Indian Budget 2022-23| इंडियन बजट 2022 जानिए क्या हुआ सस्ता और महंगा

Indian Budget 2022-23| इंडियन बजट 2022 महत्वपूर्ण पॉइंट – वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आज, 1 फरवरी को संसद में वित्तीय वर्ष 2022-23 के लिए केंद्रीय बजट पेश किया। बजट पेश करतेसमय, वित्त मंत्री श्रीमती सीतारमण ने “सरकार के हाथों को मजबूत करने में योगदान देने वाले वेतन वर्ग और करदाताओं की सराहना की और उनका धन्यवाद किया।

Indian Budget 2022 का प्रत्यक्ष कर (Direct Tax) हिस्सा पेश करते हुए, निर्मला सीतारमण ने अपने स्टेटमेंट कहा, “मैं इस अवसर पर अपने देश के उन सभी करदाताओं को धन्यवाद देती हूं, जिन्होंने इस जरूरत की घड़ी में अपने साथी नागरिकों की मदद करने में सरकार के हाथों को बहुत बड़ा और मजबूत किया है।”

इसके अलावा, देश में वेतनभोगी वर्ग और आम आदमी के लिए पिछले साल के केंद्रीय बजट से बहुत कुछ नहीं बदला है, हालांकि आयकर रिटर्न विंडो में संशोधन किए गए हैं, इस वित्तीय वर्ष में कोई नया कर पेश नहीं किया गया है।

Indian Budget 2022-23 Highlights
Indian Budget 2022-23 Highlights

Indian Budget 2022-23: आपके लिए क्या सस्ता-क्या महंगा?

क्या सस्ता हुआ

■ कृषि उत्पाद, केमिकल, टेक्सटाइल और मेटल

■ फोन चार्जर और मोबाइल कैमरा लेंस पर रियायतें

■ फर्नीचर फिटिंग, पैकेजिंग बॉक्स, लेदर गारमेंट-फुटवेयर पर छूट

■ मोबाइल फोन

■ मोबाइल फोन चार्जर

■ स्टील के बर्तन

■ पेट्रोलियम केमिकल

■ स्मार्टवॉच

■ मेथनॉल

■ रत्न पत्थर और हीरे

■ एसिटिक एसिड

क्या महंगा हुआ

■ स्टील स्क्रैप के आयात पर कस्टम ड्यूटी बढ़ाई

■ 350 से ज्यादा कस्टम ड्यूटी रियायतें खत्म होंगी

■ इम्पोर्टेड छाता

■ छाते के पार्ट

■ इमिटेशन ज्वैलरी

■ सोडियम साइनाइड

Four Priorities of Budget 2022-23  बजट 2022-23 चार प्राथमिकताएं 

  • पीएम गतिशक्ति (PM GatiShakti) 
  • समावेशी विकास (Inclusive Development)
  • उत्पादकता वृद्धि और निवेश, सूर्योदय के अवसर, ऊर्जा संक्रमण और जलवायु कार्रवाई (Productivity Enhancement and Investment, Sunrise Opportunities, Energy Transition and Climate Action)
  • निवेश का वित्तपोषण (Financing of Investments)

किस पर क्या रहेगा  बजट 2022 का असर

इनकम टैक्स

  • ITR की गड़बड़ी 2 साल के भीतर सुधार सकेंगे
  • टैक्स फ्री इनकम का दायरा नहीं बढ़ाया गया
  • अघोषित आय पर SET OFF खत्म किया गया

इनकम टैक्स स्लैब

कमाई (रुपए में)पहला विकल्पदूसरा विकल्प
2.5 लाख तक0%0%
2.5 से 5 लाख5%5%
5 से 7.5 लाख20%10%
7.5 से 10 लाख20%15%
10 से 12.5 लाख30%20%
12.5 से 15 लाख30%25%
15 लाख से अधिक30%30%

स्वास्थ्य के क्षेत्र में लिए गये ये फेसले 

  • कोरोना में मेंटल हेल्य पर असर पर फोकस
  • टेलीमेंटल हेल्थ प्रोग्राम से इसमें मदद मिलेगी
  • नेशनल डिजिटल हेल्थ मिशन लॉन्च होगा

रोजगार के लिए किये गये नए वादे 

  • 14 क्षेत्रों से शुरू हुई PLI स्कीम बढ़ेगी
  • 60 लाख नई नौकरियां देने की कोशिश होगी
  • अगले 10 साल में 30 लाख नई नौकरियां मिलेंगी

डिफेंस यह रहा इस बार बजट

  • 5.25 लाख करोड़ का बजट, पिछली बार 4.78 लाख करोड़ था
  • वोकल फॉर लोकल के तहत 68% खरीदारी, पहले ये 58% थी
  • आयात की जगह रक्षा उपकरण देश में ही बनेंगे

क्रिप्टोकरेंसी को लेकर लिया गया इतिहासिक फैसला

  • क्रिप्टो से होने वाली कमाई पर 30% टैक्स
  • RBI लायेगा 2023 में अपनी खुद की डिजिटल करेंसी 
  • डिजिटल करेंसी के लिए ब्लॉकचेन तकनीक का इस्तेमाल  किया जायेगा

GST और GDP 

  • इकोनॉमी 9.2% की दर से बढ़ने की उम्मीद जताई गयी है
  • हेल्थ इंफ्रास्ट्रक्चर और वैक्सीनेशन पर किया जायेगा अधिक फोकस
  • GST कलेक्शन पहले से एक लाख 40 हजार करोड़ बढ़ा

