Rajasthan BSTC Syllabus and Exam Pattern 2022 राजस्थान बीएसटीसी सिलेबस व एग्जाम पैटर्न हिंदी में

Rajasthan BSTC Syllabus and Exam Pattern 2022 राजस्थान बीएसटीसी 2022 फॉर्म का इन्तेजार कर रहे उम्मीदवारों के लिए बड़ी खुसखबरी आई है. सूत्रों के मुताबिक जल्द ही राजस्थान बीएसटीसी 2022 जारी होने वाले है. Rajasthan BSTC के लिए Pre D.El.Ed Exam में शामिल होने वाले उम्मीदवारों के लिए हम Rajasthan BSTC Syllabus and Exam Pattern 2022 शेयर कर रहे है. इस सिलेबस व एग्जाम पैटर्न की मदद से आप परीक्षा की तैयारी योजनाबद्द रूप से कर सकेंग. उम्मीदवार करते है की Rajasthan BSTC Syllabus and Exam Pattern 2022 आपके लिए मददगार साबित होगा. 

इस पोस्ट में हमने Pre D.El.Ed Syllabus व Pre D.El.Ed Exam Pattern दोनों शामिल किये है. राजस्थान बीएसटीसी 2022 की तैयारी करने से पहले एग्जाम पैटर्न व सिलेबस को एक बार जरुर पढ़े ताकि आपको यह पता लग सके की आपको क्या और कैसे पढना है.  राजस्थान बीएसटीसी एग्जाम पैटर्न व सिलेबस की सम्पूर्ण जानकारी इस पोस्ट में आग दी गयी है. 

Rajasthan BSTC Syllabus and Exam Pattern
Rajasthan BSTC Syllabus and Exam Pattern

Rajasthan BSTC Exam Pattern 2022

 राजस्थान बीएसटीसी एग्जाम पैटर्न – Rajasthan BSTC Exam Paper 4 खंडो में विभाजित होगा. इस परीक्षा पेपर में अभ्यर्थियों से कुल 200 प्रशन पूछे जायेंगे. प्रत्यक प्रशन के सही उत्तर पर 3 अंक दिए जायेंगे. BSTC Exam Paper को पूरा करने के लिए अभ्यर्थियों को 3 घंटे का समय दिया जाएगा. इस परीक्षा में किसी भी प्रकार कोई नेगेटिव मार्किंग नही रखी गयी है. 

  • Time: 3 hours
  • Questions Type: MCQ (Multiple Choice)
  • Total Questions: 200
  • Total Marks: 600 Marks
  • Negative Marking: No Negative Marking
  • Rajasthan BSTC Exam Mode: Offline

खंड A, B & C

खंडविषयप्रशन संख्याअंक
Aमानसिक योग्यता50150
Bराजस्थान की सामान्य जानकारी 50150
Cशिक्षण अभिक्षमता 50150

खंड D 

खंड विषयप्रशन संख्याअंक
DEnglish 2060
संस्कृत3090
हिंदी3090

Note:- खंड D में तिन विषय शामिल किये गये है. इन तीनों में से अंग्रेजी विषय सभी के लिए अनिवार्य है. वहीँ विषय उनके लिए है जो  राजस्थान बीएसटीसी सामान्य पाठ्यक्रम में परवेश लेना चाहते है. और संस्कृत विषय उनके लिए है जो  राजस्थान बीएसटीसी संस्कृत पाठ्यक्रम में प्रवेश लेना चाहते है. 

