यहाँ जानिए ग्राम सेवक कट ऑफ मार्क्स 2021 कितने है Gram Sevak Cut Off 2021

यहाँ जानिए ग्राम सेवक कट ऑफ मार्क्स 2021 कितने है | Gram Sevak Cut Off 2021| Gram Sevak Cut Off Marks Kitane hai| Rajasthan Gram Sevak Cut Off 2021| VDO Cut Off Marks 2021- हाल ही में 27 दिसंबर और 28 दिसंबर को समाप्त हुए राजस्थान ग्राम सेवक परीक्षा के कट ऑफ मार्क्स का इन्तजार हर एक अभ्यार्थी कर रहा, है जिसने इस भर्ती में हिस्सा लिया है. ग्राम सेवक भर्ती परीक्षा का आयोजन 27 दिसंबर और 28 दिसंबर को दो-दो पारियों में हुआ. राजस्थान ग्राम सेवक भर्ती में लगभग 8 लाख उम्मीदवारों ने आवेदन किया था. Rajasthan Gram Sevak Bharti का आयोजन कुल 3896 खाली पदों को भरने के लिए करवाया गया था. 

Rajasthan Gram Sevak Official Answer Key जारी होने के बाद सभी पेपर्स के लेवल को मिलाने के बाद हमने ग्राम सेवक प्री एग्जाम की अपेक्षित कट ऑफ हमने इस पोस्ट में निचे आप सभी के लिए शेयर की है.

Rajasthan Gram Sevak Cut Off 2021
Rajasthan Gram Sevak Cut Off 2021

Rajasthan Gram Sevak Exam 2021 में हिस्सा लेने वाले सभी उम्मीदवार Raj Gram Sevak Cut Off Marks 2021 के बारे में जानने के लिए RSMSSB द्वारा Gram Sevak Exam Cut Off Marks Official Notification के जारी होने का इंतजार कर रहे है. ग्राम सेवक कट ऑफ के बारे में ऑफिसियल नोटीफिकेसन राजस्थान अधीनस्थ एवं मंत्रालयिक सेवा चयन बोर्ड (RSMSSB) की ऑफिसियल वेबसाइट पर ही जारी किया जायेगा. इस पोस्ट में हम आपको विभिन्न Experts और हमारे सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार ग्राम सेवक भर्ती कट ऑफ मार्क्स के बारे में जानकारी देंगे. 

Gram Sevak Exam 2021 Paper Analysis for Rajasthan Gram Sevak Cut off 

27 December and 28 December VDO Pre Exam Paper के level की बात करें तो परीक्षा देने वाले अभ्यार्थियों के अनुसार इस बार कर ग्राम सेवक परीक्षा पेपर Average से थोडा जादा हाई था. ग्राम सेवक भर्ती परीक्षा के पहले चरण की पहली पारी का पेपर थोडा मुस्किल था वहीँ दूसरी शिफ्ट का पेपर उसके मुक़ाबले थोडा कम मुस्किल था. 

वहीँ बात करें दुसरे चरण की पहली शिफ्ट का पेपर दूसरी शिफ्ट के पेपर के मुक़ाबले थोडा मुस्किल (Difficult) रहा. परीक्षा में आये गणित (Math) विषय के प्रशन परीक्षार्थियों के लिए थोड़े जादा डिफिकल्ट रहे. VDO Exam Paper के थोडा मुस्किल होने का कारण एक यह भी था की इस बार ग्राम सेवक परीक्षा में किसी भी प्रकार की कोई नेगेटिव मार्किंग नही रखी गयी थी. 

