Rajasthan Police Constable Rajasthan GK Quiz 4 — राजस्थान पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा तिथि जारी कर दी गयी है. पुलिस कांस्टेबल परीक्षा 13, 14, 15 और 16 माय को आयोजित की जाएगी. इस भर्ती में राजस्थान राजस्थान सामान्य ज्ञान से जुड़े प्रशन सबसे जादा पूछे जाते है. इस विषय की तैयारी अच्छे से करने पर आपके इस भर्ती में चयन होने के चांस और बढ़ जाते है.
अगर आप भी राजस्थान पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा की तैयारी कर रहे है और आपको भी प्रैक्टिस पेपर की मदद से रिविजन करना चाहिए. इसके लिए यह Rajasthan Police Constable Rajasthan GK Quiz 4 शेयर कर रहे है. इस प्रैक्टिस पेपर में हमने पिछले सालों में आये 30 महत्वपूर्ण प्रशनों को शामिल किया है. इन सभी प्रशनो को एक बार जरुर पढ़े.
Rajasthan Police Constable Rajasthan GK Quiz 4 परीक्षा की नजर से राजस्थान GK के महत्वपूर्ण प्रशन
Q. मिर्जा राजा जयसिंह को मिर्जा राजा की पदवी किसने दी थी ?
- औरंगजेब
- जहांगीर
- शाहजहां✅
- अकबर
Q. आमेर का कौन-सा शासक अकबर के नवरत्नों में से एक था ?
- भगवंत दास
- जयसिंह
- मानसिंह✅
- भारमल
Q. तराइन का मैदान कहां है?
- (i) राजस्थान
- (ii) उत्तर प्रदेश
- (iii) हरियाणा✅
- (iv) पंजाब
Q. वह प्रसिद्ध राजपूत राजा कौन था जिसने राजस्थान मे सर्वाधिक दुर्गो का जीर्णोधार एवं निर्माण करवाया ?
- (i)राणा रतनसिंह
- (ii) पृथ्वीराज चौहान
- (iii) महाराणा कुम्भा✅
- (iv) महाराजा रायसिंह
Q. निम्न मे से राजस्थान राज्य मे मिट्टी से बना बाँध कौनसा है ?
- (i) पांचना✅
- (ii) मेजा
- (iii) बीसलपुर
- (iv) जाखम
Q. मेजा बाँध राजस्थान मे कौनसी नदी पर बनाया गया है
- कोठारी✅
- बनास
- लूनी
- सूकड़ी
Q. निम्न मे से राजस्थान की कुल स्थलीय सीमा है ?
- 6,920 किलोमीटर
- 5,920 किलोमीटर✅
- 1070 किलोमीटर
- 5,930 किलोमीटर
Q. बिहारी सतसई की रचना किस शासक के शासन काल में हुई ?
- सवाई जयसिंह
- मिर्जा राजा जयसिंह✅
- माधोसिंह
- मानसिंह
Q. किस शासक ने पॉंच वैधशालाओं का निर्माण करवाया था ?
- मानसिंह
- भारमल
- सवाई जयसिंह✅
- मिर्जा राजा जयसिंह
Q. राजस्थान का वह कौनसा जिला है जो क्षेत्रफल की दृष्टि से देश में तीसरे स्थान पर है?
- जैसलमेर✅
- जोधपुर
- जयपुर
- उदयपुर
Q. राजस्थान में निजी क्षेत्र का पहला मेडिकल कॉलेज ‘महात्मा गांधी नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज’ कहां स्थापित किया गया-
