REET Level 1 Document Verification 2022 Date रीट लेवल 1 डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन तिथि

Join telegram Chennel Join Now
Join WhatsApp Group Join Now

REET Level 1 Document Verification 2022| REET Level 1 Final Cut off 2022|  REET Level 1 Merit List 2022 – REET Level 1 Document Verification – REET Level 1 Document Verification 05 मार्च से शुरू हो चुके है. डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन करने की अंतिम तिथि 10 मार्च रखी गयी है. जिन उम्मीदवारों का लिस्ट में नाम आया है वे सभी अपना रीट लेवल 1 डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन समय पर करवा ले. अपने डॉक्यूमेंट वेरीफाई करवाने के लिए विभाग की ऑफिसियल वेबसाइट https://rajshaladarpan.nic.in/newposting/ पर अपना रजिस्ट्रेशन करके अपने डॉक्यूमेंट अपलोड करे.

फाइनली रीट लेवल 1 काउंसेलिंग की आवेदन प्रक्रिया समाप्त हो चुकी है. यह भर्ती परीक्षा बड़े विवादों के कारण कैंसिल होते होते बची है. REET Level 1 के कुल 15500 पदों पर नियुक्तियाँ देने की प्रक्रिया लगभग शुरू हो चुकी है. आने वाले 15 दिनों में अभ्यर्थियों के दस्तावेजों (Documents) का सत्यापन पूरा कर लिया जायेगा. शिक्षा विभाग द्वारा दस्तावेजों (Documents) के सत्यापन होने के बाद अगले सप्ताह तक REET Counseling Result 202 यानि REET Level 1 Final Cut off 2022  जारी कर दी जाएगी. इसके बाद चुने गये अभ्यर्थियों को जिले वार पोस्ट का आवंटन करना शुरू कर दिया जायेगा. शिक्षा विभाग से मिले सूत्रों के अनुसार मार्च तक पदों के आवंटन की प्रक्रिया को पूरा कर दिया जायेगा. 

REET Level 1 Document Verification 2022
REET Level 1 Document Verification 2022

REET Level 1 Cut Off जारी कर दी गयी है. अगर आप ने भी रीट लेवल 1 में हिस्सा लिया था तो आप भी मेरिट लिस्ट हमारे द्वारा निचे दी गयी डायरेक्ट लिंक की मदद से जान सकते है. रीट लेवल 1 काउंसेलिंग फॉर्म भरने वाले सभी उम्मीदवार जो REET Counseling Result 2022 का इन्तेजार कर रहे थे, उनके लिए यह एक बड़ा अपडेट निकल कर आया है. अगर आपने भी REET Counseling Form 2022 भरा है और इसके फाइनल रिजल्ट के बारे में जानना चाहते तो शिक्षा विभाग की ऑफिसियल वेबसाइट को समय-समय विजिट करते रहे. हमारी वेबसाइट WED India 2018 इससे जुड़े अन्य अपडेट आपको देती रहेगी. 

Latest Update on REET Level 1 Final Merit List and Cut Off Marks – REET Level 1 Document Verification 2022

हाल ही में शिक्षा विभाग के निदेशक कानाराम ने REET Counseling Result 2022 से जुदा एक स्टेटमेंट दिया है जिसमे उन्होंने कहा की “आवेदन प्रक्रिया पूरी हो गई है। जल्द ही आगे की कार्रवाई शुरू करेंगे। जो भी निर्देश सरकार की ओर से मिलेंगे, उसके अनुसार कार्य करेंगे। अभी दस्तावेज सत्यापन का कार्य किया जाएगा।”

सूत्रों के माने तो रीट लेवल 1 टीचर मेरिट लिस्ट रिजल्ट 2022 जल्द ही जारी कर दिया जयेगा. इस बार REET Level 1 Final Merit List जारी होने में ज्यादा  लम्बा समय लगने के के पीछे कही सारे कारण भी है. जैसा की आप सभी जानते है REET Level 2 का पेपर धांधली के चलते कैंसिल कर दिया गया है. और इसी के कारन REET Counseling Result 2022 जारी होने में भी देरी हो गयी है. 