27 दिसंबर राजस्थान ग्राम सेवक परीक्षा 1st शिफ्ट और 2nd शिफ्ट का पेपर
27 December Today VDO Exam Paper 1st Shift and 2nd Shift – Click here
27 December Today VDO Exam Paper Answer Key – Click here
28 दिसंबर राजस्थान ग्राम सेवक परीक्षा 1st शिफ्ट और 2nd शिफ्ट का पेपर
28 December Today VDO Exam Paper 1st Shift and 2nd Shift – Click here
28 December Today VDO Exam Paper Answer Key – Click here

Rajasthan Gram Sevak Cut Off Category Wise 

ग्राम सेवक परीक्षा की कट ऑफ कितनी रहेगी? VDO Pre Exam Cut Off की हर केटेगरी वाइज कट ऑफ की बात करें तो सूत्रों और एक्सपर्ट्स के अनुसार इस बार सामान्य (General), अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC), अत्ति पिछड़ा वर्ग (MBC) के पुरषों (Male) के लिए यह कट ऑफ़ लगभग 50 – 55 प्रतिशत तक रहे सकती है और महिला (Female) अभ्यार्थियों की लगभग 45-50 होगी. अनुसूचित जाती (SC) के पुरष उम्मीदवारों की VDO Pre Cut Off लगभग 40-45 और महिला उम्मीदवारों की 37-42 के बिच रहेगी. अनुसूचित जनजातियां के पुरष उम्मीदवारों की VDO Pre Cut Off लगभग 40-45 और महिला उम्मीदवारों की 37-42 के बिच रहने की उम्मीद की जा रही है. 

Rajasthan VDO Pre Cut Off 2021 For Male Candidates

CategoryCut Off
General/OBC/MBC50 – 55
SC45 – 50
ST40-45

Rajasthan VDO Pre Cut Off 2021 For Female Candidates

CategoryCut Off
General/OBC/MBC 45 – 50
SC37-42
ST 37-42

Raj Gram Sevak Pre Exam Cut Off Marks Kaise Dekhe

VDO Cut Off 2021 Notification RSMSSB द्वारा ऑफिसियल वेबसाइट पर जारी किया जायेगा. यहाँ निचे हमने आपको Gram Sevak Cut Off देखने के लिए सबसे आसार और सटीक प्रोसेस बताया है. इस प्रोसेस को फॉलो करके आप भी अपने राजस्थान ग्राम सेवक कट ऑफ देखे सकते है: 

Step 1 – सबसे पहले आपको RSMSSB की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा, इसका डायरेक्ट लिंक हमने पोस्ट के लास्ट मने दिया है. 

Step 2 – यहाँ होम पेज पर आपको “News Notification” वाले सेक्शन पर Click करना है. 

How to check Rajasthan Gram Sevak Cut Off 2021
How to check Rajasthan Gram Sevak Cut Off 2021

Step 3 – इस “News and Notification” के सेक्शन में आपको ‘Rajasthan Gram Sevak Pre Exam Cut Off Notification’ का लिंक मिलेगा, इस लिंक पर क्लीक करें. 

Rajasthan VDO Cut Off 2021 Notification
Rajasthan VDO Cut Off 2021 Notification

Step 4 – इस लिंक पर क्लीक करते ही आपके सामने VDO Pre Exam Cut Off का नोटीफिकेसन खुल जायगे अब आप इस डाउनलोड भी कर सकते है. 

Download Raj VDO Pre Cut Off MarksClick here
Cut Off Marks Official NotificationClick here
Official WebsiteClick here
27 December VDO Exam Paper Answer Key Click here
28 December VDO Exam Paper Answer Key Click here

FAQs for Rajasthan Gram Sevak Cut Off 2021

Rajasthan Gram Sevak Cut Off 2021 कब जारी होगी?

राजस्थान ग्राम सेवक कट ऑफ अगले महीने जनवरी 2022 के पहले या दुसरे Week में जारी कर दी जाएगी.

OBC के लिए Rajasthan Gram Sevak Cut Off कितनी रहेगी?

राजस्थान VDO Pre Cut Off, OBC Category के लिए लगभग 50-55 तक रहेगी.

SC/ST केटेगरी की महिलाओं के लिए ग्राम सेवक कट ऑफ कितनी रहेगी?

SC/ST केटेगरी की महिलाओं के लिए ग्राम सेवक प्री परीक्षा की कट ऑफ लगभग 37 से 42 के बिच रहेगी.

Rajasthan VDO Pre Exam Result कब जारी किया जायेगा?

Rajasthan VDO Pre Exam Result, जनवरी महीने के दुसरे सफ्ता में जारी कर दिया जायेगा. इसका ऑफिसियल नोटीफिकेसन अभी जारी नही किया गया है.

Leave a Comment