Rajasthan Constable Current Affairs Practice Test 5 करंट अफेयर्स से जुड़े 30 महत्वपूर्ण प्रशन

Rajasthan Constable Current Affairs Practice Test 5| करंट अफेयर्स से जुड़े 30 महत्वपूर्ण प्रशन – राजस्थान राज्य और भारत के अन्य राज्यों में होने वाले लगभग सभी सरकारी नौकरी परीक्षाओं में General Awareness विषय का Current Affairs एक महत्वपूर्ण Topic होता है. करंट अफेयर्स टॉपिक  परीक्षाओं के नजरिये से महत्वपूर्ण माना जाता है. Rajasthan Police Constable Exam का आयोजन जल्द ही 13, 14, 15 and 16 May 2022 को निर्धारित किया गया है. 

जिन उम्मीदवारों ने Rajasthan Police Constable के लिए आवेदन किया है वे सभी करंट अफेयर्स टॉपिक को जरुरु-जरुर पढ़े. इस पोस्ट में हम राजस्थान राज्य में होने वाली कुछ सरकारी नौकरियों में आने वाले Current Affairs से जुड़े महत्वपूर्ण प्रशन लेकर आये है. अगर आप भी राजस्थान पुलिस कांस्टेबल परीक्षा या अन्य परीक्षा की तैयारी कर रहे है तो यह Rajasthan Constable Current Affairs Practice Test 5 आपको जरुर पढ़ना चाहिए.  

Rajasthan Constable Current Affairs Practice Test 5
Rajasthan Constable Current Affairs Practice Test 5

Rajasthan Constable Current Affairs Practice Test 5 करंट अफेयर्स से जुड़े 30 महत्वपूर्ण प्रशन

Q. केंद्र सरकार ने हाल ही में पुलिस बल के आधुनिकीकरण की किस योजना को 2025-26 की अवधि के लिए मंजूरी दे दी है?

  1. किसान संपदा योजना
  2. जिज्ञसा योजना
  3. संव्रिधि योजना
  4. अम्ब्रेला योजना✅

Q. किस सिंगर-कंपोजर का हाल ही में 69 साल की उम्र में मुंबई के एक अस्पताल में निधन हो गया? 

  1. बप्पी लाहिड़ी✅
  2. विशाल मिश्रा
  3. राहुल सिप्लिगुंज
  4. अनूप जलोटा

Q. म्यूजिक डायरेक्टर और सिंगर बप्पी लहरी का निधन किस बीमारी की वजह से 16 फरवरी 2022 को हो गया? 

  1. कोविड-19
  2. कैंसर
  3. अल्जाइमर
  4. ऑब्सट्रक्टिव स्लीप एप्निया✅

Q. रूस – यूक्रेन तनाव की वजह से भारत ने किस देश में मौजूद नागरिकों को निकालने के लिए हेल्‍पलाइन स्‍थापित की? 

  1. रूस
  2. बेलारूस
  3. यूक्रेन✅
  4. फ्रांस

Q. लासा बुखार से अफ्रीकी देशों के बाद अब किस यूरोपीय देश में मौत का मामला सामने आया? 

  1. ब्रिटेन✅
  2. भारत
  3. अमेरिका
  4. चीन

Q. अंतर्राष्ट्रीय बाल कैंसर दिवस (International Childhood Cancer Day) कब मनाया जाता है? 

  1. 15 फरवरी✅  
  2. 16 फरवरी  
  3. 17 फरवरी  
  4. 18 फरवरी  

Q. सिंगर संध्या मुखोपाध्याय ने वर्ष 2022 में किस अवॉर्ड को लेने से इनकार कर दिया था, जिनका निधन 15 फरवरी 2022 को हो गया? 

  1. दादा साहब फाल्के अवॉर्ड
  2. नेशनल अवॉर्ड
  3. पद्मश्री अवॉर्ड✅
  4. बांग्ला स्टेट अवॉर्ड

