राजस्थान में आज से स्कूल बंद 

राजस्थान सरकार ने कोरोना के चलते  स्कूलों और  किसी भी प्रकार के सामाजिक समारोह पर लगायी रोक.

कौनसी स्कूलों की रोकी गयी है पढ़ाई 

राजस्थान सरकार ने जयपुर व जोधपुर के नगर निगम के अंतर्गत आने वाले 1 कक्षा से लेकर 9 कक्षा तक की स्कूल बंद करवा दी है.

कब से कब तक रहेगी स्कूल बंद 

हाल ही में जारी की गयी सुचना के अनुसार स्कूलस् में पढ़ाई  03 जनवरी से 09 जनवरी तक के लिए बंद किया गया है. 

College और Universities के लिए भी गाइडलाइन्स जारी 

सरकार द्वारा जारी नियमों के अनुसार इन संस्थानों के प्रभंदकों को आदेश दिया गया है की 18 से ऊपर के सभी विद्यार्थियों को दोनों डोज 31 जनवरी तक लग जानी चाहिए.

सामाजिक समारोह पर भी लगायी पाबंदियाँ

सरकार ने शादी समारोह, धार्मिक, राजनेतिक सांस्कृतिक समारोह पर कुछ पाबंदियाँ लगाई है. इसके लिए निचे पूरी पोस्ट पढ़े: 

अन्य नियम व सरतें 

सरकार द्वारा जारी की गयी अन्य गाइडलाइन्स के बारे में पूरी जानकारी के लिए Click here पर जाएँ: