Rajasthan Police Constable Computer Practice Test 4 – राजस्थान पुलिस विभाग द्वारा जल्दी ही 13 मई से पुलिस कांस्टेबल परीक्षा का आयोजन शुरू होने जार रहा है. जिन उम्मीदवारों ने Rajasthan Police Constable Exam के लिए आवेदन किया है, वे सभी अपना रिविजन शुरू कर दे. और हमारे द्वारा दिए जा रहे सभी प्रैक्टिस पेपर रोज पढ़े. Rajasthan Police Constable Computer Practice Test 4 की मदद से आप सभी अपने सिलेबस का रिविजन कर सकेंगे.
हमारे द्वारा शेयर किये जा रहे सभी Rajasthan Police Constable Practice Test अभ्यर्थी खुद भी पढ़े और अपने साथियों को शेयर करें ताकि उनका भी रिविजन हो सके. इन सभी प्रैक्टिस पेपर में हम पुलिस कांस्टेबल की पिछले परीक्षाओ में आये महत्वपूर्ण प्रशन शामिल किये है. यह सभी प्रशन लगभग हर बार शामिल किये जाते है.
Rajasthan Police Constable Computer Practice Test 4 पिछली कांस्टेबल भर्ती में आये कंप्यूटर के 30 महत्वपूर्ण प्रशन
Q. आप अपनी प्रस्तुति में सभी स्लाइड के थंबनेल (thumbnails) को ……. में देख सकते हैं ताकि आप उन्हें आसानी से पुनर्व्यवस्थित कर सकें।
- स्लाइड शो व्यू (Slide show view)
- रिव्यू (Review)
- एनिमेशन व्यू (Animation View)
- स्लाइड सोर्टर व्यू (Slide Sorter View)✅
Q. निम्नलिखित में से कौन सा भारत में साइबर अपराध और इलेक्ट्रॉनिक कॉमर्स से निपटने वाला प्राथमिक कानून है?
- भारतीय आईटी अधिनियम, 2000✅
- भारतीय आईटी अधिनियम, 2012
- भारतीय आईटी अधिनियम, 1990
- भारतीय आईटी अधिनियम, 2004
Q. एमएस-एक्सेल 2010 में यदि आप केवल उन पंक्तियों को प्रदर्शित करना चाहते हैं जिनमें उन छात्रों का डेटा होता है जिन्होंने एक विषय में 70 से अधिक अंक हासिल किए हैं। फिर आप………..का उपयोग करेंगे।
- फिल्टरिंग✅
- फ्रीजिंग पेन
- मेल मर्ज
- लीजेंड
Q. Graphical Table में क्या उपयोग होता हैं?
- Pen✅
- Keyboard
- Mouse
- Brush
Q. एम.एस.-excel, मे छोटे चार्ट्स एक सेल मैं एम्बेडेड होते है जोकि दृश्य प्रवर्ति सारांश देने के साथ – साथ डेटा को भी दर्शाते है ?
- एम्बेडेड चार्ट्स (embedded charts)
- चार्ट स्टाइल्स (chart styles)
- स्पार्क लाइन्स (spark lines)✅
- बार्डरलाइन (border line)
Q. Which is not classification of computer
- mainframe
- max frame✅
- mini
- notebook
Q. एमएस वर्ड 2010 में निम्न में से कौन सा अलाइनमेंट विकल्प बाएं और दाएं मार्जिन के बीच अनुच्छेद की प्रत्येक पंक्ति को ऑनलाइन करता है तथा बाएं और दाएं किनारों पर सीधे किनारों का उत्पादन करता है ?
