Rajasthan Devnarayan Scooty Yojana 2023| राजस्थान देवनारायण फ्री स्कूटी योजना 2023| राजस्थान देवनारायण स्कूटी योजना – राजस्थान राज्य में छात्राओं की कम साक्षरता दर को देखते हुए राजस्थान सरकार ने कहीं सारी योजनाएँ चला रखी. इन्ही योजनाओं में से एक देवनारायण छात्रा स्कूटी वितरण योजना भी है. राज्य की बालिकाओं और महिलाओं के सशक्तिकरण में यह एक महत्वपूर्ण योजना साबित हुई है. Rajasthan Devnarayan Scooty Yojana की सुरुआत जुलाई 2018 में की गयी थी. इस योजना की सुरुआत माननिये मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने की थी.
Devnarayan Free Scooty Yojana के अनतर्गत उन सभी छात्राओं को सरकार द्वारा मुफ्त स्कूटी का वितरण किया जाता है जिन्होंने केंद्रीय माध्यमिक एवं माध्यमिक शिक्षा में 12वीं की परीक्षा 75 % मार्क्स या उससे अधिक अंक प्राप्त किये हो. Rajasthan Devnarayan Scooty Yojana 2023 के आवेदन शुरु कर दिए गये है. Rajasthan Free Scooty Yojana का आवेदन 20 अक्टूबर 2022 से 21 दिसम्बर 2022 तक किया जा सकता है.
Table of Contents
Rajasthan Devnarayan Scooty Yojana 2023 Kya hai?
राजस्थान देवनारायण फ्री स्कूटी वितरण योजना की सुरुआत राज्य की बालिकाओं के सशक्तिकरण और उनकी साक्षरता दर को बढ़ावा देने के लिए शुरु की गयी एक योजना है. इस योजना के तहत 12th class में 75 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त करने वाली सभी बालिकाओं को फ्री में स्कूटी वितरित की जाती है. इस योजना के अंतर्गत पिच्छडे वर्ग की जातियों जैसे बंजारा ,लोहार ,गुज्जर ,राइका ,रेबारी आदि की छात्राओं को लाभ पहुँचाया जायेगा. इन बालिकाओं की पारिवारिक आय 2 लाख रूपये से कम होना जरुरी है, तभी इस योजना का लाभ उठाया जा सकता है.
विभाग | Higher Technical and Medical Education (HTE). |
योजना नाम | राजस्थान देवनारायण स्कूटी योजना 2022 |
देवनारायण स्कूटी योजना फॉर्म 2023 Starting Date | Update soon |
देवनारायण स्कूटी योजना फॉर्म 2023 Last date | Update soon |
Article Category | सरकारी योजनाएँ |
योजना स्टेट | राजस्थान |
Official Website | www.hte.rajasthan.gov.in |
राजस्थान देवनारायण फ्री स्कूटी योजना का उद्देश्य
- Rajasthan Devnarayan Chatra Scooty Vitaran Yojana का मुख्य उद्देश्य राज्य में पिच्छडे वर्ग की बालिकाओं की साक्षरता दर को बढ़ावा देना और महिला सशक्तिकरण करना है.
- इस योजना के माध्यम से राजस्थान सरकार बंजारा ,लोहार ,गुज्जर ,राइका ,रेबारी आदि पिच्छडी जातियों की छात्राओं को उच्च शिक्षा ग्रहण करने के लिए प्रोत्साहित करना चाहती है.
- जिन छात्राओं की वित्तीय पारिवारिक स्तिथि सही नही है उनको इस योजना के जरिये वित्तीय सहित भी प्रदान की जाती है. ताकि पैसों की कमी के चलते वे अपनी आगे की पढ़ाई बिच में ही छोड़ दे.
- इस योजना में वित्तीय सहायता उन बालिकाओं को दी जाती है जिनके 50 प्रतिशत मार्क्स के साथ 70 प्रतिशत विश्वविध्यालय में उपस्थिति होने पर छात्रा को सरकार द्वारा 10 हजार से लेकर 20 हजार रूपये तक की प्रत्येक वर्ष सहयेता राशी दी जाएगी.
