Rajasthan Home Guard Bharti 2021 – लम्बे समय से राजस्थान में सरकारी नौकरी की इच्छा रखने वाले युवा राजस्थान होम गार्ड भर्ती 2021 का इन्तेजार कर रहे थे. आज उनका ये इन्तेजार ख़तम हो गया है क्योंकि राजस्थान होम गार्ड डिपार्टमेंट ने आरक्षी, ड्रममैन/ बिगुलर, आरक्षी वाहन चालक, मुख्य आरक्षी के पदों पर Rajasthan Home Guard Bharti 2021 Notification जारी कर दिया है| Rajasthan Home Guard Vacancy के जरिये Rajasthan Home Guard Department द्वारा कुल 141 खाली पदों पर भर्ती की जाएगी. इसका आवेदन 24 November से सुरु होगा और 15 December 2021 तक चलेगा|
Rajasthan Home Guard Application Last Date Extended Notification- राजस्थान होम गार्ड भर्ती एप्लीकेशन डेट को बढ़ा दिया गया है. अब होम गार्ड भर्ती लास्ट डेट 15 दिसंबर से बढ़ा कर 22 दिसंबर 2021 कर दी गयी है. जिन अभ्यार्थियों के फॉर्म रह गये थे वे सभी अब अपना आवेदन कर सकते है. Home Guard Application Last Date Extend करने का नोटीफिकेसन निचे Useful Links वाले सेक्शन में दे दिया है, आप सभी उम्मीदवार वहां से डाउनलोड कर सकते है.
योग्य एवं इच्छुक अभ्यार्थी इसका Online आवेदन Official Website पर जाकर कर सकते है, इसके लिए डायरेक्ट लिंक ऑफिसियल वेबसाइट पर लाइव होने के बाद इस पोस्ट के लास्ट में उपलब्ध करवा दी जाएगी. Rajasthan Home Guard Bharti 2021 की Application Fee, Last Date, Age, Education Qualification आदि बातों की पूरी जानकारी नीचे दी गयी है|
राजस्थान फ़ॉरेस्ट डिपार्टमेंट ने जारी किया फ़ॉरेस्ट गार्ड भर्ती का Notification- यहाँ से देखें
पोस्ट में हम आपको Rajasthan Home Guard Bharti Notification Date, Rajasthan Home Guard Bharti Online Application Starting Date, Rajasthan Home Guard Vacancy Last Date, Rajasthan Home Guard Recruitment Application Fee, Rajasthan Home Guard Vacancy Physical Eligibility Criteria, Rajasthan Home Guard Salary Kitni Hoti Hai, Rajasthan Home Guard Bharti Selection Process, Rajasthan Home Guard Recruitment Exam Pattern 2021 आदि बातों के बारे में जानकारी देंगे. हमारी वेबसाइट होम गार्ड भर्ती से जुडी हर एक बात को कवर करेगी जिससे आपको किसी भी प्रकार की समस्या का सामाना ना करना पड़े. अगर इस आर्टिकल को पढने के बाद भी आपको किसी प्रकार का कोई डाउट आता है तो आप हमारे whatsApp Group को ज्वाइन करके एडमिन से बात कर सकते है.
Table of Contents
Important Date for Rajasthan Home Guard Bharti 2021
राजस्थान होम गार्ड भर्ती का notification 20 नवम्बर 2021 को ही जारी कर दिया गया है. इसके आवेदन अब 24 नवम्बर 2021 को सुरु किये जायेंगे और इसके आवेदन 15 दिसम्बर तक चलेंगे. आप सभी उम्मीदवारों से हमारी request है की समय पर अपना Rajasthan Home Guard Application Form भर दे ताकि बाद में साईट ना चलने की वजह से आपको समस्या का सामना ना करना पड़े.
Rajasthan Home Guard Bharti 2021 Vacancy Details
Rajasthan Home Guard Recruitment के तहत कुल 141 खाली पदों पर भर्ती की जाएगी जिसमें आरक्षी (Constable) के 111 पद, ड्रममैन (Drum man) के 02 पद, बिगुलर (Bigular) के 02 पद, और आरक्षी वाहन चालक के 20 पद शामिल है. इसकी और विस्तृत जानकारी के लिए आप Official Notification को पढ़ सकते है जिसका लिंक हमने इस पोस्ट के लास्ट में दिया है.
