Google Pay se Paise Kaise Kamaye अब गूगल पे से घर बैठे कमाओ रोजाना के ₹1000 रूपये

Google Pay se Paise Kaise Kamaye गूगल पे से ऑनलाइन पैसे कैसे कमाए – Google pay से पैसे कैसे कमाए यह जानने के लिए आप इस ब्लॉग को अंत तक जरुर पढ़े. इसकी  पूरी जानकारी आपको इस ब्लॉग में प्राप्त होगी :

इस ब्लॉग में आपको बतायेंगे की Google pay से घर बैठे पैसे कैसे कमाए. अगर आप जल्दी ऑनलाइन पैसा कमाने के तरीके ढूंढ रहे हैं तो आपके यह पोस्ट बहुत काम में आने वाला है इसे जरुर पड़े, आज आपको  Google pay  की जानकारी, Google Pay के फायदे और गूगल पे से पैसे कैसे कमाए इन सभी चीजो की जानकारी बताई जाएगी. 

Google Pay se Paise Kaise Kamaye
Google Pay se Paise Kaise Kamaye

Google pay क्या है ? – Google Pay se Paise Kaise Kamaye

Google Pay भी एक UPI पर आधारित Digital Payment app है। इसके द्वारा पेमेंट करने के लिए आपको अपने Bank Account को Google Pay के साथ लिंक करना पड़ता है ।आमतोर पर Google pay पैसा ट्रान्सफर करने का एक आसान साधन है. आजकल बहुत सारी एप ऑनलाइन पैसा ट्रान्सफर करने की सुविधाए दे रही है जैसे की सरकारी एप BHIM, PAYTM, PHONPE आदि. इन्हें पेमेंट वॉलेट भी कहते हैं, ऑनलाइन पेमेंट की डिमांड को देखते हुए गूगल जैसी बड़ी कंपनी ने भी अपने पेमेंट वॉलेट बनाया जिसको पहले नाम Google Tez के नाम से लांच किया था, लेकिन बाद में Google Pay कर दिया गया. 

Google Pay एक Electronic Payment system है। यह एप किसी भी प्रकार के डिजिटल लेन-देन के लिए पूरी तरह से सुरक्षित है और साथ ही लेन-देन को आसान बनाता है. Google Pay का उपयोग करके आप अपने मोबाइल से किसी भी प्रकार की ऑनलाइन शॉपिंग, मनी ट्रांसफर, DTH रिचार्ज, बिजली बिल, गैस बिल, बीमा भुगतान जैसी services का उपयोग कर सकते है। इसका उपयोग करके आप आसानी से कहीं भी बेठे कर सकते हो 

Google Pay Install कैसे करे और अपने दोस्तों को “Invite code/Link” कैसे भेजे

नीचे दिए गए चरणों का पालन करके आप अपने Google pay को इनस्टॉल करके कैसे लोगो को Invite कर सकते है:

  • सबसे पहले Google Pay  Install करे 
  • फिर आप Refer & Earn कर और  Earn पर टेप करे 
  • इसके बाद आप जिसे भी Invite करना चाहते हो आप उस माध्यम को चुने 
  • फिर आप Send पर क्लिक करे इसके बाद आपके इनविटेशन उन तक चला जायेगा  

Google Pay se Paise Kaise Kamaye

Google Pay se Paise Kaise Kamaye – Google Pay पर उपहार वाउचर, कैश-बैक और ऑफ़र की मदद से कई ब्रांडों का प्रचार किया जाता है। जब कोई व्यक्ति रिचार्ज के लिए उनके पास आता है Google Pay कैशबैक जेसी सुविधा प्रदान करता है इसलिए, यहां कुछ तरीके दिए गए हैं कि आप कैसे Google Pay पर पैसे कमा सकते  है:

अपने दोस्तों को शेयर करके – आप अपने हर एक फ्रेंड को Invite करके ₹201 रूपये कमा सकते है. जैसे ही आपका फ्रेंड इसपर अकाउंट बना कर पहली बार पैसे Transfer करेगा आपको ₹201 रूपये मिल जायेंगे.

बिल भुगतान – Google pay एप्लिकेशन का कई मर्चेंट कंपनियों के साथ गठजोड़ है। इसलिए, जब भी कोई उपयोगकर्ता Google pay  एप्लिकेशन का उपयोग करके बिल का भुगतान करता है, तो उन्हें कैशबैक प्राप्त होता है।

ऐप्स – कई मोबाइल एप्लिकेशन जैसे डोमिनोज, मिंत्रा, ओयो रूम्स, ग्रोफर्स आदि Google pay के साथ काम करते हैं। इसलिए, Google में अक्सर ऐसे ऐप्स के लिए एक अलग कॉलम होता है। Google pay  के माध्यम से इन ऐप्स पर किए गए किसी भी भुगतान से पैसे मिलते हैं.

डिजिटल गोल्ड – एप्लिकेशन आपकी मदद करता है इससे आप गोल्ड भीले सकते हो। इस प्रकार, वास्तविक कीमत पर थोड़ा कम शुल्क लगाया जाता है जिससे कैशबैक  पैसे कमा सकते  है। 

Google Pay डाउनलोड करने के लिए निचे दी गयी लिंक पर क्लीक करें:

Click here to Download Google Pay

FAQs for Google Pay se Paise Kaise Kamaye

Q. Google pay में कैसे कमाए और शेयर करे  ?

Ans. आप ऊपर  दिए गए चरणों का पालन करके किसी को भी Google pay  को स्थापित और उपयोग करने के लिए आमंत्रित कर सकते हैं और Refer & Earn कर सकते है.

Q. Google pay की प्रतिदिन की सीमा क्या है?

Ans. PhonePe  प्रतिदिनकी सीमा रु. 1 लाख है  इसके अलावा, आप PhonePe के माध्यम से प्रतिदिन 20 लेनदेन कर सकते हैं।

Q. Google pay के लिए क्या नियम हैं?

Ans. इसको उपयोग करने के लिए आपकी आयु 18 वर्ष या उससे अधिक होनी चाहिए 

निष्कर्ष

इस पोस्ट में हमने गूगल पे मोबाइल एप्प से पैसे कमाने के कुछ बेहतरीन तरीके बताये है. इन तरीकों से आप कुछ पैसे कम सकते है.

याद रहे यह पैसे कमाने के तरीके परमानेंट नही है. इन्हें कभी भी बदला जा सकता है. यह सभी Google Pay की तरफ से दिए गये शोर्ट टर्म ऑफर है जिनका लाभ आप सभी उठा सकते है.

उम्मीद करते है की यह पोस्ट आपको पसंद आई होगी. इस पोस्ट को अपने दोस्तों को जरुर शेयर करें. और अच्छे-अच्छे ऑफर व ताजा सरकारी नौकरी व योजनाओं की जानकारी पाने के लिए निचे दिए गये बटन से Telegram व WhatsApp Group को जरुर ज्वाइन करें.

Leave a Comment