(अ) मानसिक योग्यता (Mental Ability)

  • तार्किक योग्यता (Reasoning), 
  • दो वस्तुओं की आंशिक समानता या समरूपता (Analogy), 
  • विभेदीकरण (Discrimination), 
  • सम्बन्धता (Relationship), 
  • विश्लेषण (Analysis), 
  • तार्किक चिन्तन (Logical Thinking)

(ब) राजस्थान की सामान्य जानकारी (General Awareness of Rajasthan)

  • ऐतिहासिक पक्ष (Historical Aspect), 
  • राजनैतिक पक्ष (Political Aspect), 
  • कला, संस्कृति और साहित्य पक्ष (Art, Culture and Literature Aspect), 
  • आर्थिक पक्ष (Economic Aspect), 
  • भौगोलिक पक्ष (Geographical Aspect), 
  • लोक जीवन (Folklife), 
  • सामाजिक पक्ष (Social Aspect), 
  • पर्यटन पक्ष (Tourism Aspect).

(स) Teaching Aptitude (शिक्षण अभिक्षमता)

शिक्षण अधिगम (Teaching Learning), नेतृत्व गुण (Leadership Quality), सृजनात्मकता (Creativity), सतत एवं व्यापक मूल्यांकन (Continuous and Comprehensive Evaluation), Communication Skills (संप्रेषण कौशल), Professional Attitude (व्यावसायिक अभिवृत्ति) Social Sensitivity (सामाजिक संवेदनशीलता).

(द) Language Ability (भाषा योग्यता)

1. English

  • Comprehension, 
  • Narration, 
  • Spotting Errors, Prepositions, 
  • Articles, 
  • Connectives, 
  • Correction of Sentences, 
  • Kind of Sentences, 
  • Sentence Completion, 
  • Tense, 
  • Vocabulary, 
  • Synonym, 
  • Antonym, 
  • One Word Substitution, 
  • Spelling Errors.

2. Sanskrit (संस्कृत) {केवल प्रारंभिक शिक्षा में डिप्लोमा (D.El..Ed.) संस्कृत पाठ्यक्रम में प्रवेश लेने वाले विद्यार्थियों के लिए) 

  • स्वर, 
  • व्यंजन (उच्चारण स्थान), 
  • शब्द रूप (अकारान्त पुल्लिंग, अकरान्त स्त्रीलिंग, नपुंसकलिंग) 
  • धातुरूप (लट्लकार, लोटलकार, लड्.लकार एवं विधिलिंगलकार), 
  • उपसर्ग एवं प्रत्यय, 
  • संधि (स्वर, व्यंजन एवं विसर्ग संधि), 
  • समास (तत्पुरूष, द्विगु एवं कर्मधारय समास), 
  • लिंग एवं वचन, विभक्तियां एवं कारक ज्ञान

OR

3. Hindi (हिन्दी) 

  • शब्द ज्ञान-पर्यायवाची शब्द, 
  • विलोम शब्द 
  • युग्म शब्द, 
  • वाक्य विचार, 
  • शुद्धीकरण (शब्द शुद्धि एवं वाक्य शुद्धि), 
  • मुहावरे एवं कहावतें, 
  • संधि, 
  • समास, 
  • उपसर्ग, 
  • प्रत्यय, 
  • वाक्यांश के लिए एक सार्थक शब्द.

Pre D.El.Ed Syllabus and Exam Pattern (Rajasthan BSTC Syllabus and Exam Pattern)

BSTC Official NotificationClick here
Official Website Click here
Our Website Click here
Join Telegram for BSTC Latest Updates Click here

FAQs for Rajasthan BSTC Pre D.El.Ed Paper (Rajasthan BSTC Syllabus and Exam Pattern)

राजस्थान बीएसटीसी नोटिफिकेशन कब जारी होगा?

Ans. Rajasthan BSTC Application Form Notification जल्द ही जारी किया जायेगा. उम्मीद की जा रही है की इस महीने के आखिरी सप्ताह में जारी कर दिया जायेगा. 

राजस्थान बीएसटीसी पेपर में कितने प्रशन आते है?

Ans. Rajasthan BSTC Paper में कुल 200 प्रशन आते है. 

राजस्थान बीएसटीसी पेपर कितने अंकों का होता है? 

Ans. Rajasthan BSTC Paper कुल 600 अंकों का होता है. 

Leave a Comment