For TSP Areas
Constable | 101 Posts |
Constable (Bigular) | 02 Posts |
Constable (Drum man) | 02 Posts |
Constable (Driver) | 18 Posts |
For Non-TSP Areas of Rajasthan
Constable | 10 Posts |
Constable (Driver) | 02 Posts |
Rajasthan Home Guard Vacancy 2021 Age Limit
Rajasthan Home Guard Recruitment के लिए आवेदकों की आयु कम से कम 18 वर्ष होना जरुरी है वही अधिकतम आयु सीमा 24 वर्ष रखा गया है. इस Age limit के अनुसार वे सभी अभ्यार्थी आवेदन कर सकते है जिनका जन्म 02 January 1997 से लेकर 01 January 2002 के बिच हुआ है.
- Minimum Age – 18 Years
- Maximum Age – 26 Years
Rajasthan Home Guard Bharti 2021 Application Fee
इस भर्ती में सामान्य वर्ग (General), पिछड़ा वर्ग (BC), सबसे पिछड़ा वर्ग (MBC) वर्ग के आवेदक जो क्रीमी लेयर के अन्तर्गत आते है उनके लिए आवेदन शुल्क Rs. 500/- रखा गया है. जबकि आर्थिक पिछड़ा वर्ग (EWS), नॉन क्रीमी लेयर के अन्तर्गत आने वाले अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC) और एमबीसी (MBC) वर्ग, SC, ST, सहरिया वर्ग के अभ्यार्थियों के लिए यह आवेदन शुल्क Rs. 400/- रखा गया है.
आवेदन शुल्क का भुगतान ऑनलाइन माध्यम से किया जायेगा. उम्मीदवार फॉर्म सबमिट करने के बाद Debit Card/Credit Card/Net Banking आदि की मदद से अपनी आवेदन शुल्क का भुगतान कर सकते है.
- General, BC & MBC (Creamy Layer Candidates) – Rs. 500/-
- OBC & MBC (Non Creamy Layer)/SC/ST/EWS/TSP & Saharia – Rs. 400/-
Rajasthan Home Guard Bharti 2021 Educational Qualifications
आरक्षी (Constable): Constable post पर आवेदन करने के लिए आवेदक का किसी मान्यता प्राप्त विद्यालय/ बोर्ड से 8th क्लास उत्तीर्ण होना जरुरी है
OR
सम्यकरूप से सेवानिवृत्त भूतपूर्व सैनिक होना चाहिए.
ड्रममैन/ बिगुलर (Drum man & Begular): ड्रममैन या बिगुलर पद पर आवेदन के लिए आवेदक का किसी मान्यता प्राप्त विद्यालय या बोर्ड से 8th क्लास उत्तीर्ण होना जरुरी है
OR
सम्यकरूप से सेवानिवृत्त भूतपूर्व सैनिक और बिगुल/ ड्रम बजाने का अनुभव होना चाहिए।
आरक्षी वाहन चालक (Constable Driver): किसी मान्यता प्राप्त विद्यालय बोर्ड से आठवीं कक्षा उत्तीर्ण साथ में भारी या हल्के मोटर यानो का ड्राइविंग लाइसेंस तथा ड्राइवर के रूप में 3 वर्ष का अनुभव और चश्मे सहित या बिना चश्मे के दृष्टि 6X6
OR
सम्यकरूप से सेवानिवृत्त सैनिक साथ में भारी या हल्के मोटर यानों का ड्राइविंग लाइसेंस प्राथमिक रूप से ड्राइवर व्यवसाय का.