- सेंटर
- जस्टिफाई✅
- लेफ्ट
- राइट
Q. ऐसे वेब हमले जिनमें आपसे अपनी व्यक्तिगत जानकारी मांगी जाती हैं (जैसे नाम डेट ऑफ बर्थ पिन पासवर्ड आदि) कहलाते हैं?
- स्पाइवेयर
- फिशिंग✅
- वायरस
- एंटीवायरस
Q. विंडोज ( Windows ) में , स्टार्ट बटन ( Start Button ) का उपयोग इसके लिए किया जा सकता है :
- Application Launching
- Device Setting
- System
- All of the above✅
Q. एक यूआरएल में अक्षरों की संख्या कितनी होती है?
- 100
- 155
- 200
- 255✅
Q. प्रथम ग्राफिकल वेब ब्राउजर कौन सा है?
- Mosaic✅
- Netscape
- Safari
- WWW
Q. ₹2000 के नोट का रंग होता है?
- ब्राइट येलो
- मजेंटा✅
- स्टोन ग्रे
- इनमें से कोई नहीं
Q. निम्नलिखित में से इंस्टेंट मैसेजिंग का उदाहरण है?
- टेलीग्राम✅
- इंस्टाग्राम
- फेसबुक
- इनमें से कोई नहीं
Q. वर्तमान पेज को प्रिंट करने के लिए किस शॉर्टकट कुंजी का इस्तेमाल किया जाता है?
- Ctrl + P✅
- Ctrl + Shift + P
- Ctrl + Shift + O
- None
Q. IDL का पूरा नाम क्या होता है?
- इंटरफेस डेफिनेशन लैंग्वेज✅
- इंटरफेस डायरेक्ट लैंग्वेज
- इंटरनेट डेफिनेशन लैंग्वेज
- इंटरफेस डाटा लाइब्रेरी
Q. mitra किससे संबंधित है?
- ई-गवर्नेंस से✅
- सोशल मीडिया से
- इंस्टेंट मैसेजिंग से
- इसमें से कोई नहीं
Q. इंटरनेट पर सर्च करने को क्या कहते हैं?
- वेब सर्चिंग
- सर्फिंग✅
- ब्राउजिंग
- इसमें से कोई नहीं
Q. OSI Reference में कितनी लेयर होती हैं?
- 5
- 6
- 7✅
- 8
Q. कौन सा कमांड लाइनेक्स में करंट वर्किंग डायरेक्टरी दिखाता है?
- SWDS
- CWD
- PWSD
- PWD✅
Q. Libreoffice Calc में सेल को बड़ा करने की शॉर्टकट कुंजी क्या होती है?
- Ctrl + Right arrow
- Alt + Right Arrow ✅
- Shift + Right arrow
- None
Q. Industry 4.0 is?
- America
- Australia
- Germany✅
- France
Q. निम्नलिखित कार्य को क्रियान्वित करने के लिए RPA तकनीक का उपयोग नहीं किया जा सकता?
- Retail
- Accounting
- Telecommunication
- None✅
Q. DES के आविष्कारक कौन हैं?
- इंटेल
- International बिजनेस मशीन✅
- माइक्रोसॉफ्ट
- गूगल
Q. निम्नलिखित में से कौन सी अधिकतम डेटा भंडारण क्षमता है?
- TB
- ZB✅
- MB
- GB
Q. मेल किससे संबंधित है?
- http
- smtp✅
- ftp
- None
Q. Flicker से तात्पर्य है?
- Video hosting website
- Image hosting website
- Both✅
- Audio hosting website
Q. IMPS का पूरा नाम क्या होता है?
- Intermediate payment system
- Internet payment system
- Internet payment service
- Intermediate payment service✅
Q. BCC का पूरा नाम है?
- Blind carbon copy✅
- Blind cor copy
- Blind carbon copper
- book carbon copy
Q. फेसबुक में कितने प्रकार के रिएक्शन बटन होते हैं?
- 7✅
- 10
- 6
- 5
Q. बाई (Left) ओर लिखे शब्द को मिटाने के लिए किस Key का उपयोग किया जाता है?
- Delete
- Backspace✅
- Delete and backspace
- Del
Disclaimer
ऊपर साँझा किये गये Rajasthan Police Constable Computer Practice Test 4 में प्रश्न उत्तर शिक्षा के उद्देश्य से दिए गये है. अगर प्रश्नों में किसी भी प्रकार की त्रुटी पाई जाती है. तो आप हमारे WhatsApp ग्रुप एडमिन से बात करके इन्हें सही करवा सकते है. इनमे से सभी प्रश्न या कोई भी प्रशन राजस्थान पुलिस कांस्टेबल परीक्षा में आएगा या नही इसकी हम कोई गारंटी नही लेते है.
इसी प्रकार के Quiz रोज अपने फ़ोन पर पाने के लिए हमारे WhatsApp और टेलीग्राम ग्रुप को Join करें