एजुकेशन सेक्टर के लिए यह रहेगा टारगेट 

  • एक क्लास-एक टीवी चैनल के 12 से बढ़कर 200 चैनल
  • व्यावसायिक शिक्षा के लिए डिजिटल यूनिवर्सिटी बनेगी
  • 2 लाख आंगनवाड़ियों में सोलर एनर्जी का इस्तेमाल होगा

रेलवे के डेवलपमेंट के बड़े फेसले

  • गति शक्ति स्कीम के तहत 3 साल में 100 कार्गो टर्मिनल
  • 3 साल में 400 नई पीढ़ी की वंदे भारत ट्रेन बनाई जाएंगी
  • 2,000 किमी रेल नेटवर्क कवच तकनीक में कवर होगा

किसानों के लिए बजट 2022 में की जाएगी ये सब सुविधाएँ 

  • डिजिटल सर्विस, ऑर्गेनिक फार्मिंग को बढ़ावा
  • MSP के 2.37 लाख करोड़ किसानों के खातों में 
  • 1,000 LMT धान खरीदी का अनुमान

बजट 2021 में किसानों के लिए अन्य बड़े ऐलान

  • कृषि लोन के लिए 16.5 लाख करोड़ रुपए का आवंटन
  • देश के 5 बड़े शहरों में फिशिंग हार्बर बनाने का ऐलान
  • 22 फल-सब्जियों के स्टोरेज और ट्रांसपोर्ट पर 50% अनुदान
  • 40 हजार करोड़ का एग्रीकल्चर इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट फंड
  • कृषि उत्पादों पर आयात टैक्स की बढ़ोत्तरी आम आदमी
  • गरीबों के लिए 48000 करोड़ से 80 लाख घर बनेंगे
  • शहरी इलाकों में PM आवास योजना को बढ़ावा
  • 1.5 लाख डाकघरों में कोर बैंकिंग, ATM सुविधा भी

MSME के लिए यह होगा फ़ायदा

  • MSME के लिए 5 साल में 6000 करोड़ रुपए
  • उद्योगों को 5.54 लाख करोड़ से बढ़कर 7.55 लाख करोड़ का प्रावधान
  • निवेशकों की क्षमता बढ़ाई जाएगी, सरकार मदद करेगी

ट्रेवल से जुड़े यह बड़े एलान

  • 2022-23 में ई-पासपोर्ट शुरू किए जाएंगे. 
  • यह RFID और बायोमेट्रिक्स पर काम करेगा
  • ऐसे पासपोर्ट में इलेक्ट्रॉनिक माइक्रोचिप लगेगी

महिलाओं के लिए खास 

  • गहनों में इस्तेमाल होने वाले पॉलिश किए गए हीरे सस्ते किए गए
  • महिलाओं के सबसे चाहिते रत्नों पर सीमा शुल्क घटाकर 5% किया गया
  • मिशन शक्ति, मिशन वात्सल्य, सक्षम आंगनवाड़ी और पोषण 2.0 को लाया जायेगा और जादा प्रभाव में

देश में इंफ्रास्ट्रक्चर पर ये रहे फैसले

  • 2025 तक सभी गांवों में ऑप्टिकल फाइबर बिछाई जाएगी
  • नेशनल हाईवे 25 हजार किमी तक बढ़ाए जाएंगे
  • हाइवे के लिए 20 हजार करोड़ का प्रावधान जारी किया गया 
  • SEZ के लिए कस्टम नियम आसान किए जाएंगे

बैंकिंग सेक्टर से जुड़े फैसले

  • राज्यों को 1 लाख करोड़ की आर्थिक मदद दी जाएगी
  • 2021-22 में कुल खर्च 37.7 लाख करोड़ रुपए होगा
  • इस रकम से राज्यों की इकोनॉमी मजबूत होगी

5G सर्विस से जुड़े निर्णय

  • 2022 में ही देश में 5G स्पेक्ट्रम की नीलामी होगी
  • इसी साल मोबाइल की 5G तकनीक लॉन्च होगी
  • ज्यादातर गांव फाइबर ब्रॉडबैंड से जोड़े जाएंगे

क्लीन एनर्जी को बढ़ावा

  • ई-वाहन के चार्जिंग स्टेशन की जगह बैटरी अदला-बदली का इन्तेजाम किया जायेगा
  • ब्लैंडेड फ्यूल को बढ़ावा देने नॉन ब्लैंडेड फ्यूल पर सरचार्ज कम किया जायेगा
  • सोलर एनर्जी के जरिए आंगनवाड़ियों में बेहतर संसाधन उपलब्ध करवाया जायेगा

इलेक्ट्रॉनिक्स इंडस्ट्री 

  • ऑडियो, वीडियो, गेमिंग को विकसित करने समिति बनेगी
  • इस इंडस्ट्री को बढ़ावा देने विशेष रियायतें और प्रावधान

Download Budget 2022-23 Highlights PDF

Download budget PDF – Click here

Official Website – Click here

Disclaimer 

ऊपर आप सभी के साथ साँझा की गयी जानकारी का उद्देश्य सिर्फ सरकारी नौकरी की तेयारी कर रहे उम्मीदवारों के सहयेता करना है. यह सभी जानकारी भारत सरकार की बजट 2022 से जुडी वेबसाइट के जरिये एकत्रित की गयी है. अगर हमारे द्वारा साँझा की गयी जानकारी में किसी भी प्रकार की कोई त्रुटी है पाई जाती है तो इससे आप Budget 2022-23 के ऑफिसियल पीडीऍफ़ या वेबसाइट से जाकर इसका मिलन कर ले. 

Leave a Comment