Rajasthan Home Guard Salary Kitni Hoti Hai
राजस्थान होम गार्ड भर्ती के तहत आरक्षि (Constable) पद पर चयनित उम्मीदवारों को प्रोबेशन के 2 वर्ष तक ₹12800/Monthly salary दी जाएगी और इसके बाद सातवें वेतन आयोग की सिफारिशों के अनुसार आरक्षी (Constable) पद की नियमित Pay Scale लेवल 3 के अनुसार Salary एवं नियमानुसार अन्य भत्ते दिए जायेंगे.
- Salary in Probation Period – Rs. 12800/- (Level – 3)
- Salary After Probation Period – 7th Pay Matrix + Other Allowances
Rajasthan Home Guard Vacancy Selection Process
राजस्थान होम गार्ड भर्ती में आरक्षी (Constable), ड्रममैन (Drum man), बिगुलर (Bigular), और आरक्षी वाहन चालक (Constable Driver) के पदों पर उम्मीदवारों के चयन के लिए सबसे पहले एक लिखित परीक्षा का आयोजन करवाया जायेगा. इसके बाद उम्मीदवारों की शाररीक दक्षता (Physical test) का परिक्षण किया जायेगा. इस टेस्ट में पास होने वाले उम्मीदवारों को उनके द्वारा चूनी गयी पोस्ट के अनुसार Skill Test देना होगा. इन तीनों टेस्ट को पास करने वाले अभ्यार्थीयों का Document Verification किया जायेगा. और आखिर में इनका मेडकल एग्जामिनेशन किया जायेगा.
- Written Exam (120 marks)
- Physical Efficiency Test (PET & PST)
- Skill Test/ Trade Test
- Document Verification
- Medical Examination
Stage of Exam | Constable | Bigular/ Drumman/ Driver |
Written Exam | 120 | 120 |
Physical Test | 20 | 10 |
Skill Test | NA | 15 |
Special Qualification like NCC, Computer, etc | 20 | 15 |
Rajasthan Home Guard Vacancy 2021 Exam Pattern
राजस्थान होम गार्ड वैकेंसी 2021 की परीक्षा में बहुवेकल्पिक प्रश्न पूछे जायेंगे, जिसमे कुल 120 प्रश्न दिए जायेंगे. हर एक प्रशन का एक नंबर मिलेगा यानि यह पेपर कुल 120 अंक का होगा. इस परीक्षा नेगेटिव मार्किंग भी की जाएगी जिसकी जानकारी निचे दी गयी है.
- समय: 2 Hours
- परीक्षा का माध्यम : ऑफलाइन MCQ OMR Sheet आधारित
- Negative Marking: 1/4th
Subject | Questions | Marks |
Reasoning | 30 | 30 |
GK, Science, Current Affairs | 30 | 30 |
Rajasthan GK | 60 | 60 |
Total | 120 | 120 |
Physical Efficiency Test (PET)
फिजिकल टेस्ट में उम्मीदवारों को 5 किलोमीटर की दोड़ पूरी करनी होगी जिसकी समय सीमा हर वर्ग व Gender के अनुसार अलग – अलग है. इसकी समय सीमा निचे दी गयी टेबल में दी गयी है.
Post | Male | Female | ESM/ SC/ ST | Marks |
Constable | 25 Mins | 35 Mins | 30 Mins | 20 |
Bigular/ Driver/ Drum Man | 25 Mins | 35 Mins | 30 Mins | 10 |
Physical Standards of Rajasthan Home Guard Recruitment 2021
How to Apply Online for Rajasthan Home Guard Recruitment 2021
होम गार्ड भर्ती का आवेदन केवल एक ऑनलाइन प्रक्रिया के माध्यम से ही किया जा सकता है। बोर्ड ने ऑफलाइन आवेदन प्रक्रिया के लिए कोई संकेत नही दिए है. आवेदक इस भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन करने के लिए हमारे द्वारा निचे दिए गये प्रोसेस को फॉलो करके कर सकता है.
Note – लिंक 24 नवम्बर को सक्रिय हो जाएगा।
Step 1: आवेदन करने के लिए सबसे पहले निचे दिए गए सीधे लिंक पर क्लिक करें
Step 2: अब होमगार्ड भर्ती के लिए आवेदन ऑनलाइन लिंक पर क्लिक करें।
Step 3: यहाँ पूछे गयी सभी आवश्यक जानकारी भरें और फोटोग्राफ, हस्ताक्षर और अन्य Documents की सॉफ्ट कॉपी अपलोड करें.
