ग्राम सेवक मुख्य परीक्षा में आने वाले राजस्थान GK के 30 महत्वपूर्ण प्रशन|Gram Sevak Main Exam 2022 Rajasthan GK Important Questions| राजस्थान ग्राम सेवक मुख्य परीक्षा में पूछे जाने वाले राजस्थान सामान्य ज्ञान के महत्वपूर्ण (Important) प्रश्न – राजस्थान ग्राम सेवक मुख्य परीक्षा जल्द ही आयोजित होने वाले है. उम्मीदवार इसकी तैयारी में अभी लगे हुए है. साथ ही जिन आवेदकों ने प्री परीक्षा पास कर लिए है वे सभी इसके सिलेबस का Revision करने में लग गये है वहीं कुछ उम्मीदवार इसके Practice Test भी दे रहे है. इन सभी के Revision में हेल्प करने के लिए हम आपके लिए राजस्थान ग्राम सेवक परीक्षा में पूछे जाने वाले कुछ जरुरी सवाल लेकर आये है. यह सभी प्रश्न राजस्थान सामान्य ज्ञान विषय से जुड़े है जो की निचे दिए गये है. इनकी उत्तर कुंजी इस पोस्ट के आखिरी में दी गयी है जहाँ से आप अपना उत्तर मिला सकते है.
ग्राम सेवक मुख्य परीक्षा में आने वाले राजस्थान GK के 30 महत्वपूर्ण प्रशन
Q.1) वृहत्तर राजस्थान के राजप्रमुख कौन थे?
- राजा रामसिंह
- महाराजा ईश्वर सिंह
- महाराजा मानसिंह
- सवाई जयसिंह
Ans. महाराजा मानसिंह
Q.2) निम्न मे से मत्स्य संघ का प्रधानमंत्री किसे बनाया गया ?
- एन. वी. गाड़गिल
- शोभाराम कुमावत
- प. हीरालाल शास्त्री
- माणिक्यलाल वर्मा
Ans. शोभाराम कुमावत
Q.3) वृहत्त राजस्थान का प्रधानमंत्री कौन था ?
- माणिक्यलाल वर्मा
- गोकुलभाई भट्ट
- हीरालाल शास्त्री
- जयनारायण व्यास
Ans. हीरालाल शास्त्री
Q.4) राजस्थान के भौगोलिक क्षेत्र को राजस्थान का नाम कब दिया गया ?
- 25 मार्च, 1948
- 1 नवम्बर, 1956
- 15 अगस्त, 1947
- 31 मार्च, 1949
Ans. 1 नवम्बर, 1956
Q.5) श्री गोकुल भाई भट्ट किस प्रजामण्डल से सम्बन्धित थे ?
- अलवर प्रजामण्डल
- शाहपुरा प्रजामण्डल
- सिरोही प्रजामण्डल
- बूंदी प्रजामण्डल
Ans. सिरोही प्रजामण्डल
Q.6) निम्न मे से आबियाना क्या है?
- शिक्षा पर टैक्स
- कृइ पर टैक्स
- पानी पर टैक्स
- विवाह का टैक्स
Ans. पानी पर टैक्स
Q.7) निम्न मे से दूसरा जवाहर लाल नेहरू किसे कहा जाता है ?
- मोहनलाल सुखाडिया
- अर्जुनलाल सेठी
- प. युगल किशोर चतुर्वेदी
- भोगीलाल पाण्ड्या
Ans. प. युगल किशोर चतुर्वेदी
Q.8) केसरी सिंह बारहट की मृत्यु कब हुई थी ?
- 14 अप्रेल, 1941
- 16 मार्च, 1940
- 11 अक्टुबर, 1947
- 2 नवम्बर, 1945
Ans. 14 अप्रेल, 1941
Q.9) महात्मा गांधी हत्या के संदेह मे नजरबंद किए जाने वाले अलवर के दीवान कौन थे ?
- कुशालसिंह
- भूपेन्द्रनाथ द्विवेदी
- डॉ. एन. बी. खर्रे
- गोकुललाल असावा
Ans. डॉ. एन. बी. खर्रे
Q.10) निम्न मे से तलवार बधाई क्या थी ?
- सेनापति को दिया जाने वाला पुरूष्कार
- सैनिक को अस्त्र शस्त्र देना
- उत्तराधिकारी शुल्क
- पूर्व सैनिक की कुशलता का विधान
Ans. उत्तराधिकारी शुल्क
Q.11) राज्य पुनर्गठन आयोग की अभिशंसा से राजस्थान को कौनसा क्षेत्र मिला ?
- अजम्रेर
- आबू
- सुनेल टप्पा
- उपरोक्त सभी
Ans. उपरोक्त सभी
Q.12) अजमेर मेरवाड़ा को उसकी अलग व्यवस्था के कारण किस श्रेणी के अन्तर्गत रखा गया ?
- A श्रेणी
- B श्रेणी
- C श्रेणी
- D श्रेणी
Ans. C श्रेणी
Q.13) 30 मार्च 1949 मे कितने राज्यो को मिलाकर वृहत राजस्थान का निर्माण किया गया ?
- 7
- 4
- 56
- 32
Ans. 4
Q.14) राजस्थान संघ का अंतिम निर्माण कब हुआ था ?
- 18 अगस्त, 1948
- 18 अप्रेल, 1948
- 28 अप्रेल, 1948
- 18 मई, 1948
Ans. 18 अप्रेल, 1948
Q.15) संयुक्त राजस्थान का नाम कब अंगीकृत किया गया था ?
