PF Balance Kaise Nikale: अब आप भी निकाल सकेंगे PF अकाउंट से पैसे- बस इस आसान तरीके को फॉलो करें

PF Balance Kaise Nikale | PF Balance Kaise Withdraw Kare: अब आप पीएफ पेंशन का पैसा निकालने के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। अगर आप एक वेतनभोगी कर्मचारी हैं और आपको किसी संस्था या कंपनी द्वारा आपके वेतन के अनुसार पीएफ की सुविधा प्रदान की जाती है तो आप अपने पीएफ खाते में जमा रकम (EPF Withdrawal) निकाल सकते हैं। साथ ही पीएफ पेंशन स्कीम के तहत आप पीएफ अकाउंट में जमा पैसे को पीएफ पेंशन के तौर पर ले सकते हैं। ईपीएफ पेंशन का पैसा निकालने के लिए ऑनलाइन आवेदन (Withdraw EPF Pension Online) किया जा सकता है।

PF Balance Kaise Nikale - PF Balance Kaise Withdraw Kare
PF Balance Kaise Nikale – PF Balance Kaise Withdraw Kare

प्रोविडेंट फण्ड के पैसे कैसे निकाले PF Balance Kaise Nikale

पीएफ पेंशन निकासी फॉर्म को ऑफलाइन (अपने नजदीकी ईपीएफओ कार्यालय में भरकर और जमा करके) या ऑनलाइन (यूएएन पोर्टल या उमंग ऐप के माध्यम से) जमा किया जा सकता है। नीचे हम PF Balance Kaise Withdraw Kare इसकी ऑनलाइन प्रक्रिया बता रहे हैं।

  1. सबसे पहले आपको EPFO की आधिकारिक वेबसाइट www.epfindia.gov.in पर जाना होगा।
  2. अब होम पेज पर राइट साइड दिए गए Online Claims Member Account Transfer ऑप्शन को चुनें।
  3. अब आपकी स्क्रीन पर यूएएन पोर्टल का Member Home खुल जाएगा। जहां आपको UAN MEMBER e-SEWA के तहत Login बॉक्स दिखाई देगा।
  4. इसमें अपना यूजरनेम (UAN Number) और Password डालकर Login करें।
  5. लॉगिन करने के बाद अगले पेज ओर Online Services पर क्लिक करें।
  6. आपके सामने कुछ सेवाओं की सूची दिखाई देगी। इसमें Claim (Form 31, 19, 10C And 10D) पर पर क्लिक करें।
  7. अगले पेज पर आपको अपना व्यक्तिगत पहचान विवरण दर्ज करना होगा जिसमें नाम, जन्म तिथि, आधार संख्या आदि शामिल होंगे।
  8. यहां आपको अपना Bank Account Number भी डालना होगा।
  9. अब उनके नियमों और शर्तों के साथ सहमति जताने के लिए Yes पर क्लिक करें।
  10. इसके बाद नीचे ऑनलाइन क्लेम के लिए Proceed का ऑप्शन दिखाई देगा। इस पर क्लिक करें।
  11. अगर आप अपने पेंशन खाते में जमा पूरी राशि को वापस लेना चाहते हैं तो Pension Withdrawal Only (Form-10C) विकल्प पर क्लिक करें।
  12. यदि आप अपने पेंशन खाते में जमा राशि को बाद के रोजगार से जोड़ना चाहते हैं तो Scheme Certificate (FORM-10C) विकल्प पर क्लिक करें।
  13. अगले बॉक्स में अपना Full Address दर्ज करें।
  14. इसके बाद अपने बैंक खाते के चेक या पासबुक की स्कैन कॉपी का फोटो अपलोड करें। फोटो का साइज 100kb और 500kb के बीच में होना चाहिए।
  15. इसके बाद Get Aadhaar OTP पर क्लिक करें।
  16. अब अपने आधार कार्ड से जुड़े मोबाइल नंबर पर प्राप्त ओटीपी दर्ज करें और सत्यापन पूरा करें।
  17. इस तरह आप PF Balance Kaise Withdraw Kare इसकी ऑनलाइन प्रक्रिया पूरी कर सकते हैं।

प्रोविडेंट फण्ड से पैसे निकालने के लिए जरुरी लिंक

Click here to Withdraw PF Balance

Official website

Join Telegram

निष्कर्ष

तो दोस्तों यह है PF Balance Kaise Nikale इसकी पूरी जानकारी। पीएफ और पैसों से जुड़ी अन्य उपयोगी जानकारियों के लिए हमारे Telegram और WhatsApp Group को जॉइन जरूर करें। इनका लिंक नीचे दिया गया है 

Leave a Comment