Bihar Civil Court Vacancy 2022 बिहार सिविल कोर्ट ने क्लास- III और ग्रुप सी के पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी

Bihar Civil Court Vacancy 2022 – बिहार सिविल कोर्ट ने क्लास- III और ग्रुप सी के पदों पर भर्ती का अधिकारिक नोटिफिकेशन जारी किया. Bihar Civil Court के तहत बिहार सिविल कोर्ट  क्लास- III और ग्रुप सी के कुल 7692 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन भरवाएगा. ग्रुप सी भर्ती के पदों पर आवेदन करने के इच्छुक और योग्य उम्मीदवार इस पोस्ट को पूरा पढ़े. ग्रुप सी भर्ती की योग्यता व अन्य सभी जानकारियों के बारे में अधिक जानने के लिए अधिकारिक नोटिफिकेशन को जरुर पढ़े. 

इच्छुक उम्मीदवार Bihar Civil Court Online Application, 20 September 2022 से लेकर 20 October 2022 तक भर सकते है. Bihar Civil Court Vacancy 2022 का आवेदन फॉर्म भरने के लिए अभ्यर्थी Bihar Civil Court की अधिकारिक वेबसाइट को विजिट करने. अधिकारिक वेबसाइट व आवेदन करने की डायरेक्ट लिंक इस पोस्ट के लास्ट में शेयर की गयी है. Bihar Civil Court Vacancy 2022 की Application Fee, Last Date, Age, Education Qualification आदि बातों की पूरी जानकारी नीचे दी गयी है.

Bihar Civil Court Vacancy 2022 (1)
Bihar Civil Court Vacancy 2022 (1)

Important Date for Bihar Civil Court Vacancy 2022 

बिहार सिविल कोर्ट क्लास- III और ग्रुप सी के पदों पर आवेदन 20 सितम्बर 2022 से 20 अक्टूबर 2022 तक कर सकते है. एग्जाम और एडमिट कार्ड की जानकारी के बारे में कोई अपडेट नही दी गई है. 

BCC Class-III/ Group ‘C’ Vacancy Details  2022

बिहार सिविल कोर्ट क्लास- III के क्लर्क के 3325 पद. और स्टेनोग्राफर के 1562 पद, कोर्ट रीडर देपोसितियो राइटर के 1132 पद, पों / ओर्देर्ली के 1673 पद, कुल 7692 पदों पर भर्ती की जाएगे. 

Bihar Civil Court Vacancy 2022 Age Limit

Bihar Civil Court Bharti 2022 में आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु सीमा 18 वर्ष और अधिकतम आयु सीमा 37 वर्ष रखी गयी है. आयु की गणना 01 January 2022 को आधार मान कर किया जायेगा. आयु सीमा सभी वर्गों के रिजर्वेशन प्रावधानों के अनुसार दी जाएगी, इसकी सम्पूर्ण जानकारी ऑफिसियल नोटिफिकेशन में दी गयी है. 

Bihar Civil Court Vacancy 2022 Application Fee

Bihar Civil Court Bharti 2022 का आवेदन फॉर्म भरने के बाद सभी उम्मीदवारों को अपनी केटेगरी के अनुसार आवेदन शुल्क जमा करवाना होगा. केटेगरी के अनुसार आवेदन शुल्क निचे दी गयी है: 

  • General / OBC/EWS : Rs. 500/-
  • SC/ST/PWD : Rs. 250/-

Note – आवेदन शुल्क का भुगतान ऑनलाइन माध्यम से किया जा सकता है. इसके लिए आप डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, नेट बैंकिंग का इस्तेमाल कर सकते है. 

Bihar Civil Court Vacancy 2022 Educational Qualifications

Post NameQualification
ClerkGraduate
StenographerGraduate + Steno + Typing
Court Reader cum Deposition WriterGraduate
Peon/ Orderly10th Pass

Bihar Civil Court Vacancy 2022 Selection Process

  • Written Exam (90 Marks)
  • Interview (10 Marks)
  • Document Verification
  • Medical Examination

Bihar Civil Court Vacancy 2022 Exam Pattern

  • Negative Marking: No
  • Time Duration: 1.5 Hours
  • Mode of Exam: Offline Objective Type
SubjectQuestionsMarks
General English2020
Numerical Aptitude2525
General Knowledge2525
Hindi2020
Total9090

How to Apply for Bihar Civil Court Recruitment 2022

हमारे द्वारा निचे बताये गये स्टेप्स को फॉलो करके Bihar Civil Court Recruitment 2022 में आवेदन कर सकते है: 

  1. सबसे पहले ऑफिसियल नोटिफिकेशन को पढ़ कर पात्रता की जांच करें
  2. उसके बाद इस पोस्ट के आखिरी में दी ‘Apply Online’ लिंक पर क्लिक करें
  3. आवेदन पत्र में पूछी गयी सभी जानकारी सही से भरें
  4. आवश्यक दस्तावेज स्कैन करके अपलोड करें
  5. अब आवेदन शुल्क का भुगतान भुगतान कर दें 
  6. इसके बाद आवेदन पत्र का प्रिंट आउट निकलवा ले

Useful Links for Bihar Civil Court Vacancy 2022

इस भर्ती से जुडी अधिक जानकारी के लिए Telegram Group Join करें 👉Click here
Apply OnlineClick here
Official NotificationClick here
Official WebsiteClick here
अन्य सरकारी नौकरी के अपडेट यहाँ पायेंClick here

FAQs for Bihar Civil Court Vacancy 2022 

Bihar Civil Court Vacancy 2022 आवेदन कब शुरू होगा?

Ans. का ऑनलाइन आवेदन 20 September 2022 से शुरू होंगे. 

बिहार सिविल कोर्ट क्लास- III और ग्रुप सी भर्ती के आवेदन की अंतिम तिथि क्या है?

Ans. इस भर्ती में आवेदन की अंतिम तिथि  20 October 2022 रखी गयी है. 

Bihar Civil Court Vacancy 2022 ऑनलाइन आवेदन कैसे करे? 

Ans. क्लास- III और ग्रुप सी भर्ती में आवेदन करने की विस्तृत प्रक्रिया इस पोस्ट में शेयर की गयी है. इसे फॉलो करके आप अपना आवेदन फॉर्म खुद घर बेठे कर सकते है.

Leave a Comment