Rajasthan Police Constable GK Practice Test 9 – राजस्थान पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा का आयोजन 13 मई से शुरू होने जा रहा है. राजस्थान राज्य के लाखों बेरोजगार युवाओं की इस भर्ती परीक्षा से उम्मीदें है. कार्यालय पुलिस महानिदेशक राजस्थान द्वारा आयोजित इस परीक्षा में हर साल लाखों अभ्यर्थी हिस्सा लेते है. जिन अभ्यर्थियों की परीक्षा 13 मई को है उन सभी उम्मीदवारों को अपना सिलेबस रिविजन करना शुरू कर देना चाहिए.
इस भर्ती परीक्षा में हिस्सा लेने जा रहे सभी उम्मीदवार Rajasthan Police Constable GK Practice Test 9 को जरुर पढ़े. इस प्रैक्टिस टेस्ट में हमने राजस्थान के सामान्य ज्ञान से जुड़े 30 महत्वपूर्ण प्रशन शामिल किये है. यह सभी प्रशन आपकी रिविजन में मदद करेंगे. साथ इनमे पिछले सालों में आये कुछ प्रशन भी शामिल किये गये है.
Rajasthan Police Constable GK Practice Test 9 | 13 मई राजस्थान पुलिस एग्जाम GK के 30 महत्वपूर्ण प्रशन
Q. ’मेरू’ नाम से निम्न में से किस प्रदेश को जाना जाता है?
- अरावली पर्वतीय प्रदेश✅
- थार मरुस्थल प्रदेश
- दक्षिणी-पूर्वी पठारी प्रदेश
- पूर्वी मैदानी प्रदेश
Q. ‘वाल्मीकि’ ने राजस्थान राज्य के लिए किस शब्द का प्रयोग किया-
- राजस्थान
- रायथान
- मरुकान्तार✅
- राजपूताना
Q. जून माह में राजस्थान के उत्तरी-पश्चिमी भाग में न्यून वायुदाब रहता है-
- राज्य से कर्क रेखा के गुजरने के कारण
- कम तापमान के कारण
- वायुदाब पेटियों के खिसकने के कारण
- सूर्य के ताप की अधिक प्राप्ति एवं समुद्र तट से दूरी के कारण✅
Q. राजस्थान में पाये जाने वाले प्राचीनतम शैल समूह हैं-
- बेण्डेड नाइसिक कॉम्पलेक्स
- बेड़च ग्रेनाइट
- नीसेस
- उपरोक्त सभी✅
Q. ‘राजस्थान का प्रवेश द्वार’ किसे कहा जाता है?
- भरतपुर✅
- धौलपुर
- बदनौर
- बाँसवाड़ा
Q. ‘सेवण’ घास किस ज़िले में विस्तृत रूप से उगती है?
- बाड़मेर
- जोधपुर
- जैसलमेर✅
- सीकर
Q. राजस्थान में बीहड़ भूमि का सर्वाधिक विस्तार किस ज़िले में है?
- धौलपुर
- सवाई माधोपुर✅
- जयपुर
- भरतपुर
Q. राजस्थान की अंतर्राज्यीय सीमा रेखा के साथ लम्बाई के बढ़ते से घटते क्रम में राज्यों का निम्न में सही क्रम क्या है?
- पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, गुजरात
- मध्य प्रदेश, हरियाणा, गुजरात, उत्तर प्रदेश, पंजाब✅
- मध्य प्रदेश, हरियाणा, उत्तर प्रदेश, गुजरात, पंजाब
- मध्य प्रदेश, गुजरात, हरियाणा, पंजाब, उत्तर प्रदेश
Q. दौलत ख़ाँ किस घराना के गायक थे?
- जयपुर घराना
- अतरौली घराना✅
- रंगीला घराना
- मेवाती घराना
Q. राजस्थान में दक्षिण-पूर्व से उत्तर-पश्चिम की वार्षिक वर्षा की मात्रा में कमी होने का कारण है-
- वायु की आर्द्रता में क्रमश: कमी आना✅
- तापमान में बढ़ोत्तरी होना
- धरातलीय ऊँचाई का कम होते जाना
- उपरोक्त सभी
Q. राजस्थान में प्रथम सौर पार्क की स्थापना कहाँ की जाएगी-
- बालोतरा(बाड़मेर)
- बड़ला(जोधपुर)✅
- पोकरण(जैसलमेर)
- शेरगढ़(जोधपुर)
