राजस्थान कांस्टेबल GK Practice Paper 17 कांस्टेबल भर्ती परीक्षा के नजरिये से महत्वपूर्ण प्रशन

Join telegram Chennel Join Now
Join WhatsApp Group Join Now

राजस्थान कांस्टेबल GK Practice Paper 17 | Rajasthan Constable GK Practice Paper 17 कांस्टेबल भर्ती परीक्षा के नजरिये से महत्वपूर्ण प्रशन – राजस्थान पुलिस में भर्ती होने के लिए बहुप्रचलित परीक्षाओं में से एक राजस्थान पुलिस कांस्टेबल की भर्ती परीक्षा है. इस भर्ती के लिए हर साल लाखों बेरोजगार युवा आवेदन करते है.  हाल ही में राजस्थान पुलिस कांस्टेबल भर्ती के आवेदन पुरे हुए है. इस भर्ती में 16 लाख से भी अधिक उम्मीदवारों ने आवेदन किया है. इस भर्ती का आयोजन 4438 पदों को भरने के लिए किया जा रहा है. 

इस भर्ती परीक्षा की तैयारी में उम्मीदवार पहले से लग गये थे. कुछ Students ने इसकी तैयारी लगभग पूरी भी कर ली है. इन सभी विद्यार्थियों की तैयारी में मदद करने के लिए हम राजस्थान सामान्य ज्ञान से जुड़े कुछ महत्वपूर्ण प्रश्न यहाँ पर साँझा कर रहे है. इन सभी प्रशनो के उत्तर इनके आगे ही दिए गये है. राजस्थान पुलिस कांस्टेबल में आने वाले अन्य महत्वपूर्ण प्रशन इस पोस्ट के आखिरी में दिए गये.

Rajasthan Constable GK Practice Paper 17
Rajasthan Constable GK Practice Paper 17

राजस्थान कांस्टेबल GK Practice Paper 17| Rajasthan Constable GK Practice Paper 17

Q.1) धींगा गवर बेतमार मेला कब और कहाँ लगता है?

  1. वैशाख शुक्ल चतुर्थी सियावा में
  2. वैशाख कृष्णा तृतीया जोधपुर में
  3. वैशाख पूर्णिमा झालरापाटन में
  4. वैशाख पूर्णिमा गोमतेश्वर में

Ans. वैशाख कृष्णा तृतीया जोधपुर में

Q.2) राजस्थान का भौगोलिक क्षेत्रफल लगभग किसके बराबर है?

  1. कनाडा
  2. फ्रांस
  3. ऑस्ट्रेलिया
  4. जर्मनी

Ans. जर्मनी

Q.3) निम्न में से कौन सा जिला राजस्थान मध्यप्रदेश की सीमा पर स्थित नहीं है?

  1. बांसवाड़ा
  2. प्रतापगढ़
  3. उदयपुर
  4. झालावाड़

Ans. उदयपुर

Q.4) राजस्थान की प्री कैंब्रियन चट्टानों का आधारभूत वर्णन किया है?

  1. जैम्स टॉड ने
  2. ए एम हेयर ऑन ने
  3. कर्नल टॉड ने
  4. कोई नहीं

Ans. ए एम हेयर ऑन ने

Q.5) सीफ है एक?

  1. अनुदैधर्य बालों का स्तूप
  2. प्राचीन पर्वत श्रंखला
  3. बेसिन थार मरुस्थल
  4. चोटियो की पंक्ति

Ans. अनुदैधर्य बालों का स्तूप

Q.6) भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद द्वारा राजस्थान में राष्ट्रीय स्तर की अनुसंधान केंद्र स्थापित किए गए हैं?

  1. तबीजी( अजमेर) व सेवर( भरतपुर)
  2. डेगाना( नागौर) केकरी (अजमेर)
  3. सेवर (भरतपुर) व जयपुर
  4. कोई नहीं

Ans. तबीजी( अजमेर) व सेवर( भरतपुर)

Q.7) लीली, सीरमा, सूकली तथा राकड़ प्रकार हैं?

