रेवल पास है. जिसकी मदद से रोज या रेगुलर ट्रेवल करने वाले उम्मीदवारों को बार बार किराया नही देना होता. इसके लिए वे एक ही बार में पैसे जमा करवा कर इसे उसे कर सकते है.
-
Rajasthan Roadways RSRTC RFID Card कैसे बनवाएं?
Ans. राजस्थान रोडवेज का यह फ्री पास बनवाने के लिए आपको RSRTC की ऑफिसियल वेबसाइट https://rsrtcrfidsystem.co.in/ पर जाना होगा.