गेहलोत सरकार देगी ₹51000 रूपये गरीब परिवारी की लड़कियों की शादी के लिए: Rajasthan kanya Shadi Sahyog Yojna

Join telegram Chennel Join Now
Join WhatsApp Group Join Now

Rajasthan kanya Shadi Sahyog Yojna: दोस्तो हम सभी जानते हैं कि गरीब परिवार में बेटियों का जन्म होना पिता के लिए एक बोझ के समान हो जाता है,क्योंकि पिता को लगता है की बेटियां पराई धन है उनका विवाह करना होगा और विवाह हमें धन का संचय करना पड़ेगा। ऐसा तो कहा गया है कि दहेज देना और लेना कानूनन अपराध है किंतु आज के भी समय में  कई छोटे-छोटे गांवों में दहेज का प्रचलन है। आज की आधुनिक युग में, शादी चाहे लड़के का हो या लड़की का खर्चा तो बहुत है ।

Rajasthan kanya Shadi Sahyog Yojna
Rajasthan kanya Shadi Sahyog Yojna

इसलिए राजस्थान सरकार द्वारा एक योजना का पहल किया गया है जिसके माध्यम से गरीब परिवार की बेटियों के लिए शादी के लिए धन प्रदान करेंगे। उस योजना का नाम है राजस्थान कन्या शादी सहयोग योजना। आज के लेख में हम शादी सहयोग योजना के विषय में आपको संपूर्ण जानकारी देंगे। शादी सहयोग योजना क्या है ? शादी सहयोग योजना में कितना धन सरकार द्वारा परिवार को दिया जाएगा? इन सभी विषयों पर हम आपको संपूर्ण जानकारी देंगे तो अंत तक आर्टिकल को अवश्य पढ़ें।

Rajasthan kanya Shadi Sahyog Yojna

इस योजना की पहल राजस्थान सरकार द्वारा किया गया है जिसके माध्यम से गरीब परिवार की बेटियों की शादी में राजस्थान सरकार द्वारा धनराशि प्रदान की जाएगी। के तहत राज्य सरकार 18 वर्ष की  अधिक उम्र के लड़कियों के लिए उनके विवाह पर ₹31000 से ₹51000 की मदद दी जाएगी। आपकी जानकारी के लिए बता दे यदि आपके परिवार में दो से अधिक बेटियां हैं तो यह धनराशि सिर्फ आपके दो बेटियों की शादी के लिए प्रदान किया जाएगा। सरकार द्वारा भेजी गई धनराशि लाभार्थी के खाते में डायरेक्ट ट्रांसफर किया जाएगा। 

Rajasthan kanya Shadi Sahyog Yojna का ओवरव्यू

योजना का नामराजस्थान कन्या शादी सहयोग योजना
राज्यराजस्थान
लाभार्थीगरीब परिवार की बेटियां
उद्देश लाभार्थी के विवाह में  धनराशि प्रदान करना 
ऑफिशल वेबसाइट https://rajasthan.gov.in/ 

Rajasthan kanya Shadi Sahyog Yojna का लाभ

इस योजना के कई सारे लाभ हैं जिनका विवरण हम आपको पॉइंट वाइज नीचे प्रदान कर रहे हैं।

  • राजस्थान कन्या सहयोग योजना के माध्यम से कन्या जो विवाह के पात्र हो गए हैं उन्हें धनराशि प्रदान की जाएगी।
  • जो कन्या 18 वर्ष से अधिक आयु की होंगी उन्हें ₹31000 धनराशि प्रदान की जाएगी।
  • इस योजना के तहत प्रदान की जाने वाली धनराशि लाभार्थी के खाते में डायरेक्ट ट्रांसफर किया जाएगा।
  • इस योजना का लाभ घर  में उपस्थित दो कन्या के लिए है।
  • इस योजना का लाभ कन्या को तभी मिलेगा जब वो माता -पिता के आशीर्वाद से एवम सहमति से हो।

Rajasthan kanya Shadi Sahyog Yojna के लिए हेतु योग्यता

इस योजना के लिए निम्नलिखित योग्यता जरूरी है_

  • आपकी जानकारी के लिए बता दे इस Rajasthan kanya Shadi Sahyog Yojna का लाभ सिर्फ राजस्थान के बेटियां ही उठा सकते हैं।
  • कन्या की आयु 18 वर्ष से अधिक होना चाहिए।
  • कन्या  के परिवार की वार्षिक आय 50,000 रुपए से अधिक नहीं होनी चाहिए।
  • आवेदक के पास बीपीएल राशन कार्ड, अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति आदि का प्रमाण पत्र होना आवश्यक है।
  • इसके अलावा  आवेदक के पास भामाशाह कार्ड होना भी अति आवश्यक है।

Rajasthan kanya Shadi Sahyog Yojna हेतु दस्तावेज

Rajasthan kanya Shadi Sahyog Yojna के लाभ लेने के लिए निम्नलिखित डॉक्यूमेंट की जरूरत है।

  • Adhar card 
  • Age certificate
  • BPL card
  • Income certificate
  • Bank passbook
  • Domicile
  • Cast certificate
  • Marriage certificate
  • Passport size photo
  • Mobile number

Rajasthan kanya Shadi Sahyog Yojna हेतु आवेदन प्रक्रिया

Rajasthan kanya Shadi Sahyog Yojna को आवेदन करने हेतु निमिखित स्टेप को फॉलो करना है ।

Step 1: सर्वप्रथम राजस्थान कन्या शादी सहयोग योजना के लिए आपको अपने नजदीकी ई मित्र केंद्र पर जाना है।

Step 2: अब आपको केंद्र संचालक से कन्या शादी सहयोग योजना हेतु आवेदन पत्र को लेना है।

Step 3: अब आपको अपनी सभी जानकारी अच्छे से फॉर्म में भरना है।

Step 4: अब आपको सभी जरूरी दस्तावेज फॉर्म के साथ attach करके संचालन को सबमिट कर दे।

इस तरह आप योजना के लिए आवेदन कर सकते हैं।

और योजनाएँ

FAQ’s

Q.1: राजस्थान कन्या शादी सहयोग योजना का उद्देश क्या है?

Ans: गरीब परिवार के कन्या के विवाह हेतु धनराशि प्रदान किया जाता है।

Q.2: इस योजना में कितना धन राशि प्रदान किया जाता है?

Ans: इस योजना के माध्यम से सरकार द्वारा ₹31000 से ₹51000 प्रदान किया जाएगा।

निष्कर्ष

 दोस्तो हम उम्मीद करते है की आपको हमारे आर्टिकल के माध्यम से आपको राजस्थान कन्या शादी सहयोग योजना के विषय में संपूर्ण जानकारी प्राप्त होगी। इस लेख के माध्यम से हमने आपको बताया की राजस्थान कन्या शादी सहयोग योजना क्या है? राजस्थान कन्या शादी सहयोग योजना आवेदन हेतु क्या जरूरी दस्तावेज है? आवेदन कैसे करे? इस योजना का उद्देश एवम लाभ।इन सभी के बारे में आपको जानकारी प्राप्त कर लिए होंगे। यदि आपको कोई प्रश्न पूछना हो तो कमेंट बॉक्स में अवश्य बताएं।अंत तक आर्टिकल पढ़ने के लिए धन्यवाद।

Join WhatsApp Group Join Now
Join telegram Chennel Join Now

Leave a Comment

सरकारी नौकरी अपडेट पाने के लिए WhatsApp Join करें