Q. देश की सबसे बड़ी कुश्‍ती अकादमी किस जगह बनाने के लिए रेलवे ने 30.76 करोड़ रुपये की मंजूरी दी? 

  1. मुंबई
  2. दिल्ली✅
  3. पटना
  4. कोलकाता

Q. केंद्र सरकार ने गैर-अधिसूचित, खानाबदोश और अर्ध-घुमंतू समुदाय (DNT) के लिए कौन सी योजना शुरू की? 

  1. SEEC
  2. SMILE
  3. NAREGA
  4. SEED✅

Q. बिजनेस स्टैंडर्ड बैंकर ऑफ द ईयर (Business Standard Banker of the Year) 2020-21 किसे चुना गया है? 

  1. रोहित चौधरी
  2. मनोज अवस्‍थी
  3. संदीप बख्शी✅
  4. सुमित जायसवाल

Q. किस अदालत ने ऑनलाइन गेम्स (सट्टेबाजी या दांव लगाने वाले) पर बैन लगाने वाले कर्नाटक के कानून के प्रावधानों को रद कर दिया? 

  1. सुप्रीम कोर्ट
  2. मद्रास हाईकोर्ट
  3. बांबे हाईकोर्ट
  4. कर्नाटक हाईकोर्ट✅

Q. अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) ने जनवरी महीने के लिए प्‍लेयर ऑफ द मंथ का अवॉर्ड किस पुरुष खिलाड़ी को दिया? 

  1. कीगन पीटरसन✅
  2. डेवाल्ड ब्रेविस
  3. इबादत हुसैन
  4. रोहित शर्मा

Q. हरियाणा कैडर के आईपीएस अधिकारी कला रामचंद्रन को हाल ही में किस शहर की पहली महिला पुलिस आयुक्त नियुक्त किया गया है? 

  1. पानीपत
  2. सोनीपत
  3. गुरुग्राम✅
  4. दिल्ली

Q. निम्न में से किस मंत्रालय ने तेलंगाना में मेदाराम जतारा महोत्सव के लिए 2.26 करोड़ रुपये मंजूर किए हैं? 

  1. शिक्षा मंत्रालय
  2. खेल मंत्रालय
  3. महिला मंत्रालय
  4. जनजातीय मामलों के मंत्रालय✅

Q. निम्न में से किस बैंक के एमडी और सीईओ संदीप बख्शी को बिजनेस स्टैंडर्ड बैंकर ऑफ द ईयर 2020-21 चुना गया है? 

  1. केनरा बैंक
  2. इंडसलैंड बैंक
  3. यस बैंक
  4. आईसीआईसीआई बैंक✅

Q. भारत की किस खनन प्रमुख कंपनी ने भारत में सेमीकंडक्टर्स के निर्माण के लिए फॉक्सकॉन के साथ करार किया है? 

  1. हिंदुस्तान जिंक
  2. वेदांता✅
  3. हिंडलो इंडस्ट्रीज
  4. जिंदल इंडस्ट्रियल
Constable Current Affairs Test 1Click here
Constable Current Affairs Test 2Click here
Constable Current Affairs Test 3Click here
Constable Current Affairs Test 4Click here

Q. इनमे से कौन सी कंपनी पूरी तरह से प्लास्टिक वेस्ट न्यूट्रल बनने वाली पहली भारतीय कंज्यूमर गुड्स कंपनी बन गई है? 

  1. फेसबुक
  2. गूगल
  3. माइक्रोसॉफ्ट
  4. डाबर इंडिया✅

Q. पैसाबाज़ार डॉट कॉम ने “पैसा ऑन डिमांड” क्रेडिट कार्ड की पेशकश करने के लिए किस बैंक के साथ साझेदारी की है? 

  1. आईसीआईसीआई बैंक लिमिटेड✅
  2. केनरा बैंक लिमिटेड
  3. यस बैंक लिमिटेड
  4. आरबीएल बैंक लिमिटेड

Q. निम्न में से किस आईएएस अधिकारी को हाल ही में केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड का नया अध्यक्ष नियुक्त किया गया है? 

  1. मनोज आहूजा
  2. सुमित शर्मा
  3. संजीत मेहता
  4. विनीत जोशी✅

Q. सौभाग्य योजना के तहत सौर-आधारित स्टैंडअलोन सिस्टम के माध्यम से घरों का विद्युतीकरण में कौन सा राज्य पहले स्थान पर रहा है? 

