E Shram Card 2022| ई श्रम कार्ड 2022 कैसे बनाएँ? E Shram Card Kaise Bnaye| E Sram Card Registration| E Sram Card Online Apply Self Registration – भारत सरकार आये दिन देश के नागरिकों के लिए नई नई योजनाएँ लागु कर रही है, इन सभी योजनाओं का मुक्य उद्देश्य देश की आम जनता को लाभ पहुचाना है. इन्ही योजनाओं में से एक ई श्रम कार्ड योजना 2022 शुरु गयी है जिसकी मदद से भारत सरकार ने असंगठित क्षेत्र के कामगारों को लाभ पहुचाने के लिए शुरु की है. E Shram Card 2022 सुरुआत 26 अगस्त 2021 को E Shram Card Portal माध्यम से की गयी थी.
ई श्रम कार्ड क्या है? E-Shram Card श्रम एवं रोजगार मंत्रालय द्वारा असंगठित क्षेत्र के कामगारों के लिए चलाई गयी एक महत्वपूर्ण योजना है जिसके जरिये केंद्र सरकार इन सभी असंगठित कामगारों और बेरोजगारों को वित्तीय और रोजगार से जुड़े लाभ पहुँचाएगी. अगर कोई व्यक्ति ई श्रम कार्ड 2022 योजना में अपने आप को पंजीकृत करता है, तो केंद्र सरकार उसके खाते में हर महीने ₹ 1000 रूपये ट्रान्सफर करेगी. और साथ उस व्यक्ति को ₹2 लाख रूपये तक के बिमा का लाभ भी दिया जायेगा. सरकार ने इस योजना को E-Shram Card Yojana नाम दिया है.
E Shram Card Online 2022
E Shram Card Registration (ई-श्रम कार्ड रजिस्ट्रेशन) करके आप भी इस योजना का लाभ उठा सकते है. सरकार द्वारा ई श्रम कार्ड योजना (E Shram Card Scheme 2022) के तहत ₹ 1000 की पहली किस्त लाखों कामगारों के खातो में ट्रान्सफर आकर दी गयी है. गरीब कामगार और मजदुर परिवारों के लिए E Shram Card 2022 एक उपयोगी योजना साबित हो रही है. उनकी आजीविका के खर्चों में इस वित्तीय सहायता से काफी मदद मिली है. अगर आप भी गरीब कामगार और मजदुर परिवार से है तो आपको भी ई श्रम कार्ड योजना के तहत अपना पंजीकरण करवा लेना चाहिए.
इस पोस्ट में आपको E Shram Card 2022, E Shram Card Apply Online, E Shram Card Apply Online Self Registration, E Shram Card Apply Last Date, E Shram Card age limit, E Shram Card Documents Required, E Shram Card Registration Kaise Kare, E-Shram Card Registration Update, E Shram Card Download Pdf, E Shram Card Download Kaise Kare आदि बातों के बारे में जानकारी देंगे.
अन्य सरकारी योजनाओं के बारे में पढ़े
प्रधान मंत्री कौशल विकास योजना 2022
प्रधान मंत्री उज्जवला योजना 2022
Objective of E Shram Card Yojana ई श्रम कार्ड 2022 मुख्य उद्देश्य
ई श्रम कार्ड योजना का उद्देश्य क्या है? सरकार श्रम एवं रोजगार मंत्रालय द्वारा E Shram Card शुरु करने का मुख्य उद्देश्य देश में काम कर रहे असंगठित (unorganized) क्षेत्र के कामगारों और मजदूरों को वित्तीय सहायता और रोजगार सुविधा प्रदान करने के लिए शुरु किया गया है. और साथ ही निर्माण श्रमिक, प्रवासी श्रमिक और प्लेटफार्म श्रमिक, स्ट्रीट वेंडर, घरेलू श्रमिक, कृषि श्रमिक आदि जो की केंद्र सरकार की योजनाओं के लाभ से वंचित रह जाते है उन्हें सभी योजनाओं का लाभ पहुचाया जायेगा. इसके आलावा सरकार इन सभी असंगठित (unorganized) क्षेत्र के कामगारों और मजदूरों का सारा डेटाबेस तेयार कर रही ताकि उन्हें हर नई योजना का सबसे पहले लाभ पहुचाया जा सके.
E-Shram Card Benefits in Hindi ई श्रम कार्ड के फायेदे
👉 ई श्रम कार्ड जरिये केंद्र सरकार अपनी सभी महत्वपूर्ण कल्याणकारी योजनाओं का लाभ सीधे असंगठित (unorganized) क्षेत्र के कामगारों और गरीब मजदूरों तक पंहुचा पायेगी.
👉 E Shram Card के अंतर्गत पंजीकृत कामगार और मजदुर को 1000 रुपया भत्ता हर महीने मिलेगा.
👉 केंद्र सरकार E Shram Card धारक को 2 लाख रुपये का दुर्घटना बीमा दे रही है।
👉 अगर केंद्र सरकार आने वाले समय में मजदूरों या कामगारों के लिए कोई नयी योजना लेकर आती है तो उसका सीधा फायेदा ई श्रम कार्ड के अंतर्गत पंजीकृत व्यक्ति को सबसे पहले मिलेगा.
