Voter Helpline App वोटर हेल्पलाइन एप्प से घर बैठे जोड़े मतदाता सूचि में अपना नाम और वोटर कार्ड को आधार से लिंक करें

Voter Helpline App वोटर हेल्पलाइन एप्प अब घर बैठे जोड़े अपना नाम मतदाता सूचि में और वोटर कार्ड को आधार से लिंक करें – देश में एक सक्रिय लोकतांत्रिक नागरिकता के निर्माण के अपने निरंतर प्रयासों को आगे बढ़ाते हुए, भारत के चुनाव आयोग ने उत्साही चुनावी जुड़ाव की संस्कृति विकसित करने और देश के नागरिकों के बीच सूचित और नैतिक मतपत्र निर्णय लेने के लिए एक मोबाइल एप्लिकेशन डिजाइन करके एक नई पहल की है। ऐप का उद्देश्य देश भर के मतदाताओं को एकल बिंदु सेवा और सूचना वितरण प्रदान करना है।

वोटर हेल्पलाइन एप्प से घर बैठे आप अपना  वोटर आईडी कार्ड और आधार कार्ड से जुड़ा कोई भी काम कर सकेंगे इस एप्प के बारे जानने के लिए इस ब्लॉग को अंत तक जरुर पड़े. “एक एप्प-काम अनेक” इस एप्प की मदद से आप वोटर हेल्पलाइन से वोटर लिस्ट में नाम जोड़ सकेंगे, अपना आधार कार्ड भी लिंक कर पाएंगे और साथ ही अपने पते में परिवर्तन जैसे काम घर बैठे कर सकते है. 

Download Voter Helpline App
Download Voter Helpline App

इस एप्प को आप गूगल प्लेस्टोर से डाउनलोड कर सकते है। इस एप्प को चलाना एक दम आसान है इस एप्प की मदद से आप  नये वोटर का रजिस्ट्रेशन, वोटर कार्ड को आधार से लिंक करने, टर लिस्ट से नाम हटाने का डिलेशन फार्म-7, वोटर आईडी में करेक्शन के लिये फार्म-8 और इलेक्टोरल ऑथेंटिकेशन फार्म-6बी के जरिये किया जा सकता है। ऑनलाइन फार्म सबमिट होने के बाद निर्वाचन आयोग से घर बैठे आप डाक द्वारा प्राप्त कर सकते है।

वोटर हेल्पलाइन एप्प का उद्देश्य (Ek App Kam Anek 2022)

Ek App Kam Anek-2022 वोटर हेल्पलाइन एप्प का मुख्य उद्देश्य यह है कि सरकार आम लोगो को सुविधा प्रदान कर सके लोग वोटर आईडी कार्ड बनाने के लिए सरकारी कार्यालयों के चक्कर काटते थे और एक दिन में काम न होने के कारण बार बार कार्यालय में जाना आना पड़ता है। इसके अलावा भी उन्हें कई समस्याओ का सामना करना पड़ता था। कई बार वोटर आईडी कार्ड में गलती होने के कारण कई काम नही हो पाते है या रुक जाते है। उस गलती को सुधारने के लिए लोगो को लम्बे समय तक इन्तजार करना पड़ता था। जिन लोगो  का वोटर आईडी कार्ड गलत बन जाता था। उसे डिलीट करवाने के लिए भी जाना पड़ता था। अब सरकार ने इस एप्प की मदद से लोगो की समस्शयो का समाधान किया है अब वह आसानी से कही से भी अपना रजिस्ट्रेशन कर सकते है और रजिस्टर करे के बाद वोटर आईडी कार्ड बनाने के लिए आवेदन भी आसानी से कर सकेंगे। कुल मिलाकर इस एप्प का उधेश्य  है कि लोगो को आसानी से वोटर और आधार से जुड़ा काम आसानी से कर सके.

अब सिर्फ अपना चेहरा दिखा कर आधार कार्ड डाउनलोड करें 

Features of Voter Helpline App

Voter Helpline App वोटर एप्प की विशेषताएं इस प्रकार है :-

  • इस एप्प की सहायता से लोग अपना नाम मतदाता सूची में आसानी से लिख सकते हैं
  • यह एप्प नए मतदाता पंजीकरण के लिए या एक अलग विधानसभा क्षेत्र में जाने वाले मतदाताओं के लिए सहायक है 
  • साथ ही ये एप्प विदेशी मतदाताओं के लिए, मतदाता सूची में विलोपन या आपत्ति, प्रविष्टियों में सुधार और विधानसभा के भीतर स्थानान्तरण के लिए ऑनलाइन फॉर्म जमा करना आसन बनाता है।
  • इस एप्प से आप चुनावी सेवाओं से संबंधित शिकायत भी  दर्ज करवा सकते है साथ ही  इसके निपटान की स्थिति को ट्रैक करना।
  • इस एप्प की मदद से उम्मीदवार मतदाता, चुनाव, ईवीएम और परिणामों पर अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्नों की जांच कर सकते हैं।
  • यह आप मतदाताओं और निर्वाचन अधिकारियों के लिए सेवाएं और संसाधन का कार्य करता है।
  • इसकी सहायता से अपने क्षेत्र में चुनाव कार्यक्रम खोज सकते है 
  • सभी उम्मीदवारों, उनकी प्रोफ़ाइल, आय विवरण, संपत्ति, आपराधिक मामलों की भी जाँच की जा सकती है 
  • मतदान अधिकारियों को ढूंढें और उन्हें कॉल भी कर सकते है : बीएलओ, ईआरओ, डीईओ और सीईओ
  • आप इस एप्पप से वोट करने के बाद एक सेल्फी क्लिक करें और आधिकारिक मतदाता हेल्पलाइन ऐप गैलरी में प्रदर्शित होने का मौका भी पा सकते है 
  • आप प्रतियोगी उम्मीदवारों की सूची पीडीएफ प्रारूप में डाउनलोड कर सकते है और प्रिंट आउट भी निकाल सकते है।

Benefits of Voter Helpline App वोटर हेल्पलाइन एप्प के फायेदे

Voter Helpline App – वोटर हेल्पलाइन एप्प से मिलने वाले लाभ नीचे बताये गये  है:-

  1. इसके माध्यम से सभी लोग आसानी से वोट देने के लिए वोटर पहचान पत्र का आवेदन कर सकते है।
  2. आवेदक को वोटर पहचान पत्र बनाने के लिए अब इधर उधर आना जाना  नही पड़ेगा।
  3. इसका आवेदन सिर्फ 18 साल एवं उससे अधिक आयु वाले लोग ही कर सकते है।
  4. इससे आपका समय और पैसा दोनों ही बचेगा 
  5. आप इसका उपयोग पहचान पत्र के रूप में भी कर सकते है।

Download Voter Helpline App – Click here

FAQs for Voter Helpline App

Q. क्या वोटर हेल्पलाइन एप्प लोगो के लिए उपयोग करने में आसान है? 

Ans. हाँ यह एप्प उपयोग करने के लोगो के लिए भुत आसन है 

Q. क्या 18 वर्ष से काम आयु के युवा भी वोटर कार्ड के लिए अप्लाई कर सकते है ?

Ans. नही 18 वर्ष से काम आयु के युवा वोटर कार्ड के लिए अप्लाई नही कर सकते है 

Leave a Comment