Rajasthan Police Constable Sports Recruitment 2022| राजस्थान कॉन्स्टेबल उत्कृष्ट खिलाड़ी कोटा भर्ती Rajasthan Police Constable Sports Quota Recruitment 2022 – राजस्थान पुलिस ने Sportsperson के पदों पर भर्ती का Notification जारी कर दिया है| राजस्थान पुलिस कॉन्स्टेबल (उत्कृष्ट खिलाड़ी कोटा) हेतु विज्ञप्ति जरी की गयी है. यह भर्ती हाल ही में जारी हुई राजस्थान पुलिस कांस्टेबल भर्ती का ही हिस्सा है. इस भर्ती में कुल 4588 पदों के 2 प्रतिशत पदों पर स्पोर्ट्स कोटा से भर्ती की जाएगी. इन्ही स्पोर्ट्स कोटा वाले पदों को भरने के लिए आवेदन शुरु कर दिए गये है.
इसका आवेदन 03 फ़रवरी 2022 से सुरु होगा और 26 फ़रवरी 2022 तक चलेगा| योग्य एवं इच्छुक अभ्यार्थी इसका Online आवेदन Official Website पर जाकर कर सकते है, इसके लिए डायरेक्ट लिंक इस पोस्ट के लास्ट में दी गयी है| Rajasthan Police Constable Sports Recruitment 2022 की Application Fee, Last Date, Age, Education Qualification आदि बातों की पूरी जानकारी नीचे दी गयी है|
इस पोस्ट में हम आपको Rajasthan Police Constable Sports Recruitment 2022 Notification Date, Rajasthan Police Constable Sports Recruitment 2022 Online Application Starting Date, Rajasthan Police Constable Sports Quota Vacancy Last Date, Rajasthan Police Constable Sports Quota Application Fee, Rajasthan Police Constable Sports Quota Eligibility आदि बातों के बारे में जानकारी देंगे.
Important Date for UP NHM Lab Technician Recruitment 2021
Starting Date of Application | 03 February 2022 |
Last Date of Online Application | 26 February 2022 |
Admit Card Release Date | 1 Week before Exam |
Exam/Test Date | Update Soon |
Rajasthan Police Constable Sports Recruitment 2022 Details
Rajasthan Police Constable Sports Quota Bharti में हर जिले के अनुसार अलग-अलग पद घोषित किये गये है. इस भर्ती में हर जिले में जारी किये गये कांस्टेबल पदों के 2 प्रतिशत पद स्पोर्ट्स कोटा के अंतर्गत भरे जायेंगे. इसके अंतर्गत सभी जिलों में कुल 67 पदों को स्पोर्ट्स कोटा के तौर पर भरा जायेगा. इससे जुडी अधिक जानकारी के लिए ऑफिसियल नोटिफिकेशन को जरुर पढ़े.
Rajasthan Police Constable Sports Recruitment 2022 Age Limit
राजस्थान पुलिस कांस्टेबल स्पोर्ट्स कोटा भर्ती में आवेदन करने के लिए अभ्यर्थी का जन्म निचे दिए गये तारीखों के अनुसार होना चाहिए. आयु की गणना 01 जनवरी 2023 को आधार मान कर किया जायेगा.
Rajasthan Police Constable Sports Recruitment 2022 Application Fee
Rajasthan Police Constable Sports Quota Bharti में आवेदन करने के लिए आवेदन शुल्क निचे बताई गयी है. आवेदन शुल्क का भुगतान ऑनलाइन माध्यम से किया जायेगा.
- सामान्य वर्ग के लिए : रुपए 500/-
- एससी, एसटी, ओबीसी, ईडब्ल्यूएस, TSP & Saharia के अभ्यर्थियों हेतु : रुपए 400/-
Note – Mode of Application fee will be Online through Debit Card/Credit Card/Net Banking
Rajasthan Police Constable Sports Quota Eligibility
Educational Qualifications
Police/Intelligence – इस पद पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों के पास मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10+2 Pass का सर्टिफिकेट होना जरुरी है.
