भारतीय बॉर्डर रोड आर्गेनाईजेशन भर्ती 2022 BRO Recruitment 2022

BRO Recruitment 2022| Apply for Border Road Organisation Vacancy 2022 on 354 Posts –  बॉर्डर रोड ऑर्गेनाइजेशन ने विभिन्न खली पदों पर भर्ती का Notification जारी कर दिया है| इस भर्ती के जरिये BRO द्वारा कुल 354 खाली पदों पर भर्ती की जाएगी. इस भर्ती के तहत  गाड़ी मैकेनिक, चालक यांत्रिक परिवहन आदि के खाली पदों पर भर्ती की जाएगी. इसका आवेदन 04 December 2021 से सुरु होगा और  17 January 2022 तक चलेगा| 

योग्य एवं इच्छुक अभ्यर्थी इसका आवेदन Offline mode से कर सकते है, इसके लिए निचे दिए गये लिंक से फॉर्म को डाउनलोड करना होगा और उसे भर कर पोस्ट के द्वारा दिए गये Address पर भेजना होगा|  BRO Recruitment 2022 की Application Fee, Last Date, Age, Education Qualification आदि बातों की पूरी जानकारी नीचे दी गयी है|

BRO Recruitment 2022

इस पोस्ट में हम आपको BRO Recruitment 2022 Notification Date, BRO Recruitment 2022 Online Application Starting Date, BRO Vacancy 2022 Last Date, BRO Bharti 2022 Application Fee आदि बातों के बारे में जानकारी देंगे. 

Important Date for BRO Recruitment 2022

Starting Date of Application 04 December  2021
Last Date of Online Application 17 January 2021
Exam Date Update Soon
  • BRO Vacancy 2022 Details  
  • Multi-Skilled Worker Painter : 33 Posts
  • Multi-Skilled Worker Mess Waiter : 12 Posts
  • Vehicle Mechanic : 293 Posts
  • Driver Mechanical Transport : 16 Posts

BRO Recruitment 2022 Age Limit

  • Multi-Skilled Worker Painter –  18 Years  से 25 Years
  • For Other Posts – 18 Years  से 27 Years 

Note – आयु में छुट हर केटेगरी के रिजर्वेशन प्रावधानों के अनुसार दी जाएगी. 

BRO Recruitment 2022 Application Fee

  • General / OBC/EWS : Rs. 50/-
  • For Others: Nil

Note – आवेदन शुल्क के भुगतना का जरिया जानने के लिए ऑफिसियल नोटीफिकेसन को ध्यान से पढ़े. 

BRO Recruitment 2022 Educational Qualifications

  • Multi-Skilled Worker Painter : इस पद पर आवेदन के लिए उम्मीदवार के पास किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से  10वीं Pass के साथ पेंटिंग से जुड़ा कोर्स होना जरुरी है. 
  • Multi-Skilled Worker Mess Waiter : इस पद पर आवेदन के लिए उम्मीदवार का किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से  10वीं पास होना जरुरी है.
  • Vehicle Mechanic : इस पद पर आवेदन के लिए उम्मीदवार का किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से  10वीं पास और साथ में  Mechanic in Motor Vehicle/Diesel/ Heat Engine डिप्लोम होना जरुरी है.
  • Driver Mechanical Transport : इस पद पर आवेदन के लिए उम्मीदवार का किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से  10वीं पास और साथ में  ड्राइविंग लाइसेंस होना जरुरी है.

How to Apply for BRO Recruitment 2022

  1. सबसे पहले निचे दिए गये लिंक से Application Form को डाउनलोड करना है| 
  2. अब इस फॉर्म में पूछी गयी सभी जानकारी सही सही भरना है| 
  3. मांगे गये सभी जरूरी डाक्यूमेंट्स की फोटो कॉपी इसके साथ अटेच करना है| Note – अगर आप अलग अलग पद के लिए फॉर्म भरते है तो हर फॉर्म के साथ आवेदन शुल्क अलग से देनी होगी. 
  4. इसके बाद स्पीड पोस्ट के माध्यम से निचे दिए गये पते पर इस फॉर्म को भेज देना है| याद रहे आपका आवेदन पत्र Last Date से पहले सम्बंधित ऑफिस में पहुच जाना चाहिए| 
  5. Address – Commandant, GREF CENTRE, Dighi Camp, Pune – 411 015

Useful Links for BRO Recruitment 2022

Download Application FormClick here
Official NotificationClick here
Official WebsiteClick here
Join Our WhatsApp GroupClick here
Join Our Telegram GroupClick here

Leave a Comment