Q. 2011 जनगणना अनुसार राजस्थान में अनुसूचित जातियों की कुल ग्रामीण जनसंख्या है-
- 9,536,963✅
- 9,536,966
- 9,533,546
- 9,456,789
Q. मरुस्थली क्षेत्रों में सर्वाधिक हानि जिन बालूका स्तूपों से होती है, वे हैं-
- अनुदैर्घ्य
- अनुप्रस्थ
- परवलयिक
- बरखान✅
Q. राजस्थान के किस ज़िले में तहसीलों की संख्या सबसे कम है?
- जयपुर
- उदयपुर
- जोधपुर
- जैसलमेर✅
Q. ‘ढाई दिन का झोपड़ा’ राजस्थान के किस प्रसिद्ध शहर में है?
- अजमेर✅
- जोधपुर
- जयपुर
- जालौर
Q. राजस्थान में सम्भावित वाष्पन-वाष्पोत्सर्जन की वार्षिक दर सबसे अधिक किस ज़िले में है?
- डूंगरपुर
- बाँसवाड़ा
- जैसलमेर✅
- गंगानगर
Q. राजस्थान की 1070 किलोमीटर लम्बी पाकिस्तान से लगी सीमा रेखा किस नाम से जानी जाती है?
- मैकमोहन रेखा
- डूरण्ड रेखा
- रैडक्लिफ़ रेखा✅
- इनमें से कोई नहीं
Q. मध्य प्रदेश के साथ राजस्थान के कितने ज़िलों की सीमा रेखाएँ जुड़ी हुई हैं?
- 7
- 8
- 10✅
- 6
Q. राजस्थान राज्य के प्रथम राज्यपाल कौन थे?
- सरदार हुकुम सिंह
- रघुकुल तिलक
- गुरुमुख निहाल सिंह✅
- +सरदार जोगेंद्र सिंह
Q. राजस्थान में ‘सास बहू का मंदिर’ कहाँ स्थित है?
- पुष्कर
- नागदा✅
- बीकानेर
- चित्तौड़गढ़
Q. राजस्थान में दक्कन ट्रैप के शैल समूह विद्यमान हैं-
- झालावाड़-कोटा में✅
- डूंगरपुर-उदयपुर में
- नागौर-जोधपुर में
- चित्तौड़गढ़-भीलवाड़ा में
Q. 2011 जनगणना अनुसार राजस्थान में अनुसूचित जातियों (शहरी) का प्रतिशत कुल जनसंख्या का कितना प्रतिशत है-
- 14.2
- 14.7
- 15.2
- 15.7✅
Q. 2011 जनगणना अनुसार राजस्थान में अनुसूचित जातियों की कुल शहरी जनसंख्या है-
- 2,683,630
- 2,684,630✅
- 2,654,456
- 2,684,567
Q. 2011 जनगणना अनुसार राजस्थान में अनुसूचित जातियों (ग्रामीण) का प्रतिशत कुल जनसंख्या का कितना प्रतिशत है-
- 16.5
- 17.5
- 18.5✅
- 19.5
Q. 2011 जनगणना अनुसार राजस्थान में अनुसूचित जनजातियों का प्रतिशत कुल जनसंख्या का कितना प्रतिशत है-
- 13.0
- 13.3
- 13.5✅
- 14.2
Q. 2011 जनगणना अनुसार राजस्थान में अनुसूचित जनजातियों की कुल जनसंख्या है-
- 9,238,354
- 9,238,534✅
- 9,235,654
- 9,238,453
Q. 2011 जनगणना अनुसार राजस्थान में अनुसूचित जनजातियों (ग्रामीण) का प्रतिशत कुल जनसंख्या का कितना प्रतिशत है-
- 16.4
- 16.9✅
- 17.4
- 17.9
Q. 2011 जनगणना अनुसार राजस्थान का वह जिला जहां अनुसूचित जाति की जनसंख्या सर्वाधिक निवास करती है-
- उदयपुर
- जयपुर✅
- बीकानेर
- जोधपुर
Q. लूनी नदी के उत्तर में राजस्थान की उत्तरी पूर्वी सीमा तक आंतरिक जल प्रवाह का क्षेत्र क्या कहलाता है?
- मेरवाड़ा प्रदेश
- शेखावाटी क्षेत्र✅
- गिरवा क्षेत्र
- बागड़ प्रदेश
Q. चंबल और माही बेसिन में पाई जाने वाली मिट्टी का प्रकार कौन सा है?
- भूरी मटियार दोमट
- काली मटियार दोमट✅
- लाल दोमट
- भूरी बलुई
Disclaimer – Rajasthan Police Constable GK Practice Test 9
ऊपर दिए गये Rajasthan Police Constable GK Practice Test 9 में शामिल सभी प्रशन केवल शिक्षा के उद्देश्य से दिया गया है. इनमे से कोई भी या सभी प्रशन परीक्षा में आयेंगे या नही इसकी गारंटी हम नही लेते है. प्रशनों में किसी भी प्रकार की कोई त्रुटी परई जाती है, तो हमारे WhatsApp Group एडमिन को Message करें.
इसी प्रकार के Quiz रोज अपने फ़ोन पर पाने के लिए हमारे WhatsApp और टेलीग्राम ग्रुप को Join करें