Bihar BPSC Headmaster Recruitment 2022 – बिहार पब्लिक सर्विस कमीशन ने (BPSC) ने BPSC Headmaster Post पर भर्ती के लिए Advertisement जारी किया है. Bihar Public Service Commission शिक्षा विभाग, बिहार के अन्तर्गत उच्च माध्यमिक विद्यालयों में प्रधानाध्यापक के कुल 6421 (छः हजार चार सौ इक्कीस) पदों पर नियुक्ति हेतु सुयोग्य भारतीय नागरिक तथा बिहार राज्य के निवासी उम्मीदवारों से यह ऑनलाईन आवेदन मांगे गये है। BPSC Headmaster के ऑनलाईन आवेदन भरने हेतु विस्तृत दिशा निर्देश बिहार लोक सेवा आयोग, पटना के वेबसाईट www.bpsc.bih.nic.in पर दिए गये है और हमने इस पोस्ट में भी इसकी विस्तृत जानकारी साँझा की है.
BPSC Headmaster Vacancy 2022 Notification 04 मार्च को ही जारी कर दिया गया है. BPSC Headmaster के लिए आवेदन 05 मार्च से शुरू होंगे और 28 मार्च 2022 तक चलेगा. BPSC Headmaster पद के लिए योग्य एवं इच्छुक अभ्यार्थी इसका Online आवेदन www.bpsc.bih.nic.in Official Website पर जाकर कर सकते है. Bihar BPSC Headmaster Recruitment 2022 की Application Fee, Last Date, Age, Education Qualification आदि बातों की पूरी जानकारी नीचे दी गयी है.
इस पोस्ट में हम आपको Bihar BPSC Headmaster Recruitment 2022 Notification Date, Bihar BPSC Headmaster Recruitment 2022 Online Application Starting Date, Bihar BPSC Headmaster Vacancy 2022 Last Date, Bihar BPSC Headmaster Recruitment 2022 Application Fee आदि बातों के बारे में जानकारी देंगे.
Important Date for Bihar BPSC Headmaster Recruitment 2022
Starting Date of Application | 18 December 2021 |
Last Date of Online Application | 07 January 2021 |
Exam Date | Update Soon |
Bihar BPSC Headmaster Vacancy 2022 Details
Bihar BPSC Headmaster Age Limit
- पंचायती राज संस्थान एवं नगर निकाय संस्थान अन्तर्गत कार्यरत शिक्षक के लिए न्यूनतम एवं अधिकतम आयु सीमा अलग से निर्धारित नहीं की जाएगी।
- सी.बी.एस.ई./ आई.सी.एस.ई./बी.एस.ई.बी. से संबद्धता प्राप्त विद्यालय कार्यरत शिक्षकों के लिए दिनांक 01.08.2021 को न्यूनतम आयु 31 वर्ष तथा अधिकतम 47 वर्ष.
- आरक्षित वर्ग में शिक्षक के लिए अधिकतम आयु सीमा में सामान्य प्रशासन विभाग, बिहार सरकार द्वारा प्रावधानित छूट दी जायेगी।
- वार्द्धक्य सेवानिवृति की आयु 60 वर्ष निर्धारित है।
Bihar BPSC Headmaster Recruitment 2022 Application Fee
बिहार बीपीएससी हेडमास्टर भर्ती 2022 में आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को निम्न आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा:
(i) सामान्य अभ्यर्थियों के लिए – 750/- रूपये
(ii) केवल बिहार राज्य के अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति के लिए – 200/- रूपये
(iii) बिहार राज्य की स्थायी निवासी सभी (आरक्षित / अनारक्षित वर्ग) महिला उम्मीदवारों के लिए – 200/- रूपये
(iv) दिव्यांग अभ्यर्थियों ( 40% या उससे अधिक) के लिए – 200/- रूपये
Bihar BPSC Headmaster Eligibility 2022
Bihar Headmaster Recruitment 2022 के लिए आवेदन करने हेतु उम्मीदवार का निचे बताई गयी शेक्षणिक योग्यता अनुसार योग्य होना जरुरी है:
शैक्षणिक योग्यता:
- भारत का नागरिक हो तथा बिहार राज्य के निवासी हों।
- मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से कम से कम 50 प्रतिशत अंकों के साथ स्नातकोत्तर उत्तीर्ण हो। अनुसूचित जाति / अनुसूचित जन जाति / अत्यन्त पिछड़ा वर्ग / पिछड़ा वर्ग / दिव्यांग / महिला एवं आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लिए न्यूनतम निर्धारित अंक में 05 प्रतिशत की छूट दी जाएगी। मौलाना मजहरूल हक अरबी एवं फारसी विश्वविद्यालय, पटना/ बिहार राज्य मदरसा शिक्षा बोर्ड द्वारा प्रदत्त फाजिल की डिग्री एवं कामेश्वर सिंह दरभंगा संस्कृत विश्वविद्यालय द्वारा प्रदत्त आचार्य की डिग्री को स्नातकोत्तर के समतुल्य माना जायेगा।
- मान्यता प्राप्त संस्था से बी.एड./ बी.ए.एड./ बी.एससी.एड. उत्तीर्ण हो।
- वर्ष 2012 या उसके बाद नियुक्त शिक्षक हेतु शिक्षक पात्रता परीक्षा में उत्तीर्ण हो।
अनुभव (Experience):
- राज्य सरकार के विद्यालय में पंचायती राज संस्था एवं नगर निकाय संस्था अन्तर्गत माध्यमिक शिक्षक के पद पर न्यूनतम 10 वर्ष की लगातार सेवा।
- सी.बी.एस.ई./ आई.सी.एस.ई./बी.एस.ई.बी. से स्थायी संबद्धता प्राप्त विद्यालय में माध्यमिक शिक्षक पद पर न्यूनतम 12 वर्ष की लगातार सेवा
- राज्य सरकार के विद्यालय में पंचायती राज संस्था एवं नगर निकाय संस्था अन्तर्गत उच्च माध्यमिक शिक्षक के पद पर न्यूनतम 08 वर्ष की लगातार सेवा
- सी.बी.एस.ई./ आई.सी.एस.ई./बी.एस.ई.बी. से स्थायी संबद्धता प्राप्त विद्यालय में उच्च माध्यमिक शिक्षक के पद पर न्यूनतम 10 वर्ष की लगातार सेवा ।
- उक्त अवधि की गणना योगदान की तिथि अथवा प्रशिक्षण अर्हता प्राप्त करने की तिथि, जो बाद की तिथि हो, के आधार पर की जाएगी।
How to Apply for Bihar BPSC Headmaster Recruitment 2022
Bihar BPSC Headmaster Vacancy 2022 में आवेदन के लिए उम्मीदवार निचे दिए गये विस्तृत प्रोसेस को फॉलो करे:
Step 1 – आवेदन फॉर्म भरने से पहले आप एक कार्यरत E-mail ID तथा Mobile No. अपने पास रखे.
Step 2 – सबसे पहले BPSC की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाएँ और होम पेज पर “Apply Online” बटन पर Click करे.
Step 3 – अब BPSC Apply Online Link पर क्लीक करे, इसके बाद नया पेज खुलेगा.
Step 4- अब ‘Bihar BPSC Headmaster Recruitment 2022’ नोटिफिकेशन के सामने ‘Apply Online’ पर क्लीक करे.
Step 5- Registration पेज पर आवेदक अपनी संबंधित सूचनाएँ सही से भरे एवं “Submit Registration Form” बटन पर क्लिक करें।
Step 6- इसके बाद आवेदक द्वारा रजिस्टर्ड E-mail ID पर User Name एवं Password प्राप्त होगा।
नोट – आवेदक Registration Form पेज के Submit बटन पर Click करने के पूर्व यह सुनिश्चित कर लेंगे कि उनके द्वारा भरी गयी सभी विवरणी / सूचनाएँ सुस्पष्ट एवं सही है। आवेदक पूरी तरह से संतुष्ट होने के उपरान्त ही Submit Registration Form बटन पर क्लिक करेंगें।
Step 7 – Registration करने के बाद रजिस्टर्ड Email ID पर प्राप्त User Name एवं Password से www.onlinebpsc.bihar.gov.in के Home Page पर Login करें।
Step 8 – Login करने के बाद आवेदक Online Payment के Button पर क्लिक करते हुए परीक्षा शुल्क का भुगतान करें.
Step 9 – Application Fee भुगतान करने के बाद आवेदन फॉर्म को डाउनलोड करके उसका प्रिंट निकलवा ले.
Useful Links for Bihar BPSC Headmaster Recruitment 2022
इस भर्ती से जुडी अधिक जानकारी के लिए Telegram Group Join करें 👉 | Click Here |
Apply Online | Registration | Login |
Instruction to Apply | Click Here |
Download Syllabus | General Studies | B.Ed |
Download Sub Division-wiseRoster Vacancies | Click Here |
Download Notification | Click Here |
Official Website | Click Here |
अन्य सरकारी नौकरी के अपडेट यहाँ पायें | Click here |