राजस्थान देवनारायण फ्री स्कूटी योजना 2023 के लाभ
- इस योजना के जरिये राजस्थान राज्य की महिला साक्षरता दर में बढ़ावा होगा।
- इस योजना के तहत दी गयी वित्तीय सहायता से छात्राओं को अपनी उच्च शिक्षा के लिए अपने परिवार पर निर्भरता कम हो जाएगी. और वो बिना किसी रोक टोक के अपनी उच्च शिक्षा को पूरी कर सकेंगी.
- इस योजना के जरिये छात्राओं को अपनी उच्च शिक्षा के लिए हर वर्ष 10 हजार से लेकर 20 हजार तक की धनराशि प्रदान की जाएगी।
- Rajasthan Devnarayan Scooty Yojana के जरिये पिच्छडे वर्ग की जातियों की बालिकाओं को फ्री स्कूटी का लाभ प्रदान किया जायेगा.
- इस योजना की मदद से पिच्छडे वर्ग की छात्राएँ भी अन्य जातियों की छात्राओं के बराबर शिक्षा के छेत्र में अपने कदम बढ़ा पायेगी.
- देवनारायण फ्री स्कूटी योजना के जरिये उन छात्राओं को सहायता दी जाएगी जिनके परिवार की वार्षिक आय ₹2 लाख या इससे कम है.
- इसके लिए सरकार ने यह शर्त रखी है की उस बालिका के राजस्थान माध्यमिक बोर्ड या केंद्रीय बोर्ड से इंटरमीडिएट की परीक्षा में 75 परसेंट से अधिक नंबर प्राप्त किए हो तथा कॉलेज मे किसी भी वर्ष की परीक्षा में 50 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त किए हो।
- इन सभी छात्राओं को सरकार की तरफ से फ्री स्कूटी दी जाएगी। यह पुरस्कार बालिकाओं को प्रोत्साहन के लिए दिए जायेंगे।
- Rajasthan Devnarayan Scooty Yojana 2022 के जरिये राजस्थान सरकार कुल 1000 छात्राओं को चुनकर फ्री स्कूटी का वितरण करेगी.
राजस्थान देवनारायण स्कूटी योजना की पात्रता क्या है
Rajasthan Devnarayan Free Scooty Yojana 2022 का लाभ पाने के लिए राजस्थान सरकार ने कुछ पात्रता निर्धारित की है. जो बालिका इन सभी पात्रता को पूरा करती है उसे देवनारायण स्कूटी योजना के तहत फ्री स्कूटी दी जाती है. यह पात्रता कुछ इस प्रकार है:
- यह Free Scooty Yojana केवल पिच्छडे वर्ग की जातियों से आने वाली बालिकाओं के लिए ही है, अथार्थ अगर आप बंजारा ,लोहार ,गुज्जर ,राइका ,रेबारी आदि पिच्छडी जातियों से आती है तो आप इसका लाभ लेने योग्य है.
- इस योजना का लाभ वही छात्रा ले सकती है जिसके परिवार की माषिक आया 2 लाख रूपये से कम हो.
- फ्री स्कूटी योजना का लाभ पाने के लिए बालिका को अपने 12वीं कक्षा में कम से कम 75 प्रतिशत अंक प्राप्त करने होंगे. तभी वह इस योजना के लिए आवेदन कर सकेगी.
- इस योजना के तहत वित्तीय सहायता पाने के लिए बालिका को अपने कॉलेज के किसी एक वर्ष में 50 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त करने होंगे.
- छात्र की कॉलेज शुरु करने और 12वीं कक्षा पास करने के बिच में किसी भी प्रकार का समय अन्तराल (Gap) नही होना चाहिए.
- छात्रा/बालिका राजस्थान राज्य की निवासी हो तभी उसे इस योजना का लाभ मिल पायेगा.
- आवेदन करने वाली छात्रा के माता-पिता किसी भी प्रकार की सरकारी नौकरी ना करते हो.
- आवेदन करने के लीये छात्रा का कॉलेज में एडमिशन लेना जरुरी है तभी वह इस योजना के लिए आवेदन कर सकती है.
