Western Naval Command Recruitment 2022 – Indian Navy की Western Naval Command ने फायरमैन, फार्मासिस्ट एवं कीट नियंत्रण कार्यकर्ता के पदों पर भर्ती का Notification जारी कर दिया है. इस भर्ती के जरिये Western Naval Command द्वारा कुल 127 खाली पदों पर भर्ती की जाएगी. इस भर्ती के तहत Fireman, Pharmacist और Pest Control Worker के खाली पदों पर भर्ती की जाएगी.
Western Naval Command Recruitment Online Application 26 February 2022 से सुरु होगा और 26 April 2022 तक चलेगा| योग्य एवं इच्छुक अभ्यार्थी इसका Online आवेदन Official Website पर जाकर कर सकते है, इसके लिए डायरेक्ट लिंक इस पोस्ट के लास्ट में दी गयी है| Western Naval Command Recruitment 2022 की Application Fee, Last Date, Age, Education Qualification आदि बातों की पूरी जानकारी नीचे दी गयी है.
इस पोस्ट में हम आपको Western Naval Command Recruitment 2022 Notification Date, Western Naval Command Recruitment 2022 Online Application Starting Date,Western Naval Command Vacancy 2022 Last Date,Western Naval Command Recruitment 2022 Application Fee आदि बातों के बारे में जानकारी देंगे.
Important Date for Western Naval Command Recruitment 2022
Starting Date of Application | 26 February 2022 |
Last Date of Online Application | 26 April 2022 |
Admit Card Release Date | 1 Week before exam |
Exam Date | Update Soon |
Western Naval Command Vacancy 2022 Details
- Fireman – 120 Post
- Pharmacist – 1 Post
- Pest Control Worker – 6 Post
- Total – 127 Post
Western Naval Command Recruitment 2022 Age Limit
वेस्टर्न नवल कमांड भर्ती 2022 में आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों की अधिकतम आयु सीमा 56 वर्ष तक निर्धारित की गयी है. आयु की गणना 26 April 2022 को आधार मान कर किया जायेगा. और आयु में छुट हर केटेगरी के रिजर्वेशन प्रावधानों के अनुसार दी जाएगी.
- Minimum Age – 18 Years
- Maximum Age – 56 Years
Western Naval Command Recruitment 2022 Application Fee
वेस्टर्न नवल कमांड भर्ती 2022 में आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को किसी भी प्रकार की कोई भी आवेदन शुल्क का भुगतान नही करना है. यह आवेदन फॉर्म बिना शुल्क के ही भरा जा सकेगा.
Western Naval Command Recruitment 2022 Selection Process
वेस्टर्न नवल कमांड भर्ती 2022 में आवेदकों का चयन तिन फेज में किया जायेगा. इनमे सबसे पहले उम्मीदवारों का फिजिकल फिटनेस टेस्ट लिया जायेगा. इसके बाद उन्हें प्रोविजनल अपॉइंटमेंट लैटर भेजा जायेगा और आखिरी में उनके सभी दस्तावेजों का वेरिफिकेशन किया जायेगा.
- Physical Fitness Test
- Provisional Appointment Letter
- Document Verification
Western Naval Command Recruitment 2022 Educational Qualifications
Western Naval Command Bharti 2022
Fireman, Pharmacist and Pest Control Worker के पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों के पास 10वीं पास का सर्टिफिकेट होना जरुरी है. शेक्षणिक योग्यता से जुडी अधिक जानकारी के लिए अभ्यर्थी ऑफिसियल नोटिफिकेशन जरुर पढ़े.
Western Naval Command Recruitment Online Application Process
- सबसे पहले निचे दिए गये लिंक से Application Form को डाउनलोड करके A4 size sheet पर प्रिंट करवा ले
- अब इस फॉर्म में पूछी गयी सभी जानकारी सही सही भरना है
- मांगे गये सभी जरूरी डाक्यूमेंट्स की फोटो कॉपी को सेल्फ अटेस्ट करके इसके साथ अटेच कर दे.
- इस फॉर्म को एक लिफाफे में ढल कर लिफाफे पर जिस पोस्ट के लिए आवेदन कर रहे है उसका नाम और निचे दिया गया एड्रेस लिख दे.
- इसके बाद स्पीड पोस्ट के माध्यम से निचे दिए गये पते पर इस फॉर्म को भेज देना है| याद रहे आपका आवेदन पत्र Last Date से पहले सम्बंधित ऑफिस में पहुच जाना चाहिए|
- Address – “The Flag Officer Commanding in chief, Headquarters Western naval Command, Ballad Pier, Near Tiger Gate, Mumbai- 400001”
Useful Links for Western Naval Command Recruitment 2022
इस भर्ती से जुडी अधिक जानकारी के लिए Telegram Group Join करें 👉 | Click here |
Download Application Form | Click here |
Official Notification | Click here |
Official Website | Click here |
अन्य सरकारी नौकरी के अपडेट यहाँ पायें | Click here |