- 26 जनवरी, 1950
- 26 जनवरी, 1959
- 15 अगस्त, 1947
- इनमे से कोई नही
Ans. 26 जनवरी, 1950
Q.16) राजस्थान राज्य का घीया पत्थर के उत्पादन मे देश मे कौनसा स्थान है ?
- 7 स्थान
- 2 स्थान
- 4 स्थान
- 1 स्थान
Ans. 1 स्थान
Q.17) देश मे एस्बेस्टॉस का सर्वाधिक उत्पादन कहॉ होता है ?
- बिहार
- राजस्थान
- कर्नाटक
- मध्य प्रदेश
Ans. राजस्थान
Q.18) राजस्थान के किस क्षेत्र मे तॉबे की खान है ?
- नीमला-खेतडी, सिंघाना
- खेतडी, भीलवाडा, सिंघाना
- खेतडी, खोह-दरिबा, सिंघाना
- खेतडी, नागौर, खो-दरिबा
Ans. खेतडी, खोह-दरिबा, सिंघाना
Q.19) प्लास्टर ऑफ पेरिस के निर्माण मे किस खनिज का उपयोग होता है ?
- घीया पत्थर
- एस्बेस्टॉस
- चूना पत्थर
- जिप्सम
Ans. जिप्सम
Q.20) निम्न मे से राजस्थान मे पाली का नाना कराब क्षेत्र प्रसिद्ध है ?
- एस्बेस्टॉस
- काइनाइट
- टंगस्टन
- मैग्नीज
Ans. टंगस्टन
ग्राम सेवक मुख्य परीक्षा में आने वाले राजस्थान GK के 30 महत्वपूर्ण प्रशन
Q.21) निम्न मे से सिरोही का बाल्दा क्षेत्र प्रसिद्ध है ?
- टिन के लिए
- टंगस्टन के लिए
- घीया पत्थर के लिए
- स्टीराइट के लिए
Ans. टंगस्टन के लिए
Q.22) देश मे खनिज उत्पादन की दृष्टि से राजस्थान राज्य का कौनसा स्थान है ?
- दूसरा
- पॉचवा
- पहला
- तीसरा
Ans. पॉचवा
Q.23) देश के कुल अभ्रक उत्पादन मे राजस्थान राज्य का कौनसा स्थान है?
- पहला
- दूसरा
- तीसरा
- चौथा
Ans. तीसरा
Q.24) भारत मे जस्ते की सर्वाधिक मात्रा कहॉ उपलब्ध है ?
- राजस्थान
- उतर प्रदेश
- मध्य प्रदेश
- पंजाब
Ans. राजस्थान
Q.25) निम्न मे से राजस्थान मे तॉबा जिला किसे कहा जाता है ?
- उदयपुर
- झुझुनू
- जयपुर
- अजमेर
Ans. झुझुनू
Q.26) कोटा के महाराव भीमसिंह कौनसा संघ बनाने चाहते थे ?
- राजस्थान संघ
- हाडौती संघ
- कोटा संघ
- मेरवाडा संघ
Ans. हाडौती संघ
Q.27) राजस्थान राज्य खनिज विकास निगम लिमिटेड़ द्वारा संचालित जिप्सम उत्पादन की सबसे बडी खान है ?
- जावर
- बिसरासर
- आंगूचा गुलाबपुरा
- बरसिंहसर
Ans. बिसरासर
Q.28) निम्न मे से घीया पत्थर का उपयोग किया जाता है ?
- टॅलकम पावडर
- कीटनाशक दवाइयॉ
- साबुन
- उपरोक्त सभी
Ans. उपरोक्त सभी
Q.29) खनिजो के सन्दर्भ मे राजस्थान को कहा जाता है ?
- खनिज घर
- अजायबघर
- खनिज संग्रहालय
- खनिजो की खान
Ans. अजायबघर
Q.30) राजस्थान मे टंगस्टन की खाने कहॉ स्थित है ?
- लूनी (जोधपुर)
- डेगाना (नागौर)
- देबारी (उदयपुर)
- पोकरन (जैसलमेर)
Ans. डेगाना (नागौर)
ग्राम सेवक परीक्षा से जुड़े महत्वपूर्ण प्रशनों को पढने के लिए हमारे Whatsapp और टेलीग्राम ग्रुप को जरुर Join करें
उत्तर कुंजी (Answer Sheet)| ग्राम सेवक मुख्य परीक्षा में आने वाले राजस्थान GK के 30 महत्वपूर्ण प्रशन
सभी प्रशनों के उत्तर उनके Options के बाद ही लिख दिए गये है. आप प्रशन के ख़तम होने के बाद एक हाईलाइट किया हुआ उत्तर (Ans) देख सकते है. अगर किसी भी प्रशन का उत्तर आपको गलत लगता है तो आप हमारे WhatsApp Group में ज्वाइन होकर एडमिन को मेसेज कर सकते है.
Disclaimer
ऊपर साँझा किये गये प्रश्न-उत्तर शिक्षा के उद्देश्य से दिए गये है. अगर प्रश्नों में किसी भी प्रकार की त्रुटी पाई जाती है. तो आप हमारे WhatsApp ग्रुप एडमिन से बात करके इन्हें सही करवा सकते है. इनमे से सभी प्रश्न या कोई भी प्रशन ग्राम सेवक मुख्य परीक्षा में आएगा या नही इसकी हम कोई गारंटी नही लेते है.