👉 ऐसा कहा जा रहा है की आने वाले समय में सरकार इन्हें पेंशन की सुविधा भी प्रदान कर सकते है.
👉 E Shram Card धरोकों को स्वास्थ्य इलाज में वित्तीय सहायता भी दी जाएगी।
👉 अगर कोई महिला गर्भवती है और ई श्रम कार्ड के अंतर्गत पंजीकृत है तो उसेअपने बच्चों के भरण-पोषण के लिए उचित सुविधा प्रदान की जाएगी।
👉 E Shram Card धरोकों को मकान निर्माण में सहायता के तौर पर आर्थिक सहायता दी जाएगी.
👉 मजदूरों या कामगारों के बच्चों की पढ़ाई में आर्थिक सहायता प्रदान कि जाएगी।
👉 केंद्र के अलावा अगर राज्य सरकार भी किसी योजना की सुरुआत करती है तो उसका भी सीधा लाभ मिलेगा मजदूरों या कामगारों के परिवार को मिलेगा।
ई श्रम कार्ड पात्रत क्या है? Eligibility for E-Shram Card 2022
- ई श्रम कार्ड योजना में आवेदन करने के लिए आवेदक को कुछ पात्रत पूरी करनी होगी जिसकी विस्तृत जानकारी हमने निचे दी है:
- E-Shram Card आवेदक की आयु कम से कम 16 वर्ष होनी चाहिए और अधिकतम आयु 60 वर्ष होनी चाहिए.
- ई श्रम कार्ड आवेदक भारत का निवासी होना जरुरी है अर्थार्त उसके पास भारत का निवासी होने का प्रूफ होना जरुरी है.
- आवेदक एक कर दाता नही होना चाहिए. अगर आवेदन करने वाला व्यक्ति अपनी आये पर टैक्स देता है तो वह इसके लिए आवेदन नही कर सकता.
- आवेदक किसी भी प्रकार की सरकारी नौकरी में नही होना चाहिए.
- अगर आप एक PF खाता धारक है तो आप E Shram Card लिए आवेदन नही कर सकत.
Documents Required for E Shram Card ई श्रम कार्ड के लिए आवश्यक कागज
ई श्रम कार्ड 2022 में आवेदन करने के लिए आपको निचे दिए गये चीजों की जरुर पड़ेगी:
- बैंक अकाउंट पासबुक
- मोबाइल नंबर
- आधार कार्ड
- आपकी पासपोर्ट साइज़ फोटो
- आपका मोबाइल नंबर आधार कार्ड से लिंक होना चाहिए.
E Shram Card Registration Kaise Kare
E-Shram Card Registration करने के लिए आपको एक आसान सा प्रोसेस फॉलो करना होगा. E Shram Card Apply Online Self Registration का विस्तृत प्रोसेस हमने निचे दिया है इसकी मदद से आप खुद ही अपना ई-श्रम कार्ड बना पाएंगे:
Step 1. E-Shram Card बनाने के लिए सबसे पहले आपको E-shram portal की ऑफिसियल वेबसाइट eshram.gov.in पर जाना होगा.
Step 2. अब इसके होम पेज पर “Register On e-Shram” बटन पर क्लीक करें.
Step 3. अब यह आपको “Self Registration” के पेज पर ले जायेगा. यहाँ पर आपको अपना आधार कार्ड से लिंक मोबाइल नंबर दर्ज करना होगा.
Step 4. इसके बाद आगे दिए गये केप्चा को दर्ज करें
Step 5. आगे दिए गये ‘Employees’ Provident Fund Organization (EPFO)’ and ‘Employees’ State Insurance Corporation (ESIC)’ दोनों विकल्पों को ऐसा का ऐसा रहेने दे.
Step 6. अब निचे दिए गये “Send OTP” के बटन पर क्लीक करें.
Step 7. अब आपके नंबर पर आये OTP को बॉक्स में दर्ज करें
Step 8. अब आपके सामने एक नया फॉर्म खुल जायेगा इसमें आपको अपना आधार कार्ड नंबर दर्ज करना होगा.
Step 9. अब आपको एक बार और अपने आधार कार्ड से जुड़े नंबर पर OTP भेजना होगा.
Step 10. आपके मोबाइल पर आये OTP को दर्ज करने के बाद, “I Agree” के सामने बॉक्स में टिक mark करे. और submit कर दे.
Step 11. अब आपके समाने एक विस्तृत फॉर्म खुल जायेगा. इस फॉर्म में आपको अपनी Personal जानकारी, Address, Educational Qualification, आपका कार्य (Occupation & Skills) और बैंक जानकारी देनी होगी.
Step 12. सभी जानकारियों को ध्यानपूर्वक और सही से भरे और फॉर्म को “Submit” कर दे.
Step 13. अब आपको पुरे फॉर्म का एक प्रीव्यू दिखाया जायेगा अगर सब जानकारी सही है तो आप इससे final submit कर दे.
Step 14. आपका E-Shram Card बन कर तैयार हो जायेगा. E Shram Card Download PDF जरुर कर ले.
9508551348