BSF Group B Recruitment 2022 सीमा सुरक्षा बल में इंस्पेक्टर, सब इंस्पेक्टर & Jr इंजीनियर पदों पर भर्ती

BSF Group B Recruitment 2022 – सीमा सुरक्षा बल (Border Security Forces) ने इंस्पेक्टर, सब इंस्पेक्टर, जूनियर इंजीनियर के पदों पर भर्ती का Advertisement जारी कर दिया है. BSF Group B Recruitment 2022 Notification के अनुसार BSF द्वारा इंस्पेक्टर, सब इंस्पेक्टर, जूनियर इंजीनियर के कुल 90 खाली पदों पर भर्ती की जाएगी. BSF Group B Bharti से जुडी अधिक जानकारी के लिए अभ्यर्थी ऑफिसियल नोटिफिकेशन जरुर पढ़े.  

BSF Group B Online Application, 25 April 2022 से शुरू होगा और 08 Jun 2022 तक चलेगा. BSF Group B Recruitment 2022 के लिए योग्य एवं इच्छुक अभ्यार्थी इसका Online आवेदन Official Website पर जाकर कर सकते है. ऑनलाइन आवेदन भरने के लिए डायरेक्ट लिंक इस पोस्ट के लास्ट में दी गयी है. BSF Group B Recruitment 2022 की Application Fee, Last Date, Age, Education Qualification आदि बातों की पूरी जानकारी नीचे दी गयी है.

BSF Group B Recruitment 2022
BSF Group B Recruitment 2022

इस पोस्ट में हम आपको BSF Group B Recruitment 2022 Notification Date, BSF Group B Recruitment 2022 Online Application Starting Date, BSF Group B Vacancy 2022 Last Date, BSF Group B Recruitment 2022 Application Fee आदि बातों के बारे में जानकारी देंगे. 

Brief Introduction of BSF Group B Recruitment 2022

Recruitment BoardBorder Security Force
Vacancy NameInspector, Sub-Inspector, JE/ Sub-Inspector,
Vacancies90
Job LocationAll India (All States)
Exam ModeOnline CBT
Application ModeOnline
CategoryDefense
Article name BSF Group B Bharti 2022
Official Websiterectt.bsf.gov.in
Join Telegram GroupClick Here

Important Date for BSF Group B Recruitment 2022 

Starting Date of Application 25 April 2022
Last Date of Online Application 08 Jun 2022
Admit Card Release Date1 Week before exam 
Exam Date Update Soon

BSF Group B Vacancy Details  2022

  • Inspector (Architect) : 1
  • Sub-Inspector (Works) : 57
  • JE/ Sub-Inspector (Electrical) : 32 

BSF Group B Recruitment 2022 Age Limit

  • Minimum Age –  18 Years 
  • Maximum Age – 30 Years 

Note – आयु की गणना  08 Jun 2022 को आधार मान कर किया जायेगा. और आयु में छुट हर केटेगरी के रिजर्वेशन प्रावधानों के अनुसार दी जाएगी. 

Note – Age will be calculated on the basis of 08 Jun 2022 and Age relaxation will be given as per rules of Category Reservation.

BSF Group B Recruitment 2022 Application Fee

  • General / OBC/EWS : Rs.100/-
  • SC/ST/EX/Female : Rs. 0/-

Note – Mode of Application fee will be Online through Debit Card/Credit Card/Net Banking

BSF Group B Recruitment 2022 Educational Qualifications

        Border Security Force Group B 

  • इंस्पेक्टर (आर्किटेक्ट) : इस पद पर आवेदन के लिए अभ्यर्थी के पास मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से आर्किटेक्ट में डिग्री होनी चाहिए।
  • सब इंस्पेक्टर (Works) : इस पद पर आवेदन के लिए अभ्यर्थी के पास मान्यता प्राप्त संस्थान से सिविल इंजीनियरिंग में 3 वर्ष का डिप्लोमा होना चाहिए।
  • जूनियर इंजीनियर/ सब इंस्पेक्टर (इलेक्ट्रिकल) : इस पद पर आवेदन के लिए अभ्यर्थी के पास मान्यता प्राप्त संस्थान से इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में 3 वर्ष का डिप्लोमा होना चाहिए।

 BSF Group B Recruitment 2022 Selection Process

बीएसएफ ग्रुप बी भर्ती 2022 में अभ्यर्थियों का चयन कुल 4 चरणों में किया जायेगा. इन सभी चरणों में पास होने वाले उम्मीदवारों को पदों पर पोस्टिंग दी जाएगी. यह सभी चरण कुछ इस प्रकार है: 

  • लिखित परीक्षा, 
  • शारीरिक दक्षता परीक्षा, 
  • डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन 
  • मेडिकल एग्जाम 

How to Apply BSF Group B Bharti 2022

BSF Group B Bharti में आवेदन कैसे करें? BSF Inspector, Sub Inspector and Jr Engineer Recruitment 2022 में आवेदन करने की प्रक्रिया बिलकुल आसान है. अगर आप भी बीएसएफ ग्रुप बी भर्ती में आवेदन करना चाहते है तो हमारे द्वारा निचे बताये गये प्रोसेस को फॉलो कर सकते ही: 

  • Step 1. सबसे आपको BSF की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा. 
  • Step 2. Recruitment Openings पर क्लीक करें. 
  • Step 3. BSF Group B Notification के सामने Apply Now के बटन पर क्लीक करें. 
  • Step 4. अब आपके सामने एप्लीकेशन फॉर्म खुल जायेगा, इस फॉर्म में पूछी गयी सभी जानकारी को ध्यानपूर्वक भरे.
  • Step 5. आवेदन में मांगे गये सभी डाक्यूमेंट्स को अपलोड करे दे.
  • Step 6. इसके बाद सबमिट बटन पर क्लीक करे. 
  • Step 7. फॉर्म सबमिट करने के बाद आपको ऑनलाइन माध्यम से आवेदन शुल्क का पेमेंट करना है.
  • Step 8. पेमेंट करने के बाद फाइनल आवेदन फॉर्म को डाउनलोड कर ले और इसका एक प्रिंट आउट निकलवा ले. 

Useful Links for BSF Group B Recruitment 2022

इस भर्ती से जुडी अधिक जानकारी के लिए Telegram Group Join करें 👉Click here
Apply OnlineClick here
Official NotificationClick here
Official WebsiteClick here
अन्य सरकारी नौकरी के अपडेट यहाँ पायेंClick here

FAQs for BSF Group B Recruitment 2022 

BSF Group B Recruitment 2022 ऑनलाइन आवेदन कब शुरू होंगे?

Ans. Border Security Forces Group B Bharti के ऑनलाइन आवेदन 25 April 2022 से शुरू होंगे. 

BSF Group B Recruitment 2022 ऑनलाइन आवेदन कैसे करे? 

Ans. बीएसएफ ग्रुप बी भर्ती में आवेदन करने की विस्तृत प्रक्रिया इस पोस्ट में शेयर की गयी है. इसे फॉलो करके आप अपना आवेदन फॉर्म खुद घर बेठे कर सकते है.

Leave a Comment