इसके आलावा अगर हम पिछले बार 2018 में हुयी रीट लेवल 1 भर्ती और इस बार 2021-22 लेवल 1 भर्ती की तुलना करें तो कुछ इस प्रकार से इसमें एक बड़ा फरक नजर आता है: 

  • रीट लेवल 1 भर्ती 2018: 26 हजार पद थे, 77 हजार आवेदन आए, यानी 1 पद के लिए सिर्फ 3 अभ्यर्थियों के बीच मुकाबला – 2018 में 26 हजार पदों के लिए सिर्फ 77 हजार आवेदन आए थे। यानी 2018 के मुकाबले 2021-22 में आवेदन की संख्या में 50 हजार का इजाफा हो गया। ऐसे में प्रतिस्पर्धा भी बढ़ गई।
  • रीट लेवल 1 भर्ती 2021: 3 साल में 50 हजार अभ्यर्थी बढ़े, दस्तावेज सत्यापन के लिए दोगुने बुलाएंगे, 1 पद के लिए 8 में मुकाबला – प्रदेश में 15 हजार 500 पदों के लिए 1 लाख 25 हजार आवेदन हैं। यानी अब एक पद के लिए 8 अभ्यर्थियों के बीच मुकाबला होगा। दुगुने अभ्यर्थियों को दस्तावेज सत्यापन के लिए बुलाया जाएगा।
REET Counseling Result 2022 REET Level 1 Final Cut off 2022
REET Counseling Result 2022 REET Level 1 Final Cut off 2022

रीट के अंकों के आधार पर होगी  रीट लेवल 1 पदों पर नियुक्ति – REET Counseling Result 2022

रीट के अंकों के आधार पर सीधी नियुक्ति, कोई अन्य नंबर नहीं जुड़ेंगे: अगर आपके मन में भी यह सवाल आ रहा है की REET Level 1 Merit List किस आधार पर जारी की जाएगी तो आपकी जानकारी के लिए बता दें की रीट 2021 के लेवल-1 में आए अंकों के आधार पर नियुक्ति दी जाएगी। यानी रीट में लेवल-1 के आधार पर ही मेरिट बनेगी। अन्य किसी भी प्रकार के कोई भी एकेडमिक नंबर नहीं जुड़ेंगे। ऐसे में अभ्यर्थियों को भी ज्यादा समस्या का सामना नहीं करना पड़ेगा।

REET Level 1 Counseling के लिए कितने आवेदन फॉर्म भरे?

जैसा की आप सभी जानते है रीट लेवल 1 भर्ती परीक्षा का आयोजन कुल 15500 पदों के लिए करवाया गया था. इन पदों के लिए लगभग 1 लाख 25 हजार उम्मीदवारों ने आवेदन किया है. इस बार REET Level 1 Counseling के लिए पिछले बारे के मुकाबले लगबग दुगुने आवेदन भरे गये है. और इसके मुकाबले पदों की संख्या भी कम है. इस साल एक पद के लिए 8 उम्मीदवारों के बिच मुकाबले है. जबकि पिछली बार यह मुकाबला लगभग 3 उम्मीदवारों के बिच था, क्योंकि पिछली बार लगभग 77 हजार उम्मीदवारों ने ही आवेदन भरा था वो भी कुल 26 हजार पदों के लिए. 

Documents Required for REET Level 1 Document Verification 2022 वेरिफिकेशन के लिए जरुरी कागज

अध्यापक लेवल प्रथम के लिए आवश्यक दस्तावेज सत्यापन हेतू

  1. मूल आवेदन पत्र
  2. 10वीं मार्कशीट [ 10th Mark Sheet ]
  3. 10वीं प्रमाणपत्र
  4. 12वीं मार्कशीट [ 12th Mark Sheet ]
  5. 12वीं प्रमाणपत्र
  6. BSTC मार्कशीट (दोनो वर्ष की )
  7. BSTC प्रमाण पत्र
  8. BSTC चरिञ प्रमाण पञ
  9. BSTC प्रवेश तिथि प्रमाण पत्र
  10. REET प्रमाण पत्र
  11. जाति प्रमाण पत्र
  12. मूल निवास प्रमाण पत्र
  13. चरित्र प्रमाण पत्र-दो
  14. स्काउट प्रमाण पत्र ( यदि हो तो )
  15. अविवाहित/विवाहित शपथ पत्र
    (विवाहित होने पर विवाह पंजीयन प्रमाण पत्र)
  16. घोषणा पत्र ( निर्धारित प्रारूप में)