राजस्थान देवनारायण स्कूटी वितरण और प्रोत्साहन राशी वितरण योजना
राजस्थान सरकार द्वारा इस योजना में आवेदन करने वाली पिछड़ी जाती की बालिकाओं को हर साल 1000 फ्री स्कूटी का वितरण किया जाता था. लेकिन आपकी जानकारी के लिए बता दे की इस बार माननिये मुख्यमंत्री जी अशोक गहलोत ने यह संख्या बढ़ा कर 1500 फ्री स्कूटी कर दी है. अगर आवेदन करने वाली छात्रा का Free Scooty List में नाम नही आता है तो उस छात्र को राज्य सरकार द्वारा ग्रेजुएशन करते समय 10 हजार रूपये की वित्तीय सहायता हर साल ग्रेजुएशन ख़तम होने तक दी जाएगी और पोस्ट ग्रेजुएशन करते समय 20 हजार रूपये की वित्तीय सहायता हर साल पोस्ट ग्रेजुएशन पूरी होने तक दी जाएगी.
देवनारायण स्कूटी योजना के लिए जरुरी कागज
Rajasthan Devnarayan Scooty Yojana 2022 में आवेदन करने के लिए छात्रा को कुछ जरुरी कागज आवेदन फॉर्म के साथ लगाने होते है. इन सभी जरुरी डाक्यूमेंट्स की लिस्ट हम निचे दे रहे है:
- आधार कार्ड (Aadhar Card)
- पिच्छडी जाती का प्रमाण पत्र (Backward Caste Certificate)
- पिता का आय प्रमाण पत्र (Father’s Income Certificate)
- मोबाइल नंबर (Mobile Number)
- ईमेल (E-Mail ID)
- छात्रा का बैंक खाता पासबुक (Bank Passbook)
- छात्रा की पासपोर्ट साइज फोटो (Passport Size Photo)
- 12वीं कक्षा में 75% अंकों से पास होने की मार्कशीट (Marksheet of passing class 12th with 75% marks)
- कॉलेज में प्रवेश लेते समय दी गयी एडमिशन राशिद (Admission Receipt given while taking admission in college)
Rajasthan Devnarayan Free Scooty Yojana Online Application Process
राजस्थान देवनारायण योजना में ऑनलाइन आवेदन करे के लिए आपको हमारे द्वारा बताये गये प्रोसेस के सभी स्टेप्स को ध्यान से फॉलो करना होगा. इस आवेदन प्रक्रिया को हमने फोटो के साथ बताया है ताकि आपको किसी भी प्रकार की किसी समस्या का सामना ना करना पड़े. Rajasthan Devnarayan Scooty Yojana Online Application Process कुछ इस प्रकार से है:
Step 1 – सबसे पहले आपको हमारे द्वारा Useful Links में दी गयी शिक्षा दृष्टि राजस्थान सरकार की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा.
Step 2 – इसके होम पेज पर नेविगेशन मेनू में दिए गये “Online Scholarship” के बटन पर क्लिक करे.
Step 3 – अब यह आपको एक नए पेज पर ले आयगा, यहाँ पर थोडा निचे की तरफ स्क्रॉल करने पर आपको SSO लॉग इन करने व रजिस्टर करने के दो विकल्प मिलेंगे. जैसा की निचे फोटो में दिखाया गया है.
Step 4 – अब यह SSO पोर्टल पर ले जायेगा यहाँ पर अपनी SSO ID को लॉग इन करें.
Step 5 – अब SSO के Dashboard पर “Scholarship (CE, TAD, Minority) के आइकॉन पर जाएँ.
Step 6 – अब “Continue to CA, TAD, Minority” पर क्लीक करें.
Step 7 – अब Student पर टिक करके Ok करें. और फिर आवेदक का नाम चुने जैसा की निचे फोटो में दिया गया है.
Step 8 – अब आगे फॉर्म में पूछी गयी सभी जानकारियों को सही से और ध्यानपूर्वक भरे.