RAC/MBC Battalion – इस पद पर आवेदन करने के लिए अभ्यर्थी के पास मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं pass का सर्टिफिकेट होना जरुरी है.
Police Telecommunication – इस पद पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों के पास मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10+2 Pass का सर्टिफिकेट फिजिक्स + Math/ कंप्यूटर साइंस के साथ होना जरुरी है.
Physical Eligibility for Constable Sports Quota Recruitment
राजस्थान पुलिस कांस्टेबल स्पोर्ट्स कोटा भर्ती में आवेदन करने के लिए अभ्यर्थी की शाररिक योग्यता निम्न प्रकार से होनी जरुरी है:
राजस्थान पुलिस कांस्टेबल स्पोर्ट्स कोटा भर्ती के लिए एलिजिबल स्पोर्ट्स सर्टिफिकेट
आवश्यक खेल प्रमाण पत्र – अखिल भारतीय पुलेस स्पोर्ट्स कट्रोल बोर्ड, नई दिल्ली द्वारा मान्यता प्राप्त खेलों में से विभाग की आवश्यकतानुसार उपरोक्त खेलों के खिलाडियों के नीचे अंकित खेल संस्थाओं द्वारा जारी खेल प्रमाण पत्र ही मान्य होंगे:
- इन्टरनेशनल ओलम्पिक कमेटी (IOC)
- ओलम्पिक काउन्सिल ऑफ एशिया (OCA)
- इन्टरनेशनल स्पोर्ट्स फेडरेशन (IOCसे सम्बद्ध )
- कॉमनवेल्थ गेम्स फैडरेशन (CGF)
- एशियन स्पोर्ट्स फेडरेशन (OCAसे सम्बद्ध)
- साउथ एशियन ओलम्पिक काउन्सिल (SAOC)
- इण्डियन ओलम्पिक एसोसिएशन (IOA)
- नेशनल स्पोर्ट्स फेडरेशन (IOA से सम्बद्ध)
- एसोसिएशन ऑफ इण्डियन यूनिवर्सिटीज (AIU)
- इन्टरनेशनल स्कूल स्पोर्ट्स फेडरेशन (ISSF)
- एशियन स्कूल स्पोर्ट्स फेडरेशन (ASSF) 12. स्कूल गेम्स फेडरेशन ऑफ इण्डिया (SGFI)
Rajasthan Police Constable Sports Quota Selection Process
राजस्थान पुलिस कांस्टेबल स्पोर्ट्स कोटा भर्ती में उम्मीदवारों का चयन कुल 4 चरणों में किया जायेगा. इसके लिए सभी चरणों की जानकारी निचे दी गयी है:
- खेल से जुड़े कागजों की जाँच
- खेल से जुड़े Sports Trials
- शाररिक योग्यता की जाँच
- मेडिकल एग्जामिनेशन
How to Apply Rajasthan Police Constable Sports Quota Recruitment
इस भर्ती में आवेदन करने के लिए आपको हमारे द्वारा निचे बताया गया आसान सा प्रोसेस फॉलो करना होगा:
- सबसे फेल आपको SSO Portal पर जाकर अपनी SSO ID Login करना होगा.
- अब यहाँ “Recruitment Portal” पर जाएँ
- यहाँ पर ‘Ongoing Recruitments’ में ‘Rajasthan Police Constable Sports Recruitment’ के सामने Apply Now बटन पर क्लीक करना है.
- अब आवेदन फॉर्म में पूछी गयी सभी जानकारी सही से भर दे
- इसके साथ मांगे गये सभी जरुरी डाक्यूमेंट्स स्कैन करके अपलोड कर दे.
- अब फॉर्म सबमिट कर दे और आवेदन शुल्क का भुगतान कर दे.
- फाइनल फॉर्म सबमिट होने के बाद इसका प्रिंट आउट जरुर निकलवा ले.
Useful Links for Rajasthan Police Constable Sports Recruitment 2022
Apply Online | Click here |
Official Notification | Click here |
Official Website | Click here |
अन्य सरकारी नौकरियों की जानकारी | Click here |