How to Upload Document for REET Level 1 Document Verification 2022

अगर आपने भी रीट लेवल 1 काउंसलिंग फॉर्म भरा है और रीट लेवल 1 मेरिट लिस्ट 2022 में आपका नाम डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के लिए आया है तो आप हमारे द्वारा निचे दिए गये प्रोसेस की मदद से अपना रीट लेवल 1 डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन कर सकते है:

Step 1. रीट लेवल 1 डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के लिए सबसे पहले आपको विभाग की वेबसाइट पर दिए गये सभी दिशा निर्देशों को पढ़ कर समझना होगा ताकि आपसे किसी प्रकार की कोई गलती ना हो.

Step 2. अब आपको REET Level 1 Document Verification के लिए Shaladarpan की वेबसाइट https://rajshaladarpan.nic.in/newposting/ पर विजिट करना होगा.

shaladarpan Portal for REET Level 1 Document Verification and Registration
Shaladarpan Portal for REET Level 1 Document Verification and Registration

Step 3. अब होमपेज पर उपलब्ध “Applicant Registration” बटन पर क्लिक करें ।
Step 4. पोर्टल पर कम्युनिकेशन के लिए सही मोबाइल नंबर अवं ई-मेल आईडी होना अनिवार्य है |

REET Level 1 Registration on shaladarpan
REET Level 1 Registration on Shaladarpan

Step 5. यहाँ पर आपको एप्लिकेशन आईडी, मोबाइल नंबर और जन्म तिथि दर्ज करनी होगी| एप्लिकेशन आईडी वह संख्या है जो आपको *फॉर्म भरते वक्त प्राप्त हुई है, जन्म तिथि और मोबाइल नंबर बिल्कुल वही होनी चाहिए जो आपने फॉर्म में उल्लिखित किया है |

Note – कृपया ध्यान दें, यदि मोबाइल नंबर या ईमेल एड्रेस बदला है तो, आवेदक को आवेदक को Directorate से संपर्क करना होगा।

Step 6. “Register” बटन पर क्लिक करें।
Step 7. आपको अपने उल्लिखित मोबाइल नंबर और ई-मेल आईडी पर एक ओटीपी प्राप्त होगा।
Step 8. आगे बढ़ने के लिए “Continue” बटन पर क्लिक करें।
Step 9. अब 6 अंकों का ओटीपी दर्ज करें।
Step 10. आगे बढ़ने के लिए “Verify” बटन पर क्लिक करें।
Step 11. ओटीपी वेरीफाई होने के बाद आपको अपने पंजीकृत मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी पर यूजर आईडी और पासवर्ड प्राप्त होगा।

Step 12. अब आप आगे बताये गये जानकारी के अनुसार मांगे गये सभी डॉक्यूमेंट अपलोड कर दे.

REET level 1 Documents Verification NotificationClick here
Registration for REET level 1 Documents VerificationClick here
REET Level 1 Counseling Result 2022Click here
REET Counseling Documents Verification Date05 March to 10 March
REET Level 1 District Allotment DateMarch Last Week
Check REET Level 1 Result Click here
Official Website Click here
यह रिजल्ट सबसे पहले पाने के लिए Telegram Join करेTelegram Channel

FAQs for REET Level 1 Document Verification 2022

REET Level 1 Document Verification 2022 कब शुरू होगा?

REET Level 1 Document Verification 2022, 05 मार्च से शुरू हो गये है.

REET level 1 Documents Verification Last Date क्या है?

रीट लेवल 1 डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन अंतिम तिथि 10 मार्च रखी गयी है.

Join WhatsApp Group Join Now
Join telegram Chennel Join Now

Leave a Comment