  1. केरल
  2. महाराष्ट्र
  3. पंजाब
  4. राजस्थान✅

Q. निम्न में से किस उच्च न्यायालय ने पूर्व मुख्य न्यायाधीश गीता मित्तल को प्रशासकों की समिति का अध्यक्ष नियुक्त किया है? 

  1. केरल उच्च न्यायालय
  2. महाराष्ट्र उच्च न्यायालय
  3. पंजाब उच्च न्यायालय
  4. दिल्ली उच्च न्यायालय✅

Q. हाल ही में किस खिलाड़ी ने अपने डेब्यू मैच में तिहरा शतक जड़ने का रिकॉर्ड बनाया है? 

  1. अजय रोहेरा
  2. बाबुल कुमार
  3. साकिबुल गनी✅
  4. अंकित बावने

Q. नीति आयोग इनमे से किस कंपनी के सहयोग से “Fintech Open Hackathon” लॉन्च करेगा? 

  1. पेटीएम
  2. फेसबुक
  3. गूगल
  4. फ़ोनपे✅

Q. हाल ही में किसने “पंचतंत्र” पर पहला रंगीन स्मारिका सिक्का लॉन्च किया है? 

  1. राजनाथ सिंह
  2. नरेंद्र मोदी
  3. हरदीप सिंह पूरी
  4. निर्मला सीतारमण✅

Q. निम्न में से किसने हाल ही में सार्वजनिक क्षेत्र की संस्थाओं की श्रेणी में वित्तीय रिपोर्टिंग में उत्कृष्टता के लिए ICAI पुरस्कार जीता है? 

  1. वेदान्ता
  2. रेलटेल✅
  3. सेबी
  4. सुप्रीमकोर्ट

Q. निम्न में से किस संगठन ने हाल ही में “तंबाकू छोड़ो ऐप” लांच किया है? 

  1. विश्व स्वास्थ्य संगठन✅
  2. शिक्षा संगठन
  3. विश्व बैंक
  4. विश्व बैंक

Q. महान बंगाली गायिका संध्या मुखर्जी का हाल ही में कितने वर्ष की उम्र में निधन हो गया है? 

  1. 60 वर्ष
  2. 70 वर्ष
  3. 80 वर्ष
  4. 90 वर्ष✅

Q. निम्न में से किस केन्द्रीय मंत्री ने हाल ही में चौथी भारत-ऑस्ट्रेलिया ऊर्जा वार्ता की सह-अध्यक्षता की है? 

  1. राजनाथ सिंह
  2. आरके सिंह✅
  3. नरेंद्र मोदी
  4. निर्मला सीतारमण

Q. हाल ही में किस मंत्रालय ने डीएनटी के आर्थिक सशक्तिकरण के लिए योजना शुरू की है? 

  1. जनजातीय मंत्रालय
  2. शिक्षा मंत्रालय
  3. सामाजिक न्याय मंत्रालय✅
  4. महिला मंत्रालय

Q. इनमे से किस कंपनी ने पश्चिम बंगाल में महिलाओं के लिए “वेस्ट टू वेल्थ क्रिएशन” कार्यक्रम शुरू किया है? 

  1. सेबी
  2. भारतीय लघु उद्योग विकास बैंक✅
  3. नाबार्ड
  4. नेशनल हाउसिंग बैंक

Disclaimer – Rajasthan Constable Current Affairs Practice Test 5

इस पोस्ट का मुख्य उद्देश्य शिक्षा है. Rajasthan Constable Current Affairs Practice Test 5 का मुख्य उद्देश्य राजस्थान पुलिस कांस्टेबल परीक्षा की तैयारी कर रहे उम्मीदवारों की मदद करना है. इस प्रैक्टिस टेस्ट में शामिल किसी भी प्रशन में कोई त्रुटी पाई जाती है तो हमारे WhatsApp Group के एडमिन को मेसेज करके इस सही करवा सकते है. 

इसी तरह सभी Govt Exams के Quiz/प्रशन और Study Material पाने के लिए हमारे WhatsApp और Telegram Channel को ज्वाइन करे.

Leave a Comment