Step 4: भरी गयी जानकारी को एक बार सही से जाँच ले और अब आवेदन पत्र Submit करें।
Step 5: आप इसका आवेदन, राजस्थान होम गार्ड्स की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर भी कर सकते हैं.
Useful Links for Rajasthan Home Guard Vacancy 2021
Apply Online | Click here |
Home Guard form Last Date Extended Notification | Click here |
Official Notification | Notification 1 / Notification 2 |
Official Website | Click here |
Join Our WhatsApp Group | Click here |
Join Our Telegram Group | Click here |
FAQs for Rajasthan Home Guard Bharti 2021
-
राजस्थान होम गार्ड भर्ती 2021 के Application कब शुरू होंगे?
इसके आवेदन 24 नवम्बर 2021 से सुरु होंगे जो की 15 दिसम्बर 2021 तक चेलेंगे. उम्मीदवार इससे जुड़े अन्य अपडेट बारे में जानने के लिए नियमित रूप से हमारी वेबसाइट या आधिकारिक वेबसाइट की जांच कर सकते हैं.
-
राजस्थान होमगार्ड परीक्षा 2021 की तारीख क्या है?
अभी आधिकारिक वेबसाइट पर परीक्षा की तारीख नहीं बताई गयी है। लेकिन उम्मीद की जार रही है की इसकी परीक्षा 2022 के January या February महीने में आयोजित की जा सकती है.
-
कितनी पदों पर राजस्थान होम गार्ड की भर्ती जारी की गयी है.
राजस्थान होम गार्ड भर्ती 2021 में 145 खाली पदों पर भर्ती की जाएगी जिसमे आरक्षी (Constable), ड्रममैन (Drum man), बिगुलर (Bigular), और आरक्षी वाहन चालक (Constable Driver) के पद शामिल है.
-
राजस्थान होम गार्ड 2021 भर्ती के लिए चयन प्रक्रिया क्या है?
राजस्थान होम गार्ड 2021 के लिए चयन प्रक्रिया 4 चरणों में आयोजित की जाएगी जिसमे सबसे पहले लिखित परीक्षा होगी और उसके बाद शारीरिक दक्षता परीक्षा, विशेष पात्रता परीक्षा औरसबसे आखिर में उम्मीदवारों का मेडिकल किया जायेगा.
-
राजस्थान होम गार्ड 2021 के लिए आवेदन शुल्क क्या है?
इस भर्ती में सामान्य वर्ग (General), पिछड़ा वर्ग (BC), सबसे पिछड़ा वर्ग (MBC) वर्ग के आवेदक जो क्रीमी लेयर के अन्तर्गत आते है उनके लिए आवेदन शुल्क Rs. 500/- रखा गया है. जबकि आर्थिक पिछड़ा वर्ग (EWS), नॉन क्रीमी लेयर के अन्तर्गत आने वाले अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC) और एमबीसी (MBC) वर्ग, SC, ST, सहरिया वर्ग के अभ्यार्थियों के लिए यह आवेदन शुल्क Rs. 400/- रखा गया है.
-
इस भर्ती के लिए आवेदन करने की आयु सीमा क्या है?
आयु सीमा सीमा 18 से 24 वर्ष है।
-
Rajasthan Home Guard Bharti 2021 एडमिट कार्ड कब जारी होगा?
राजस्थान होमगार्ड एडमिट कार्ड की आधिकारिक रिलीज की तारीख जल्द ही घोषित की जाएगी। हालांकि, परीक्षा से 10-15 दिन पहले एडमिट कार्ड जारी होने की उम्मीद की जा रही है।
-
राजस्थान होमगार्ड की सैलरी कितनी होती है?
होमगार्ड की प्रोबेशन टाइम में रु.12800/Month की salary होगी और इस प्रोबेशन पीरियड के बाद 7th Pay Scale के अनुसार salary मिलेगी।