  1. मेवाड़ में मिट्टी के
  2. कपास की फसल के
  3. घास की किस्म के
  4. भैंस की नस्ल के

Ans. मेवाड़ में मिट्टी के

Q.8) नागौर का सुहालक क्षेत्र देशभर में किसके लिए प्रसिद्ध है 

  1. ऊंटों के लिए
  2. बैलों के लिए
  3. भेड़ के लिए
  4. बकरी के लिए

Ans. बैलों के लिए

Q.9) हाल ही में दक्षिण ऑस्ट्रेलिया के साथ राजस्थान सरकार ने कौन से समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं ?

  1. A  MUDRA
  2. B सिस्टर स्टेट समझौता
  3. A B दोनो
  4. कोई नहीं

Ans. B सिस्टर स्टेट समझौता

Q.10) महाराणा कुंभा द्वारा रचित ग्रंथ संगीत राज कितने कोषों में विभक्त है?

  1. 3
  2. 5
  3. 4
  4. 8

Ans. 5

Q.11) हुरडा सम्मेलन का उद्देश्य था?

  1. मराठों की बढ़ती हस्तक्षेप को रोकना
  2. मराठों से युद्ध मराठों से युद्ध करना
  3. अपने राज्य का विस्तार करना
  4. विजय स्तंभ बनवाने के लिए बैठक करना

Ans. मराठों की बढ़ती हस्तक्षेप को रोकना

Q.12) गुरूद्वारा बुड्ढा जोहड़ किस जिले में स्थित है?

  1. उदयपुर
  2. नागौर
  3. जोधपुर
  4. श्रीगंगानगर

Ans. श्रीगंगानगर

Q.13) वह संस्कार जो बालक को विद्या आरंभ हेतु गुरु के पास ले जाने के समय किया जाता है 

  1. नामकरण संस्कार
  2. यज्ञोपवीत संस्कार
  3. जातकर्म संस्कार
  4. विद्या उपार्जन संस्कार

Ans. यज्ञोपवीत संस्कार

Q.14) चावंड शैली की चित्रकला किसके शासन काल में प्रारंभ हुई 

  1. राव मालदेव
  2. राणा प्रताप
  3. जय सिंह
  4. मोरध्वज निहालचंद

Ans. राणा प्रताप

Q.15) भरतेश्वर बाहुबली घोर ग्रंथ राजस्थानी भाषा का सबसे प्राचीन ग्रंथ है इसके रचयिता कौन है 

  1. अमीर उत्तुंग
  2. हरि सिंह
  3. दलपत सिंह
  4. वज्रसेन सूरी

Ans. वज्रसेन सूरी

Q.16) ब्यावर में सनातन धर्म विद्यालय के संस्थापक कौन थे? 

  1. हरिभाऊ उपाध्याय
  2. रामनारायण चौधरी
  3. हरिभाई किंकर
  4. दामोदर दास राठी

Ans. दामोदर दास राठी

Q.17) 30 मार्च 1989 को भारत के संचार मंत्रालय ने किसकी याद में डाक टिकट जारी किया? 

  1. प्रतापसिंह बाहरठ
  2. अर्जुनलाल सेठी
  3. गोपालसिहं
  4. राव गोपालसिहं खरवा

Ans. राव गोपालसिहं खरवा

Q.18) शूद्र मुक्ति ” पुस्तक के लेखक कौन थे? 

  1. अर्जुनलाल सेठी
  2. जोरावर सिंह
  3. प्यारेराम
  4. रघुवर दयाल गोयल

Ans. अर्जुनलाल सेठी

Q.19) प्रथम विश्वयुद्ध के बाद् अजमेर में हुए बहिष्कार आन्दोलन का नेतृत्व किसने किया? 

  1. गौरीशंकर
  2. सूरजबख्श घीया
  3. ज्वालाप्रसाद
  4. जगदीश दत्त

Ans. गौरीशंकर

Q.20) प्रज्ञा चक्षु “के नाम से जाने जाते हैं? 