- सीतापुरा – जयपुर✅
- नाथद्वारा – उदयपुर
- मंडावा – झुंझुनूं
- मंडोर – जोधपुर
Q. राज्य का पहला महिला डाकघर राजधानी जयपुर में खोला गया। यह स्थित है-
- सचिवालय परिसर
- राजस्थान हाईकोर्ट खंडपीठ परिसर✅
- राजस्थान विधानसभा परिसर
- राजस्थान पुलिस अकादमी परिसर
Q. कथक नृत्य का प्रशिक्षण देने वाले ‘जयपुर कथक केन्द्र’ की स्थापना कब की गई?
- सन् 1978✅
- सन् 1968
- सन् 1958
- सन् 1948
Q. यूनीसेफ के सहयोग से सीकर जिले में फ्लोराइड मुक्त जल के लिए कौनसी परियोजना चलाई गई-
- रैन वाटर प्रोजेक्ट
- अम्ब्रेला प्रोजेक्ट✅
- क्लीन वाटर प्रोजेक्ट
- सैफ एंड क्लीन वाटर प्रोजेक्ट
Q. राजस्थान में पत्रकारिता का पितामह किसे माना जाता है?
- कर्पूरचन्द्र कुलिश
- पं. झाबरमल्ल शर्मा✅
- कप्तान दुर्गाप्रसाद चौधरी
- माणक मेहता
Q. माचिया सफारी पार्क किस जिले में स्थित है?
- जोधपुर✅
- जयपुर
- उदयपुर
- कोटा
Q. देश में अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) का दूसरा मेडिकल कॉलेज जोधपुर में कब शुरू किया गया?
- जुलाई, 2012
- अगस्त, 2012
- सितम्बर, 2012✅
- अक्टूबर, 2012
Q. वर्ष 2011 की जनगणना के अनुसार शिशु लिंगानुपात के मामले में राजस्थान का देश में कौनसा स्थान है-
- 27वां
- 28वां
- 29वां✅
- 30वां
Q. वर्ष 2011 की जनगणना के अनुसार जनसंख्या घनत्व के मामले में राजस्थान देश में किस स्थान पर है-
- 22वां
- 23वां
- 24वां✅
- 25वां
Q. राजस्थान में ग्रामीण क्षेत्र कितने वर्ग किलोमीटर में फैला हुआ है?
- 3,36,808 वर्ग किलोमीटर✅
- 3,46,808 वर्ग किलोमीटर
- 3,56,808 वर्ग किलोमीटर
- 3,66,808 वर्ग किलोमीटर
Q. राजस्थान में शहरी क्षेत्र कितने वर्ग किलोमीटर में फैला हुआ है?
- 5,431 वर्ग किलोमीटर✅
- 6,431 वर्ग किलोमीटर
- 7,431 वर्ग किलोमीटर
- 8,431 वर्ग किलोमीटर
Q. राजस्थान के पड़ोसी प्रदेश हैं-
- पंजाब, हरियाणा, उत्तरप्रदेश, महाराष्ट्र
- हरियाणा, मध्यप्रदेश, पंजाब, गुजरात, उत्तरप्रदेश✅
- पंजाब, हरियाणा, हिमाचल, मध्यप्रदेश, गुजरात
- हिमाचल, हरियाणा, उत्तरप्रदेश, पंजाब
Q. राजस्थान में व्यर्थ भूमि का सर्वाधिक प्रतिशत किस जिले में है?
- जैसलमेर✅
- नागौर
- बाड़मेर
- चूरू
Q. राजस्थान के प्रथम प्रथम महावीर चक्र विजेता हैं-
- हवलदार मेजर पीरू सिंह
- हवलदार शम्भूदयाल सिंह
- मेजर दयानन्द
- कर्नल किशन सिंह राठौड़✅
Q. राजस्थान राज्य के झालावाड जिले का सिरोंज क्षेत्र मध्यप्रदेश मे कब मिला दिया गया ?
- 15 मई 1949
- 1 नवम्बर 1956✅
- जनवरी 1950
- 30 मार्च 1949
Q. सिरोही आबू व दिलवाडा तहसील, मध्यप्रदेश के मंदसौर जिले की मानपुरा तहसील का सुनेलटप्पा व अजमेर मेरवाडा क्षेत्र को राजस्थान मे कब मिलाया गया ?
- दिसम्बर 1950
- जनवरी 1952
- 1 नवम्बर 1956✅
- अक्टुबर 1955
Q. 1938 मे जोधपुर प्रजामण्डल का नाम परिवर्तित कर कौनसा राजनैतिक संगठन गठित किया गया ?
- मारवाड लोक परिषद्
- मारवाड़ हितकारिणी सभा✅
- मारवाड सेवा संघ
- इनमें से कोई नहीं
Q. निम्न मे से जोधपुर प्रजामण्डल की स्थापना कब की गई थी ?
- 1932 ई मे
- 1931 ई. मे
- 1934 ई. मे✅
- 1933 ई. मे
Q. राजस्थान के क्षेत्रफल के कुल कितने प्रतिशत क्षेत्र पर आन्तरिक प्रवाह प्रणाली पाई जाती है ?
- 76.09
- 60.20✅
- 11
- 76.11
Q. निम्न मे से चम्बल नदी का प्राचीन नाम कौनसा है ?
- चर्मण्वती✅
- कामधेनु
- चम्पा नदी
- इनमे से कोई नही
Disclaimer
ऊपर साँझा किये गये Rajasthan Police Constable Rajasthan GK quiz 4 में प्रश्न उत्तर शिक्षा के उद्देश्य से दिए गये है. अगर प्रश्नों में किसी भी प्रकार की त्रुटी पाई जाती है. तो आप हमारे WhatsApp ग्रुप एडमिन से बात करके इन्हें सही करवा सकते है. इनमे से सभी प्रश्न या कोई भी प्रशन राजस्थान पुलिस कांस्टेबल परीक्षा में आएगा या नही इसकी हम कोई गारंटी नही लेते है.
इसी तरह सभी Govt Exams के Quiz/प्रशन और Study Material पाने के लिए हमारे WhatsApp और Telegram Channel को ज्वाइन करे.