Step 9 – सबसे आखिर में अपना फॉर्म submit कर दे. और अपने आवेदन की रशीद डाउनलोड कर ले.
योजना में आवेदन करने से पहले आपकी SSO ID में यह बातें जुडी होनी जरुरी है
- विद्यार्थियों द्वारा अपना छात्रवृति प्रोफाइल पंजीकृत करने से पूर्व अपना एसएसओ आईडी
- प्रोफाइल अपडेट करना आवश्यक होगा।
- इसमें विद्यार्थियों को अपना जन्म दिनांक, मोबाईल नम्बर, जनआधार आईडी, आधार नम्बर
- आदि सूचना आवश्यक रूप से अंकित करनी होगी।
- इसके अभाव में विद्यार्थी अपनी छात्रवृति प्रोफाइल पंजीकृत नहीं कर पाएगें।
- एसएसओ आईडी प्रोफाइल एवं छात्रवृति प्रोफाइल विद्यार्थियों को केवल एक बार ही तैयार करनी होगी, इसके आधार पर ही विद्यार्थियों द्वारा आगामी वर्षों में छात्रवृति अथवा एसएसओ पोर्टल के माध्यम से संचालित राज्य सरकार की अन्य योजनाओं हेतु आवेदन कर सकेगें।
Useful Links for Rajasthan Devnarayan Scooty Yojana 2023
Apply Online |
Application Date Notification |
Devnarayan Scooty Yojana Application Process PDF |
Official Website |
Devnarayan Scooty Yojana Old List |
FAQs for Rajasthan Devnarayan Scooty Yojana 2023
-
राजस्थान देवनारायण फ्री स्कूटी योजना क्या है?
Ans. राजस्थान देवनारायण स्कूटी योजना राजस्थान सरकार द्वारा पिछड़े वर्ग की छात्राओं को शिक्षा के क्षेत्र में आगे बढ़ने में प्रोत्साहित करने के लिए चलाई गयी एक योजना है जिसमे आवेदन करने वाली छात्राओं को 1500 फ्री स्कूटी दी जाती है. और जिन छात्राओं का नाम इस सूचि में नही आता उन्हें ग्रेजुएशन के लिए हर साल 10 हजार की वित्तीय सहायता दी जाती है.
-
Rajasthan Devnarayan Scooty Yojana 2022 के अन्तर्गत कौनसी जातियों को शामिल किया जाता है?
Ans. Rajasthan Devnarayan Scooty Yojana 2022 के अन्तर्गत अति पिछड़े वर्ग में गुर्जर सहित पांच जातियाँ जैसे-
1. बंजारा, बालदिया, लबाना,
2. गाडिया लौहार, गाडोलिया,
3. गुजर, गुर्जर,
4. राईका, रैबारी(देबासी, देवासी),
5. गडरिया (गाडरी), गायरी आदि को लाभ प्रदान करती है| -
Rajasthan Devnarayan Scooty Yojana 2022 में कितनी फ्री स्कूटी वितरित की जाएगी?
Ans. राजस्थान देवनारायण स्कूटी योजना में इस साल 1500 फ्री स्कूटी बांटी जाएगी.
-
राजस्थान देवनारायण स्कूटी योजना छात्राओं को कितनी वित्तीय सहायता दी जाती है?
Ans. इस योजना में जिन छात्राओं का नाम Free Scooty List में नही आता है उन सभी छात्राओं को ग्रेजुएशन करते समय हर साल 10 हजार रूपये की वित्तीय सहायता दी जाती है और पोस्ट ग्रेजुएशन करते समय हर साल 20 हजार रूपये की वित्तीय सहायता दी जाती है.
-
Rajasthan Devnarayan Scooty Yojana Online आवेदन कैसे करें?
Ans. राजस्थान देवनारायण छात्रा स्कूटी योजना ऑनलाइन आवेदन करने के लिए आपको सबसे इसकी ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा या फिर सीधे SSO पोर्टल पर जाकर भी इसका आवेदन कर सकते है. SSO पोर्टल के जरिये आवेदन करने की पूरी प्रक्रिया इस पोस्ट में साँझा की गयी है.