  1. कपिल गौतम
  2. भंवरलाल सुनार
  3. रूप मुनि महाराज जी
  4. बालेश्वर दयाल

Ans. भंवरलाल सुनार

Q.21) बाबा नरसिंह दास के सहयोग से  प्रकाशित पहला हिन्दी पत्र “भारत तिलक ” कहाँ से प्रकाशित हुआ? 

  1. मद्रास
  2. कोलकाता
  3. अजमेर
  4. झांसी

Ans. मद्रास

Q.22) “विद्यार्थी यूथ लिग ” की स्थापना किसने की? 

  1. देवीशंकर तिवाड़ी
  2. देवेन्द्र कुमार कर्णावाट
  3. कुन्जबिहारी मोदी
  4. टिकाराम पालिवाल

Ans. टिकाराम पालिवाल

Q.23) राजस्थान में पत्रकारिता का भीष्म पितामह किसे माना जाता है? 

  1. झाबरमल शर्मा
  2. कर्पूरचन्द कुलिश
  3. शोभालाल गुप्ता
  4. हरविलास शारदा

Ans. झाबरमल शर्मा

Q.24) ″ शब्दवेद “नामक ग्रन्थ की रचना किसने की? 

  1. दुर्गा प्रसाद
  2. सुमनेश जोशी
  3. गौरीशंकर उपाध्याय
  4. कर्पूरचन्द कुलिश

Ans. कर्पूरचन्द कुलिश

Q.25) जयहिन्द समाचार पत्र का प्रकाशन किस शहर से होता था? 

  1. जयपुर
  2. कोटा
  3. वाराणसी
  4. मद्रास

Ans. कोटा

Q.26) “वनवासी छात्रावास “की स्थापना किसने की? 

  1. बलवन्तसिंह मेहता
  2. हीरालाल शास्त्री
  3. हरिभाई किंकर
  4. भोगीलाल पाण्डया

Ans. बलवन्तसिंह मेहता

Q.27) शेखावटी के जकात आन्दोलन का नेतृत्व किसने किया? 

  1. नरोत्तम लाल जोशी
  2. ताड़केश्वर शर्मा
  3. कपिल गौतम
  4. रेवती शरण शर्मा

Ans. नरोत्तम लाल जोशी

Q.28) कन्या वध पर 1933 में  सर्वप्रथम रोक किस रियासत ने लगायी ? 

  1. बूंदी
  2. कोटा
  3. बीकानेर
  4. मेवाड़

Ans. कोटा

Q.29) विधवा विवाह पर सर्वप्रथम जयपुर रियासत ने बल दिया और प्रथम विवाह कोलकाता में सम्पन्न हुआ तो विधवा विवाह पुस्तक किसने लिखी ? 

  1. चानदकरण शारदा
  2. हरविलास शारदा
  3. ईश्वर चंद्र विद्यासागर
  4. नॉन ऑफ दीज

Ans. चानदकरण शारदा

Q.30) राजस्थान में चित्तौड़गढ़ के पश्चात सबसे बड़ा लिविंग फोर्ट कौन सा है 

  1. अचलगढ़ दुर्ग
  2. जैसलमेर का किला
  3. बूंदी का किला
  4. जालौर का किला

Ans. जैसलमेर का किला

Disclaimer 

ऊपर राजस्थान कांस्टेबल GK Practice Paper 17 में साँझा किये गये प्रश्न उत्तर शिक्षा के उद्देश्य से दिए गये है. अगर प्रश्नों में किसी भी प्रकार की त्रुटी पाई जाती है. तो आप हमारे WhatsApp ग्रुप एडमिन से बात करके इन्हें सही करवा सकते है. इनमे से सभी प्रश्न या कोई भी प्रशन ग्राम सेवक परीक्षा में आएगा या नही इसकी हम कोई गारंटी नही लेते है.  Rajasthan Constable GK Practice Paper 17

Join WhatsApp Group Join Now
Join telegram Chennel Join Now

Leave a Comment

सरकारी नौकरी अपडेट पाने के लिए WhatsApp Join करें